हमारे देश में केंद्र सरकार देश के बेरोजगारी नागरिकों को रोजगार के अवसर भी देने के लिए पीएमईजीपी योजना की शुरुवात भी की गई हैं, और इस योजना के तहत हमारे देश के बेरोजगार नागरिकों को भी अपने खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक धनराशि का लोन लोन भी दिया जाना भी जरूरी मन गया हैं। PMEGP स्कीम 2023 का लाभ शहरी और गवों दोनों जिलों के नागरिक भी PMEGP loan apply कर सकते है ।
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिकों को भी लोन प्रदान किया जायेगा, तो आज हम आपको इस लेख के तहत pmegp portal से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि पीएमईजीपी online application status, PMEGP loan apply और pmegp scheme list, PMEGP E-tracking System इस प्रकार की सभी जानकारी हम देने वाले है। इस pmegp kvic के लिए कौन–कौन से जरूरी दस्तावेज हैं और इस योजना की पात्रता क्या हैं, आदि सभी की जानकारी इस योजना के अंतर्गत बताने जा रहें हैं।
PMEGP Loan Schemes क्या है :-
पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत हमारे देश में जो भी नागरिक अपना रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोन लेना चाहते है, तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण भी करवाना होगा। और पंजीकरण कराने के बाद ही इस योजना का लाभ भी ले सकते है। PMEGP स्कीम के पंजीकरण करने वाले नागरिक की उम्र 28 साल से ज्यादा भी होनी भी जरूरी है और अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकते है।
सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकृत कोई भी संस्थान को पीएमईजीपी योजनाके अंतर्गत मदद के लिए पत्र भी मन सकते है और यदि कोई नागरिक इस पीएमईजीपी योजना के तहत लोन भी प्राप्त कर सकते है। तो उसके द्वारा आपको सब्सिडी भी दीं जाएगी।
PMEGP Schemes 2023 of the Overview:-
योजना का नाम | PMEGP Yojana |
वर्ष | 2023 |
यह सरकारी योजना किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
इस योजन के लाभार्थी | देश के सिक्षित बेरोजगार युवा |
इस सरकारी योजना का उद्देश्य | रोजगार के लिए ऋण प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://www.kviconline.gov.in/ |
Smart city mission 2023 क्या है समझे हिन्दी में
पीएमईजीपी लोन योजना के उद्देश्य:-
जैसे कि आप सभी जानते हैं,कि हमारे देश में ग्रामीण एवं शहरी दोनों जिलों में बेरोजगारी व परेशानियों काफी आम हैं।और इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुवात भी की गई है। PMEGP Loan Scheme का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण जिलों के बेरोजगार लभारतीयों को रोजगार के अवसर भी देना है। इस योजना के तहत उन सारे बेरोजगार व लाभर्तियों को ब्याज भी दिया जायेगा। और जो अपना रोजगार शुरू करना चाहते है। तो PMEGP Yojana 2023 के तहत बेरोजगार दर में गिरावट भी आ जाएगी, तथा देश के लाभर्ति शाक्त व आत्मनिर्भर भी बनेगें।
पीएमईजीपी योजना 2023 के लाभ:-
पीएमईजीपी योजना 2023 के अंतर्गत हमारे देश के बेरोजगार नागरिकों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये की धनराशि तक का लोन भी दिया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत देश एक बेरोजगार नागरिकों को उनकी जाति और इलाकों के आधार पर सब्सिडी भी डी जाएगी।
- इस योजना के तहत देश के शहरी एवं ग्रामीण दोनों जिलों के बेरोजगार नागरिकों को लोन भी दिया जायेगा।
- शहरी इलाकों में PMEGP के लिए नोडल एजेंसी जिला उधोग केंद्र (DIC) है, और ग्रामीण इलाकों में इसके लिए खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड (KVIC) से संपर्क किया जा सकता है।
- पीएमईजीपी योजना 2023 का लाभ सिर्फ उन बेरोजगार नागरिकों को भी दिया जायेगा, जो जल्दी रोजगार शुरू करना चाहते हैं।
PMEGP Yojana 2023 की पात्रता: –
प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत वही व्यक्ति पात्र होगा, जो 18 वर्ष की आयु से अधिक उम्र का होगा।
- PMEGP Yojana 2023 के तहत आवेदक भारत का स्थायी नागरिक कोण चाहिए।
- पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता कम 8वीं पास होनी चाहिए
- नया व्यवसाय शुरू करने के लिए ही PMEGP Yojana 2023 के तहत लोन भी दिया जायेगा।
- अन्य योजना की सब्सिडी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
- पीएमईजीपी योजना 2023 के माध्यम से सहकारी संस्थान भी ऋण लेने के लिए पात्र भी होंगे।
PMEGP online application के आवेदकों की जाति /श्रेणी सूची:-
- अनुसूचित जाति (एससी)
- अनुसूचित जनजाति (एसटी)
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
- विकलांग
- भूतपूर्व सैनिक
- अल्पसंख्यक
- सीमावर्ती इलाकों और पहाड़ियों में रहने वाले लोग
- उत्तर पूर्वी राज्य के लोग
- महिलाएं
- अल्पसंख्यक
पीएमईजीपी योजना 2023 किस तरह के लोग सकते हैं।
- कृषि आधारित
- खनिज आधारित उधोग
- वन आधारित उधोग
- खाध उधोग
- रसायन आधारित उधोग
- इंजीनियरिंग
- सेवा उधोग
- वस्त्रोंधोग (खादी को छोड़कर)
- गैर परंपरागत ऊर्जा
PMEGP Yojana 2023 के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज: –
आवेदकों को PMEGP Schemes 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी। और इन दस्तावेजों के बारे में हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। और PMEGP Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
पीएमईजीपी लोन योजना 2023 में आवेदन
PMEGP Online Application के लिए हमारे देश के जो भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाना चाहते है, तो वह नीचे दिए तरीकों को भी फॉलो करें और अपना आवेदन बड़े ही आसानी से कर सकते है।
- सबसे पहले आवेदक को PMEGP योजना के pmegp portal पर जाना होगा, और pmegp portal पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुकर आ जायेगा।
- इसके बाद आपको PMEGP Option का विकल्प दिखाई देगा, और आपको इस विकल्प पर क्लिक भी करना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा, और आपको PMEGP Portal का ऑप्शन भी दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक भी करना होगा।
- इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फ़ॉर्म दिखाई देगा।
- रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म, में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, कालीफ़िकेशन, पैन, नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस आदि दर्ज करनी होंगी।
Non-individual के लिए PMEGP Portal पर आवेदन प्रक्रिया: –
- सबसे पहले PMEGP Portal में प्रवेश करें और प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज खुलकर आ जायेगा।
- होम पेज में आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फ़ॉर्म non-individual के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा, और नए पेज में आपको फार्म की प्राप्ति होगी इस फ़ॉर्म में आपको अपनी कैटेगिरी के अनुसार सिलेक्शन करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको फ़ॉर्म की प्राप्ति होगी और इस फ़ॉर्म में आपको पूछी गयी सभी प्रकार की वह सभी जानकारी भी दर्ज करनी है, और जो फ़ॉर्म में मांगी गई हैं।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फ़ॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी करके फ़ॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस तरह आपकी Non-individual आवेदन करने की प्रक्रिया भी पूर्ण हुई।
PMEGP online application status कैसे चेक करें?
वैसे तो पीएमईजीपी योजना application status चेक करने के लिए बहुत सेव तरीके हैं, लेकिन यदि आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तब आप नीचे लिखे गए प्रॉसेस के माध्यम से कर सकते है।
- सबसे पहले आप आधिकारिक PMEGP वेबसाइट पेज http://www.kvionline.gov.in/pmegp/ पर जाएं।
- अब आपके सामने PMEGP e-Tracking System वेब पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर OFFICIAL LOGIN (KVIC/KVIB/DIC) और Applicant Status view दिखाई देगा।
PMEGP Portal पर फीडबैक और PMEGP Login करने की प्रक्रिया: –
- सबसे पहले आवेदक PMEGP Portal में प्रवेश करें, जब आप पीएमईजीपी पोर्टल में प्रवेश कर जाएं तब आपकी स्क्रीन में होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज में आपको फ़ीडबैंक फ़ॉर्म फॉर एप्लीकेंट के ऑप्शन में क्लिक करने होगा।
- अब आपको अगले पेज में PMEGP Login Form For Registered Applicant प्राप्त होगा।
- इस फ़ॉर्म में आपको user id और password दर्ज करके PMEGP login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन में फ़ीडबैंक फ़ॉर्म की प्राप्ति होगी, और इस फ़ॉर्म में पूछी गई जानकारी को आपको फ़ॉर्म में भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी फ़ीडबैंक देने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
PMEGP contact list किस प्रकार देखे
- सबसे पहले आपको पीएमईजीपी पोर्टल पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- अब आपको होम पेज पर Contact list का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Contact List पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने पीएमईजीपी की contact list खुलकर आ जाएगी।
- अब आपको अपने प्रदेश के अनुसार Contact information सर्च कर सकते हैं।
किस प्रकार के व्यवसाय को pmegp kvic योजना के तहत शुरू किया जा सकता हैं?
सभी प्रकार के व्यवसाय को योजना के तहत शुरू किया जा सकता है, और जैसे ही कृषि से संबंधित खाध उधोग और वस्त्रोंधोग इत्यादि।
अब आप अपनी आईडी Applicant Status view में दर्ज करें, ध्यान दें कि एप्लिकेशन आईडी व्यक्तिगत है और इसे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए।
इसके बाद आप View Status पर क्लिक करें ।
कुछ ही सेकंड में, अब आपके सामने आपकी application का स्टैटस आपको दिखाई दे जाएगा।
पीएमईजीपी पोर्टल से संबधित प्रश्न उत्तर:-
पीएमईजीपी योजना क्या हैं?
इस योजना की शुरुवात केंद्र सरकार द्वारा शिक्षित एवं बेरोजगार युवा नागरिकों के लिए की गई है, इस योजना के अंतर्गत युवा नागरिकों को उधोग स्थापित करने के लिए ऋण भी प्रदान किया जायेगा।
पीएमईजीपी योजना से युवाओं को क्या लाभ प्राप्त होगें?
PMEGP Yojana से युवाओं को PMEGP loan apply करके सब्सिडी पर ऋण प्राप्त कर सकते है और अपना खुद का कारोवार भी शुरु कर सकते है।
पीएमईजीपी योजना को क्यों शुरू किया गया हैं?
युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए एवं स्वरोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पीएमईजीपी योजना को भी शुरू किया गया हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत कितना लोन लिया जा सकता हैं?
पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 10 से 25 लाख रुपये तक लोन भी लिया गया सकता हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्या उद्देश्य हैं?
पीएमईजीपी योजना का उद्देश्य है, की सरकार के द्वारा अधिक रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाना जिससे बेरोजगारी की दर में कोई कमी न आएगी।
केंद्र सरकार द्वरा इस पहल के माध्यम से क्या लाभ प्राप्त होगें?
केंद्र सरकार द्वारा इस पहल के माध्यम उधोग और व्यवसाय के क्षेत्र में वृद्धि भी होगी जिसके माध्यम से अधिक रोजगार को उत्तपत्र भी किया जा सकता हैं।
PMEGP full form क्या है?
जैसा की आप सभी जन चुके है कि यह योजना किस प्रकार की है और किसको इसका फायदा होगा तो उसी प्रकार से इस full form है “Prime Minister’s Employment Generation Programme”
इन्हे पढे