Image Credit by Google
up government द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी में भी सहायता देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना या कन्या विवाह अनुदान योजना की शुरुआत हो चुकी है
Image Credit by Google
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फार्म, पात्रता मापदंडों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी यहाँ हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
Image Credit by Google
UP CM जी कमजोर परिवार की लडकियों की शादी के लिए up government इस योजना का संचालन कर रही है, shadi anudan up के तहत पुत्री विवाह हेतु 51000 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है
Image Credit by Google
– shadi anudan योजना का लाभ गरीब परिवार की बेटियों को भी प्रदान किया जायेगा।
Image Credit by Google
– shadi anudan up अनुदान योजना 2023 के अंतर्गत SC, ST, OBC और General आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग परिवार की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी।
Image Credit by Google
– shadi anudan योजना के तहत अपनी बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा धनराशि भी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा।
Image Credit by Google
– उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी के परिवार की आय 46080 रुपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 56460 रुपये भी होनी चाहिए।
Image Credit by Google
इस योजना के अंतर्गत सभी प्रदेश के सीमांत तथा छोटे किसान का रु 100000 तक का लोन माफ की जाने की बात राज्य सरकार के द्वारा बताई गई थी।
Image Credit by Google
– shadi anudan योजना के अंतर्गत शादी के समय लड़कियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।