Image Credit by Google

अब बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों की चिंता हुई खत्म न तो पढ़ाई रुकेगी न ही साल होगा बर्बाद

UGC  New Guidlines

Image Credit by Google

इन नए नियमों में कहा गया है कि छात्र 3 वर्ष के बजाय 4 साल के अध्ययन को पूरा करने के बाद "ऑनर्स" डिग्री के साथ स्नातक हो सकते हैं,

Image Credit by Google

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार डिजाइन किए गए 4 साल के स्नातक पाठ्यक्रम शुरू होने की उम्मीद के साथ सोमवार को ऐलान किए जाने की संभावना है।

Image Credit by Google

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-तैयार किए गए नए UGC के नियमों में कहा गया है कि स्नातकों को चार साल बाद ऑनर्स डिग्री मिलेगी।

Image Credit by Google

और पहले छह sem. में 75% से अधिक संभावित अंक प्राप्त करने वाले और स्नातक स्तर तक अपना अध्ययन जारी रखने वाले छात्रों को चौथे वर्ष में अपने विषय को चुनने का अवसर दिया जाएगा।

Image Credit by Google

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन हो सकता है की courses  में Credit system लागू किया जा रहा हो , औ हो सकता है 160 तक के Credit Score करने वालों को ऑनर्स की डिग्री मिलेगी.

Image Credit by Google

सबसे अच्छी बात यह होगी कि ऐसे वे सभी छात्र भी इस 4 वर्षीय डिग्री कोर्स के लिए पात्र होंगे जो वर्तमान में 3 वर्षीय डिग्री कोर्स कर रहे हैं।

Image Credit by Google

UGC ने इस संबंध में सभी universities को आदेश दिया गया है कि इस 4 साल के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए एक special Bridge कोर्स तैयार करना होगा.

Image Credit by Google

दूसरी तरफ , Post Graduate के पहले साल के कोर्स को Graduation के चौथे वर्ष में शामिल किया जाएगा, जिसके कारण ग्रेजुएशन का कोर्स अब 4 साल का हो जाएगा.

Image Credit by Google

UGC के इस नए नियम के अनुसार अब students को अपने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने लिए समय सीमा की पाबंदी नहीं रहेगी.