Image Credit by Google
सितंबर 2019 में केंद्र सरकार के अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास योजना शुरू की गई है।
Image Credit by Google
इस योजना से देश के सभी ग्राम पंचायतों के विकास हेतु इस योजना के अंतर्गत विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू की जाएगी।
Image Credit by Google
देश के ग्रामीण इलाकों का विकास सरकार के माध्यम से करने के लिए Sabki Yojana Sabka Vikas जैसी योजनाएं समय – समय पर संचालित की जाती है।
Image Credit by Google
पंचायत स्तर की शक्ति को मजबूत बनाने के लक्ष्य से Sabki Yojana Sabka Vikas के अंतर्गत शुरू किया है।
Image Credit by Google
शिक्षा तथा स्वास्थ्य, स्वछता आदि के विभिन्न पहलुओं को शामिल करने वाले सबकी योजना सबका विकास 2023 के माध्यम से 48 Indicators ग्राम पंचायत विकास हेतु शामिल होंगे।
Image Credit by Google
ग्राम पंचायतों के विकास हेतु इस योजना में अलग – अलग रूप में उनके कार्य के लिए अंक निर्धारित किये जायेंगे।
Image Credit by Google
प्रत्येक ग्राम पंचायत का स्कोर लोकल प्राथमिकताओं तथा आवश्यकताओं को डिस्प्ले करेगा। तथा इस रैंकिंग के आधार पर पिछड़ी ग्राम पंचायतों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
Image Credit by Google
ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों का विकास तथा उनकी शक्ति को मजबूत बनाना यह Sabki Yojana Sabka Vikas का मुख्य उद्देश्य है।