Image Credit by Google

LIC policy status check: आज के समय में अधिकांश लोगों के पास भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) की जीवन बीमा पॉलिसी मौजूद है। 

Image Credit by Google

पॉलिसी स्टेटट में आम तौर पर जैसे पॉलिसी की स्थिति, कब पॉलिसी परिपक्व होगी और पॉलिसी के बदले चुकाए जाने वाले प्रीमियम की जानकारी ली जाती है। 

Image Credit by Google

डिजिटल और इंटरनेट के जमाने में आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के माध्यम से भी स्टेटट जान सकते हैं। 

Image Credit by Google

एलआईसी की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है.अपनी पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।  

Image Credit by Google

एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी या स्टेटस आप राह चलते मोबाइल फोन से एसएमएस कर भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 56677 पर एसएमएस करना होता है।  

Image Credit by Google

देश की सबसे बड़ी और विश्‍वसनीय बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आज स्थापना दिवस है. आज से 66 साल पहले 1 सितंबर को ही LIC की शुरुआत हुई थी.

Image Credit by Google

1 सिंतबर 1956 को  ‘जिंदगी के साथ भी-जिंदगी के बाद भी’ टैगलाइन के साथ अपना काम शुरू करने वाली इस बीमा कंपनी ने इतनी विश्‍वसनीयता पाई हैं। 

Image Credit by Google

इंश्योरेंस का मतलब LIC ही समझते हैं. देश में ऐसे बहुत कम परिवार ही होंगे, जो प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से एलआईसी के साथ न जुड़े हों। 

Image Credit by Google

एलआईसी के 8 जोनल ऑफिस, 113 डिविजनल ऑफिस और 2048 ब्रांच ऑफिस हैं. 1957 तक LIC का कुल बिजनेस करीब 200 करोड़ रुपए था. जो मई, 2022 में 5.60 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.।  

Thanks for Reading this story 

click on "Read more" to read  more stories like this . 

what next ? UP Government News