Image Credit by Google
हमारे देश के Minister of Finance of India ने देश के युवाओं को रोजगार के नये अवसर भी प्रदान करने के लिए Atmanirbhar Bharat रोजगार योजना को भी आरंभ किया है।
Image Credit by Google
इस योजना को निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगी और Atmanirbhar bharat rojgar yojana 31 मार्च 2023 तक कार्यरत भी रहेगी।
Image Credit by Google
इसी श्रेणी में भी केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को भी आरंभ किया है
Image Credit by Google
Atmanirbhar bharat rojgar yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार के अवसर देने के लिए बहुत से कार्य भी किए जायेंगे और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को रोजगार भी देने के लिए
Image Credit by Google
इस योजना सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत निर्धारित औपचारिक रोजगार सर्जन लक्ष्य को पार भी किया जा चुका है।
Image Credit by Google
December 2022 में इस योजना की अधिसूचना जारी भी की गई थी। और जिसके पश्चात इस योजना के अंतर्गत 7.51 Million नौकरियां सर्जित की गई है
Image Credit by Google
स योजना को केवल रु 15000 से कम आय वाले कर्मचारियों पर भी लागू की जाएगी। और इस योजना को रोजगार के अवसर पर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरंभ भी किया गया था।
Image Credit by Google
इसके अलावा वर्ष 2024 तक इस योजना के अंतर्गत 22810 Crore रुपए खर्च भी किये जाएंगे।
Image Credit by Google
31 May 2022 तक 0.31 Million प्रतिष्ठानों द्वारा 7.51 Million नए कर्मचारी पंजीकृत भी किए गए है।