Image Credit by Google

नकुश के चाचा जमाल अफसल ने बताया कि अबू बकरपुर में साल 2002 में सड़क बनी थी, जिसके बाद दो दिन पहले फिर से बनाई गई.

Image Credit by Google

उन्होंने कहा कि पंद्रह साल पहले सड़क की कुछ पैचिंग की मरम्मत की गई थी। इसके अलावा यहां काफी गंदगी थी।

Image Credit by Google

प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत अबू बकरपुर निवासी नकुश फातमा की शादी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है.

Image Credit by Google

नकुश के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने पिछले 15 साल से जर्जर सड़क बनवा दी ताकि बारातियों को असुविधा न हो.

Image Credit by Google

आठ दिन पहले नकुश ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया था, "मेरे क्षेत्र में पिछले 15 साल से सड़क का काम नहीं हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री जी, 7 दिसंबर को मेरी शादी है-

Image Credit by Google

जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं। कृपया सड़क बनवाएं “ ताकि आपको और मेरे मेहमानों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।"

Image Credit by Google

दो दिन पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम ने क्षेत्र की साफ-सफाई कराकर सड़क बना दी थी। इससे मेहमानों के आने में भी परेशानी नहीं होगी।

Image Credit by Google

अफसल ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां उनसे संपर्क नहीं किया गया हो, लेकिन किसी भी विभाग ने इसमें रुचि नहीं ली है.

Image Credit by Google

उन्होंने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री ने नकुश के ट्वीट का संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर नगर निगम द्वारा एक दिन में सड़क का निर्माण करा दिया गया.

Image Credit by Google

उन्होंने बताया कि नकुश की शादी लखीमपुर खीरी में होने वाली है और बारात बुधवार को प्रयागराज आएगी.