Image Credit by Google
आज – कल देश में लड़कियों की संख्या अत्यधिक कम होने लगी हैं योगी सरकार इस समस्या पर बेटियों को बचाने के लिए एवं उनकी शिक्षा पर प्रकाश डालने के लिए Kanya Sumangala Yojana हैं।
Image Credit by Google
Kanya Sumangala yojanaऑनलाइन आवेदन के लिए Department of women And Child Developmentकीofficial Website mksy.up.gon.in पर विजिट कर सकते हैं।
Image Credit by Google
यूपी कन्या सुमंगला योजना 2023के लिए 1200 करोड़ रु. प्रावधान में रखे गये हैं। सरकार बेटियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक होने तक 15000 रु. की धन राशि उपलब्ध करी गई हैं।
Image Credit by Google
kanya Sumangala yojana यह सरकार के लिए काफी कामगार सिद्ध हो सकती हैं, तथा लोगों की सोच में भी बदलाव आये गया।
Image Credit by Google
किसी महिला को पहले प्रसव से बेटी हैं, तो दूसरे प्रसव के दौरान यदि उसको जुड़वाँ बेटियाँ हो जाती हैं ऐसी स्थिति में उन तीनों बालिकाओं को इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा।
Image Credit by Google
किसी परिवार ने किसी बालिका को गोद लिया हो तथा उनको अपने प्रसव से हुई संतान भी लड़की हुई हैं, तो इस स्थिति में भी परिवार की दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
Image Credit by Google
आप इसके लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं, और उसके लिए आपको एक ऑफ़लाइन एप्लीकेशन फ़ॉर्म डाउनलोड करना होगा
Image Credit by Google
सभी जरूरी Documents के साथ खंड विकास मे अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), परिवीक्षा अधिकारी,एसडीएम , उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करने होंगे।
Image Credit by Google
कन्या सुमंगला योजना का पैसा छ: श्रेणी में आता हैं, और सबसे पहले कन्या के जन्म पर, तथा दूसरी श्रेणी बालिका के टीकाकरण पर,