विकलांग पेंशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा और केंद्र सरकार द्वारा दोनों के ही द्वारा दी जाती है, आज हम आपको बताएंगे कि Viklang pension up apply online आवेदन कैसे किया जा सकता है और इसके आवेदन का सही तरीका क्या है । इस में उपयोग होने वाले कौन कौन से दस्तावेज हैं, और ऑनलाइन के पश्चात इसे कहां जमा करना होता है और पेंशन ऑनलाइन करने के बाद कब तक आ जाती है।
सभी जानकारी आज आपको हमारी इस पोस्ट में मिलेंगी जिसे पढ़ने के बाद आप स्वयं ही अपनी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं । आपको किसी जन सुविधा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिन लोगों को पेंशन आवेदन करने में परेशानी आ रही है । बे भी अपनी परेशानी का हल कर सकते हैं नीचे viklang pension list up 2023 को लेकर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
विकलांग पेंशन उत्तर प्रदेश क्या है और इससे क्या लाभ मिलता है?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग पेंशन योजना में उन व्यक्तियों को सहायता प्रदान की जाती है। जो किसी कामकाज को करने में असमर्थ होते हैं या जिनका कोई अंग होता है उन्हें विकलांग पेंशन के रूप में सहायता प्रदान की जाती है ।
18 से 60 वर्ष तक है सहायता प्रदान की जाती है पहले इसमें ₹500 प्राप्तकर्ता को दिए जाते थे लेकिन अब viklang pension up मैं बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह कर दी गई है यह योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बढ़ाई गई धनराशि है जो विकलांग व्यक्तियों के लिए ₹500 से बढ़ाकर ₹3000 कर दी गई है विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दस्तावेजों की जरूरत होती है नीचे पूर्ण रूप से बताया गया है।
viklang pension up में किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है
viklang pension 2023 के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो नीचे बताए गए हैं
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विकलांग सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- बैंक की किताब
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
सभी दस्तावेजों की आवश्यकता viklang pension up आवेदन करने की समय होती है आवेदन के पूर्व इन सभी दस्तावेजों को एक बार अवश्य चेक कर लें ताकि आवेदन करते समय कोई परेशानी ना हो।
viklang pension age limit
विकलांग पेंशन के लिए कम से कम 18 वर्ष और अत्यधिक 60 वर्ष की आयु के मध्य होनी चाहिए यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और आप के आधार कार्ड में आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तब भी आपकी आवेदन की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया जाएगा viklang pension 2023 आवेदन में विकलांग सर्टिफिकेट होना आवश्यक है
viklang pension online आवेदन कैसे करें
- 2023 में विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश के ऑफिशल साइट sspy-up.gov.in viklang pension पर आ जाना होगा ।
- अब आपको गूगल में जाकर लिखना होगा viklang pension up जैसे ही आप यह लिखते हैं आपके सामने सबसे पहला link जो आएगा आप उस पर क्लिक करेंगे ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने UP Government pension की ऑफिशियल साइट का होम पेज खुलकर आजाएगी ।
- अब इस पर आप दिव्यांग एवं कुष्ठ अवस्था पेंशन पर क्लिक करेंगे ।
- यहां आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको दूसरे कॉलम में ऑनलाइन आवेदन करें लिखा दिखाई देगा ।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने आवेदन फॉर्म खोल कर आ जाता है।
विकलांग पेंशन आवेदन फॉर्म कैसे भरें
जैसे ही आपके सामने विकलांग पेंशन का आवेदन फॉर्म खुल कर कर आता है सबसे पहले आपको उसमें अपना जनपद भरना होता है । (आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की लिस्ट आ जाती है जिसमें आप अपना जनपद चुनेंगे)
-
- आगे आपको अपना निवास स्थान चुनना होता है, जो आप के निवास स्थान पर निर्भर करता है कि आप नगरी है या ग्रामीण।
- उससे आगे तीसरे कॉलम में आपको अपनी तहसील चुनना होता है ।
- और फिर चौथे कॉलम में आपको आवेदन का नाम भरना होता है । (आवेदन का नाम जो आधार कार्ड के ऊपर दिया गया हो उसी को भरें)।
- यह भरने के पश्चात अगले कोल्लम में आपको आवेदन कर्ता का लिंग भरना होता है ।
- यह सब आने के बाद तीसरी column में आपको आवेदन कर्ता की जन्मतिथि भर्ती होती है ।
- उससे आगे आवेदन कर्ता के पिता का नाम भरें अगले कॉलम में श्रेणी चुने मोबाइल नंबर डालें और दोबारा कंफर्म के लिए मोबाइल नंबर भरे तथा आवेदन कर्ता का पूरा पता भरें ।
viklang pension 2023 बैंक विवरण कैसे भरें
- up viklang pension आवेदन फॉर्म में बैंक का विवरण उस कॉलम में आने के बाद सबसे पहले आपको बैंक का नाम सेलेक्ट करना होगा ।
- उससे अगले कॉलम में बैंक की शाखा को चुनना होगा यह चुनने के बाद आपको तीसरे कॉलम में अपना अकाउंट नंबर सही सही भरना होगा (दोबारा अपना खाता नंबर सही-सही भरना होगा)।
- चौथे कॉलम में आपको अपने बैंक का आईएफएससी कोड डालना होगा यह डालने के बाद आप उससे अगले कॉलम में आवेदन पूर्ण करेंगे।
विकलांग पेंशन 2023 में दिव्यांगता का विवरण कैसे भरें
- Viklang pension में दिव्यांगता का विवरण भरने के लिए आवेदन फॉर्म में दिव्यांगता का विवरण दिखाई देगा उसको लंबे सबसे पहले आपको दिव्यांगता का प्रकार चुनना होगा।
- दिव्यांगता के प्रकार में जो विकलांग सर्टिफिकेट में दिव्यांगता दर्शाई गई है वह चुने यह चुनने के बाद आपको दिव्यांग तक कितने प्रतिशत विकलांग सर्टिफिकेट में दी गई है वह भरे।
- इसे भरने के बाद अगले कॉलम में आपको दिव्यांग सर्टिफिकेट जिसे दिव्यांग प्रमाण पत्र संख्या भरनी होगी यह सब भरने के बाद अगले कॉलम में आपको दिव्यांग पत्र किस दिनांक को जारी किया गया है।
- उसे भरेंगे फिर आप अगले कॉलम क्या आपके पास दिव्यांग आईडी उपलब्ध है हां और नहीं पर टिक करेंगे।
विकलांग पेंशन में Document अपलोड करने का सही तरीका
- विकलांग पेंशन में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको एक कॉलम दिया गया है जिसके ऊपर लिखा है दस्तावेज अपलोड करें उसमें सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो अपलोड करना होता है। जिसकी साइज अधिकतम 20kb की होनी चाहिए और इसका प्रकार JPG में होना चाहिए जैसे ही आप Choose करो फाइल पर सेलेक्ट करते हैं ।
- आपके सामने आपके कंप्यूटर में जितने भी फोटो होंगे दिखाई देने शुरू हो जाएंगे इसमें आप सही फोटो को सेलेक्ट कर कर ओके करेंगे ।
- फिर अगले कॉलम में आपको दिव्यांगता की आयु प्रमाण पत्र अपलोड करना होता है जिसका साइज अधिकतम 200kb और इसका प्रकार PDF प्रारूप में होना चाहिए ।
- इससे अगले कॉलम में आपको दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना होता है जिसे विकलांग सर्टिफिकेट भी कहते हैं इसका साइज भी समान होना चाहिए जैसा की आयु प्रमाण पत्र का था ।
- यह सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको नीचे Declaration कॉलम दिया गया होगा जिसमें आप घोषणा कॉलम पर क्लिक करेंगे और नीचे दिया गया कैप्चा बॉक्स में भरकर हमको सबमिट करेंगे।
viklang pension up फॉर्म सबमिट करने के बाद क्या करें ?
जब आप अपने विकलांग पेंशन आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देते हैं उसके बाद आपको एक up viklang pension Registration नंबर प्राप्त होता है , जो आपका विकलांग पेंशन आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। यह नंबर आपके द्वारा भरी गई ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त होता है । अब आप इस नंबर को लेकर उत्तर प्रदेश पेंशन योजना की सरकारी साइट पर sspy-up.gov.in viklang pension आ जाएंगे यहां आपको आवेदन फॉर्म लॉगइन पर क्लिक करना होगा ।
आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको ऊपर लिखा हुआ दिखाई देगा पंजीकृत आवेदन कर्ता लॉगिन ,जैसे ही आप सेलेक्ट पेंशन स्कीम पर क्लिक करते हैं आपके सामने तीनों पेंशन के ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे उसमें आपको दिव्यांग पेंशन (divyang pension) पर क्लिक करना होगा। आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने अगला कॉलम रजिस्ट्रेशन आईडी जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा ।
रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भरना होगा मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको नीचे सेंड ओटीपी का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा एंटर ओटीपी पर ओटीपी भरे और दिया गया captcha भरकर लॉगिन करें।
- UP viklang pension yojana apply 2023 online
- Uttar Pradesh Awas Vikas Yojana ऑनलाइन फॉर्म 2023
- UP Scholarship Online Form 2023-23 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
- Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana 2023-23
- UP Scholarship Renewal 2023-23
दिव्यांग पेंशन फॉर्म लोगिन करने के बाद क्या करें
जैसे ही आप दिव्यांग फॉर्म (viklang pension) आवेदन लॉगिन कर लेते हैं आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको साइड में Aadhaar authentication का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको इस पर क्लिक कर कर आप अपना आधार कार्ड नंबर भरकर आधार कार्ड सत्यापित करेंगे । आधार कार्ड सत्यापित करने के बाद आपको नीचे फाइनल सबमिट पर क्लिक कर कर आवेदन को ब्लॉक कर देना होगा । जैसे ही आप आवेदन लोग करते हैं उसके पश्चात आप इसमें कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे आधार सत्यापित करने के लिए आपका नाम और आवेदन का नाम आधार कार्ड से मिला होना चाहिए अन्यथा आवेदन आधार सत्यापित नहीं किया जाएगा।
Viklang pension list up 2023 फॉर्म प्रिंट कैसे करें
जैसे ही आप iklang pension list up 2023 application को फाइनल सबमिट कर देते हैं तब आपको साइड में Print Application लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं।
viklang pension 2023 आवेदन प्रिंट फॉर्म को कहां जमा करें ?
जब आप अपना आवेदन प्रिंट निकाल लेते हैं उसके बाद आपको एक होम अलग से भरना होता है जिसमें आप आवेदन में जो फॉर्म भरा गया है । वह सभी जानकारी उस फॉर्म में भरेंगे और आवेदन प्रिंट को सभी दस्तावेजों के साथ जोड़कर अपने ब्लॉक स्तर पर ले जाकर जमा करना होता है । जब आप अपना आवेदन फॉर्म जमा करने जाते हैं ,यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आवेदन फॉर्म को Verify ग्राम प्रधान द्वारा कराना होता है ,यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तब आपको अपना आवेदन फॉर्म नगर पालिका द्वारा वेरीफाई करा कर ब्लॉक में सबमिट करना होता है।
viklang pension status कैसे देखें
Viklang pension status देखने के लिए आपको एप्लीकेशन लॉगइन करना होगा । जब आप अपना आवेदन लॉगिन कर लेते हैं।
अब वहां पर आपको print application पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप print application क्लिक करते हैं।
अब आपके सामने आपका प्रिंटआउट दिखाई देने लगता है वहां पर आपको ऊपर 3 प्रक्रिया दिखाई देंगे जिसमें आप को सबसे पहला कॉलम application for word to BDO/SDM लिखा दिखाई देगा जिसमें आपको आवेदन फाइनल सबमिट करने की तिथि दिखाई देगी Lavel 2 मे आपको दिखाई देगा BDO or SDM TO DWO इसमें आपको वह दिनांक दिखाई देगी जब आपका आवेदन ब्लॉक स्तर द्वारा स्वीकृत कर कर DWO को भेज दिया गया है।
LEVEL3 मैं आपको वह दिनांक दिखाई देगी जब आपका आवेदन DWO द्वारा स्वीकृत कर कर आप की धनराशि आपके बैंक खाते में भेज दी गई है।
विकलांग पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखें
- viklang pension list मैं अपना नाम देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पेंशन पोर्टल पर आ जाना होगा जैसे ही आप गूगल में टाइप करते हैं viklang pension up ।
- यह टाइप करने के बाद आपके सामने सबसे पहले जो लिंक आती है https://sspy-up.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करपेंशन पोर्टल के होम पेज पर आ जाएंगे ।
- वहां आपको दिखाई देगा ऊपर की तरफ लिखा दिखाई देगा होम पेज वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन।
अब आपको दिव्यांग पेंशन पर क्लिक करके आपके सामने एक न्यू स्क्रीन फिर से खुलकर आएगा जहां आपको ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन लॉगिन करें और पात्रता उसके नीचे आपको मिलेगी पेंशन सूची । - जैसे ही आप viklang pension list up 2023 के लिए पर क्लिक करते हैं आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम आ जाते हैं आप वहां अपना जिला चुनेंगे जिला चुनने के बाद फिर आपके सामने आपके ब्लॉक का नाम आ जाता है ।
- वहां पर आप अपना ब्लॉक का नाम चुनेंगे ब्लॉक के नाम के बाद अब आपके गांव का नाम दिखाई देगा गांव का नाम सुनने के बाद वहां पर आपको उस गांव के सभी मेंबरों के नाम दिखाई देंगे जो viklang pension list में है
जिन Viklang व्यक्तियों के पास कोई दस्तावेज नहीं है क्या करें
viklang pension up का लाभ लेने के लिए उपयोग दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज ना होने की स्थिति में आपको आपने ब्लॉक स्तर पर जाकर adion उच्च ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के पास जाकर उनसे अपनी स्थिति बताएं और अपने दस्तावेजों को बनवाने के लिए आग्रह करें एक एप्लीकेशन फॉर्म होने दें वह आपके डॉक्यूमेंट बनाएंगे और आप की पेंशन भी पूर्ण कर आएंगे।
यूपी में विकलांग पेंशन कब आएगी और यदि पेंशन प्राप्त नहीं होती है तब क्या करें?
सही से आवेदन करने के बाद भी आप को आप की पेंशन प्राप्त नहीं होती है, ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए सबसे पहले आपको अपने फोन के स्टेटस को चेक करवाना चाहिए। फिर आपने ब्लॉक स्तर पर जाकर ग्राम विकास अधिकारी से कार्यवाही करवानी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो अपने जिले के विकास भवन में जाकर वहां आपको pension yojana के ऑफिस में जाकर अपनी स्थिति को चेक करवाना होगा। यदि कोई आप की कार्यवाही नहीं करते हैं तब आपको उत्तर प्रदेश सरकार पेंशन हेल्पलाइन नंबर 18001801995 पर अपनी कार्यवाही दर्ज करानी होगी
Viklang Pension UP Official Site | Click Here |
Viklang Pension Status Link | Click Here |
Viklang pension List 2023 | Click Here |
UP Pension Helpline Number | 18001801995 |
Question & Answer
1. Viklang pension किन व्यक्तियों को मिलती है
Answer – Viklang pension उन व्यक्तियों को दी जाती है जो दिव्यांग एवं कुष्ठावस्थामैं हैं जिनका कोई अंग भंग हो
2. Viklang pension के लिए आयु सीमा
Answer – दिव्यांगता पेंशन के लिए 18 से 60 वर्ष के बीच की आयु होनी चाहिए
3. दिव्यांग पेंशन की राशि से वंचित रहते हैं
Answer – वे व्यक्ति जिनके पास उपयोग दस्तावेज नहीं होते हैं और उनके पास कोई विकलांग सर्टिफिकेट नहीं होता है
4. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकलांग पेंशन कितनी दी जाती है
Answer- Viklang pension की राशि पहले ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी गई अब 2023 में इसको बढ़ाकर इसकी राशि ₹3000 प्रति वहां कर दी गई है
5. विकलांग पेंशन 1000 कब से मिलेगी ?
Answer- अभी आपकी विकलांग पेंशन ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दी गई और जल्द ही आपके बैंक खाते मे यह राशि आनी शुरु हो जाएगी।
इन्हे भी पढे