Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और online आवेदन

राजस्व न्यायालय क्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली,Uttar Pradesh राज्य की इकाई द्वारा शुरू की गई प्रबंधन प्रणाली है। जिसे विकसित करने का निर्णय सरकार द्वारा वर्ष 2013 में लिया गया था, जिसके बाद 2021 में इसे लॉन्च किया गया है। था। vaad.up.nic ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल के माध्यम से घर पर नागरिकों को अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से राजस्व न्यायालय से संबंधित सभी जानकारी भी ऑनलाइन भी उपलब्ध हो सकेगी, जिससे नागरिकों को कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी।




दोस्तों आज के हमारी इस पोस्ट में हम उन vaad.up.nic (RCCMS Portal ) के उन सभी तथ्यों पर चर्चा करने वाले जिनकी मदद से आप किसी भी प्रकार की सहायता अपने राजस्व हेतु प्राप्त कर सकते और vaad.up.nic (RCCMS Portal ) एसी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है जिनकी आपको कभी भी आवश्यकता पड़ सकती है, तो दोस्तों आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढे और यदि आप किसी भी प्रकार का सुझाब हमे देना चाहते है तब आप हमें comment के माध्यम से दे सकते है।

Vaad.up.nic: RCCMS राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली क्या है?

Vaad.up.nic : RCCMS राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की राज्यों के माध्यम से विकसित किया गया एक पोर्टल है। Vaad.up.nic Portal के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को राजस्व न्यायालय से सबंधी और सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान भी की जाएगी। अब नागरिकों को राजस्व विभाग से जुड़ी किसी भी सेवा को प्राप्त करने के लिए खी जाने की आवश्यकता नहीं है। राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से अब नागरिकों को राजस्व  न्यायालयों में कुल 2642, नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक, लंबित और निपटाए गए मामलों से संबंधित, जैसे तारीखों की जानकारी, अदालत में की गई कार्यवाही और पारित द्वारा देश कोर्ट को अब ऑनलाइन देखा जा सकता है।

RCCMS UP Portal: Details

पोर्टल का नाम RCCMS UP राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली 
शुरू किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
Status चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को राजस्व न्यायालय संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
श्रेणी राज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट up vaad nic in

 

RCCMS यूपी पोर्टल का उद्देश्

up vaad nic in PORTAL:-राज्य सरकार द्वारा यूपी RCCMS (Revenue Court Computerised Management System) पोर्टल को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य के लिए राजस्व विभाग संबंधी सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध क्षमता भी प्रदान की गई है। जिससे नागरिकों को अपना कार्य करने में कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता था। वहाँ आप सभी आसानी से vaad.up.nic.in पर सरकारी कार्यालयों से संबंधित सभी जानकारी देख सकेंगे। नागरिकों को vaad.up.nic.in पोर्टल के माध्यम से सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त हो जाएगा, इसके साथ ही उन्हे ऑनलाइन पोर्टल पर पारदर्शी रूप से उन्हे सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेगी।




Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन
Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन

vaad.up.nic.in RCCMS UP पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं: –

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व न्यायालय की कार्यप्रणाली को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है।
  • जिसके द्वारा सरकार ने RCCMS नामक आधिकारिक वेबसाइट(up.nic.in) लॉन्च भी की है।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को राजस्व न्यायालय से संबंधित सभी जानकारी एवं सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त क्र सकते है।
  • प्रदेश के 2642 राजस्व न्यायालय से संबंधित विभिन जानकारी पोर्टल पर कम्प्यूटरीकृत भी की गई है।
  • जिसके द्वारा नायब तहसीलदार तथा न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक न्यायालय भी सम्मिलित किए गए है।
  • प्रदेश के नागरिकों को घर बैटे अपने मोबाइल,कंप्यूटर, लैपटॉप आदि के माध्यम से राजस्व मुकदमों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इसके लिए उनको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शी भी आएगी।
  • और सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की गई है।
  • एस एप्लीकेशन पर पोर्टल भी उपलब्ध सभी सुविधाएं एवं जानकारीयाँ भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • एसके अलावा up vaad nic in पोर्टल के माध्यम से दाखिल खारिज एवं जमीन के प्रकार को बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

vaad uttar Pradesh की website vaad.up.nic.in पर मिलने वाली सुविधाएं

vaad uttar Pradesh की website vaad.up.nic.in पर बहुत प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है जिनकी जानकार हमने अपनी इस टेबल में दे दी है आप भी इनमे से किसी भी प्रकार की सुबिध का लाभ प्राप्त कर सकते है ।

वाद खोज विधि  न्यायालय आदेश 
कंप्यूटरीकृत वाद सं० वाद संख्या
वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने आदेश तिथि
भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने अन्य सुविधाएं 
वाद संख्या जनपदीय न्यायालय
पंजीकरण वर्ष उच्च न्यायलय
वादी / प्रतिवादी उच्चतम न्यायालय
पंजीकरण तिथि ला कमीशन
नवीन वाद(राजस्व परिषद) मानव अधिकार
सुनवाई तिथि ई-कोर्ट
अधिनियम सरकारी मुकदमे का अनुश्रवण
विवादित भूमि के ग्राम द्वारा Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया
red arrow small animated धारा “24” (पैमाइश)
Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन धारा “34”
red arrow small animated धारा “80”
Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन उत्तराधिकार / वरासत
Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन कैविएट पंजीकरण
बाद सूची 
दैनिक वाद तालिका
परिपक्व/अपरि० तालिका
राजस्व ग्राम कोड
कैविएट खोजें




RCCMS UP Portal मुकदमे की स्थिति ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट up.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको वाद खोजे विधि के सेक्शन पर भी क्लिक करना पड़ेगा।
  • इसके पश्चात आपको कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या के option पर भी क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज भी खुलकर आएगा।
  • vaad.up.nic.in के इस पेज पर आपको कंप्यूटरीकृत वाद संख्या भी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको प्रदर्शित करें की आपको विकल्प पर क्लिक भी करना होगा।
  • अब आप ये स्थिती एस प्रकार देख सकेंगे।

उत्तराधिकार /वरासत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • उत्तरधिकारी /वरासत आवेदन करने के लिए आवेदक सबसे पहले RCCMS की ऑफिसियल वेबसाइट (up.nic.in) पर भी विजिट करें।
  • और अब आपकी स्क्रीन परभी होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • आपको होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप उत्तराधिकारी/वरासत के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप उत्तराधिकारी/वरासत हेतु आवेदन के विकल्प पर क्लिक भी करें।
  • अब अगले पेज में आप पूछी गई जानकारी जैसे अपना मोबाइल और ओटीपी दर्ज कर दें।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैपचा कोड को भरकर लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक भी करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियाँ भी दर्ज करनी होगी।
  • आपको फॉर्म में मॉगेगए सभी दस्तावेजों को अपलोड भी क्र देना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक भी करना होगा।
  • एस तरह आपकी उत्तराधिकारी/वरासत आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।
Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन
vaad.up.nic.in : RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदन

मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया

आप सभी के पास मुकदमे का नंबर है तों आप सभी मुकदमे खसरा की संख्या या गाटा के जरिये भी अपने मुकदमे की स्थिति को जन सकते है।

  • सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट vaad.up.nic.in पर भी जाना होगा।
  • और इसके बाद आप सभी को होम पेज पर मौजूद भखड़/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने विकल्प पर भी क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने क्लिक करते ही अगला पेज खुलकर आएगा, जहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
  • यहाँ आप जनपद, तहसील, परगना, ग्राम, जाता संख्या आदि जानकारियाँ भी भरें।
  • जानकारियाँ दर्ज करने के विकल्प के प्रदर्शित करें और विकल्प पर क्लिक करें ।
  • और अब आपकी स्क्रीन पर मुकदमे से संबंधित सभी विवरण भी आ जाएंगे।

Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदनकन्या विद्या धन योजना (UP kanya Vidya Dhan Yojana 2022 ) Online Form

Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदनDigishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone

Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदनUP Free Scooty yojana 2022: यूपी स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन, Registration form

Vaad.up.nic: RCCMS Portal क्या है और कैसे करें online आवेदनBeti Bachao Beti Padhao Scheme 2022 आवेदन कैसे करें





Vaad.up.nic RCCMS UP Portal से जुड़े प्रश्र /उत्तर

प्रश्न :- RCCMS यूपी पोर्टल क्या है?

उत्तर:- RCCMS यूपी पोर्टल उत्तर सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से न्यायालय नागरिकों को राजस्व से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त भी हो जाएगा।

प्रश्न :- RCCMS का पूरा नाम क्या है?

उत्तर:-RCCMS का पूरा नाम राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली है।

प्रश्न :- RCCMS पोर्टल पर आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर:-RCCMS पोर्टलपर आधिकारिक वेबसाइट आवेदन के लिए इसकी Vaad.up.nic है।  

प्रश्न :- RCCMS पोर्टल पर नागरिकों को क्या सुविधाएं प्राप्त को सकेगी?

उत्तर:-RCCMS पोर्टल के विपरीत नागरिकों को 2642 नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक न्यायालय में चल रहे मुकदमे, अदालत की गई कार्यवाही, नियत तारीखों की जानकारी, निपटाए गए मामलों, कोर्ट पास आर्डर, कोर्ट प्रोसडिंग, डीयू डेट आदि जानकारी प्राप्त भी हो सकेगी।

प्रश्न :- RCCMS UP पोर्टल के नागरिकों को क्या सुविधाएँ प्राप्त हुई है?

उत्तर:-राज्य न्यायालय से जुड़ीं किसी भी प्रकार की सेवा के लिए नागरिकों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी नागरिकों को अब RCCMS UP पोर्टल घर अब राजस्व न्यायालय से संबंधी सेवा भी प्रदान कर रहा है

प्रश्न :- RCCMS UP के माध्यम से क्या राज्यवासी मुकदमे की स्थिति की जांच ऑनलाइन मोड में कर सकते है?

उत्तर:-जी हाँ RCCMS UP के माध्यम से मुकदमे की स्थिति की जांच राज्य वासी ऑनलाइन के अंतगर्त चेक कर सकते है।

प्रश्न :- राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:-राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के लिए भी मोबाइल एप्लीकेशन  का डायरेक्ट डाउनलोड का लिंक पर :-यहाँ क्लिक भी करें

प्रश्न :- राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन email id क्या है ?

उत्तर:-राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली की official ईमेल id rccms-up@gov.in है।

Leave a Comment

Index