UP Shadi Anudan Yojana online apply – उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023

UP Shadi Anudan Yojana, पुत्री विवाह अनुदान योजना भी ऑनलाइन आवेदन। कन्या विवाह, UP Shadi Anudan Yojana आवेदन फार्म और लाभ की जानकारी भी यहाँ देखें। up government द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी में भी सहायता देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना या कन्या विवाह अनुदान योजना की शुरुआत हो चुकी है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फार्म, पात्रता मापदंडों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी यहाँ हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इस लेख में पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। लेकिन वर्ष 2023 में आप up government की इस sarkari yojana का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ।

UP Shadi Anudan Yojana क्या है

 UP CM आदित्य नाथ जी कमजोर परिवार की लडकियों की शादी के लिए up government इस योजना का संचालन कर रही है। और इस उत्तर प्रदेश UP Shadi Anudan Yojana के तहत पुत्री विवाह हेतु 51000 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है लेकिन किये जाने बाले आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या फिर उससे अधिक भी होनी चाहिए और वर की आयु शादी के समय 21 वर्ष होनी चाहिए। और इस योजना के तहत एक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों हेतु अनुदान अनुमान्य भी होगा।

आप भी यदि UP Shadi Anudan Yojana, या यूपी में कन्या विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन भी करना चाहते है तो इस लेख में दी गई जानकारी को आवश्यक पूरी पढ़ें। up government द्वारा इस योजना के अंतर्गत केवल अनु सूचित जाति, अनु सूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के गरीब परिवार को भी शामिल किया गया है। और उत्तर प्रदेश में पुत्री विवाह अनुदान योजना आवेदन फार्म कर सकते है और इसके लिए आवेदक शादी के लिए 90 दिन के अंदर आवेदन भी कर सकते है।

UP Shadi Anudan Yojana 2023 के क्या लाभ होंगे: –

  • UP Shadi Anudan Yojana योजना का लाभ गरीब परिवार की बेटियों को भी प्रदान किया जायेगा।
  • shadi anudan up अनुदान योजना 2023 के अंतर्गत अनु सूचित जाति, अनु सूचित जनजाति अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग परिवार की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी।
  • shadi anudan योजना के तहत बेटियों को लेकर लोगों की नकारात्मक सोच को भी बदला जा सकेगा।
  • shadi anudan योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए 51000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है।
  • shadi anudan योजना के तहत अपनी बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा धनराशि भी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा।




UP Shadi Anudan Yojana योजना Highlights

योजना का नाम उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023
लाभार्थी उत्तर प्रदेश की सभी शादी योग्य पात्र लड़कियाँ
योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशि 51,000 रुपये
आधिकारिक वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/
अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन क्लिक करें
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन क्लिक करें
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन क्लिक करें
सामान्य , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति Helpline Number 18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग helpline number 18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग helpline number 0522-2286199

up shadi anudan योजना 2023 की पात्रता: –

  • shadi anudan योजना का लाभ के लिए उत्तर प्रदेश के आवेदक स्थायी निवासी भी होना चाहिए।
  • shadi anudan योजना के अंतर्गत अनु सूचित जाति, और अनु सूचित जन जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य आदि वर्ग के लोग पात्र होगे।
  • उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी के परिवार की आय 46080 रुपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 56460 रुपये भी होनी चाहिए।
  • shadi anudan योजना के अंतर्गत शादी के समय लड़कियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

UP Shadi Anudan Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) 
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)    
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आवेदक का पहचान पत्र (Identity proof)
  • बैंक खाता (Bank Account )
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • आवेदक का शादी प्रमाण पत्र (Marrige certificate या शादी कार्ड )
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो ( लड़की और लड़के की भी आवश्यकता होगी)

shadi anudan.upsdc.gov.in योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रकिया: –

हम आपको यह अवगत करादें कि यदि आप shadi anudan.upsdc.gov.in पर शादी अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको up gov nic in की आधिकारिक वेबसाईट shadi anudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा पर आप अपनी जाति के अनुसार (नया पंजीकरण- नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें) वाले section में जाकर अपनी जाति को चुनना होगा ।

UP Shadi Anudan Yojna वर्ष 2023 में कैसे मिलेगा लाभ
UP Shadi Anudan Yojana आवेदन हेतु लॉगिन स्क्रीन

UP Shadi Anudan Yojana में सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया 

  • सर्व प्रथम आपको उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाना पड़ेगा।
  • अब आपके सामने होम पेज भी खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आपको नया पंजीकरण के सेक्शन के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन के विकल्प पर भी क्लिक करना होगा।
  • अब इसके पश्चात आपके सामने Registration Form भी आ जायेगा।
  • आपको इस पंजीकरण फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी जो कि कुछ इस प्रकार भी दी गई है।
  • पुत्री की शादी की तिथि,  जनपद,  क्षेत्र,  तहसील, आवेदक का फोटो भी, पुत्री का फोटो भी, आवेदक का नाम, पुत्री का नाम, वर्ग जाति, जाति प्रमाण पत्र संख्या, पहचान पत्र की फोटो कॉफी, आवेदक के पिता या पति का नाम, आवेदक का लिंक, पुत्री के पिता का नाम, यदि आवेदक विधा विकलांग है, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शादी का विवरण, बैंक का विवरण सभी को ध्यान पूर्वक ओर सही सही भरें । 
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload भी करना होगा।
  • इसके पश्चात को save option पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप भी पंजीकरण फॉर्म भर पाएंगे।

इन सभी जानकारी को सही से भरकर आप अपने फॉर्म को सबमिट कर सकते है।

UP Shadi Anudan Yojna वर्ष 2023 में कैसे मिलेगा लाभ
UP Shadi Anudan Yojana आवेदन फॉर्म (upcmyogi.com)

UP Shadi Anudan Yojana के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन

आपको सबसे पहले up shadi anudan की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाना होगा।

    • अब आपके सामने होम पेज भी खुल कर आ जायेगा।
    • होम पेज पर आपको अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन के विकल्प क्लिक भी करना होगा।
    • और इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज भी खुल कर आयेगा।
    • इस पेज पर आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी दर्ज करनी होगी और जो कि कुछ इस प्रकार भी है।
    • पुत्री की शादी की तिथि
    • जनपद
    • क्षेत्र
    • तहसील
    • आवेदक की फ़ोटो
    • पुत्री का फ़ोटो
    • आवेदक का नाम
    • पुत्री का नाम
    • वर्ग जाति
    • जाति प्रमाण पत्र संख्या
    • पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी
    • आवेदक के पिता या पति का नाम
    • आवेदक का लिंक
    • पुत्री के पिता का नाम
    • यदि आवेदक विधा विकलांग
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • शादी का विवरण
    • वार्षिक आय का विवरण
    • बैंक का विवरण
    • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload भी करना होगा।
    • इसके पश्चात आपको Save के बटन पर भी क्लिक करना होगा।  
    • और इस प्रकार आप अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में भी आवेदन कर पाएंगे।




UP Shadi Anudan Yojana के लिए अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन

  • सर्व प्रथम आपको उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाना होगा।
  • और अब आपके सामने Home Pageभी खुल कर आयेगा।
  • इसके पश्चात आपको अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन के Option पर भी क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म भी खुल कर आयेगा।
  • आपको Application Formमें भी पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी दर्ज करनी होगी जो कि कुछ इस प्रकार दी गई है।
  • पुत्री की शादी की तिथि
  • जनपद
  • क्षेत्र
  • तहसील
  • आवेदक का फोटो
  • पुत्री का फोटो
  • आवेदक का नाम
  • पुत्री का नाम
  • वर्ग जाति
  • जाति प्रमाण पत्र संख्या
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • आवेदक के पिता या पति का नाम
  • आवेदक का लिंक
  • पुत्री के पिता का नाम
  • यदि आवेदक विधा विकलांग है
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शादी का विवरण
  • वार्षिक आय का विवरण
  • बैंक का विवरण
  • इसके पश्चात आप को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड भी करना होगा।
  • अब आपको Saveके ऑप्शन पर क्लिक भी करना होगा।
  • इस प्रकार आप आवेदन भी कर पाएगें।

UP Shadi Anudan Yojana आवेदन फॉर्म FAQs:-

shadi anudan status कैसे पता करें?

आप अपने आवेदन फार्म की स्थिति को पता करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और होम पेज पर आपको आवेदन पत्र की स्थिति को जानने के लिए लिंक भी मिलेगा। और वहाँ क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुलगा, वहाँ लॉगिन ID के माध्यम से लॉगिन कर अपने आवेदन की स्तिथि का पता भी करें।

आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)

shadi anudan.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन कैसे संसोधित करें ।

यदि आप ने फाइनल सबमिट नहीं किया है तो आप अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन भी कर सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक भी दिया गया है।

up government की इस योजना में आप अपना आवेदन संशोधित भी कर सकते है इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें पर क्लिक करके कर सकते है ।

 आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट करें (आवेदन पत्र में साँसोधन करने के लिए यहा क्लिक करें)

क्या एक परिवार में दो पुत्रियों के लिए विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश का लाभ भी लिया जा सकता है?

जी हाँ दो पुत्रियों के पिता up government की shadi anudan योजना के लिए पात्र भी है। और जानकारी के लिए पात्रता तथा योग्यता की शर्तों को भी अवश्य पढ़ें।

UP Shadi Anudan Yojana 2023 के लिए आवेदन कहाँ करें?

आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन फार्म ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करा सकते है। जिसका लिंक ऊपर भी दिया गया है,।

कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश का लाभ कब मिलेगा?

आपको इस योजना का लाभ पुत्री के विवाह के समय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर भी किया जायेगा, वशर्तें विवाह के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक और लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?

up government की इस योजना में आप अपना आप सभी इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक शादी के 90 दिन के अंदर आवेदन भी कर सकता है।

UP Shadi Anudan Yojana का लाभ कौन – कौन लें सकता है?

UP Shadi Anudan Yojana एक up government की योजना में लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी जो गरीव परिवार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग से भी संबंध रखते हो। योग्यता से संबधित और भी जानकारी के लिए ऊपर पढ़ें।

इनके बारे मे भी पढे 

Leave a Comment

Index