Site icon Upcmyogi- PM Kisan, Ration Card, Pension, Insurance, Finance की जानकारी हिन्दी में

UP Scholarship Renewal 2022-23




नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते है कि यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरना शुरू हो चुके है। जिसकी आखिरी तारीख 7 नवंबर 2022 निर्धारित की थी। तथा उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना एक ऐसी योजना है। जिसके अंतर्गत अनुदान राशि सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रदान की जाती है। जिससे कि पढ़ाई में आर्थिक मदद उन सभी छात्र छात्राओं को मिल सकें। और आर्थिक रूप से कोई व्यवधान छात्र छात्राओं की पढ़ाई में ना आये। इस लेख आज हम लोग यह जानकारी जानेंगे कि UP Scholarship Renewal कैसे करते है।

ध्यान दे:- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2022 का फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2022 थी। लेकिन अब बढ़ाकर 28 दिसंबर 2022 कर दी गई है। अत: आपसे हमारा अनुरोध है कि अंतिम तिथि का आपको इंतजार नहीं करना चाहिए। तथा अपना छात्रवृत्ति फॉर्म अंतिम तिथि से पहले ही आप रिनुअल कर लें। ताकि आपको सर्वर की समस्या का सामना अंतिम तारीख में ना करना पड़ें। तो आइये जानते है कि up scholarship status renewal करने की आसान विधि।

UP Scholarship Renewal 2022-23 (upcmyogi.com)

UP Scholarship Renewal 2023

UP Scholarship form को रिनुअल करना बहुत ही आसान है। तथा आप इसे बहुत आसानी से अपने मोबाइल से भी कर सकते है। यदि आप छात्रवृत्ति फॉर्म अपने मोबाइल से रिनुअल करना चाहते है। तो आपको सबसे पहले Google Crome App खोले तथा ऊपर अपने दाहिनी तरफ बने तीन डॉट पर क्लिक करें। व Desktop Site वाले ऑप्शन पर आपको टिक करना है। आईये आगे हम लोग जानते है। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप रिन्यूअल 2023 करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप।



UP Scholarship Renewal में लगने वाले डाक्यूमेंट्स

स्कॉलरशिप फॉर्म को नवीनीकरण करने में आपको अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। तथा आपका स्कॉलरशिप फॉर्म कुछ ही डॉक्यूमेंट में रिन्यूअल हो जायेगा।

UP Scholarship Renewal की ऑफिशियल वेबसाइट 

यूपी स्कॉलरशिप 2022 क्या है?

ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को वार्षिक तौर पर उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत कुछ आर्थिक सहयोग्ता दी जाती है। तथा जिसके तहत पोस्ट मैट्रिक, व प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप उपलब्ध है। एवं अगर छात्र ST/SC/OBC/General Categories. वर्ग का है। हम आपको यहाँ यह बतादें कि UP Government की tribal welfare department, Minority Welfare Department, samaj kalyan vibhag up and Backward Classes Welfare Department से जारी किया जाता है।

up scholarship login कैसे करें

आप अब दिए गए Student वाले सेक्शन पर जाएं। तथा तीन ऑप्शन आपको यहाँ पर मिलेंगे रिन्यूअल लॉगिन, रजिस्ट्रेशन, तथा फ्रेश लॉगिन। क्योंकि अपना स्कॉलरशिप फॉर्म हम लोग रिन्यूअल करने जा रहे है। तो आप अब (Renewal Login) रिनूअल लॉगिन वाले विकल्प पर आप क्लिक करें। तथा आपको कुल 4 तरह के लॉगिन विकल्प Renewal Login वाली सेक्शन में दिखाई पड़ेंगे।

pre matric scholarship

यह विकल्प कक्षा 9 तथा 10 के विधार्थियों के लिए है। यदि इस वर्ष कक्षा 10 में आप अपनी पढ़ाई कर रहे है। तथा स्कॉलरशिप फॉर्म कक्षा 9 में भर था। तो आप प्रीमैट्रिक स्टूडेंट लॉगिन वाले बटन पर Scholarship Renewal 2023 में क्लिक करें।



post matric other than inter student login up scholarship

यदि आप कक्षा 11-12 अथवा कक्षा 9-10 के सिवाय कोई अन्य कक्षा में जैसे- एमएससी एम.कॉम आईटीआई, बी.टेक, बीएससी.बीकॉम एम ए, बी.फार्मा, पॉलिटेक्निक, तथा कोई इंजीनियरिंग कोर्स अथवा कोई अन्य कोर्स तो इस विकल्प का आप उपयोग करेंगे।

intermediate student login

यह विकल्प कक्षा 11 तथा 12 में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए है। आपने यदि कक्षा 11 में पिछले वर्ष स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। तो आप इस विकल्प का उपयोग कक्षा 11 की स्कॉलरशिप फॉर्म के रजिस्ट्रेशन नंबर से कक्षा 12 के लिए UP Scholarship 2023 में रिनूअल के लिए करें।

Postmatric Other State Student Login

आप यदि उत्तर प्रदेश के बाहर अन्य किसी भी राज्य के निवासी है। तथा आप उत्तर प्रदेश के किसी भी कॉलेज में उत्तर प्रदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे है। तो यह वाला विकल्प आप चुनेंगे।

up scholarship old registration number तथा password से लॉग इन कैसे करें।

  1. तथा लॉगिन विकल्प का चयन करने के बाद रिनूअल लॉगिन का एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जायेगा। आपको वहाँ पर अपने पिछले वर्ष 2022-23 का रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना है। तथा फिर अपना पासवर्ड डालें, जन्मतिथि भरें और दिया गया कैप्चा कोड । भरकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  2. अब आपके सामने एक मुख्य डैशबोर्ड आपके स्कॉलरशिप फॉर्म काखुल जायेगा। तथा जहां पर आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, आपके पिता का नाम, व आपके विधालय का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। तथा आपको यहीं पर आपके बाई तरफ स्टेटस (statue) दिखाई देगा। आपको जहां पर कई सारे विकल्प मिलेंगे।

UP Scholarship Renewal की कुछ महत्वपूर्ण Dates

UP Scholarship Event UP Scholarship Date
UP Scholarship Renewal Application deadline  07th October 2022 – For Pre-Matric Scholarships26th December 2022 – For Post-Matric Scholarship
UP Scholarship Renewal Application correction window date 05th November to 15th November 2022- Pre-Matric Scholarship06th January 2023 to 13th January 2023- Post-Matric Scholarship




UP Scholarship Renewal 2022-23 (upcmyogi.com)

up scholarship form registration lock कैसे करें?

up scholarship final print निकाले

आपको 3 दिनों का इंतजार स्कॉलरशिप फॉर्म सफलतापूर्वक लॉक हो जाने के बाद करना पड़ेगा। तथा आप पुन: 3 दिन अपना पासवर्ड से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को लॉगिन करके स्कॉलरशिप फॉर्म विधालय में जमा करने के लिए दिए गए विकल्प- संस्था हेतु आवेदन प्रिंट करें” उस पर क्लिक करके स्कॉलरशिप का फाइनल प्रिंट आप निकाल सकते है।

नोट:- अधिकतर देखा जाता है कि उसका फाइनल प्रिंट स्कॉलरशिप लॉक करने के बाद दूसरे दिन ही आ जाता है। अतः आप दूसरे दिन ही 3 दिन का इंतजार ना करके अपनी जन्मतिथि, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, तथा अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें। तथा अपना स्कॉलरशिप फॉर्म संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट कर ले।   


up scholarship form submission in schoool

स्कॉलरशिप फॉर्म को प्रिंट करने के बाद विधालय में जमा करने हेतु आप इसमें अपने सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी जैसे पिछली कक्षा उत्तीर्ण की गई मार्कशीट हाई स्कूल, इंटर, आधार कार्ड, आय जाति, फीस की रसीद, बैंक की कॉपी, निवास, हलफनामा, आदि नत्थी करके आपको अपने विधालय में जमा कर देना है।

तो अब आप जान गए है, कि UP Scholarship Renewal form कैसे भरें। तथा हमने यहाँ पर आपको विस्तार से UP Scholarship 2023: Online Form, Login and Last Date के बारे में जानकारी दी है। आपको अभी भी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023 छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में किसी भी या कोई भी परेशानी हो रही हो तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं तथा हम आपकी पूर्ण सहायता करेंगे।

Exit mobile version