UP scholarship perimetric 2022 -2023 के लिए आवेदन कैसे करें




सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है उत्तर प्रदेश में चल रही स्कॉलरशिप योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसमें आप सभी किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं और up scholarship status  के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है इसकी सही सही जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को पूर्ण रूप से पढ़ें। 

यदि आपका form किसी कारणवश गलत हो जाता है तो आप up scholarship  से वंचित रह जाते हैं ऐसे में आपको स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलता है बहुत बच्चे स्कॉलरशिप पर ही अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे होते हैं ऐसे में आपको  फॉर्म भरते समय किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए और फॉर्म भरने का सही तरीका क्या है नीचे पढ़ सकते हैं।

UP Scholarship 2022 2023
UP scholarship perimetric 2022 -2023 के लिए आवेदन कैसे करें (upcmyogi.com)

UP Scholarship क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययन कर रहे छात्रों को सरकार द्वारा कुछ धनराशि up scholarship के रूप में दी जाती है जिनसे अध्ययन कर रहे छात्रों को आगे पढ़ने में मदद मिल पाती है और वह बिना रुके अपना अध्ययन जारी रखते हैं परंतु फॉर्म भरते समय कुछ स्टूडेंट अपना फोन गलत कर लेते हैं जिसके कारण उनकी स्कॉलरशिप रुक जाती है और उन्हें आगे अध्ययन करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जो कि यूपी स्कॉलरशिप के नाम से जानी जाती है उसके विषय में बताया गया है

up scholarship nic in पर कौन-कौन इस समय आवेदन कर सकते हैं

UP scholarship में अभी सिर्फ प्री मैट्रिक और रिनुअल वालों के लिए ही आवेदन खुले हुए हैं और यह भी अभी सही से काम नहीं कर रहा है जल्द ही सभी के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे और आप भी यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे नीचे प्री मैट्रिक यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है विस्तार पूर्वक बताया गया है पढ़ सकते हैं। 



Pre matric scholarship 2022-23 रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Pre matric scholarship 2022-23 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल साइट पर जाना होगा वहां जाने के बाद आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप का होम पेज खुलकर आएगा जिस पर student option पर जाकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर  प्री मैट्रिक fresh समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एसटी एससी जनरल कैटेगरी के लिए सबसे पहला column मिलेगा ।

इसके बाद अगला column पिछड़ा वर्ग ओबीसी वालों के लिए मिलेगा और तीसरा कोल्लम अल्पसंख्यक बालों के लिए प्री मैट्रिक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा आप जिस भी कैटेगरी से हो उस कॉलम पर क्लिक कर कर रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात उसे save कर ले रजिस्ट्रेशन के द्वारा लॉगइन को कंप्लीट करें आगे फॉर्म भरना प्रारंभ करें। 

ssp pre matric scholarship 2021-22 कैसे भरें

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप खुद ही अपना यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा भी पूर्ण कर सकते हैं । और अपने लैपटॉप या पीसी के द्वारा भी इसको भरा जा सकता है
यूपी स्कॉलरशिप में up scholarship gov in पर प्री मैट्रिक रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करेंगे। 

login करने के पश्चात अपनी सारी जानकारी वहां पर भरेंगे सभी जानकारी ठीक रूप से भरदे के पश्चात पेज को submit कर next page पर आपको फिर से अपनी सभी जानकारी देनी होंगी यह सभी जानकारी पूर्ण करने के पश्चात फिर से अगले पेज पर जाएंगे अगले पेज पर जाने के लिए नीचे submit बटन पर क्लिक करेंगे। 

यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी होगी  बैंक डिटेल भरने के बाद आप submit बटन पर क्लिक करेंगे सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने फोटो और signature अपलोड करने होंगे signature फोटो अपडेट करने के लिए वहां पर एक fix size दिया गया होगा उस साइज को अपने फोटो के द्वारा मिला लें और उसी साइज में अपने फोटो और signature कन्वर्ट कर ले। 

up scholarship nic in पर अपना आधार authentication कैसे करें

प्री मैट्रिक up scholarship के लिए आधार authentication करने के लिए कोई भी OTP की आवश्यकता नहीं होती इसमें आपको आधार नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा यह आपके नाम और date of birth को मैच करता है यदि आपके द्वारा भरी गई  आप के आधार कार्ड की डिटेल से सही मैच करती हैं तो यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आपको अपने जांच आवेदन पत्र प्रिंट कर लेना है। 



up scholarship gov in से जांच आवेदन प्रिंट करने के बाद क्या करें

जब आप अपना जांच आवेदन पत्र प्रिंट कर लें और उसकी सही से जांच कर ले कहीं कोई त्रुटि तो नहीं है यह सभी जांच करने के बाद नीचे आवेदन पत्र को लॉक करने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद 2 से 3 दिन के समय के बाद आपको आपके आवेदन को प्रिंट कर लेना है। 

जब आप अपने यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन व प्रिंट कर लेते हैं उसके पश्चात आवेदन के समय दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की एक एक फोटो कॉपी आवेदन के पीछे जोड़ देंगे जिसमें आप के आधार कार्ड बैंक की पासबुक आए मूल और निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है इसे ले जाकर आप अपने स्कूल में जमा कर देंगे। 

UP Scholarship Renewal आवेदन कैसे भरें

UP Scholarship Renewal आवेदन करना बहुत ही आसान है इसमें आपको अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर को रिनुअल कराना होता है जब आप अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर pre matric scholarship सेशन में जाकर लॉगिन करेंगे तब आपको एक नया रजिस्ट्रेशन नंबर 2022-2023 के लिए प्राप्त हो जाता है ।

UP scholarship 2022 -2023
UP scholarship 2022 -2023 (upcmyogi.com)

अब renewal login करने के लिए स्टूडेंट सेक्शन पर क्लिक कर Renewal login करेंगे जिससे आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और दी गई सभी जानकारी भरने के बाद लॉगिन पर क्लिक करेंगे लॉगिन हो जाने के बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी पहले से ही उसमें दिखाई देंगी इसमें चेंज करने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करेंगे। 

यह सभी step कंप्लीट करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपके साथ में एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी दोबारा से चेक कर लेनी है अब आप Aadhaar authentication सेशन पर पहुंच जाएंगे। 



Scholarships up gov in पर Renewal Perimetric Aadhaar authentication कैसे करें

Scholarships up gov in पर Perimetric Aadhaar authentication बहुत आसान है इसमें आपको अपना आधार नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी और नीचे वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ध्यान रहे आप के आधार कार्ड और भरे हुए फॉर्म में आपका Name और Date Of Birth समान होनी चाहिए ।

यदि यह दोनों match नहीं हो रही है तो आपका Aadhaar authentication कंप्लीट नहीं होगा इसके लिए आपको नाम या डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा दो-तीन दिन में यह है चेंज हो जाता है फिर आपका Aadhaar authentication कंप्लीट हो जाएगा इसमें आधार ओटीपी की कोई जरूरत नहीं होती

up scholarship gov in पर फॉर्म में आधार कार्ड से विवरण Match नहीं हो रहा है

यदि आप के आधार कार्ड में और यूपी स्कॉलरशिप भरे हुए फॉर्म में Name या Date of Birth का विवरण अलग अलग हो रहा है तब क्या करना चाहिए जिन्होंने यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म First Time रजिस्ट्रेशन करने के बाद भरा है और उन्होंने अभी तक अपना Form लॉक नहीं किया है अपना फॉर्म अपडेट करो में जाकर अपना नाम और date of birth आधार के समान कर लेंगे

जिन स्टूडेंट का फॉर्म renewal द्वारा भरा जा रहा है और उनके आधार कार्ड भरे गए फॉर्म में विवरण समान नहीं है आधार अपडेट में जाकर अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में अपना नाम और date of birth आधार के सामान विवरण कर देंगे 1 से 2 दिन के पश्चात आपके स्कॉलरशिप फॉर्म में आपका नाम और जन्मतिथि बदल जाएंगे जिससे आप अपना आधार सत्यापन पूरा कर पाएंगे


scholarship gov in up पर फार्म भरते समय error तब क्या करें

UP Scholarship फार्म भरते समय error दिखाई दे रहा है तब समझ लीजिए कि जो हमारी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑफिशल वेबसाइट है वह काम नहीं कर रही है उस समय उसमें कोई बदलाव या अत्यधिक page ओपन होने के कारण servers busy दिखाई देता है जो आपको error मैसेज दिखाई देता है

Leave a Comment

Index