UP Scholarship Online Form 2022-23 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू




Uttar Pradesh dashmottar scholarship 2023: – उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा UP Scholarship Online Form 2022 –23 आवेदन के लिए मांग की है। तथा कोई भी उम्मीदवार जिसने उत्तर प्रदेश के किसी भी संस्थान, डिग्री, कॉलेज, डिप्लोमा, विश्वविधालय में प्रमाण पत्र, तथा अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है एवं आवेदन करना छात्रवृति के लिए चाहता है। तथा अपना ऑनलाइन आवेदन वे सभी उम्मीदवार कर सकते है।

आयोग द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति 2022-23 के लिए यह फॉर्म 08/07/2022 को जारी किया गया था। तथा इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/12/2022 कर दी है। साल 2022 तथा 2023 के छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म को जो भी उम्मीदवार भरने की सोच रहे है। तथा वह उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/12/2022 से पहले ही कर लें।

संबंधित ऑनलाइन आवेदन, महत्वपूर्ण तिथि, तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज इत्यादि की जानकारी के लिए इस पोस्ट को कृपया पूरा पढ़ें। तथा सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट के नीचे की तरफ आपको मिल जायेंगे, जो इस छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म के लिए जरूरी है।



UP Scholarship Online Form 2022-23 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, तथा ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण जानकारी जानें
UP Scholarship Online Form 2022-23 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, तथा ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण जानकारी जानें (upcmyogi.com)

Table of Contents

Some Important date of 11th,12th & inter / dashmottar scholarship Other Course

दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन शुरू होने की तिथि 08/07/2022
फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तिथि 28/12/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/12/2022
फाइनल सबमिट छात्रवृत्ति फॉर्म करने की अंतिम तिथि 28/12/2022
पैसा आने की तिथि दिसंबर 2022

 

2023 up scholarship eligibility criteria

वह विधार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।




up scholarship correction date 2023 class 12

यदि कोई जानकारी फार्म में up scholarship form का ऑनलाइन आवेदन करते समय गलत भर गई है, तो आपको जिस कारण से स्कॉलरशिप फॉर्म का लाभ प्राप्त होने में रुकावट हो सकती है। तो यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म का लाभ प्राप्त करने से आप वंचित भी रह सकते हैं।

कुछ महीने के यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म के आवेदन के बाद UP scholarship correction date, आधिकारिक वेबसाइट: Scholarship up gov in के द्वारा निर्धारित की जाती है। up scholarship correction date आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा निर्धारित किए जाने के बाद स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन में कोई जानकारी जिन छात्रों ने गलत भर दी थी।

अब वे सभी छात्र स्कॉलरशिप फॉर्म 2022 में up scholarship portal पर लॉगिन करके इच्छित सुधार कर सकते हैं। तथा आप ऊपर तालिका में यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन डेट 2022 की जानकारी देखेंगे।

uttar pradesh scholarship form आवेदन करने हेतु आवश्यक जानकारी    

UP Scholarship Form के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी छात्रों को आवश्यक जानकारी होनी चाहिए। तथा ऑनलाइन आवेदन करने से सभी छात्रों को पहले निम्नलिखित जानकारियों को इकट्ठा करना चाहिए।

  • विधार्थी का नाम
  • विधार्थी की Date of birth
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • बैंक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • IFSC कोड
  • विधार्थी का फोटो
  • कॉलेज Fee Receipt नंबर
  • हाई स्कूल तथा इंटरमिडीएट की मार्कशीट
  • विधार्थी का Address proof
  • आधार हार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • तथा Income Certificate

up scholarship online form 2022-23 के आवेदन फीस की जानकारी

  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 0/- रुपये
  • ओबीसी/जनरल/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 0/-रुपये
  • उम्मीदवार अपने एटीएम कार्ड, बैंक ई चलान या नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
  • तथा सभी महिला उम्मीदवारों के लिए- 0/- रुपये

up scholarship online form 2022-23 की आवेदन करने की प्रक्रिया

UP Scholarship Online Form 2022-23 में जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। तो वह नीचे दिए गए सभी चरणों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें। तथा अपने ऑनलाइन आवेदन को पूरा करें।

  1. आप नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन पर लिंक इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें या आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते है।
  2. आप यह ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह सभी डॉक्यूमेंट आपके पास है। जो छात्रवृत्ति फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आवश्यक है।
  3. ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार का विवरण दर्ज करके आप रजिस्ट्रेशन करें, तथा रजिस्ट्रेशन में उन उम्मीदवारों को अपना नाम, ईमेल आईडी, आईडी प्रूफ व स्थाई पता, माता – पिता का नाम, मोबाइल नंबर, फीस रसीद, तथा वार्षिक सत्र जिसमें एडमिशन हुआ है। तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ देनी होगी।
  4. रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार एक बार बढ़िया से अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी को जाँचे तथा अपने स्कूल पर जांच प्रिन्ट निकलवाकर ले जाएं व वहाँ पर जांच करवाएं उसके बाद पुन: फाइनल प्रिन्ट निकलवा कर तथा स्कूल में ले जाकर स्कूल में जमा कर दें।UP scholarship status 2022-23




up scholarship document required fresh candidates list आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • शुल्क रसीद संख्या
  • मार्कशीट पास हुई परीक्षा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रजिस्ट्रेशन संख्या
  • बैंक पासबुक
  • वार्षिक अप्रतिदेय राशि
  • छात्र की बैंक पासबुक का प्रिन्ट आउट
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस
  • इस वर्ष की फीस रसीद/प्रवेश रसीद
  • नवीनीकरण अनुभाग में नवीनीकरण उम्मीदवारों के लिए लॉगइन करने के लिए कृपया नया विवरण दर्ज, तथा पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन संख्या का उपयोग करें।

 

यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

UP Scholarship 2022-23 की आवेदन प्रक्रिया कब शुरू हुई?

18 जुलाई 2022 को UP Scholarship 2022-23 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हई।

uttar pradesh scholarship 2022 की आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? 

28/12/2022 UP Scholarship के आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

यूपी छात्रवृत्ति स्थिति की जांच पीएफएमएस पोर्टल पर करने के लिए आवश्यक विवरण क्या चाहिए?

आप अपने मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 Scholarship.up.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते है।


up scholarship toll free helpline number क्या है ।

ये 18001805131 तथा 18001805229 pfms toll free number नंबर है।

क्या मुझे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति तथा यूपी छात्रवृत्ति एक साथ मिल सकती है, तथा दोनों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते है?

दिशा – निर्देशों के तथा छात्र विश्वविधालय छात्रवृत्ति के नियमों के अनुसार एक से अधिक आवेदन छात्रवृत्ति के लिए कर सकते है, तथा यह मिल सकती है।

UP Scholarship Online Form 2023 संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना (नोटिफिकेशन) पढ़ें। तथा सरकारी नौकरी की जानकारी व अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए upcmyogi.com को अपने इंटरनेट एक्सप्लोरर या अपने गूगल क्रोम पर बुकमार्क करें।

Leave a Comment

Table of Contents

Index