UP ration card list 2023 में किस प्रकार से होगी जारी



यदि आप यूपी में नया ration card बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी पहले आप अपने घर पर ही UP Ration Card ऑनलाइन कर सकते थे लेकिन अभी इस कार्य को उत्तर प्रदेश सरकार ने जन सुविधा केंद्र (CSC )को उपलब्ध करा दिया है अब आप घर पर अपने आप से up ration card के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते नए राशन कार्ड को बनवाने के लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा वहां पर अपने कुछ दस्तावेज लेकर ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा राशन कार्ड ऑनलाइन कराने से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी नीचे पूर्ण रूप से समझाई गई है

आप इस पोस्ट मे जानेंगे 

up ration card | up ration card list 2023 | nfsa up gov in ration card | fcs up ration card | up ration card online check | यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022 | राशन कार्ड खोजें UP | राशन कार्ड नाम लिस्टराशन कार्ड नाम लिस्ट| राशन कार्ड ऑनलाइन

UP ration card list 2023 में किस प्रकार से होगी जारी
UP ration card list 2023

इससे पहले कि हम आपको दस्तावेजों के बारे में बताएं आपके लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि UP Ration Card में क्या-क्या सुविधाएं मिलती है और क्या-क्या फायदा मिलता है इसकी संपूर्ण जानकारी आपको होनी चाहिए तो संपूर्ण जानकारी हम नीचे समझा रहे हैं आशा करते है की आपको समझाई गई इन जानकारी से आपको बहुत फायदा मिलेगा और UP Ration Card के बारे में सही जानकारी मिल सके ।


UP Ration card क्या है और इसके क्या लाभ हैं ?

उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही UP Ration Card की सुविधा को उन गरीब परिवारों के लिए बनाया गया है जिन जिन परिवारों के पास खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ नहीं है उन सभी गरीब परिवारों के लिए सरकार ₹2 से ₹3 प्रति किलो खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कई दस्तावेजों में से UP Ration Card भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग खाद्य पदार्थ के खरीदने के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के कार्यों एवं सरकारी योजनाओं में भी किया जाता है।

UP Ration card से क्या क्या लाभ मिलते है ?

UP Ration Card उन दस्तावेजों में से एक ऐसा दस्तावेज है जो सरकार द्वारा बनाए गए अन्य दस्तावेजों में सबसे पहले आता है इसका उपयोग हम सरकार द्वारा बहुत ही कम दाम में खाद्य पदार्थ के खरीदने के साथ-साथ अन्य कई सरकारी कार्यों में उपयोग कर सकते हैं-

  • Ration card पहचान के साथ-साथ निवास का साक्ष्य के रूप में भी कार्य करता है।
  • सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थों और ईंधन की खरीद करते समय Ration card का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।
  • एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए भी Ration card का उपयोग किया जाता है।
  • यदि आप Adhaar card बनवाते हैं तब Ration card को पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • Ration card द्वारा ही यह भी है पहचान की जाती है की यह लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं या गरीबी रेखा से ऊपर।
  • PAN card बनवाने में भी Ration card का प्रयोग किया जा सकता है।
  • पैन कार्ड बनवाने हेतु Ration card का प्रयोग किया जा सकता है।
  • बैंक में खाता खुलवाने हेतु Ration card का प्रयोग कर सकते हैं।

Ration card कौन-कौन बनवा सकता है?

राशन कार्ड हर किसी व्यक्ति का नहीं बन सकता है यह सिर्फ कुछ विशेष आय वर्ग वाले परिवारों का बनता है जिसकी सीमा अलग-अलग प्रदेश में भिन्न -भिन्न  होती है ।


हम यह बात कर रहे हैं nfsa up gov in ration card की कि UP में Ration Card इस तरह बनाया जा सकता है और किस-किस का बनाया जा सकता है वैसे तो सभी प्रदेशों का राशन कार्ड बनाने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है ।

UP Ration Card बनवाने के लिए भी कुछ शर्ते लागू होती है जो नीचे समझाई गई है-

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना जरूरी है यदि आप यूपी में राशन कार्ड बनवाना रहे हैं तब आपको यूपी का स्थाई निवासी होना चाहिए,
  • व्यक्ति का Ration card अन्य किसी राज्य में नहीं होना चाहिए ध्ययान रहे की यदि व्यक्ति का किसी अन्य राज्य में पर Ration card है तो पहले से वहां से अपना राशन कार्ड रद्द करवाना करवाना होता है,
  • एक परिवार में Ration card मुखिया के नाम पर ही बनता है और UP Ration card बनबाने के लिए यह मुखिया कोई महिला ही होनी चाहिए यदि कोई महिला नहीं है परिवार में तब परिवार का मुखिया पुरुष हो सकता है,
  • परिवार के सदस्य का नाम पहले से किसी अन्य Ration card में नहीं होना चाहिए,
  • परिवार का मुखिया 18 वर्ष से कम उम्र का नहीं होना चाहिए,
  • राशन कार्ड में उन्हीं सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है जिन सदस्यों का नजदीकी संबंध मुखिया से होना हो,

UP Ration card बनबाने के लिए किन दस्वतावेजो की आवश्यकता होती है?

UP Ration card बनाने के लिए नीचे नीचे दिए गए इन 6 दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  1. पूरी तरह एवं सही से भरा हुआ Ration card आवेदन पत्र,
  2. परिवार के मुखिया समेत परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति,
  3. यदि आधार कार्ड पर वर्तमान पता नहीं है तो निवास के संबंध में प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है,
  4. आय प्रमाण पत्र जो कि तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता है,
  5. परिवार के मुखिया की फोटो की आवश्यकता होती है,
  6. परिवार के मुखिया के बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति,https://upcmyogi.com/

क्यां कारण है कि UP Ration card रद्द या निष्कासित हो  जाता है?

ग्रामीण क्षेत्र के लिए Ration card रद्द होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-

  • यदि Ration card धारक income tax देता हो,
  • यदि परिवार में चार पहिया वाहन हो,
  • यदि परिवार में 5 केवीए या उससे अधिक का जनरेटर हो,
  • यदि परिवार के पास कुल संचित भूमि  मानक से ज्यादा हो,
  • यदि परिवार में शस्त्र लाइसेंस हैं,

शहरी क्षेत्र के लिए Ration card रद्द होने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-

  • यदि Ration card धारक income tax देता हो,
  • यदि परिवार में चार पहिया वाहन हो,
  • यदि परिवार में 5 केवीए या उससे अधिक का जनरेटर हो,
  • यदि परिवार के पास कुल संचित भूमि  मानक से ज्यादा हो,
  • यदि परिवार में शस्त्र लाइसेंस हो,
  • यदि परिवार के पास स्वयं से अर्जित आवासीय प्लॉट या उस पर स्वयं निर्मित मकान है या 100 वर्ग मीटर से अधिक कारपेट एरिया का आवासीय फ्लैट हो,
  • यदि परिवार के पास 80 वर्ग मीटर या उससे अधिक कारपेट एरिया का व्यवसायिक स्थान हो,
  • यदि परिवार में AC हो,

UP में Ration Card कितने प्रकार है?

Ration card आमतौर पर 3 प्रकार के होते हैं-
  1. ए पी एल (APL) – यह Ration card पीले रंग का होता है,
  2. बी पी एल (BPL)- यह Ration card सफ़ेद रंग का होता है,
  3. अन्त्योदय– यह Ration card गुलाबी  रंग का होता है,

APL (above poverty line) Ration card क्या है? 

यदि हम बात करें APL Ration card की तब तो यह कार्ड हर किसी परिवार का बन सकता है क्योंकि इसमें परिवार की इनकम की सीमा ज्यादा होती है यानी कि हम कह सकते हैं कि APL ration card उस  परिवार का बनता है जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन  यापन कर रहा है उन परिवारों के लिए यह एपीएल कार्ड की सुविधा दी जाती है हमारे UP  में  सबसे ज्यादा एपीएल कार्ड धारक है यदि हम बात करें APL के संपूर्ण नाम के बारे में तब इसको हम above poverty line कहते है



BPL (Below poverty line) Ration card क्या है?

जैसे कि हमने APL Ration Card के बारे में बताया  वैसे ही BPL Ration Card को हम को हम Below Poverty line नाम से भी जानते हैं इसके अंतर्गत वे Ration Card धारक आते हैं या वे परिवार आते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं उन परिवार वालों का यह BPL Ration Card बनता  है और सरकार द्वारा BPL Ration Card को APL Ration Card धारकों की अपेक्षा ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराती है यहां तक की BPL Ration Card धारकों को जो भी खाद्य पदार्थ समान फ्री भी मिल सकता है।

यह भी जाने :-

और तो और भारत सरकार या प्रदेश सरकार BPL Ration Card धारकों के लिए समय-समय पर नई नई योजनाएं लाती रहती है APL Ration Card धारको के लिए योजनाएं बहुत कम ही आती है।

UP Ration card ऑनलाइन आवेदन कराने की प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आपको अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को लेकर नजदीकी (CSC Center ) जन सेवा केंद्र पर जाना होगा आपको वहां पर Ration Card registration फॉर्म दिया जाएगा जिसको आपने भरना होता है (यह फॉर्म आप हमारी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं इस लिंक पर क्लिक करके) इस फॉर्म को भरने के बाद आप अपने दस्तावेजों सहित यह फॉर्म अपने (CSC Center ) जन सेवा केंद्र पर जमा करें जहां पर वह आपके राशन कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर देगा।

 

  • हम आपको यह भी बता देते है की राशन कार्ड ऑनलाइन की प्रक्रिया कम से कम 2 से 3 दिनों पूरी होती है, क्योंकि ऑनलाइन तो तुरंत हो जाता है लेकिन आपकी fcs up ration card की application को संबंधित अधिकारी को भेजने के से पहले आपका जो आधार कार्ड इस राशन कार्ड में लगा हुआ है, उसको डुप्लीकेट चेक करने के लिए process किया जाता है, यानी कि संबंधित अधिकारी को प्रेषित करने से पहले आपका यह आधार कार्ड चेक होगा कि आपका आधार कार्ड किसी अन्य राशन कार्ड पर तो लगा हुआ नहीं है,

 

  • यदि आधार कार्ड आप तो किसी अन्य राशन कार्ड पर लगा हुआ होगा तब आपका राशन कार्ड संबंधित अधिकारी के पास पहुंचने से पहले ही रिजेक्ट (Reject )हो जाएगा तो यह हमेशा ध्यान रखिएगा कि आपका राशन कार्ड आपका आधार कार्ड यदि किसी अन्य राशन कार्ड पर लगा हुआ है तब आप अपने इस आधार कार्ड को इस पर ना लगवाए या आप पहले उस राशन कार्ड से आप अपना नाम हट वाले ।

 

  • जब आपका राशन कार्ड डुप्लीकेसी में पास हो जाएगा तब आपको ऑनलाइन रसीद मिल जाएगी जिसको लेकर आपको स्वयं या जन सेवा केंद्र के सहायता से उन दस्तावेजों को एबं ऑनलाइन रसीद सहित खाद एवं रसद विभाग कार्यालय में जमा करना होगा, यदि आप जन सेवा केंद्र पर छोड़ देते हैं तो जन सेवा केंद्र द्वारा ही आपका आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश के खाद् एबं रसद विभाग के कार्यालय को भेज दिया जाता है ।

 

  • इसके बाद उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग के कर्मचारी के द्वारा आप के दस्तावेजों का सत्यापन होगा सत्यापन सही पाया जाता है तब आपका नाम राशन कार्ड की सूची में जोड़ने हेतु संबधित कर्मचारी के पास भेज दिया जाता है ।

 

  • कुछ दिन बाद आपका नाम UP Ration card लिस्ट मे जोड़ दिया जाता है जिसे आप UP Ration card की आधिकारिक website पर जाकर search कर सकते है ।

up ration card list 2023 में अपना नाम कैसे खोजें?

UP Ration card में अपना नाम खोजने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा।

https://upcmyogi.com/up-ration-card/
Up ration card के लिए वर्ष 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे 

वेबसाइट पर दाईं तरफ दिए गए “राशन कार्ड की पात्रता सूचीup ration card list 2023 पर क्लिक करें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

फिर आप अपना डिस्ट्रिक्ट चुने ,इसके बाद यदि आप अपना क्षेत्र चुने यदि शहरी क्षेत्र से है तो शहर और यदि ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप अपना ब्लॉक चुने ।




(हम यहां पर आपको ग्रामीण क्षेत्र के लिए बता रहे हैं)

अपना ब्लॉक चुनने के बाद आप अपना ग्राम चुने और ग्राम चुनने के बाद आपको आपके ग्राम जानकारी नजर आएगी जिसमें आपके दुकानदार का नाम और राशन कार्ड की संख्या और होगी दिखने लगेगी ।

जिसमें आप राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करके अपना नाम खोल सकते हैं और साथ में आपको आपका राशन कार्ड नंबर भी इसी में दिख जाएगा।

हमने आपके सुविधा के लिए लगभग सभी प्रदेशों की राशन कार्ड के Official Website के लिंक नीचे दिए हुए हैं यदि आप किसी दूसरे State से भी है  तब भी आप अपना प्रदेश इस लिस्ट में सिलेक्ट करके आप वहां से जानकारी ले सकते हैं प्राप्त कर सकते हैं

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं- 

Up ration card टोल फ्री नंबर. 1800 1800 150

Up ration card हेल्पलाइन नंबर:- 1967/14445

All states Ration card website links :-

Andhra Pradesh Ration Card A & N Islands Ration Card Arunachal Pradesh Ration Card
Assam Ration Card Bihar Ration Card Chandigarh Ration Card
Chhattisgarh Ration Card Dadra & Nagar Haveli Ration Card Daman & Diu Ration Card
Delhi Ration Card Goa Ration Card Gujarat Ration Card
Haryana Ration Card Himachal Pradesh Ration Card Jammu & Kashmir Ration Card
Jharkhand Ration Card Karnataka Ration Card Kerala Ration Card
Lakshadweep Ration Card Madhya Pradesh Ration Card Maharashtra Ration Card
Manipur Ration Card Meghalaya Ration Card Mizoram Ration Card
Nagaland Ration Card Odisha Ration Card Puducherry Ration Card
Punjab Ration Card Rajasthan Ration Card Sikkim Ration Card
Tamil Nadu Ration Card Telanagana Ration Card Tripura Ration Card
Uttar Pradesh Ration Card Uttarakhand Ration Card West Bengal Ration Card

Leave a Comment

Index