UP Ration Card को लेकर बहुत सारे व्यक्ति परेशान है कि उन्हें एक राशन कार्ड पर कितना राशन मिल रहा है कहीं जगह पर राशन वितरक करने वाले व्यक्ति कम राशन दे रहे हैं ऐसे में कैसे पता करें कि हमें एक ration card पर कितना राशन मिल रहा है और राशन कार्ड से जुड़ी अन्य कुछ जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हम बताएंगे आपको कि किस तरह से आप पता लगा सकते हैं कि आपको प्रीति यूनिट ration card मैं कितना राशन दिया जा रहा है
UP Ration Card प्रति यूनिट कितना राशन दिया जाता है?
सबसे पहले आपका यह जान लेना बहुत आवश्यक है कि UP Ration card में प्रति यूनिट आपको कितना राशन दिया दिया जाता है क्योंकि यदि आपको यही नहीं पता होगा कि आप को प्रति यूनिट कितना राशन दिया जा रहा है तब आप राशन वितरण करता से नहीं कह पाओगे कि हमें आप राशन कम दे रहे हो बहुत व्यक्ति को यह पता नहीं होता कि उत्तर प्रदेश में प्रति यूनिट कितना राशन वितरण किया जा रहा है
UP Ration card new update 2022: अब इस तरहा मिलेगा राशन
इसके चलते कई राशन वितरण करता कम राशन बांट रहे हैं सबसे पहले आपको बता दें कि UP Ration Card में एक ration card में जितनी भी यूनिट हैं प्रति यूनिट के हिसाब से या कहें कि ration card में जितने भी नाम हैं हर एक नाम के हिसाब से आपको एक नाम का 5 किलो राशन दिया जाता है यदि राशन वितरण 5 किलोग्राम राशन से कम आपको देता है तो आप उसकी शिकायत राज्य सरकार को कर सकते हैं
UP Ration Card से प्रतिमाह कितना राशन मिल रहा है?
UP Ration Card धारकों को प्रीति महा दो बार राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें एक बार राज्य सरकार और एक बार केंद्र सरकार द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है जो ration राज्य सरकार द्वारा वितरण किया जा रहा है उसमें आपको गेहूं की ₹2 प्रति किलो के हिसाब से और चावल की ₹3 प्रति किलो के हिसाब से धनराशि देनी होती है और जो केंद्र सरकार द्वारा राशन वितरण किया जाता है उसमें आपको कोई भी धनराशि नहीं चुकानी होती है वह आपको मुफ्त दिया जा रहा है जिसमें एक किलोग्राम रिफाइंड और 1 किलोग्राम चना और 1 किलोग्राम नमक दी जा रही है यह निर्भर करता है कि आपके UP Ration Card में कितनी यूनिट हैं उसी हिसाब से आप को राशन वितरण किया जाता है
UP Ration Card मैं कितने रुपए किलो मिलता है राशन
UP Ration Card मैं जो राशन राज्य सरकार द्वारा वितरण किया जा रहा है उस ration में आपको ₹3 प्रति किलो के हिसाब से चावल का मूल्य देना होता है और ₹2 प्रति किलो के हिसाब से आपको गेहूं का मूल्य देना होता है
UP Ration Card list 2022 में अपना नाम कैसे Check करें
जो राशन केंद्र सरकार द्वारा वितरण किया जाता है उसमें आपको 1 किलो चना और 1 किलो रिफाइंड और 1 किलोग्राम नमक दी जाती है यह राशन आपको बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है इसकी कोई भी धनराशि आपको नहीं चुकानी होती है यदि राशन वितरण करता आपसे इस राशन का मूल्य मांगता है तब आप राज्य सरकार की निशुल्क हेल्पलाइन नंबर अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं
UP Ration Card मैं कितना राशन मिल रहा है कैसे देखें
अब बात करते हैं की आपको UP Ration Card मैं कितना राशन मिल रहा है इसका पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की up ration card की ऑफिशल वेबसाइट fcs.up.gov पर आ जाना होगा जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं आप UP Ration Card की ऑफिशल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं पहुंच जाते हैं आपके सामने उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाता है
UP Ration card के लिए वर्ष 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इसमें आपको महत्वपूर्ण लिंक के नीचे चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें सबसे पहले आपको up ration card मैनेजमेंट सिस्टम दूसरे नंबर पर राशन कार्ड की पात्रता सूची और तीसरे नंबर पर राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने फिर से एक नया ऑप्शन खोलकर आ जाता है
जिसमें लिखा होता है up ration card की संख्या द्वारा खोजें और राशन कार्ड के अन्य विवरण द्वारा खोजें इसमें आपको राशन कार्ड की संख्या द्वारा खोजे पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आता है जिसमें आपको अपना up ration card नंबर भरना होता है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरकर जैसे ही आप खोजे पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके राशन कार्ड का फॉर्म खुलकर आ जाता है
up ration card के फॉर्म में आप को सबसे नीचे आपको कितना राशन और आपकी राशन कार्ड में कितनी यूनिट जुड़ी हुई हैं सारा विवरण दिखाई देगा जिसमें आप पता लगा सकते हैं कि पिछले महीने आपको कितना राशन दिया गया था यह सभी डाटा राज्य सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर आप को दिखाया जाता है जो आप राशन वितरण करता की मशीन में भी देख सकते हैं
राशन विक्रेता की शिकायत कहां की जाती है
यदि आपको कोई उत्तर प्रदेश के राशन विक्रेता ration कम दे रहा है और वह आपके कहने पर भी आपको पूनरासर नहीं दे रहा है तब उसकी शिकायत उत्तर प्रदेश की निशुल्क शिकायत हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445 टोल फ्री नंबर:18001800 150 यहां पर दिए गए दोनों नंबर उत्तर प्रदेश सरकार के राशन हेल्पलाइन नंबर हैं जिन पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं यह शासन से जुड़ी कोई भी परेशानी आपको है तो आप इन नंबरों पर कॉल कर कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
UP Ration Card को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, करने होंगे Ration Card Surrender
UP Ration Card से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए राशन कार्ड पर लिखी अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं या ऊपर होम के बटन पर जा कर राशन कार्ड वाले मेनी को सेलेक्ट कर कर जो परेशानी आपको up ration card को लेकर है उसका समाधान आप अपनी प्रतिक्रिया के अनुसार पोस्ट को पढ़कर कर सकते हैं हमने कई पोस्ट राशन कार्ड पर लिखी हुई हैं यदि फिर भी आपको आपकी प्रतिक्रिया के अनुसार कोई पोस्ट नहीं मिल पा रही है तब आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें कमेंट कर कर बता सकते हैं कि आप की क्या समस्या है हम उस पर एक संपूर्ण रुप से पोस्ट बनाकर आप तक पहुंचा देंगे upcmyogi.com से जुड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद