आप सभी भी up ration card list में अपना नाम देखना चाहते हैं और आपको नहीं पता है की ration card list अपना नाम कैसे देखा जाता है और कहां पर देखा जाता है तो आप चिंता बिल्कुल ना करें आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने जिले अनुसार अपना नाम अपने राशन कार्ड में देख सकते हैं और हम आपको बताएंगे कि आप अपना राशन कार्ड नंबर भी कैसे जान सकते हैं कि आपका राशन कार्ड बना हुआ है या नहीं इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए नीचे आपको संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे आप पढ़कर अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं।
UP Ration Card list 2023
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (up ration card list) में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको एक मोबाइल या अपने लैपटॉप पर भी देख सकते हैं उसमें आपको कोई सा भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है और वहां पर सर्च करना है UP Ration Card List 2022 या आप सीधे यहाँ पत्र क्लिक करके ही जा सकते है |
जैसे ही आप यह सर्च करते हैं आपके सामने उत्तर प्रदेश की अधिकारी वेबसाइट खुलकर सामने आ जाएगी जिसमें आपको कुछ लिंक दी गई होंगी वहां पर आपको सबसे पहले आपके जिले का नाम और उससे अगले कॉलम में पात्र गृहस्थी और उससे अगले को योग दिया गया होगाइसमें आपको अपने जिले का नाम देखना होगा जिस जिले में आप रहते हैं वह नाम देखकर उस पर क्लिक करें जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको अपना डाउन सुनने को कहा गया है।
UP Ration Card list 2023 चेक करने की प्रक्रिया
- इसमें आप अपना ब्लॉक स्तर चुनेंगे जैसी आप अपने ब्लॉक स्तर पर क्लिक करते हैं।
- फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको आपके गांव और कस्बे का नाम दिखाई देता है।
- अब इसमें आपको अपने गांव का नाम देखना है, उसे देखने के बाद आपको अपने गांव के नाम के ऊपर एक बार क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अपने गांव के नाम के ऊपर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने आपके गांव में जितने भी राशन कार्ड हैं।
- राशन कार्ड की संख्या सहित राशन कार्ड दिखाई देने पड़ते हैं जोकि up ration card list है।
Uttar Pradesh Ration Card को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, करने होंगे Ration Card Surrender
जैसे ही आपके सामने आपके गांव के राशन कार्ड की संख्या दिखाई देने लगती है, जब यह राशन कार्ड नंबर आपके सामने दिखाई देने लगे इसमें आपको पहले राशन कार्ड धारक का नाम जो कि एक महिला होनी चाहिए, फिर उसके पति का नाम जब यह आपको मिल जाए तो आप उस राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर कर सारी जानकारी देख सकते हैं।
राशन कार्ड नंबर द्वारा अपनी जानकारी कैसे देखें
- अब आप राशन कार्ड के नंबर द्वारा भी अपने राशन कार्ड को खोज सकते हैं।
- आपको सबसे पहले राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या आप अपने गूगल पर जाकर उसमें लिख सकते हैं up ration card list।
- जैसे आप यह लिखकर सर्च करेंगे सबसे पहले आपके सामने एक साइड ओपन होकर आएगी जिस पर क्लिक कर कर आप उस साइड के होम पेज पर पहुंच जाएंगे वह साइड उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड की ऑफिशियल साइट है।
- जिसमेंआपको एक होम लिखा दिखाई देगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं ।
- आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा या आप सीधे ही अपने गूगल में nfsa.up.gov.in यह लिख सकते हैं।
- आप सीधे ही होम पेज पर पहुंच जाएंगे यह लिखने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा।
- जिसमें सबसे पहले खरीद हेतु किसान पंजीकरण फिर धान क्रय प्रबंधन प्रणाली फिर गेहूं की क्रय प्रबंधन प्रणाली फिर मक्का किराया प्रबंधन प्रणाली और उससे आगे राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम और उसके राशन कार्ड की पात्रता सूची और उससे आगे आपको दिखाई देगा ।
- राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने राशन कार्ड नंबर द्वारा कैसे खोजे का ऑप्शन खुल कर आ जाएगा ।
- वहां पर आप अपने राशन कार्ड का नंबर डालकर अपनी जानकारी दे सकते हैं कि आपको कितना राशन प्राप्त हुआ है और आपके नाम पर कितना राशन दिया जा रहा है।
किस व्यक्ति को कितना राशन मिल रहा है का विवरण कैसे देखें
- यदि आपको पता करना है कि किस व्यक्ति को कितना राशन दिया जा रहा है इसका विवरण जानने के लिए सबसे पहले up ration card की ऑफिशियल साइट fcs up gov in पर आ जाना है ।
- ऑफिशल साइट पर जाने के बाद आपको आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें इस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे ।
- आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा इसमें आपको सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर डालना होगा ।
- यदि आपको नहीं पता कि आप के राशन कार्ड का क्या नंबर है तो इसके ऊपर एक ऑप्शन दिया गया है राशन कार्ड की सूची उसमें क्लिक कर कर आप अपना राशन कार्ड नंबर जान सकते हैं
- जब आपको आपका राशन कार्ड नंबर मिल जाए तब आप यहां पर अपना राशन कार्ड नंबर डालकर नीचे दिया गया कैप्चा भरकर जैसे ही submit पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने आपके राशन का विवरण खुलकर आ जाएगा जिसमें पिछले महीने आपको कितना राशन दिया गया है।
- इस महीने आप को कितना राशन मिला है आप की कितनी यूनिट आपके राशन कार्ड में जुड़ी हुई हैं सभी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएंगी।
- जिसमें गेहूं की प्राप्ति आपको कितनी है चावल की प्राप्ति आपको कितनी है रिफाइंड की प्राप्ति आपको कितनी है आप देख सकते हैं।
यदि राशन कार्ड सूची में आपका नाम नहीं है तब क्या करें
यदि आपको up ration card list मैं आपका नाम नहीं मिलता है यह आप का विवरण राशन कार्ड नंबर द्वारा खोजने पर भी नहीं मिलता है या फिर आपने अपना नया राशन कार्ड बनवाया है । और आपका नाम अभी तक लिस्ट में जारी नहीं किया गया है, ऐसे आप अपने खाद्य विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं । वहां से आपको आपके राशन कार्ड की प्रक्रिया की सभी जानकारी दे दी जाएगी यदि तब भी आपकी कोई कार्यवाही नहीं होती है तब आप हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
UP ration card हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा up ration card हेल्पलाइन नंबर 18001800150 जारी किया गया है। जिस पर आप अपनी राशन से जुड़े या अपने राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी अथवा शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
जिसमें आप को पर्याप्त राशन ना मिलना या आपका राशन कार्ड ना बन पाना अथवा राशन कार्ड बने होने पर भी राशन ना दिया जाना। इन सभी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर करी जा सकती है। जिसमें आप अपने राशन वितरण की भी शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।
UP Ratio card list | Click Here |
राशन कार्ड नंबर द्वारा पात्रता सूची | Click Here |
राशन कार्ड ऑफिशल साइट | Click Here |
Ration card online apply कैसे करें | Click Here |
कुछ और भी जाने ..
- उत्तर प्रदेश में हर परिवार की होगी Skill Mapping एक सदस्य को मिलेगा रोजगार
- Aarohini Campaign 2023: UP Government द्वारा शुरू किया स्कूल छात्रों के लिए
- What is Samagra Shiksha Abhiyan 2023?, और इसके लाभ, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- What is Aadhaar Card? सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में
- Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY-2023
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
very informative articles or reviews at this time.
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will
Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place