उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा up pension 4 जुलाई 2022 को सभी के बैंक खातों में भेज दी गई है लेकिन कुछ व्यक्ति को इसका लाभ न मिल सका क्योंकि कुछ त्रुटियों के कारण या जिन व्यक्तियों की केवाईसी पूरी नहीं हुई है ऐसे कुछ व्यक्ति up pension के लाभ से वंचित रह गए हैं ऐसे में वे व्यक्ति क्या कर सकते हैं।
कैसे पता लगाएं कि किस कारण से उनकी पेंशन उनके बैंक खाते तक नहीं आई और इस बार किन किन व्यक्तियों की पेंशन आई है और किन-किन व्यक्तियों की पेंशन नहीं आई है नए आवेदन कर्ताओं को क्या इस बार पेंशन का लाभ प्राप्त हुआ है अगर नहीं हुआ है तो क्यों नहीं हुआ है इस जानकारी के लिए नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी समस्या का समाधान पाएं तो चलिए शुरू करते हैं।
UP Pension किस तारीख को भेजी गई है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन लाभार्थियों को 4 जुलाई 2022 को सभी के बैंक खाते में up pension वितरित कर दी गई है ऐसे में कुछ व्यक्ति इस लाभ से वंचित रह गए हैं वे व्यक्ति जिन्होंने अपनी kyc कंपलीट ना कर आई हो या उनके बैंक अकाउंट में कोई त्रुटि हो या उनका Verification पूरा ना हुआ हो उन सभी लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि नहीं भेजी गई है ।
नए लाभार्थी भी इस लाभ से वंचित रहे जिन्होंने पेंशन के लिए अप्लाई किया था यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आप की पेंशन क्यों नहीं आई है और किस कारणवश आप की पेंशन को रोक दिया गया है नीचे विस्तार पूर्वक इस विषय में बताया गया है
क्या सभी को मिला vidhwa pension up का लाभ
उत्तर प्रदेश में तीन प्रकार की पेंशन योजनाएं लाभार्थियों को दी जाती हैं जिनमें से एक है vidhwa pension up इसमें उन महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता है जिन महिलाओं के पति की मृत्यु 60 वर्ष से कम उम्र में हो जाती है। जितने भी pension के लाभार्थी थे उनके बैंक खातों में 4 जुलाई 2022 को pension की धनराशि जमा करा दी गई है।
UP vidhwa pension yojana क्या है और इसका लाभ कैसे लें 2022 में
यदि आपको भी नहीं पता कि आप की पेंशन आई है या नहीं आई है तो आप इसे अपने बैंक खाते में चेक करवा सकते हैं क्योंकि सभी vidhwa pension लाभार्थियों के बैंक खाते में pension धन राशि को जमा करा दिया गया है या आप ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और आपको कितनी धनराशि प्राप्त हुई यह भी देख सकते हैं
Viklang pension up का लाभ कितना और किन व्यक्तियों को मिला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस बार Viklang pension up के अंतर्गत जो पहले ₹1000 की धनराशि प्रदान की जाती थी उसका बजट बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह करने के लिए कहा गया था लेकिन अभी उसका सिर्फ बजट पारित किया गया है अगली बार से आपको ₹3000 प्रति माह विकलांग पेंशन की धनराशि प्राप्त होगी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 4 जुलाई 2022 को सभी विकलांग व्यक्तियों की पेंशन उनके बैंक खाते में जमा करा दी गई है यदि कोई व्यक्ति इस लाभ से वंचित रह रहा है।
Viklang pension up apply online 2023: विकलांग पेंशन उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन
तो वह अपने जिला समाज कल्याण विभाग में जाकर इसकी कार्यवाही करवा सकता है और वहां से ही पता लगाया जा सकता है कि किस कारणवश आप की पेंशन को रोक दिया गया है जो Viklang pension up के नए लाभार्थी थे उन्हें भी इस बार पेंशन का लाभ प्राप्त हो चुका है यदि आपको भी नहीं पता कि आप की पेंशन आई है या नहीं आई है ऐसे में आप 2 तरह से अपनी पेंशन का पता लगा सकते हैं।
जिसमें सबसे पहले आपको sspy-up.gov.in pension 2021-22 यूपी पेंशन की ऑफिशल साइट पर आ जाना है और वहां पर आपको दिव्यांग एवं कुष्ठ अवस्था पेंशन के ऑप्शन को चुनने के बाद नीचे आपको 2021 से 2022 के लिए दिया गया होगा इसमें आप अपनी सारी जानकारी सही-सही चुनने के बाद अपना पेंशन सूची में नाम देख सकते हैं।
दूसरा सबसे अच्छा ऑप्शन है जिसमें आप पूर्ण रुप से पता लगा सकते हैं कि आपके बैंक खाते में धनराशि प्राप्त हुई है या नहीं इसमें आपको बैंक जाकर अपनी पासबुक को प्रिंट कराना होता है जिसमें आपको पूर्ण रूप से पता चल जाएगा कि up pension का लाभ प्राप्त हुआ है या नहीं।
Old age pension up का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा
4 जुलाई 2022 को लगभग सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो चुकी थी लेकिन Old age pension up के लाभार्थियों को इसकी धनराशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई थी इसके लिए मैं जिला समाज कल्याण विभाग में गया और उनसे जाकर जानकारी प्राप्त की Old age pension up का लाभ लाभार्थियों तक क्यों नहीं पहुंचा वहां उन्होंने बताया लगभग सभी पेंशन लाभार्थियों को उनका लाभ मिल चुका है।
Old age pension up online apply 2023 के लिए कैसे करें ?
लेकिन अभी vridha pension up के लाभार्थी को इसका लाभ अभी प्रदान नहीं किया गया है यानी कि pension की धनराशि उनके बैंक खातों में जमा नहीं कराई गई है क्योंकि अभी बहुत व्यक्तियों का Aadhaar Verification पूर्ण नहीं हुआ है जिसके चलते vridha pension up की धनराशि उनके बैंक खातों में जमा नहीं कराई जा सकी ऐसे में उन व्यक्तियों को भी अभी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है जिन्होंने vridha pension up के लिए online apply किया हुआ था पर जल्द ही इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर सभी को लाभ प्रदान किया जाएगा।
पेंशन नहीं आ रही क्या करें ?
सभी पेंशन लाभार्थियों का इस समय एक ही प्रश्न है कि पेंशन नहीं आ रही इसके लिए क्या करें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा up pension 4 जुलाई 2022 को Viklang pension up और vidhwa pension लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि जमा करा दी गई है ऐसे में अब बात आती है vridha pension up के लाभार्थियों की तो आपको बता दें अभी वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के बैंक खातों में इसकी धनराशि जमा नहीं कराई गई है।
इसकी संभावना सितंबर के पहले सप्ताह में आने की है और जिन व्यक्तियों की फैल चुकी है वह अपनी पेंशन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर चेक करवा सकते हैं जो व्यक्ति खुद से ही अपनी पेंशन चेक करना चाहते हैं उत्तर प्रदेश की sspy-up.gov.in pension 2021-22 सरकारी वेबसाइट पर आकर पेंशन लिस्ट में अपना नाम और कितनी धनराशि प्राप्त हुई है देख सकते हैं।
SSPY up gov in pension : उत्तर प्रदेश Vidhwa pension online 2023 सूची,
जिन व्यक्तियों की पेंशन नहीं आ रही है वह अपना स्टेटस चेक करवा सकते हैं और कोई त्रुटि होने पर उसे सही करवा सकते हैं जिससे उन्हें पेंशन का लाभ दोबारा से मिलना शुरू हो जाएगा यदि किसी कारण बस आप की पेंशन रोक दी गई है तब आप अपने जिला समाज कल्याण विभाग में जाकर वहां आपको पेंशन विभाग में जाकर अपना स्टेटस चेक करवाना होगा स्टेटस चेक करवाने के लिए आपको अपना बैंक खाता नंबर आधार कार्ड और पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर साथ में लेकर जाना होगा वहां आपको बता दिया जाएगा किस कारण से आप की पेंशन आपके बैंक खाते तक नहीं पहुंच सकी।
पेंशन कौन सी तारीख को आएगी?
UP Pension हर महीने की 1 तारीख से लेकर 4 तारीख तक सभी के बैंक खातों में जमा करा दी जाती है यदि कोई व्यक्ति किसी त्रुटि के कारण छूट जाता है तो अगले महीने के पहले सप्ताह में उसको दोनों महीनों की धनराशि प्राप्त करा दी जाती है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 4 जुलाई 2022 को सभी बैंक खातों में पेंशन लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त करा दी गई है
क्या आप अपनी पेंशन खो सकते हैं?
यदि आप अपना आधार सत्यापन पूर्ण नहीं कराते हैं तो इस बीच आप अपनी पेंशन को खो सकते हैं इस समय up pension के लिए आधार सत्यापित सभी पेंशन ओं के लिए कराए जा रहे हैं जो व्यक्ति अपना आधार सत्यापन नहीं करवाता है हो सकता है वह व्यक्ति अपनी पेंशन से वंचित रह सकता है इसलिए सभी पेंशन लाभार्थी किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार सत्यापन जरूर करवा लें
मैं अपना पेंशन बैंक खाता ऑनलाइन कैसे बदलूं?
यदि आप की पेंशन में भी आपका बैंक खाता गलत दिखा रहा है तब ऐसे में कहां पर आप उसको सही करवा सकते हैं ऑनलाइन बैंक खाता बदलना पेंशन में अभी इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है ऐसे में आप अपना बैंक खाता बदलवाने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग में जाकर अपने सभी दस्तावेज जो आपके पेंशन से संबंधित हैं जिसमें पेंशन रजिस्ट्रेशन पेंशन बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड ले जाकर वहां पेंशनर अधिकारी को दिखाएंगे फिर आपको जो नया बैंक अकाउंट लगवाना है उसे बदलवा सकते हैं
UP Pension के संबंध में पूछे गए प्रश्न
बुढ़ापा पेंशन 2022 में कितनी है?
उत्तर प्रदेश में पहले vridha pension ₹500 प्रति में महीने प्राप्त कराई जाती थी लेकिन योगी सरकार ने बढ़ाकर उसे ₹1000 कर दिया था लेकिन फिर से 2022 में इस को बढ़ाकर ₹1500 प्रतिमाह कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी लाभार्थी को ₹1500 प्रति माह का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है आने वाले बजट में सभी up vridha pension लाभार्थियों को 1500 रुपए का लाभ प्राप्त कराया जाएगा।
क्या 2022 में वृद्धावस्था पेंशन बढ़ेगी?
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा vridha pension को बढ़ाकर 15 सो रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है और कई राज्यों में vridha pension की धनराशि को बढ़ाया गया है जिसे आप अपने राज्य के अनुसार देख सकते हैं।
वृद्धा पेंशन में जब व्यक्ति की उम्र 80 ऊपर हो जाती है तब इसमें 20% की बढ़ोतरी की जाती है और जब व्यक्ति की उम्र 90 वर्ष से ऊपर हो जाती है तब इसमें 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है इसी प्रकार जब व्यक्ति की उम्र 100 वर्ष से ऊपर हो जाती है तब इसमें 100% की बढ़ोतरी कर दी जाती है।
पेंशन कब से बंद है?
आधार सत्यापन के चलते उत्तर प्रदेश में मार्च महीने से लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिलना बंद था लेकिन 4 जुलाई 2022 को इसे पुनः दोबारा से शुरू कर दिया गया है जिसमें विकलांग पेंशन और निराश्रित महिला पेंशन को इन सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करा दिया गया लेकिन अभी वृद्धावस्था पेंशन को जारी नहीं किया गया है जल्द ही यह भी जारी करा दी जाएगी।
Atal pension yojana scheme details 2023
आपने इस पोस्ट से क्या जानकारी प्राप्त की
आज आपने सोच भी सीखा यूपी पेंशन किन किन व्यक्तियों को प्राप्त हो चुकी है और कौन इस लाभ से वंचित हैं किस कारण बस उन्हें पेंशन प्राप्त नहीं हुई है और वह अपनी त्रुटि को कहां सही करवा सकते हैं दी गई जानकारी अभी अच्छी लगे तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं यदि आपका कोई टेंशन है तो कमेंट के माध्यम से आप उसे भी पूछ सकते हैं हम आपको उसकी प्रतिक्रिया देंगे।
UP Pension वितरण सारांश (वित्त-वर्ष 2022-23) | |||||||
क़्वार्टर (1) | क़्वार्टर (2) | कुल योग | |||||
क्रo संo | पेंशन का विवरण | विभाग का नाम | लभार्थियो की संख्या | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) | लभार्थियो की संख्या | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) | कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में) |
1 | वृद्धावस्था पेंशन | समाज कल्याण विभाग | 42,10,186 | 1240.13 | 47,25,400 | 1503.33 | 2743.46 |
2 | निराश्रित महिला पेंशन | महिला कल्याण विभाग | 32,62,132 | 967.69 | 23,04,288 | 693.01 | 1660.7 |
3 | दिव्यांग पेंशन | दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग | 11,19,129 | 333.62 | 8,11,720 | 244.32 | 577.94 |
4 | कुष्ठावस्था पेंशन | दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग | 11,711 | 10.45 | 9,307 | 8.38 | 18.83 |
Total | 86,03,158 | 2,551.00 | 78,50,715 | 2,449.00 | 5,000.00 |
इन्हे भी पढे :-
- विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Viklang pension up apply online 2022
- UP Vidhwa pension yojana क्या है और इसका लाभ कैसे लें 2022 में
- Old age pension up online apply 2022 के लिए कैसे करें ?