Site icon Upcmyogi- PM Kisan, Ration Card, Pension, Insurance, Finance की जानकारी हिन्दी में

UP Kisan Karj Rahat List 2023 हुई जारी- किसानों होगा लोन माफ

UP Kisan Karj Rahat List हुई जारी- किसानों हो गया लोन माफ

UP Kisan Karj Rahat List हुई जारी- किसानों हो गया लोन माफ (upcmyogi.com)








उत्तर प्रदेश के जो किसान अपना नाम UP Kisan Karj Rahat List में देखना चाहते है, तो वह किसान वेबसाइट ऑफिसियल पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है। अपना ऋण माफ करवाने के लिए यूपी के जिन किसानों ने उत्तर प्रदेश कर्ज राहत योजना के तहत आवेदन किया है। वह लाभार्थी अपने नाम की जांच किसान ऋण मोचन योजना लाभार्थी सूची में कर सकते है। विकसित आधिकारिक वेबसाइट upkisankarjrahat.upsdc.gov.in के माध्यम से सरकार NIC उत्तर प्रदेश द्वारा एकत्रित जानकारी के आधार पर लाभार्थी सूचना सूची तैयार की जा रही है।

up kisan karj rahat list 2023 क्या है 

यूपी के किसानों के ऋण माफ करने की नई योजना UP के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बनाई है। जिसमें अपना कर्ज किसान माफ करवा सकते है। सरकार ने इस योजना में एक नई वेबसाइट बनाई है। जिस पर up kisan karj rahat online registration कर सकते है तथा माफी कर्ज योजना का लाभ ले सकते है। up kisan karj mafi 2022 में उत्तर प्रदेश के जिन किसानों ने आवेदन किया है। वे सभी किसान इसकी आधिकारिक Website पर जाकर UP की NIC द्वारा अपना नाम देख सकते है।

UP Kisan Rin Mochan List लाभार्थी की सूची 

सभी पात्र किसानों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपलोड की जा रही है। जिन किसानों ऐसे में उत्तर प्रदेश किसान ऋण माफी हेतु आवेदन UP Kisan Rin Mochan Yojana के अंतर्गत किया था। वह किसान अपना नाम लिस्ट योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। तथा जिन किसान भाइयों का नाम UP किसान कर्ज राहत List 2023 अर्थात UP Kisan Rin Mochan List में पाया जाएगा। तो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उनका कर्ज माफ कर दिया गया है, या नहीं अब इन किसानों को बैंक को कर्ज की रकम चुकाने की जरूरत नहीं है। उन किसानों का कर्ज माफ हो चुका है।



उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन योजना 2023

9 जुलाई 2017 को राज्य सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश किसान कर्ज राहत योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी प्रदेश के सीमांत तथा छोटे किसान का रु 100000 तक का लोन माफ की जाने की बात राज्य सरकार के द्वारा बताई गई थी। तथा हम आपको बता दें कि अपने शपथ पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार बनने से पहले किसान कर्ज माफ करने के ऊपर भी एक मुद्दा था जो निभाता हुआ राज्य सरकार द्वारा प्रतीत हो रहा है।

प्रदेश के 86 लाख किसान अपने द्वारा लिए गए फसल ऋण से Kisan Rahat Yojana के तहत मुक्त हो सकेंगे। तथा सीमांत एवं छोटे किसानों को ऋण वापस चुकाने की नौबत नहीं आएगी।

UP Kisan Karj Rahat Yojana 2023 Highlights

योजना का नाम उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन योजना
लाभार्थी  वह राज्य के किसान जिन्होंने ऋण ले रखा है।  
up government की इस योजना लाभ किसको मिलेगा  यूपी के सीमांत तथा छोटे किसान आवेदन कर अपना लोन माफ UP Kisan Karj Mafi Scheme 2023 के अंतर्गत करवा सकते है।
इसका उद्देश्य सीमांत तथा छोटे किसानों का ऋण पूरी तरह से माफ करना
किसके द्वारा किया गया शुरू उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा (up government)
up kisan karj rahat yojana official website upkisankarjrahat.upsdc.gov.in list
शिकायत दर्ज करने के लिए Click Here 
शिकायत की स्थिति पता करने के लिए Click Here 
ऋण मोचन की स्थिति जानने के लिए Click Here 
लॉगिन करने के लिए Click Here 
शिकायत pdf फोरम डाउनलोड करने के लिए Click Here 

 

UP Kisan Karj Mafi Yojana 2023?

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जो कोई सीमांत या छोटे किसान आवेदन करने चाहते है। तो सबसे पहले up kisan karj mafi official website पर जाकर आपको अपना आवेदन देना होगा। तथा वह UP Kisan Rin Mochan Yojana 2023 का आप आवेदन देने के बाद ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश के किसानों को आधार कार्ड, पहचान पत्र यूपी का स्थाई नागरिक होने का, तथा जमीन से जुड़ा यूपी राज्य में बैंक अकाउंड दस्तावेज के साथ पासबुक देने की भी आवश्यकता होगी।

किसानों के द्वारा सहकारी बैंक से लिया गया ऋण UP Kisan Karj Mafi Yojana 2023 के अंतर्गत माफ किया जाएगा। यही नहीं बल्कि किसानों के ऋण पर यूपी सरकार के द्वारा ब्याज की भी छूट दी जाएगी या नहीं ब्याज छूट योजना यूपी सरकार द्वारा कर्ज राहत योजना भी जोर शोर से चलाई जा रही है। किसानों को इसके अंतर्गत ऋण पर ब्याज की छूट मिलेगी।



UP Kisan Karj Rahat Yojana योजना क्या है ?

अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद अपने संकल्प पत्र में दिए गये वायदे के मुताबिक एक लाख रुपये तक किसानों का कृषि ऋण रुपये माफ करने का निर्णय लिया। सरकार द्वारा इस ऋण को माफ किये जाने के लिए निर्णय किया गया कि उत्तर प्रदेश NIC द्वारा विकसित किया गया है । 

इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 31-03-2016 तक लिये गये कृषि ऋण का विवरण प्रदेश के किसानों द्वारा बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन फीड कराकर राजस्व विभाग के तहसील स्थिति के अधिकारियों तथा बैंक अधिकारियों की टीम बनाकर तथा इसका गहन सत्यापन कराकर इस ऋण माफी योजना को साकार किया जाए। इस योजना से कोई भी उचित किसान शेष न रह जाए। तथा कोई भी गलत किसान इस योजना का लाभ न उठा पाये। पारदर्शिता के साथ योजना को पूर्ण लागू करना सरकार का उद्देश्य है।    

UP Kisan Karj Rahat Yojana योजना 2023 के लाभ?

वैसे तो बहुत सारे लोग उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना 2023 के है। जो सारे किसानों को दिए जाएंगे। लेकिन इसमें से लाभ महत्वपूर्ण व निम्नलिखित है:-

UP Kisan Rin Mochan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

UP Kisan Karj Rahat List 2023 कैसे देखें?

UP Kisan Rin Mochan Yojana के अंतर्गत राज्य के जो इच्छुक किसान है, तथा जिन्होंने अपना आवेदन किया था। वह किसान इसके अपना नाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UP Kisan Karj Mafi List 2023 में देख सकते है। तथा किसान मोचन ऋण लिस्ट 2023 देखने के लिए बताए गये नीचे प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाएं:-



UP किसान कर्ज राहत List 2023 Name Check Process Step By Step

UP Kisan Karj Rahat List हुई जारी- किसानों हो गया लोन माफ (upcmyogi.com)

किसान ऋण मोचन योजना शिकायत दर्ज कैसे करें?

यदि आपको किसी प्रकार की शिकायत है या यदि आपका लोन नहीं माफ नहीं हुआ है। तो आप शिकायत का पंजीकरण ऑफलाइन कर सकते है और ऑफलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको शिकायत पत्र का प्रारूप डाउनलोड करना होगा जो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट या यहाँ पर क्लिक करके इस वेबसाईट पर जा सकते है । यदि आप चाहे तो शिकायत पत्र का प्रारूप आप यहाँ से भी सीधा डाउनलोड कर सकते है । 

किसान कर्ज राहत योजना शिकायत दर्ज कैसे करें?

यदि आप ने अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत जो ऋण से संधित है उसका आवेदन किया हुआ तब आप अपनी शिकायत की स्थिति आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकते है ।

FAQ UP Kisan Karj Rahat Registration : कर्ज माफी योजना

क्या है किसान ऋण मोचन योजना, तथा इसके अंतर्गत कितना लोन माफ किया जाएगा?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसान ऋण मोचन योजना शुरू की गई है। एक स्कीम लोन माफी है जिसके अंतर्गत किसानों का रु 100000 तक का लोन सीमांत तथा छोटे किसानों का माफ किया जाएगा।

️ धारिता भूमि के आधार पर पात्रता मापदंड क्या है ?

किसान के स्वामित्व वाली कुल क्षेत्रफल समस्त भूमि का 2 हेक्टेयर से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानि के 5 एकड़ से कम का होना चाहिए।

जिन किसानों का ऋण कृषि ऋण मोचन योजना के अंतर्गत माफ किया जाएगा?

उत्तर प्रदेश में जो किसान कृषि करते है। तथा जिनका फसली ऋण उत्तर प्रदेश स्थित बैंक में चल रहा है। उन किसानों का लोन माफ किया जाएगा तथा इसके लिए और भी पात्रता है जैसे कि कुल क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर से अधिक किसानों के पास स्वामित्व वाली भूमि नहीं होनी चाहिए। तथा ऐसा किसान जिनके पास फसली ऋण की रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश के अनुसार पुनर संरचना प्राकृतिक आपदाओं के होने के कारण कर दी गई है। तथा इस यॉन के अंतर्गत आच्छादित होगा।


क्या उत्तर प्रदेश कर्ज माफ़ी योजना वर्तमान में चल रही है?

हाँ ।

️किसान ऋण मोचन योजना क्या है और इसके अंतर्गत कितना लोन माफ किया जाएगा ?

किसानों का अधिकतम रुपये UP Kisan Rin Mochan Yojana 2023 के अंतर्गत एक लाख रुपये तक का लोन माफ किया जाएगा।

ऋण माफ करने के लिए फसली ऋण मोचन योजना के अंतर्गत कौन – कौन से दस्तावेज आवश्यक है?

जमीन के दस्तावेज, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट पासबुक। मोबाइल नंबर। इस योजना के यह मुख्य दस्तावेज है।

Exit mobile version