2023 में exam देने वाले छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की बोर्ड की परीक्षा को लेकर UP board की और से एक बड़ी और खास खबर सामने आई है यह मुख्य और खास खबर यह है की Uttar Pradesh बोर्ड ने परीक्षा के लिए सेंटर के निर्धारण को लेकर कुछ खास निर्देश जारी किए हैं जिनके अनुसार छात्रों को अब self-centre की सुविधा मिलने जा रही है। इसके साथ हिहाम आपको UP board Exam Date 2023 के बारे मे भी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कराने वाले है ।
UP board के exam के लिए अगर छात्रों का ही स्कूल सेंटर (UP board Exam centre) बनाया जाता है तो छात्र उसी में exam देंगे । अगर किसी कारण से उनका स्कूल सेंटर नहीं बनता है तो 5 किलोमीटर के भीतर के दायरे में ही exam centre मिलेगा ।
ये सभी सुविधाएं छात्रों को आगामी मार्च – 2023 मे होने वाली उत्तर प्रदेश की बोर्ड की परीक्षाओ मे ही मिलने लगेंगी । जिन छात्रों को परीक्षा देने जाने के लिए बहुत लंबा सफर तय करना पड़ता था अब उन्हें इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी । दूर से परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्रों के लिए यूपी बोर्ड का यह फैसला एतिहासिक फैसला सावित होगा ।
UP board exam 2023 schedule
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही यूपी बोर्ड की परीक्षा की तिथि 2023 की घोषणा की जाने की उम्मीद है यूपी बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तैयारियां तेज कर दी हैं ,
UP board Exam Date 2023 के लिए लगभग 5867329 Students प्रतीक्षा कर रहे है क्योंकि इनमे 3116458 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं, तथा 2750871 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा मे भाग लेंगे। कोविड -19 संक्रमण के हालत सामान्य होने के कारण इस साल पूरा एकेडमिक सेशन तैयार किया गया है UP board की 10वीं, और 12वीं की परीक्षाएं मार्च -2023 को आयोजित की जाएंगी ।
यूपी की माध्यमिक शिक्षा परिषद की आफ़िशियल बेवसाइट (https://upmsp.edu.in) पर साल 2022-23 का UP board Exam Date 2023 सहित पूरा एकेडमिक कैलंडर अपलोड किया जा सकता है ।
Latest update about UP board exam 2023
2023 की यूपी बोर्ड की परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए एक और अच्छी खबर है (UPmsp) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इन्टर की बोर्ड की परीक्षा के लिए फॉर्म में करेक्शन करने का एक और मौका छात्रों को दिया है जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा के लिए registration किया था वे अब फार्म संशोधन के लिए आवेदन कर सकते है जिसका लिंक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।
- Welcome India’ Caller ID System, by-by “truecaller app”
- sell your old Coins and Notes और बनो लखपती
- Driving license online apply UP
- SBI बैंक PPF Account और FD पर सबसे ज्यादा Interest
UP board के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी की यूपी बोर्ड की बर्ष 2023 की बोर्ड की परीक्षा के संशोधन की तारीख बढ़ाकर 28 नवंबर तक कर दी गई है रेजिस्टर्ड छात्र –छात्राएं फॉर्म एडिट कर सकते हैं ।
UP board exam 10th and 12th का time table कब जारी होगा
UP board exam 2023 का टाइम टेबल, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का टाइम टेबल 2023 फॉर्मेट मे जारी की जाएगी UP board का टाइम टेबल जनवरी माह मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी किए जाने की संवभावन हैं ।
UP board exam date 2022 शैक्षिक calendar के अनुसार
UP board ने बर्ष 2022-23 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया है calendar के अनुसार, बोर्ड ने 2023 मे यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं की परीक्षा आयोजित करेगा । यूपी बोर्ड 10वीं का टाइमटेबल 2023 जल्दी ही जारी करेगा । जबकि यूपीबोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 16 फ़रवरी से 28 फ़रवरी ,2023 तक आयोजित किए जाने की संवभावना है ।
UP board exam date 2023 for 10th Class practical
- Practical exam के लिए संबंधित स्कूल छात्रों के practical exam के अंकों को फ़ीड करने के लिए उत्तरदायी होता है ।
- Practical के ये अंक आंतरिक मूल्यांकन या परियोजना कार्य के लिए प्रदान किए जाते है ।
- Practical के ये सभी अंक यूपी प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर online जमा करने होते हैं ।
Pre Exam, UP board exam date 2023 for 10th Class
UP board द्वारा उपलव्ध कराए गए अपने शैक्षिक कैलंडर अन्य विवरणों के अनुसार , कक्षा 10वी और 12वी के लिए pre –board practical परीक्षा जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी इसके बाद ,pre –board थ्योरी परीक्षा एक फ़रवरी तक या मार्च के फर्स्ट सप्ताह में आयोजित की जाएगी यूपी सरकार ने इस साल मई मे एक सर्कुलर जारी किया है ,जिसमे कहा गया है की यूपी बोर्ड की क्लास 10,12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक आयोजित की जाएंगईं जबकि बोर्ड की परीक्षाएं मार्च 2023 के लिए निर्धारित की गई है बोर्ड की तरफ से एक अंतिम परीक्षा का कार्यक्रम का इंतजार है ।
कैसे download करें UP board exam date 2023 time table
UP बोर्ड के कक्षा के सभी छात्रों को को UP board स्कीम को डाउनलोड करने के सभी चरणों के विषय में जानकारी होना आवश्यक है क्यों की यूपी बोर्ड के सभी छात्रों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है । परीक्षा की तारीखों का उल्लेख भी यूपी बोर्ड 10वीं के Admit Card 2023 में भी किया जाएगा यूपी बोर्ड का टाइम टेबल 2023 कक्षा 10 पीडीएफ download करने की प्रक्रिया की जानकारी यह दी गई है ।
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की बेव पोर्टल upmsp.edu.in पर जाएं ।
- पेज के नीचे महत्त्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन में जाएं, यहाँ उपलब्ध बर्ष 2023 के हाई स्कूल परीक्षा की समय सारणी (UP board exam date 2023 10th ) के लिंक को क्लिक करें ।
- यूपी बोर्ड स्कीम 2023 की पीडीएफ़ फाइल computer की स्क्रीन पर दिखाई देगी ।
- छात्र अब यूपी बोर्ड की 10वीं का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं ।
2023-यूपी बोर्ड 10 वीं का टाइम-टेबल विवरण
छात्रों को यूपी बोर्ड exam का टाइम टेबल डाउनलोड करने के बाद इस समय सारणी को अपनी पढ़ाई करने की टेबल या कमरे मे चिपका देनी चाहिए ताकि डेट सीट मे अंकित सभी तारीखों की जांच करते रहना चाहिए ताकि यूपी बोर्ड परीक्षा योजना 2023 कक्षा 10 में तारीखों के टकराव के मामलों में संबंधित स्कूल से संपर्क कर सके । नीचे दिए गए विवरण यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाइम टेबल 2023 में उपलब्ध होंगे –
- परीक्षा का समय
- विषय का नाम और कोड
- बोर्ड परीक्षा तिथि 2023 कक्षा 10 यूपी बोर्ड
- पाली का नाम सुबह/शाम
- परीक्षा के लिए दिशा निर्देश
- यूपी बोर्ड डेट शीट 2023 कक्षा 10
UP board Exam 2023 के लिए आवश्यक- दिशा निर्देश
- छात्रों को अपना एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा हॉल में लेके जाना होता है
- यूपी बोर्ड exam हाल मे exam डेट सीट के अनुसार बताएं गए समय से लगभग एक घंटा पहले जाना चाहिए ।
- यूपी board की परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक माह पहले से यूपी बोर्ड का कक्षा 10 के सलेबस के सभी विषयों की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए जिससे परीक्षा मे अच्छे नंबर आ सकें ।
- यूपी बोर्ड टाइम टेबल के अकॉर्डिंग छात्रों को परीक्षा हाल मे अपनी सभी आवश्यक चीजों के साथ उपस्थित रहना चाहिए ।
UP board exam 2023 result
मार्च 2023 मे आयोजित होने जा रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की ,बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून 2023 के पहले सप्ताह मे जारी होने की संभावना है इस बर्ष 2022 जून के महीने के तीसरे सप्ताह मे 10वीं तथा 12वीं के रिजल्ट जारी किए गए थे ।
- Bima Sugam portal will become No. 1 and a game changer for the insurance sector
- #UP Pension का किन व्यक्तियों को नहीं मिल सका लाभ
- Christmas day 2022, 25 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है
- Nipun Bharat Mission 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं लक्ष्य
जानकारी के अनुसार आपको बता दें की पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 तथा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 5192789 छात्रों ने अपना registration करवाया था बोर्ड की और से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल के रिकार्ड को देखें तो यह अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 September 2022 निर्धारित की गई थी।