Star Health Insurance Agent Kaise Bane in 2023 ! स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?

Star Health Insurance Agent Kaise Bane : जैसा की आप सभी जानते है कि कोरोना महामारी में पिछली बार बहुत लोगों को Health Insurance की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता भी पड़ी है, और जिन लोगों नें पहले से ही हेल्थ इन्शोरेंस ले भी ले रखा था और उनको अपना इलाज करवाने में भी बहुत सहायता व सुविधा भी मिली है।




लेकिन जिन लोगों के पास Health Insurance नहीं था, उन लोगों को कई प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ा और उनको कठिनाई भी हुई हैं। आजकल हर इंसान को हेल्थ इंश्योरेंस की भी आवश्यकता है जैसे हम लाइफ इशयोरेंस भी करवाते हैं। ठीक उसी प्रकार हेल्थ इंश्योरेंस भी हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण हैं।

लोगों को आजकल तनाव भरी जिंदगी में हेल्थ इंश्योरेंस का होना भी एक लाभ है जिससे वह कई प्रकार की समस्याओं और आर्थिक तंगी से भी बच सकते हैं। और स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी और लोगों में बढ़ती भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज की सुविधा भी Health Insurance में मिलती हैं। और कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट बनने की इच्छा भी रखते हैं। ताकि समाज और देशों में लोगों की मदद भी कर सकें और उनको हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति जागरूक भी कर सकते हैं।

Star Health Insurance Agent Kaise Bane in 2023 ! स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?
Star Health Insurance Agent Kaise Bane in 2023 ! स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?




स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए आप स्टार हेल्थ एजेंट कैसे बनें! इसके बारे में आपको पूरी जानकारी यहाँ पर मिलेगी।

Star Health Insurance Agent कैसे बनें?

Star Health Insurance Agent बनने के लिए आपके पास खास प्रकार की पढ़ाई या किसी स्कूल का होना भी जरूरी नहीं हैं बल्कि आप में लोगों को Convince करने की काबिलियत भी होनी चाहिए इस क्षेत्र में आप जीतने लोगों को जोड़ने की क्षमता रखते है उतना ही आप पैसा कमाएंगे। बस आप में भी जज्बा होना भी जरूरी हैं।

Star Health Insurance Agent बनने के लिए Eligibility Criteria:-

  •  स्टार हेल्थ इशयोरेंस एजेंट बनने के लिए साधारण योग्यता रखी गई है। इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है। तो 10 वीं पास।
  • शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए 12 वीं पास।

 Star Health Insurance Agent बनने के लिए देना होता है Exam

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट के लिए आपके पास लाइसेंस भी होना चाहिए और लाइसेंस लेने के लिए आपको एक Exam पास करनी होंगी। IRDF CERTIFICATE प्राप्त भी करना होता हैं। Exam कुल 50 अंकों की होती है। जिसमें पास होने के लिए 18 अंक लाने भी अनिवार्य है। और पास होने के बाद आपको IC Certificate भी मिल जाता हैं।  



स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट बनने के आवश्यक दस्तावेज:-

Star Health Insurance Agent बनने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है:-

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • 10/12th Marksheet
  • Cancel Bank Chaque
  • कैंसिल चेक उस बैंक का लगाए जिस बैंक में आप अपने इंश्योरेंस एजेंट बनने के बाद भी कमीशन लेना चाहते हैं।

कौन – कौन Star Health Insurance Agent बन सकता हैं।

Insurance Agent बनने के लिए साधारण Education की आवश्यकता है। जो 10/12 वीं Passout है वो बन सकते है जैसे: गृहणी, रिटायर्ड एनपलॉय स्टूडेंट्स या फिर जो लोग job करते है वो भी part time इस work को भी कर सकते है। और अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

Star Health Insurance Agent Kaise Bane in 2023 ! स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?
Star Health Insurance Agent Kaise Bane in 2023 ! स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?

Star Health Insurance Agents Benefits:-

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट के कई बेनीफिट्स हैं आप जब पॉलिसी करेंगे तो उसका उस पर 15% कमीशन भी मिलता है। उसके अलावा अन्य बबेनीफिट भी मिलते हैं। 7 दिन के बाद मिलते है दूसरे की जिसमें महीने में आपका जितना भी पॉलिसी होता हैं। उसके बेसिस पर आपको इंसेंटिव भी मिलता यही यह एक सेकंड बेनीफिट है। 

Star Health Insurance ने शुरू की नई सर्विस,

अब Whatsapp के जरिए कर सकेंगे पॉलिसी और कर सकेंगे पॉलिसी का क्लेम –

Star Health Launches Services:- हेल्थ बीमा कंपनी (Launches Services Company) स्टार हेल्थ (star Health And Allied Insurance) नें अपने कस्टमर्स के लिए शानदार सर्विस भी शुरू की है। कस्टमर्स इस सर्विस को फ्री में और घर बैठे इस्तेमाल भी कर सकें, और इसके लिए वॉट्सऐप (Whatsapp)सर्विस भी शुरू की है, और खास बात यह भी है की Whatsapp के जरिए स्टार हेल्थ Star Health के कस्टमर्स एंड टू एंड सर्विस (End–to-End) का फायदा भी उठा सहते है। मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कस्टमर्स कैशलेस क्लेम Cashless Claim फ़ाइल करने से लेकर कई काम भी निपटा सकते हैं।

स्टार हेल्थ नें इस सर्विस की शुरुवात कोरोना कल में अपने कस्टमर्स की सेफ़्टी को भी ध्यान में रखते हैं स्टार हेल्थ अपने कस्टमर्स को कई इंश्योरेंस कवरेज भी देती है। जैसे की रिटेल हेल्थ ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट और ओवरसीज ट्रैवल। भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में 15.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ यह एक दिग्गज के साथ यह एक दिग्गज बीमा कंपनी भी हैं।

कंपनी के बताए हुए नियमों के अनुसार, वॉट्सऐप सर्विस (Whatsapp Service) के जरिए भी फायदा उठाने के लिए आपको केवल एक मैसेज की जरूरत हैं।

    • सबसे पहले अपने Whatsapp नंबर से +91 959752225 पर ‘Hi’ लिखकर भी भेजें.
    • कंपनी की इस सर्विस के जरिए आप आसानी से नई पॉलिसी भी खरीद सकते हैं।
    • इसके अलावा कैशलेस क्लेम (Cashless Claim) फ़ाइल खरीद सकते हैं।
    • वहीं अपनी सुविधानुसार पॉलिसी डॉक्युमेंट्स कर सकते हैं।
    • स्टार हेल्थ एंड एलायड इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्ट आनंद रॉय ने कहाँ, Whatsapp की देश में व्यापक लोकप्रियता और पहुँच है, इसलिए हमारा मानना है की ये एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है जो न केवल कस्टमर्स तक बेहतर सर्विससेस पहुंचाने में मदद भी करेगा, एवं उनके साथ हमारे जुड़ाव को भी बेहतर बनाएगा। हमारा मानना यह भी है की इससे हम अपने पॉलिसिधारकों के साथ कभी भी और कहीं भी जुड़े रह सकेंगे, खासकर तब जब हमारी सबसे ज्यादा जरूरत होंगी।




Star Health Insurance agent के लिए Domesti and International Trips:-

  • यदि आप Yearly Performance अच्छी रहती है तो आपको Domestic & International Trips भी मिलती हैं।
  • स्टार हेल्थ इन्शोरेंस एजेंट बनने के बाद यह बेनिफिट तो आप को मिलते हैं। इसके साथ आपको जो कमीशन भी दिया जाता हैं। वह बेसिस पर परफॉर्मेस के आधार पर भी मिलता हैं।
  • उदाहरण से समझते है:- यदि आप 1 महीने में 50,000 का बिजनेस करते हैं तो 12 महीने में आपका टोटल बिजनेस रू 6,00,000 का हो गया जिस पर आपका कमीशन भी बंता है, रु 90,000
  • आप यदि रु 6,00,000 का भी बजनेस 5 सालों तक करते है तो यह बिजनेस कोई 30,00,000 रुपए का भी होता है जिस पर आपका कमीशन भी बंता है रु 4,50,000
  • यदि आप इस रु 4,50,000 कमीशन को हम महीने के आधार पर देखें तो आपको हर महीने रु 37,500 का कमीशन भी मिलेगा जो आपकी Renewal Premium पर भी मिलते हैं। 
  • इसके पश्चात स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट बनने के पश्चात यह आपकी पार्ट इनकम भी एक पैसिव इनकम बन जाएगी इंश्योरेंस एजेंट बनने के पश्चात आपको शुरुआती 5 सालों में अच्छी मेहनत भी करनी होती हैं। इसके पश्चात आपको अच्छा पैसे भी मिलते है। जो 5 सालों के बाद आपका एक पैसिव इनकम का सोर्स भी बन जाता हैं।
  • जैसे – जैसे उम्र बढ़ती हैं। वैसे – वैसे Premium का अमाउंट भी बढ़ता जाता हैं, और आपको अच्छा खासा बेनीफिट भी मिलता है। और एक अच्छी Career Opportunities भी बन जाती हैं।

Star Health Insurance Agent बनना सही क्यों हैं?

हमारे भारत में 10-15% लोगों के पास ही हेल्थ इन्शोयोरेंस है इसलिए आपके पास अच्छी खासी Opportunity हैं। जिसमें आप लोगों का हेल्थ इंश्योरेंस भी कर सकते हैं। इंश्योरेंस पॉलिसी को आप all over India कहीं पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई इनवसटमेंट नहीं करना होता हैं। Star Health Insurance portal login के लिए यहाँ click करें। 

Read also…

Leave a Comment

Index