बिजली की समस्या को ध्यान में रखते हुए solar panel subsidy in UP के तहत Uttar Pradesh के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए solar panel subsidy yojana का आरंभ किया गया है इस solar subsidy की योजना के तहत Uttar Pradesh के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए solar subsidy 50% दी जाएगी । uttar pradesh solar subsidy yojana को चलाने का मुख्य कारण यही है कि UP government के जिन गावों में आज भी बिजली नहीं है उस गाँव में solar Panel subsidy योजना के द्वारा बिजली को घर घर तक पहुंचाया जाए ।
आपको बता दे कि देश के कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में अभी भी बिजली की समस्या है । जहां तक अभी भी बिजली नही पहुँच पा रही है । अन्य साधनों से बिजली का उत्पादन करना बहुत ही महंगा है जबकि जिन साधनों से आज के समय में बिजली का उत्पादन हो रहा है वे सभी साधन सीमित साधन है तथा कभी ना कभी समाप्त हो ही जाएंगे । इसी समस्या से निपटने के लिए ग्रीन एनर्जी का रुख किया जा रहा है ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल से कभी भी बिजली की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा ।
Solar Panel Subsidy in UP के तहत मिलने वाली सहायता
उत्तर प्रदेश solar Panel subsidy योजना के अंतर्गत राज्य के पात्र और जरुरतमन्द लोगों को कुल 36000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी । यह सहायता एक किलोवाट के solar plant system को स्थापित करने पर सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाएगी । जिसके अंतर्गत राज्य सरकार कुल 15000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी । जबकि 21000 रुपये की धनराशि की सहायता केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी । इस प्रकार पात्र लोगों को कुल 36000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
solar panel subsidy in UP क्यों महत्त्वपूर्ण है –
Uttar Pradesh Solar panel subsidy yojana उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्व पूर्ण योजनाओं में से एक है इस योजना का माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह लक्ष्य रखा है कि जिन गाँवों में आजकल बिजली की व्यवस्था नहीं है उनके गाँव में बिजली की पूर्ति की जा सके । क्योंकि Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी चाहते हैं कि यूपी में भी ऐसा कोई घर ना हो जिसमें बिजली चाहते हैं यूपी के हर घर में बिजली हो इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने Solar panel subsidy yojana का गठन किया है ।
Uttar Pradesh free solar panel yojana के लाभ –
- इस योजना के द्वारा सरकार ने इस योजन के माध्यम से 4300 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ।
- इस योजना के माध्यम से सरकार ने solar energy के उपयोगों को बढ़ाने के लिए नई सौर नीति का प्रावधान किया है ।
- इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार कुल 15000 रुपये की सहायता जबकि central government 21000 रुपये की subsidy प्रदान करेगी ।
- pradhan mantri solar panel yojana के तहत एक किलोवाट का solar plant स्थापित करने पर subsidy के रूप में कुल 36000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी ।
Solar Panel Subsidy योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Applicant Aadhar card
- Ration card
- Identity card
- Passport size फोटो
- Bank pass book
- Mobile number
solar panel subsidy in UP online application
- Uttar Pradesh solar subsidy yojana के लिए आवेदक को सबसे पहले uttar Pradesh की आधिकारिक website पर जाना होगा ।
- इस लिंक को click करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का homepage खुल जाएगा ।
- Homepage पर दिए गए योजना का आवेदन option पर click करें ।
- तथा फॉर्म में पंजीकरण model को चुने ।
- solar subsidy yojana के तहत आप अपना आवेदन UPNEDA Solar Rooftop Portal पर भी कर सकते है ।
Uttar Pradesh solar pump पर कितनी subsidy है ?
उत्तर प्रदेश सोलर पम्प स्कीम की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा 14 मार्च 2016 को की गई थी । किसानों को इस योजना के तहत 2-3 horse power के solar pump के लिए 70% तक की subsidy दी जाएगी । जबकि 5 horse power solar pump के लिए 40% subsidy दी जा रही है ।
- Old age pension up online apply 2022 के लिए कैसे करें ?
- Mukhyamantri swarojgar yojana 2022 ऑनलाइन foolproof आवेदन की प्रक्रिया
- SSPY up gov in pension : उत्तर प्रदेश Vidhwa pension online 2023 सूची,
- UP ration card list 2023 में किस प्रकार से होगी जारी
- Digishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone
सरकार द्वारा solar pump योजन में मिलने वाला लाभ इस प्रकार है –
Solar Panel Subsidy योजना के अंतर्गत सरकार किसानों के लिए Solar pump का लाभ भी दे रही है, जी निम्नलिखित है।
- सरकार ने इस yojana का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान कुसुम है ।
- इस कुसुम योजना के अन्तर्गत देश के कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा साथ ही साथ इस योजना में solar ग्रिड भी लगाया जाएगा । जिसमे किसानो को कुल लागत का सिर्फ 10% ही देना होगा ।
- वही करीब 45 हजार करोड़ रुपये का इंतेजाम बैंक ऋण से किया जाएगा।
- 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य रखा गया है ।
- इस योजना के द्वारा पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा ।
- यह योजना किसानों को दोहरा लाभ देगी ।
- मुफ़्त सिचाई के लिए मिलने वाली बिजली के अतिरिक्त विजली को ग्रिड बनाकर भेजेंगे तो उसकी भी कीमत किसानों को मिलेगा ।
- इस योजना के अन्तर्गत 28 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली को बनाया जाएगा ।
- अपनी जमीन पर किसान बहुत ही कम लागत मे solar system pump लगवा सकतें हैं ।
- इस योजना के लिए सरकार किसानों को 40 से 50% तक subsidy भी देती है ।
- किसान ग्रिड बनाकर बिजली बेचते है तो एक एकड़ से लगभग 2 लाख तक की कमाई कर सकतें हैं ।
- किसानों को कम लागत में बिजली और अन्य लाभ भी मिल जाते हैं ।
Solar Panel Subsidy yojana मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Free solar panel yojana कब शुरू हुई ?
इस yojana को किसानों के लिए 1 February 2020 को प्रारंभ की गई थी इस yojana के माध्यम से किसानों को सोलर panel योजना के माध्यम से फ्री में solar panel दिया जाएगा ।
Solar Panel Subsidy योजना क्या है
किसानों को सिचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गई है इस के तहत सोलर पम्प लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का 90 % व्यय सरकार के द्वारा खर्च किया जाएगा तथा शेष 10 % लागत का भुगतान किसानों द्वारा किया जाएगा । साथ ही सोलर पम्प किसानों की ये का भी ये मुख्य साधन बनेगा । दो किलोवाट का सोलर प्लांट की औसतन उत्पादन capacity 8 यूनिट दिन है ।
5kw solar system price in india with subsidy
5 एचपी सोलर पम्प 4 प्रकार और तीन operating technology में उपलब्ध है जैसा की नीचे बताया गया है । 5 एचपी वाटरपम्प की नवीनतम कीमत रुपयों से है 180000 से 315000 रुपये इन प्रकारों पर निर्भर करता है ।
1kw solar panel price in india with subsidy
solar system for home in india government subsidy से बिजली पैदा करने का खर्च पैनल के मॉडुल और इंवर्टर पर निर्भर करता है सामान्यतः 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने में 45000 रुपये से 85000 रुपये तक का खर्च आता है इसके अलावा बैटरी का खर्च होता है इसी तरह 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाए तो 2.15 लाख से 3 लाख तक का खर्च आ सकता है ।
solar panel price in india ?
एक सोलर पैनल की कीमत लगभग एक लाख रुपये है राज्यों के हिसाब से यह खर्च अलग अलग होगा subsidy के बाद एक किलोवाट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपये कहीं भी इन्स्टॉल कर सकते हैं वही कुछ राज्य इसके लिए अलग अलग अतिरिक्त subsidy भी देते हैं । solar pump के जरिए 500 फिट से भी ज्यादा गहराई से भी पानी खींचा जा सकता है ।
एक एसी चलाने के लिए कितने वाट का Solar panel चाहिए ?
एक एसी चलाने के लिए 5 से 6 सोलर पैनल जिसकी capacity 250 प्रति पैनल और 1.5 टन एसी के लिए 10 सोलर पैनल 250 वाट प्रतिएक पर्याप्त होगा । अगर हम बैटरी पर सोलर एसी चलाते हैं तो सोलर बैटरी कितना बैकअप देती है एक बैटरी आपके एसी को लगभग 2 से 4 घंटे तक् चला सकती है ।
इनके बारे मे भी पढे