Share Market क्या है आप Share Market में आप सभी क्या – क्या कर सकते हैं आपको Share Market की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही हैं, और हमारी इस पोस्ट का जरिए आपको Share Market के अंदर की सभी चीजों की जानकारी भी प्राप्त होंगी आप ध्यान पूर्वक पढ़ें?
सबसे पहले हमारे लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि Share Market क्या हैं? आप सभी को भी पता होगा की बाजार का मतलब होता हैं, कि एक ऐसी जगह जहाँ हर चीजों को खरीदा और बेचा जाता है ठीक इसी प्रकार Share Market एक ऐसी जगह है पर बहुत सारी कंपनियां Listed होती है, और वे सभी Companies अपने कुछ शेयर भी जारी करती हैं। अब आपके मन में सवाल होगा कि share क्या होता है, चलो इसको भी आगे समझेंगे।
what is share?
शेयर एक प्रकार का “हिस्सा” होता है यानी की किसी भी कंपनी के स्वामित्व का एक हिस्सा को ही शेयर (one share) कहा जाता हैं। ध्यान रहे की एक शेयर कंपनी की पूंजी का सबसे छोटा भाग होता हैं।
Share क्या होता है? Example से समझे?
मान कर चलिए कि एक कंपनी है जिसका नाम है “Web Technology” और इस company की कुल पूंजी ₹5,000 हैं। यदि कंपनी अपनी कुल पूंजी को 500 बराबर भागों में बांट देती है तो इस प्रकार इस प्रकार “Web Technology” कंपनी के प्रत्येक भाग की वैल्यू ₹10 (5000÷500) हुई। ये ₹10 का भाग ही “Web Technology” कंपनी का सबसे छोटा भाग है और यही सबसे छोटा भाग को ही शेयर कहा जाता हैं।
सब लोग सभी जगह पर अलग – अलग price में अपने सामान भी बचते हैं, और लोग उनके शेयर्स को भी खरीदते हैं, जब शेयर का रेट बढ़ जाता हैं तो उसे भी बेच देते हैं, और अच्छे पैसे भी कमा लेते हैं। लेकिन जब दूसरी और यदि शेयर का price कम हो जता है फिर उसे बेचने पर नुकसान भी हो जाता हैं।
आपको बता दे की Share Market का Price कम या ज्यादा fluctuate भी होता रहता हैं, और आज भी कुछ तो कल भी कुछ और होगा। Share Market में भी ज्यादातर लोग सिर्फ इसीलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें future में ज्यादा से ज्यादा Return भी मिलता रहें और वह जल्दी से जल्दी अमीर बन सकें। लेकिन share market को समझना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत सारी Basic Terms आपको भी पता होनी चाहिए जैसे: यानी Security and Exchange of India जिसका बहुत बड़ा रोल भी होता है।
ज्यादा Return में इसके अलावा IPO, Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currancy, Derivatives Dividend Bonus इन सभी चीजों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है तो आप यदि share market में बिल्कुल नए है तो आइए हम आपके लिए इसको और आसान बनाने की कोशिश करते है और इसको एक आसान उदाहरण के द्वारा समझते हैं।
Beginner लोग शेयर बाजार को कैसे शेयर बाजार में शुरुआत का पहला कदम क्या होना चाहिए यह समझने के लिए आइये एक उदाहरण देखें।
- मन लीजिए आपने कोई कंपनी स्टार्ट की और कुछ समय तक आपकी कंपनी बहुत अच्छी चली लेकिन अब आपको अपनी कंपनी को और आगे तक भी बढ़ाना है जिसके लिए आपको 10 लाख रुपये की जरूरत है लेकिन आपके पास इतना पैसा भी नहीं है, और न ही आपका कोई फैमिली या फ्रेंड इतना पैसा भी लगा सकते हैं। तो आप ऐसे में क्या करोगे?
- आप शायद ये सोचेगें की मैं बैंक से लोन ले लूँगा और अपनी कंपनी में भी लगा दूंगा लेकिन आपको भी पता है की उस पर आपको काफी ब्याज भी देना होगा तो हम और क्या कर सकते हैं।
- एक तरीका है आप अपनी कंपनी को Share Market में लिस्ट करवा दें की और अपनी कंपनी के शेयर भी जारी कर दें फिर लोग आपकी कंपनी में भी पैसा लगायेगें।
Share Market की कीमत कैसे बढ़ती या घटती हैं?
Share Market में किसी भी शेयर का भाव Demand और Supply के आधार पर बढ़ता या कम होता है मांग और पूर्ति के आधार पर ही कंपनी के शेयरों का मूल्यांकन भी होता हैं।
अगर किसी कंपनी के शेयर की ज्यादा Demand होती है और Supply कम होती है तो उसके शेयर का price बढ़ जाता है ठीक इसी प्रकार जब Supply ज्यादा होती है और demand कम होती है। तो शेयर का Prise भी घट जाता हैं।
हर कंपनी के शेयर का मूल्य Price अलग – अलग होता है, और हर छोटी बड़ी लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती है जिसमें उसे काफी नुकसान होता है। इसलिए समय के साथ साथ कंपनी के शेयरों में उतार चढ़ाव आता रहता हैं।
जब कंपनी का व्यापार बढ़ता है और कंपनी को मुनाफा होता है तो बहुत सारे इन्वेस्टर्स उस कंपनी के शेयर खरीदने लगते है और Share का Price बढ़ जाता है ठीक इसके विपरीत जब कंपनी को घाटा Loss होता है तो लोग उसके शेयर को जल्दी – जल्दी बेचने लगते हैं। जिससे शेयर का Price और कम हो तो उन्हे और ज्यादा नुकसान ना झेलना भी पड़े।
Share Market क्या हैं, और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता हैं ?
Share Market की कीमत घटने और बढ़ने का उद्दारण
2007 से लेकर 2016 तक Reliance Industries के 1 शेयर का Price लगभग रु 500 के आसपास रहता था लेकिन 2016 के बाद जैसे ही जिओ (Jio) लॉन्च होने के बाद कंपनी ने बहुत सारे Initiative लिए इससे इसका व्यापार धीरे – धीरे बढ़ता ही चल जा रहा है, और आज रिलायंस के 1 शेयर की कीमत रु 2000 के आसपास हैं।
शेयर कैसे खरीदे और बेचे
Share Market में शेयर को खरीदने और बचने के लिए बोलियाँ भी लगाई जाती है, और Share की नीलामी भी की जाती है। इसमें जो भी विक्रेता सबसे कम कीमत पर शेयर बचने को भी तैयार होता है और जो खरीददार सबसे अधिक कीमत पर शेयर खरीदने को भी तैयार होता है उन दोनों के बीच शेयर का आदान – प्रदान भी हो जाता है और यह एक दूसरे से शेयर को खरीद और बीच भी लेते है, और जो सबसे ऊंची बोली लगाता है वह शेयर को भी खरीद लेता हैं।
इसे ही Bid Price और Ask Price भी बोल जाता है विक्रेता जिस भी कीमत पर शेयर बेचने के लिए तैयार होता है उसे “Bid Price” और खरीददार भी जिस पर खरीदने के लिए तैयार होता है उसे “Ask Price” भी कहते हैं।
शेयर कब खरीदे और कब बेचे
जब एक बार शेयर खरीदना और बेचना सिख जाते हैं तो आपके मन में यह डर जरूर आता है की आखिर किस समय को खरीदना चाहिए।
- किसी भी कंपनी का शेयर शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च भी करलें।
- उस कंपनी के Assets और Liabilities को अच्छे से देख लें।
- उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफ़िट और लॉस की History भी देख लें।
- उस कंपनी के Cash Flow Statement के में भी पता लगा लें।
- कंपनी की बैलेंस सहित (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ें लें।
- इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं। Economic Times, NDTV Business इनसे लगातार अपडेट भी रहें, और इन पर आने वाली शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज भी देखें।
Questions About Share Market in Hindi: –
-
Share Market क्या है?
Share Market एक एस बाजार जिसमें स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर को रोज खरीदा और बेचा जाता है ऐसा मार्केट जहाँ पर शेयर की ट्रेडिंग भी की जाती है उसे ही हिन्दी में Share Market भी कहते है और अंग्रेजी में स्टॉक मार्केट भी बोलते हैं।
-
शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर हैं?
नहीं जी कोई भी अंतर नहीं है उह दोनों एक ही है बस नाम का फर्क है जहाँ एक और हिन्दी में इसे शेयर बाजार भी बोलते है तो वहीं कुछ लोग अंग्रेजी में इसे स्टॉक मार्केट का नाम भी देते हैं।
-
भारत में कितने शेयर बाजार हैं?
इंडिया में सिर्फ दो ही प्रमुख शेयर बाजार हैं, जहाँ पर Share को खरीद और बेचा भी जाता है – पहला है BSE का मतलब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज।
-
Share Market कैसे खेला जाता हैं?
Share Market को ट्रेडर्स लोगों के द्वारा भी खेला जाता है ना की इन्वेस्टर्स के द्वारा। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोग ही इसे खेल और समझते है, और एक ही दिन में फ्यूचर ऑप्शन ट्रेंडिग करके या तो खूब पैसा कम लेते हैं या पूरा पैसा डुबो देते हैं।
-
Share Market से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर आपने Share Market की पूरी जानकारी ले ली और यह मार्किट कैसे काम करता है यह समझने के बाद समझदारी से निवेश भी किया तो आप महीने का करोड़ों रुपये भी कम सकते हैं।
शेयर बाजार क्या है? | शेयर खरीदने और बेचने वाला बाजार |
शेयर कौन बेचता है? | NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनियां। |
शेयर बाजार पर निगरानी कौन रखता हैं ? | SEBI यानी security and exchange board of india |
शेयर बाजार में उतार चढ़ाव कौन दर्शाता हैं? | Nifty और Sensex |
शेयर खरीदने का सबसे पहला कदम क्या हैं? | Demat Account खुलवाना। |
भारत में सबसे अच्छे डिमैड अकाउंट कौन से यहीं? | Zerodha, upstox और angel broking, ICICI direct |
इन्हे भी पढे
- Flipkart affiliate program क्या है? और इससे आप किस प्रकार कर सकते है लाखों की कमाई ?
- Amazon Affiliate Program 2023 के साथ अपनी आय बढ़ाने के लिए Amazon Partner कैसे बनें
- Refer and Earn Apps से करें income 2023 में
- Credit Card क्या है और इसके शुल्क और जुर्माने के प्रति रहे सतर्क
- Credit Card kya hota hai और क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या होते हैं? क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें
- Retail health insurance 5 साल में 25 अरब डॉलर का बाजार बन सकता है