sspy up gov in पर विधवा पेंशन 2023 लिस्ट और पंजीकरण प्रक्रिया और लाभ

sspy up gov in pension portal के द्वारा UP सरकार vidhwa pension online योजना के अंतर्गत सालाना 6000 रुपए की आर्थिक मदद भी की जाती है। और यदि आप भी उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 का लाभ पाना चाहते है तो आप अभी ऑनलाइन आवेदन करें। और यदि आपने पहले से ही sspy up gov in pension पर आवेदन किया हुआ है तब आपको sspy widow pension सूची देखने की आवश्यकता होगी जिसका full process हम आपको यहाँ पर वटने वाले है ।

महिलाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा और मदद की लिए समय –समय पर सरकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। और इनमें एक “विधवा पेंशन या पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायता अनुदान योजना” भी है। विधवा महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। और यह राशि सीधे विधवा महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। ताकि कोई बीच का आदमी इन्हें परेशान करें।

widow pension scheme | widow pension | widow pension up | vidhwa pension online | sspy widow pension | check pension status online | check pension status online up | pension status | sspy up gov | sspy up gov in pension | विधवा पेंशन 2022 | विधवा पेंशन लिस्ट 2022 | विधवा पेंशन लिस्ट UP 2022 | विधवा पेंशन Online | विधवा पेंशन UP | विधवा पेंशन पोर्टल | विधवा पेंशन योजना | SSPY | sspy up gov in pension

sspy up gov in पर विधवा पेंशन के पंजीकरण प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार ने विधवा महिला पेंशन योजना की शुरुवात विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए की है। ताकि वो भी अपना जीवनयापन अच्छे से कर पाए । आउट इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की गरीब रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा महिलाओं को दिया जा रहा है।

इस योजना के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष निर्धारित की गई है। और sspy up gov द्वारा चलाई गई विधवा पेंशन स्कीम उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है जिनके पति की किसी कारण वश मृत्यु हो चुकी है। तो उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी महिलाओं को 500 रुपये हर माह पेंशन के तौर पर प्रदान करेगी ताकि वे सभी महिलाएं अपना गुजारा अच्छे से कर सकें। 



Highlights of UP Vidhwa Pension Yojana 2023: –

योजना का नाम उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना
विभाग का नाम राज्य कल्याण विभाग, यूपी
लाभार्थी  विधवा महिलाएं
राज्य उत्तर प्रदेश
आवेदन करने का तरीका अनलाइन
आर्थिक सहायता राशि 500/-रुपये हर माह
pension status sspy up gov के पोर्टल पर उपलब्ध
Official Helpline Number 1800 419 0001
Official website sspy up gov in pension

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन sspy up gov योजना का उद्देश्य:-

  • इस योजना के तहत राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, और मासिक सहायता राशि प्राप्त होने से उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाना पड़ता है।
  • विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देना ही इस योजना के उद्देश्य है।
  • राज्य में की गरीब विधवा महिलाएं ऐसी भी है, जो अपना घर नहीं चला सकती है, ऐसी महिलाओं को योजना का लाभ मिलने से उन्हें इस राशि से बड़ा सहयोग भी मिलता है ।

widow pension up योजना के लाभ: –

  • राज्य सरकार में लागू इस योजना के तहत हर महिला को हर माह इस योजना के तहत 500 रुपयों की आर्थिक मदद दी जा रही है।
  • इस योजना में जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ देने से वे महिलाये आत्मनिर्भर भी बन सकेगी।
  • ऐसी महिलाएं जो अपना जीवन यापन करना चाहती है परंतु उनके पास ऐसा कोई स्रोत नहीं है, तो यह योजना उनके लिए वरदान साबित होंगी।

sspy widow pension पेंशन योजना की पात्रता: –

  • इस योजना में वे महिलाएं ही आवेदन कर सकती है, जो की उत्तर प्रदेश राज्य की मूल निवासी है।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • और इसके अलावा महिलाओं की समस्त स्रोतों से आने वाली आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • और इसके अलावा जो भी महिलाये इस योजना का लाभ लेना चाहती है,तो उनको इस बात प्रमाण पत्र भी देना होता है की वे महिलाये किसी और अन्य पेंशन योजना का फायदा नहीं ले रही है।

sspy widow pension योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संख्या
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र

How to check pension status online up

To check pension status online सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट sspy up gov पर जाना होगा और उसके पश्चात आपको आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा, जहां से आपको अपने pension status चेक कर सकते हैं ध्यान रहे आपको लॉगइन करते वक्त आपसे आपके रजिस्ट्रेशन आईडी और मोबाइल नंबर पूछा जाता है जिसके माध्यम से आप इसमें लॉगइन करके अपने pension status पता कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश vidhwa pension online 2023 सूची, sspy up gov in pension
उत्तर प्रदेश vidhwa pension online 2023 सूची, sspy up gov in pension login screen

 How to check pension list online

आप अपनी widow pension status उत्तरप्रदेश के समाज कल्याण विभाग की वेबसाईट sspy up gov in pension पर चेक कर सकते है जिसका प्रॉसेस भी बहुत आसान है ।

  • सबसे पहले आपको एकीक्रत सामाजिक पेंशन पोर्टल sspy up gov पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने website का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • पोर्टल के होमपेज पर आपको निराश्रित महिला पेंशन के option पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।
  • अब आपको सामने अगला पेज खुल कर आएगा उस पर आपको पेंशनर सूची का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको अपने चुनिंदा वर्ष वाले ऑप्शन पर जाकर अपनी check pension status online (पेंशन सूची ) में चेक कर सकते है ।
उत्तर प्रदेश vidhwa pension online 2023 सूची, sspy up gov in pension
उत्तर प्रदेश vidhwa pension online 2023 सूची सकरीन sspy up gov in pension portal 

FAQ sspy up gov in pension

vidhwa pension online up योजना क्या है?

राज्य सरकार के द्वारा राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में उपलब्ध भी कराई जाती है।

sspy widow pension योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है?

विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन केवल आर्थिक रूप से कमजोर तथा विधवा महिलाएं ही कर सकती है और जिनके घर में कमाने वाला कोई न हो, साथ ही इन महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आवेदन के दौरन पति के मृत्यु प्रमाण पत्र भी देने की आवश्यकता होती है।



vidhwa pension online आवेदन कैसे करें?

sspy up gov in pension के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने राज्य सरकार के द्वारा विधवा पेंशन (sspy) के लिए बनाई गई है। और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने से पहले आपको इसके तहत पात्रता आवश्यक दस्तावेज की जानकारी उपलब्ध होनी चहिए हमने इस आर्टिकल के ऊपर में दी गई है।

vidhwa pension online के लिए आवश्यक दस्तावेज?

विधवा पेंशन योजना (sspy) के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आधार कार्ड का बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पास पोर्ट साइज फ़ोटो
  • कछु निजी जानकारी

क्या vidhwa pension online के लिए ऑफ़लाइन आवेदन किया जा सकता है?

जी हाँ अगर आप विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते है तो इसका प्रावधान भी किया गया है, ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यलय में जाकर आवेदन देना होगा।

UP widow pension scheme में शामिल होने के लिए आवेदन कैसे करें?

    • सबसे पहले आपको एकीक्रत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाना पड़ेगा।
    • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
    • पोर्टल के होमपेज पर आपको निराश्रित महिला पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको सामने अगला पेज खुल कर आ जायेगा। जिस पर आपको ऑनलाइन आवेदन भी करें की आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा।
    • इस पत्र में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
    • इसके बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रकार से आप widow pension scheme में शामिल होने के लिए आवेदन भी कर सकते है।



UP Vidhwa Pension List देखने की प्रक्रिया: – 

    • सबसे पहले आवेदिका महिला को समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाना है।
    • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
    • इस सूची में से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जायेगा इजस पर आपको ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र की सूची दिखाई देगी।
    • और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के है तो आप ग्रामीण क्षेत्र की सूची में से अपने विकासखण्ड का चयन करें। अब आप अपने ग्राम का चयन करें इसके बाद आपको अपने ग्राम के आगे दी गई कुल पेंशनर्स की संख्या पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपके सामने सभी Vidhwa Pension List खुल कर आ जाएगी।
    • इस सूची में आप अपना नाम देख सकते है। अगर आपका नाम इस सूची में शामिल होगा, तो आपको यूपी पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा। 

इनके बारे मे भी पढे 

Leave a Comment

Index