Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY 2.0 कैसे प्राप्त करें LPG new connection




नमस्कार दोस्तों आज हम आपके सामने एक और नई पोस्ट लेकर आए हैं जिसके माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का जो दूसरा वर्जन शुरू हुआ है। PMUY 2.0 उस योजना के तहत आप अपना आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं और PMUY 2.0 में एलपीजी कनेक्शन कैसे ले सकते हैं।

दोस्तों यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है और इसमें इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों के सहित शहरी क्षेत्रों में भी लाभ दिया गया है । तो दोस्तों यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल आता है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से आप से अवश्य भेजे जिससे हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे और हमारे द्वारा दी गई जानकारी को बहुत अच्छी तरह से समझाने की कोशिश करेंगे।

what is PM ujjwala yojana क्या है PMUY 2.0 ?

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)  एक ऐसी योजना है जिसमें गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया जाता है यानी कि इस योजना के तहत उन गरीब महिलाओं का बहुत ही ध्यान में रखा गया है हम आपको बता दें वे गरीब परिवार की महिलाएं जो चूल्हे पर लकड़ी और गोबर के कंडे द्वारा खाना पकाती है तब लकड़ियों से जो धुआ निकलता है उसने कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बहुत अधिक होती हैl

जिससे  महिला काफी परेशान होती है और धीरे-धीरे कार्बन डाइऑक्साइड का उनके शरीर पर बहुत ही गहरा एवं नुकसान देय  प्रभाव पड़ता है जिस कारण से वह महिलाएं बहुत ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाती है तो उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार इस योजना को लेकर आई है, जिससे महिलाओं का स्वास्थ्य सही बना रहे और वह ज्यादा उम्र तक अपने घर परिवार के साथ रह जी सके ।




Pradhan Mantri Ujjwala Yojana  की शुरुआत 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री Narendra Modi ji द्वारा उत्तरप्रदेश के बलिया में ₹80 billion के बजट के साथ लाई गई थी जो कि अभी तक यह योजना चालू है और गरीब परिवार इस योजना का अभी भी लाभ ले रहे हैं।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत LPG कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य था ?

माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को मार्च 2020 तक 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा था लेकिन खुशी की बात यह रही कि मार्च 2020 से पहले ही यानी के 7 नंबर 2019 को ही भारत के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आठवां करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिया था।

PMUY 2.0 क्या है जाने ?

जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई थी और इस योजना को पैट्रोलियम और गैस मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है लेकिन यह योजना एक बार फिर से वर्ष 2021 में आई जिसका नाम Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY), 2.0  नाम दिया गया इसमें भारत सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को एक करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटने का ऐलान किया था यह कनेक्शन देश के सभी बीपीएल कार्ड धारको और जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर या पिछड़े वर्ग के परिवार हैं उनको मिलेगा ।



Pradhan Mantri Ujjwala Yojana(PMUY), 2.0  की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 10 अगस्त, 2021 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की थी l

अभी तक Pradhan Mantri Ujjwala Yojana(PMUY) योजना के तहत कितने LPG कनेक्शन दिए गए ?

यदि हम बात करे कि अभी तक कुल Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) के तहत 9 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके है जिनमे से 1 करोड़ कनेक्शन PMUY 2.0 के तहत दिए गए है l

PMUY 2.0 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? pradhan mantri ujjwala yojana online application form.

  • Pradhan Mantri Ujjwala Yojana  में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी official वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाए
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) 2.0 कैसे प्राप्त करें LPG new connection
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) 2.0 कैसे प्राप्त करें LPG new connection (upcmyogi.com)
  •  Apply for New Ujjwala 2.0 connection पर क्लिक करके Click Here to apply for New PMUY 2.0 Connection.
  • इसके बाद इच्छित गैस कंपनी का नाम के आगे click here to apply पर क्लिक करके इच्छित कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे l
  • Type of connection में Ujjwala 2.0 new connection सिलेक्ट करें और डिक्लेरेशन को चेक करके अपना प्रदेश एबं जिला भी चुने और show List पर क्लिक करें l
  • अब आपको अपने आस पास के Distributer को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें और आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर submit पर क्लिक करें l

    Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) 2.0 कैसे प्राप्त करें LPG new connection
    Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) 2.0 online apply (upcmyogi,com)
  • इसके बाद आप मांगी गयी सभी डिटेल्स को सही से भरकर submit कर दें और आपका आवेदन पूरा हो चूका है l
  • फिर आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर पता कर सकते है l

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY 2.0) में कनेक्शन लेने के लिए पात्रता l उज्जवला योजना का सिलेंडर कैसे मिलेगा?

  • आवेदन कर्ता केवल महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए l
  • आवेदन कर्ता के नाम पर या परिवार में पहले से कोई दूसरा LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए l
  • आवेदन कर्ता महिला इन में से किसी भी category की होनी चाहिए :
    1. अनुसूचित जाति परिवर की महिला l
    2. अनुसूचित जन जाति परिवर की महिला l
    3. अति पिछड़ा वर्ग की महिला l
    4. Pradhan Mantri Awas Yojana (Gramin) प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित होनी चाहिए l
    5. अन्तोयदय राशन कार्ड होना चाहिए l
    6. चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियाँl
    7. SECC-2011 परिवारों के तहत सूचीबद्ध होना चाहिए l
    8. या फिर वे गरीब परिवार जो 14-point declaration में हो l

(और अधिक जानकारी के लिए इसको अंग्रेजी में भी दिया गया है )

Eligibility criteria to avail connection under PMUY 2.0

  1. Applicant ( woman only) must have attained 18 years of age.
  2. There should not be any other LPG connection from any OMC in the same household.
  3. Adult woman belonging to any of the following categories – SC, ST, Pradhan Mantri Awas Yojana (Gramin), Most Backward Classes (MBC), Antyodaya Anna Yojana (AAY), Tea and Ex- Tea Garden tribes, Forest Dwellers, People residing in Islands and River Islands, enlisted under SECC Households (AHL TIN) or any Poor Household as per 14-point declaration.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY 2.0 में कनेक्शन लेने के किन दस्तावेजो की आवश्यकता है l

  • Adhaar Card (आधार कार्ड )
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स IFSC कोड के साथ
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • इनके साथ साथ इसमें कुछ फॉर्म भरकर भी जमा करने होते है जैसे – KYC Form, Supplementry KYC form, Self declaration form और pre installation check form भी भरना होता है l ये सभी फॉर्म आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है l

pre installation check form डाउनलोड करें l  

आप pre installation check form डॉक्युमेंट्स डाउनलोड को pmuy.gov.in की आधिकारिक website पर जाकर डाउनलोड कर सकते है या फिर आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से भी ई डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड कर सकते है ।



Supplementary KYC डाउनलोड करें

आप Supplementary KYC डॉक्युमेंट्स डाउनलोड को pmuy.gov.in की आधिकारिक website पर जाकर डाउनलोड कर सकते है या फिर आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से भी ई डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड कर सकते है । 

Ujjwala-application-form-hindi डाउनलोड कैसे करें l

यदि आप pmuy 2.0 के तहत अपना रेजिस्ट्रैशन ओफलिने के माध्यम से करना चाहते है तब आपको एक फोरम डाउनलोड करके इसको अपने नजदीकी LPG destributer (गैस एजेंसी ) पर जाकर अपने सभी दस्तावेजों सहित जमा करना होगा । आप इस pmuy 2.0 के application form को इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। 

Ujjwala-KYC डाउनलोड करें l

यदि आप PMUY 2.0 के तहत आप अपने उज्जवला एलपीजी कनेक्शन के केवाईसी का डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप ठीक इसी प्रकार से आप झूला केवाईसी डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं जिस प्रकार से हमने ऊपर Supplementary KYC डाउनलोड करने के लिए बताया है ठीक उसी प्रकार आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY 2.0) के तहत भारत सरकार कितना पैसा देती है ?

हम आपको बता दें भारत सरकार PMUY HPCL  में कनेक्शन के लिए रु1600,  14.2kg सिलेंडर और रु1150, 5kg सिलेंडर के लिए नकद सहायता प्रदान करती है, अधिक विवरण नीचे समझाया गया है ;

  • जिसमें रु1250, 14.2kg सिलेंडर की और रु800 ,5kg सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट होती है
  • प्रेशर रेगुलेटर के लिए -₹150
  • एलपीजी गैस पाइप के लिए – ₹100
  • गैस पासबुक (किताब ) के लिए – ₹25
  • निरीक्षण,स्थापना,प्रदर्शन शुल्क – रु75 इसी धनराशी में सम्मलित हैंl 

इसके अतिरिक्त HPCL PMUY में लाभ ले रहे लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों (OMCs) द्वारा मुफ्त कनेक्शन के साथ पहला गैस का सिलेंडर और गैस चूल्हा मुफ्त दिया जाता है l PMUY 2.0, के तहत वर्ष 2022 में गैस सिलेंडर सूची में अपना नाम कैसे देखें?


PMUY 2.0 Highlights 

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)

official website https://www.pmuy.gov.in
Launching Year 1st May 2016
Current Status of Scheme Active
This Scheme was launched by Prime Minister Narendra Modi Ji
Ministry Ministry of petroleum and natural Gas
Budget of this scheme ₹80 billion
Who will take benefits women of Below Poverty Line families
Benefits of this scheme To provide LPG Gas Cylinder

 

Leave a Comment

Index