Pradhan mantri krishi sinchai yojana 2023 में आवेदन और इसकी विशेषताएं

कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM krishi sinchai yojana की शुरुआत की गयी। और यह एक subsidy yojana है, तो दोस्तों आज हम आपको इसकी जानकारी देना चाहेंगे कि देश के कृषकों को इस योजना के तहत खेतों की सिंचाई हेतु उपकरण खरीदने के लिए आपको सब्सिडी दी जाएगी। उन सभी योजनाओं के लिए किसानों को यह सब्सिडी दी जाएगी जिसमें कम मेहनत लगेगी, पानी की बचत होगी, तथा साथ ही खर्च की भी हर तरह से बचत होगी।

इस तरह से किसान भाइयों को उनके खेतों में सिंचाई करने में सुविधा हो पाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Pradhan mantri krishi sinchai yojana से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, इसलिए हमारे इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों हम आपका ध्यान इस और भी करना चाहते है की वैसे तो भारत सरकार द्वारा एसी बहुत सी subsidy yojana चलाई जा रही है जैसे solar rooftop subsidy yojana, up krishi yantra subsidy yojana 2022, tractor subsidy yojana, आदि जिनके बारे में हम आपके लिए पोस्ट आग से लिख देंगे लेकिन कुछ लेख हमारी इस website पर पहले से लिखे है जिनको आप पढ़ सकते है और इनका लाभ उठा सकते है ।

Pradhan mantri krishi sinchai yojana 2023 में आवेदन और इसकी विशेषताएं
Pradhan mantri krishi sinchai yojana 2023 में आवेदन और इसकी विशेषताएं

Pradhan mantri krishi sinchai yojana क्या है?

आप सभी इस बात को बहुत अच्छे से जानते है कि अनाज प्राप्त करने के लिए भी खेती बहुत जरूरी होती है। जब फसल की अच्छे से सिंचाई की जाएगी तभी अच्छी खेती होगी। एवं जल की अधिक जरूरत खेतों में सिंचाई करने के लिए होती है। यदि फसलों को ठीक समय पर पानी नहीं मिलता है तो किसानों की खेती खराब हो जाती है। लेकिन अब भारत सरकार की इस योजना के माध्यम से उन सभी किसानों को यह सुविधा उपलव्ध कर रही है जिन किसानों की फसल समय सिचाईं न होने के बजह से नष्ट हो जाती हैई एकिन वैसे तो देश के सभी किसान Pradhanmantri krishi sinchai yojana के अंतर्गत लाभ ले सकते है ।

किसानों के लिए पानी की समस्या दूर की जाए ताकि सभी किसान अच्छे से खेती कर सकें। इस योजना के चलते ट्रस्ट, सेल्फ हेल्फ ग्रुप्स, इंकॉप्रोरेटेड कंपनियां, सहकारी समिति, अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्य, तथा उत्पादक किसानों के समूहों के सदस्य को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। तथा केंद्र सरकार के द्वारा 50000 करोड़ रुपये की धनराशि इस योजना के लिए भी निर्धारित की गई है।

Pradhanmantri krishi sinchai yojana के मुख्य तथ्य

  • वर्ष 2015 में krishi sinchayee yojana को शुरू किया गया था। तथा इसे राज्य सरकार के द्वारा क्रियान्वित तथा केंद्र सरकार के द्वारा स्पांसर किया जाता है। इसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी 25% एवं केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 75% रहती है।
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना को दो लाख पचास हजार अनुसूचित जाति के तथा अनुसूचित जनजाति के दो लाख किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार कुल 22 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे।
  • वर्ष 2020 में केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया था। जिसका प्रयोग Geo Tagging हेतु कृषि सिंचाई योजना में किया जा रहा है ।
  • तथा पहाड़ी राज्यों के लिए PM Krishi Sinchayee Yojana में अलग मानक है। केंद्र सरकार का शेयर पहाड़ी राज्यों के लिए 90% तथा 10% राज्य सरकार का है।
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना के तीन महत्वपूर्ण बिन्दु है-
  • पहला त्वरित सिंचाई अथवा AIBP लाभ कार्यक्रम।
  • दूसरा हर खेत को अथवा HKKP को पानी।
  • तथा तीसरा वाटरशेड डेवलपमेंट।

PM Krishi Sinchayee Yojana से होने वाले लाभ

  • सर्वप्रथम किसान भाइयों को इस योजना के तहत सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • केंद्र सरकार द्वारा पीएम मोदी की इस योजना में 75% तक का खर्च किया जायेगा। तथा राज्य 25% तक का खर्च करेगी।
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत कृषकों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे।
  • तथा अब pradhan mantri krishi sinchayee yojana के चलते कृषि भूमि घटने के बजाय इसका और भी विस्तार होगा।
  • कृषि विभाग द्वारा इस पीएम सिंचाई योजना को हर निर्धन कृषक तक पहुंचाया जायेगा।
  • तथा ऐसे खेत जहां खेती तो की जाती है किन्तु पानी की कमी के चलते वहाँ पर किसान खेती नहीं कर पाते है, अब वहाँ पर खेती करना इस योजना ने संभव कर दिया।
  • मुख्यत: तीन किसानों को इस योजना द्वारा लाभ होगा वह किसान जो पानी की कमी के कारण कृषि अच्छे से नहीं के पाते थे।
  • तथा ऐसे किसान जिन्हें कृषि करने में दिक्कत होती थी। इस योजना के तहत ऐसे किसानों के पास अपना खुद का जल संसाधन होगा ताकि वह कृषि अच्छे से कर पाएंगे।
  • हमारे देश की अर्थव्यवस्था मुख्यत: कृषि पर ही निर्भर है। PM Krishi Sinchayee Yojana के चलते कृषि का विकास ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था में भी अच्छी बढ़ोतरी होगी।
  • पानी की कमी खेती करने में न हो, नरेंद्र मोदी जी ने इसी उद्देश्य से कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की है।
  • किसानों को इस योजना के तहत उचित मात्रा में पानी उनकी फसल के हिसाब से उपलब्ध करवाया जायेगा।

Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana के उद्देश्य

इसलिए पीएम कृषि सिंचाई योजना का यह उद्देश्य है कि आप लोग इस बात की जानकारी जरूर रखते होंगे कि यदि फसल को जरूरत के अनुसार पानी नहीं दिया गया तो वह फसल खराब हो जाती है। इस तरह से किसानों को बहुत नुकसान पहुंचता है। तथा आपको हम बताना चाहेंगे कि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है, देश के किसान भाई कृषि पर ही निर्भर है। तथा किन्तु हमारे देश के किसानों को भूमि पर खेती करने की इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार लगातार अनेक समस्या को लेकर नए – नए कदम उठा रही है। देश के हर खेत को Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana 2023 जरिये पानी पहुंचाना ही इस योजना का उद्देश्य है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि जल संसाधनों को अधिकतम उपयोग करना है, ताकि सूखे के आवेग से होने वाले नुकसान को रोका जा सकें। इस प्रकार से किसानों को अधिक पैदावार ही नहीं बल्कि उपलब्ध संसाधनों का अच्छा उपयोग हो सकेगा। तथा इस योजना के अंतर्गत किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

Pradhan mantri krishi sinchai yojana की विशेषताएं

  • देश के किसान भाइयों को केंद्र सरकार द्वारा फायदे पहुंचाने के लिए तथा किसानों की आय बढ़ोतरी करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जाती है।
  • PM Krishi sinchai Yojana भी कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गयी है।
  • सभी खेतों में सिंचाई करने के लिए इस योजना के तहत पानी की व्यवस्था की जाएगी।
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत सरकार पानी के स्त्रोत जैसे कि भूजल विकास, जल संचयन, आदि चीजों का निर्माण करवाएगी।
  • यदि किसान सिंचाई के उपकरण इस योजना के तहत खरीदता है तो उस किसान को मदद के तौर पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम कृषि सिंचाई योजना से पैसे तथा समय दोनों की ही बचत होगी।
  • इस योजना के द्वारा ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई, आदि को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • सही प्रकार से अगर फसलों को जल प्राप्त होगा तो कृषि के पैदावार में भी वृद्धि होगी।
  • उन सभी किसान भाइयों द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा सकता है जिनके पास उनकी खुद की खेती और जल का कोई स्त्रोत है।
  • तथा इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वह किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते है जो कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिग कर रहे है या फिर वह सहकारी सदस्य है।
  • इस योजना से फायदा उठाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना जरूरी है।
  • इस योजना का फायदा सेल्फ हेल्फ ग्रुप भी प्राप्त कर सकते है।
  • सरकार द्वारा Pradhan mantri krishi sinchai yojana के तहत सिंचाई के उपकरण खरीदने पर 80% से 90% तक का मूल्य प्रदान किया जायेगा।

Pradhan mantri krishi sinchai yojana Highlights 2023

योजना का नाम पीएम कृषि सिंचाई योजना
pm krishi sinchai yojana कब लॉन्च हुई यह योजना वर्ष 2015 में शुरू हुई।
यह योजना किसके द्वारा शुरू की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ किसको मिलेगा देश के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल https://pmksy.nic.in/
हेल्पलाइन नंबर / टोल फ्री नंबर 1800-180-1551

 

pm krishi sinchai yojana के लिए किसानों की पात्रता

  • सबसे पहले तो आवेदक का किसान होना जरूरी है।
  • तथा इसके अतिरिक्त आवेदक को भारत का स्थाई निवासी अर्थात भारत का वह रहने वाला भी होना जरूरी है।
  • तथा किसान के पास भूमि खेती करने योग्य जरूरी है।
  • pm krishi sinchai yojana में कोई जाति वर्ग निश्चित नहीं है अथवा इस योजना में कोई भी किसान आवेदन कर सकता है।
  • जो किसान सहकारी समिति, उत्पादक कृषक, स्वयं सहायता समूह, कंपनियों, इंकॉप्रोरेटेड ट्रस्ट आदि से संबंध रखते है, इस योजना से जुड़े वह भी इसके लाभों को प्राप्त कर सकते है।
  • तथा ऐसे किसान जो विगत सात वर्षों से लीज एग्रीमेंट के तहत उसी भूमि पर कृषि कर रहे है। वह किसान भी PM Krishi Sinchayee Yojana में आवेदन कर सकते है।

pm krishi sinchai yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान पत्र आवेदक किसान का
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का आधार कार्ड देना होगा
  • बैंक अकाउंट
  • पासबुक की फोटोकॉपी
  • जमीन के कागजात जैसे कि जमीन की जमा बंदी (खेत की नकल)

Pradhan mantri krishi sinchai yojana के लिए डॉक्यूमेंट / प्लान कैसे देखे?

  • आपको सबसे पहले Pradhan mantri krishi sinchai yojana की ऑफिसियल वेबपोर्टल पर जाना है।
  • आपके सामने इसके पश्चात एक होम पेज खुलकर आता है।
  • आपको इस होम पेज पर डाक्यूमेंट/प्लान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके समक्ष इसके पश्चात नया पेज एक ओर open हो जाएगा।
  • आपको इस खुले हुए पेज पर अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके सामने एक पीडीएफ फाइल open हो जाएगी।
  • तथा आप सम्बन्धित जानकारी इस PDF फाइल में आसानी से देख सकते है।
Pradhan mantri krishi sinchai yojana 2023 में आवेदन और इसकी विशेषताएं
Pradhan mantri krishi sinchai yojana 2023 official Portal

PM Krishi Sinchai Yojana 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

भारत के प्रत्येक किसान तक केंद्र सरकार द्वारा  इस योजना की जानकारी व लाभ पहुंचाने के लिए एक अलग से इसका ऑफिसियल वेब पोर्टल तैयार किया गया है। तथा योजना से जुड़ी इस पोर्टल पर हर जानकारी को डिटेल में बताया गया है। राज्य सरकारें पंजीकरण या आवेदन करने के लिए अपने – अपने राज्य के कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन ले सकती है। तथा PM Krishi Sinchai Yojana यदि आप भी पंजीकरण करवाना चाहते है, तथा आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी आपके प्रदेश की कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ले सकते है।

Leave a Comment

Index