Pradhan mantri jan dhan yojana 2023 से मिलेंगी जन सुरक्षा




भारत ने बनाया विश्व कीर्तिमान अधिकतम संख्या में बैंक खाते खोलने के लिए और सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर स्कीम के लिए आजादी के 67 वर्ष बाद भी भारत में बड़ी संख्या में ऐसी आबादी थी, जिन्हें किसी भी तरह की बैंकिंग सेवा भी उपलब्ध नहीं थी। इसका मतलब था कि उनके पास बचत के लिए कोई भी जरिया नहीं था, और ना ही संस्थागत कर्ज लेने का कोई कोई मौका था,और प्रधानमंत्री मोदी ने इस बुनियादी मसले का समाधान करने के लिए 28 अगस्त को Pradhan mantri jan dhan yojana की शुरुआत भी की।

कुछ ही महीनों में 15 करोड़ बैंक खाते भी खोले गए। अभी तक 13.5 करोड़ Rupay card जारी किए गए है। करीब 15.798 करोड़ रुपये का डिपॉजिट है रिकार्ड 1,25,697 बैंक मित्र (banking correspondent) इस काम में लगाए गए।

Pradhan mantri jan dhan yojana 2023 के अंतर्गत मिलेंगी जन सुरक्षा
Pradhan mantri jan dhan yojana 2023 के अंतर्गत मिलेंगी जन सुरक्षा (upcmyogi.com)



Pradhan mantri jan dhan yojana 2023

pm jan dhan yojana योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा। और इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के खाता खुलवाने के बाद किसी वजह से मृत्यु हो (An eligible beneficiary dies due to opening of account) जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30,000 रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी दिया जायेगा और जो प्रधानमंत्री जन धन योजना को जन दजन खाता भी कहते है। 

इस योजना के तहत लोग अपना खाता बड़ी ही आसानी से खुलवा सकते है। और उन्हे ना तो पैसा देना होगा और ना ही खाता खुलवाने के कोई परेशानी भी उठानी पड़ेगी और इस योजना के तहत लोगों को विपत्ति सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकें।

Pradhan mantri jan dhan yojana से मिली ग्रामीण छेत्र मे banking services

pm jan dhan yojana के तहत एक सप्ताह में सर्वाधिक 1,80,96,130 खाते खोलने के लिए Guinness record भी बनाया। और ये संभव हुआ प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से और आम जनमानस तथा सरकारी मशीनरी को गति देने की उनकी क्षमता के कारण। इस असाधारण काम को मिशन मोड में लागू किया गया। इसे सरकार और आम लोगों की साझेदारी तथा भागीदारी के आधार पर पूरा किया गया, जो सभी के लिए अनुकरणीय भी है।

लाखों भारतीयों के बैंक खाते बैंक कैट इसलिए खोले गए है। ताकि उन्हें banking services भी मिल सकें, अर्थित इसने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। अब सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा होती है, जिससे लीकेज और किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका बंद हो गई। पहल योजना के तहत, एलपीजी सब्सिडी राशि सीधे बैंक खाते में जमा की गई है।



इस योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक लोग सीधे कैश सब्सिडी लेंगे, जिससे करीब 4,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी बचेगी। लोगों के लिए बुनियादी banking services उपलब्ध होने के बाद एनडीए सरकार ने नागरिकों को बीमा और पेंशन कवर देने लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया। भारत में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना महज 12 रुपये प्रति वर्ष में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा (PMSBY) देती है।     

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) प्रति वर्ष मात्र 330 रुपये में जीवन बीमा देती है। अटल पेंशन योजना 5000 रुपये प्रति माह तक पेंशन मुहैया करती है,जो कॉनट्रिब्यूशन पर निर्भर है। इन योजनाओं की शुरुआत होने के दो दिनों में ही (16/5/2015 तक) करीब 7.22 करोड़ लोगों ने सुकन्या संमृद्धि योजना शुरू की ताकि बेटियों की शिक्षा एवं उनकी अन्य आवश्यकता के लिए बचत को बढ़ावा दिया भी जा सके।

प्रधानमंत्री जन धन योजना में 8 सालों में खोले गए 46 करोड़ खाते

आप सभी लोग जानते है की प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त सं 2014 स्वतंत्रता दिवस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा की गई थी और इस योजना के माध्यम से देश के सभी लोगों तक Banking services पहुंचाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था और अब इस योजना के 8 साल पूरे को चुके है। इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman जी ने कहा है की Banking services के दायरे से बाहर मैजूद लोगों को विपत्तीय व्यवस्था का अंग बनाकर विपत्तीय समावेशन की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

PMJDY 2023 के तहत 28 अगस्त 2014 से लेकर 2023 तक इन 8 सालों में 46 करोड़ से भी अधिक बैंक खाते भी खोले जा चुके है। जिनमें 1.74 लाख करोड़ रुपए भी जमा है और Nirmala Sitharaman जी ने बताया है की PMJDY की सहायता से देश के 67% ग्रामीण आबादी की पहुँच अब बैंकिंग सेवाओं तक हो चुकी है। इसके अलावा 56% महिलाओं ने भी jan dhan yojana के खाते भी खुलवाए है।

pradhan mantri jan dhan yojana के पूरे हुए 8 साल: –

आप सभी लोग जानते है की Pradhan mantri jan dhan yojana को हमारे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2014 को आरंभ किया गया है। और आज जब इसके 8 साल पूरे हो चुके है। तो आज जब पीएम मोदी ने ट्वीट (Tweet) कर लोगों को बधाई भी दी और इस योजना से जुड़ी मुख्य बाते सभी नागरिकों के सामने रखी। प्रधानमंत्री जी ने इस योजना का मकसद उन व्यक्तियों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था जो इसके वंचित भी थे। और यह पहले Game changer भी साबित हुई है।

pradhan mantri jan dhan yojana benefits प्राप्त कर रही 55%से अधिक महिलाएं: –

Pradhan mantri Jan Dhan Yojana को देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आरंभ किया गया था। और या एक महत्वकांक्षी विपत्तिय योजना है जिसके माध्यम से बैंकिंग /बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन थ पहुँच सुनिश्चित की जा सकती है। और इस खाते को किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है। इस खाते को खोलने के लिए कोई भी न्यूनतम धनराशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

खाता धारक जीरो बैलेंस से इस खाते को खोल सकता है। और 15 दिसंबर तक इस योजना के अंतर्गत 44.12 करोड़ खाते खोले जा चुके है। और जिसमें 55% से अधिक खाता धारक की संख्या महिलाओं की है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रलया द्वारा प्रदान की गई है। 17 नवंबर तक pm jan dhan yojana का लाभ लगभग 1.65 करोड़ नागरिक प्राप्त कर रहे है। जिसमें से 0.84 करोड़ या 51% खाताधारकों की संख्या महिलाओं की है।



Pradhan mantri Jan Dhan Yojana benefits 2023

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ की बात करें तो हमारे देश के नागरिक भी इस योजना के तहत बैंकों में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता भी खुलवा सकते है।
  • इस Pradhan mantri jan dhan yojana 2023 के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
  • PMJDY 2023 के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खतेदारों को बिना किसी कागज पत्रिका के 10,000 रुपये तक का लोन भी सकते है।
  • इस सरकारी योजनाओं के लाभार्थी को इन खातों में 15000 रुपये की Overdraft सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के आप जन धन योजना लोन भी प्राप्त कर सकते है । इसको जानने के लिए यहाँ click करें ।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना लोन ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है ।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) विपत्तिय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत /जमा खातों,प्रेषण,क्रिडिट, बीमा पेंशन को किफायती तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वपत्ति समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है।
  • खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता (बैंक मित्र) आउट्लेट में खोला जा सकता है।
  • हालाँकि, यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करने चाहता है,तो उसे न्यूनतम बैंलेंस मानदंड पूरा करना होगा।
  • अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थीयों ने बाँकों में धनराशि जमा की है और लाभार्थी के बैंक खाता में अब तक 117,015.50 करोड़ रुपये जमा है।

pm jan dhan yojana के तहत life insurance policy

यदि आपने pm jan dhan yojana के तहत बैंक खाता खुलवाया है तब आपको इस योजना के तहत एक life insurance policy भी मिलता है पर उसके कुछ criteria और लाभ है की आप कैसे और कब इस Insurance policy के दायरे में आते है ।

  • सबसे पहले आवेदक द्वारा पहली बार में खाता खोल गया हो।
  • यह खाता प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के बीच खोला गया हो।
  • इस योजना का लाभ आवेदक द्वारा तभी उठाया जा सकता है जब जब वह परिवार का मुखिया हो या परिवार का कमाने वाला सदस्य हो और उसकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच हो।
  • इस योजना का लाभ केंद्र सरकार के कर्मचारी नहीं उठा सकते है।
  • रीटायर्ड केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
  • कर जमा करने वाले नागरिक भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
  • आप यदि pm jan dhan yojana के तहत Insurance policy claim लेना चाहते है तो आपको एक form भरना होगा जिसे आप दिए गए link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है । 

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 में लगने वाले दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • पते का सबूत

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री द्वारा देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हे अपनी नजीदीक बैंक में जाने के बाद आपको वहाँ से जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करना। इस आवेदन फॉर्म को लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भी भरनी होगी। और सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलग्र करने होगें और भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा होगा। इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खुल दिया जायेगा।

Pradhanmantri Jan Dhan yojana SLBC लॉगिन करने की प्रक्रिया:-

    • आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
    • आपके सामने होम पेज खुल कर आयेगा।
    • होम पेज पर आपको Write to us के टैब पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर भी क्लिक करना होगा।
    • अब आपको बैंक लॉगिन के विकल्प के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा जिसमें आपको user –id तथा password दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।

      Pradhan mantri jan dhan yojana 2023 के अंतर्गत मिलेंगी जन सुरक्षा
      Pradhan mantri jan dhan yojana SLBC login screen (upcmyogi.com)



SLBC full form क्या है

SLBC state level banking committee (राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति)

प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्देश्य

प्रधानमंत्री जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य एसे वर्गो को लाभ पहुंचाना है जैसे कमजोर और कम आय और मजदूरी करने वाले उन सभी को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं जैसे उनके द्वारा कमाए गए पैसों का मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, और उनकी आवश्यकता पर आधारित ऋण की सुविधा , बीमा तथा पेंशन इत्यादि जैसी सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई

प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी और इसकी घोषणा 15 अगस्त 2014 को भारत के ऐतिहासिक स्थान लाल किले (Red Fort )से की थी।

Leave a Comment

Index