PM Mudra Yojana (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) -2023

करोना काल (Covid19) को भारत मे आए हुए लगभग 3 वर्ष होने को चले हैं लेकिन इस करोना काल (Covid19) लाखों युवा बेरोजगर हो चुके है जिनमे से अधिकतर अभी भी बेरोजगार हैं, जिस कारण से उनका भरण पोषण हो पाना मुश्किल हो रहा है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जो युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, इसे सभी बेरोजगार युवा जो अपना खुद का कारोवार (व्यवसाय) करना चाहते है तो इसे वेरोजगर नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है ।

उनको बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) योजना का आयोजन किया है ।

Table of Contents

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) क्या है ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत देश के सभी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं इस योजना में जो भी नागरिक अपना व्यवसाय करना चाहता है तो भारत सरकार बैंकों की सहायता से सब्सिडी पर उनके व्यवसाय के लिए बहुत काम व्याज दर पर लोन प्राप्त कराया जाता है जोकि यह लोन ₹50000 (पचास हजार ) से लेकर ₹1000000 (दस लाख ) तक का होता है।

PM Mudra Yojana (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) -2023

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का उदेश्य

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana ) का सबसे महत्वपूर्ण दो उद्देश्य है, जिसमें पहला उद्देश्य है कि स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना, यानी कि जो व्यक्ति बेरोजगार है और वह अपना खुद का रोजगार स्थापित करना चाहता है तो उसको लोन आसानी से मिल सके।

दूसरा उद्देश्य है कि जो छोटे उद्यमी है उनको इस योजना से जोड़कर उनके रोजगार का सृजन करना।

यानी कि यदि आप अपना कारोबार शुरू करने के लिए किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं तब आप केंद्र सरकार की चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत आप अपने रोजगार के सपने को पूरा कर सकते हैं।

इस योजना के माध्यम से सरकार की एक अच्छी सोच का भी पता लगता है क्योंकि पहले भी छोटे उद्यमी को बैंक से लोन लेने में काफी सारी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थी, और साथ ही लोन लेने के लिए गारंटी भी देनी पड़ती थी इस वजह से बहुत से लोग अपना व्यापार तो शुरू करना चाहते थे,  

लेकिन इनमें से अधिकतर लोगों को बैंक द्वारा लोन नहीं मिल पाता था और कुछ लोग इसी कारण से बैंक लोन लेने के लिए कतराते थे। लेकिन अब इस योजना के तहत उद्यमों को लोन बड़े ही आसानी से मिल जाता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना व्यवसाय शुरू कर लेते हैं और बहुत से लोगों को रोजगार भी मिल जाता है ।

महिलाएं पर ज्यादा ध्यान दे रही है सरकार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency)  है आज की तारीख में मुद्रा योजना का लाभ अधिकतर महिलाएं ले रही है क्योंकि यदि 4 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है तो इनमें से 3 महिलाएं हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत वर्ष 202223 मे आवेदन संख्या

 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत वर्ष 202223 मे अभी तक कुल 11171540 (एक करोड़ ग्यारह लाख इकहत्तर हजार पाँच सौ चालीस ) आवेदन या चुके है जिनके तहत ₹794407.07 करोड़ रुपये की संस्वीकृति हो चुकी है और इनमे से ₹75021.46 करोड़ रुपये लाभार्थियों को दिए जा चुके है । यह जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाईट से साझा कि गई है ।




प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के लाभ

इस योजना के तहत लाभार्थियों को लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है।

इस योजना के अंतर्गत लोन लेने पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाई जाती है, जबकि और किसी भी प्रकार का आप लोन लेते हैं तो उसमें 1% परसेंट से लेकर 3 % परसेंट तक का प्रोसेसिंग चार्ज बैंक द्वारा लगाया जाता है ।

मुद्रा लोन (Mudra Loan) को चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

और सबसे आखिरी में जो खास बात यह है कि लोन लेने वालों को एक मुद्रा कार्ड (Mudra Card ) मिलता है जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पढ़ने पर ही खर्च कर सकता है, यानी कि जितना पैसा कारोबारी उस Mudra card  द्वारा समय समय पर खर्च करता है उसी प्रकार से उसका ब्याज लगता है न कि सभी ब्याज एक साथ लगता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत निम्न उदेशयों के लिए ले सकते है

मुद्रा लोन विभिन्न उद्देश्यों के लिए दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप आय सृजन और रोजगार सृजन होता है। ऋण मुख्य रूप से दिए गए हैं:

  • व्यक्तियों को उनकी दुकानें/व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियों/सेवा उद्यमों और गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों को चलाने के लिए 10 लाख प्रति उद्यम/उधारकर्ता तक के लाभार्थी ऋण आकार के साथ उधार देने पर वित्तीय सहायता।
  • मुद्रा कार्ड के माध्यम से कार्यशील पूंजी ऋण के लिए ।
  • हथकरघा, पावरलूम, खादी गतिविधि, चिकन का काम, जरी और जरदोजी का काम, पारंपरिक कढ़ाई और हाथ का काम, पारंपरिक रंगाई और छपाई, परिधान डिजाइन, बुनाई, कपास की ओटाई, कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई, सिलाई और अन्य कपड़ा गैर परिधान उत्पाद जैसे बैग, वाहन सहायक उपकरण , साज-सज्जा का सामान, आदि।
  • सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण को खरीदने के लिए, यदि आपको कोई आवश्यक मशीनरी या कोई उपकरण खरीदना हो जो कि 10लाख तक का आवेदन कर सकते हो ।
  • परिवहन वाहन लोन – जो कि केवल व्यावसायिक उपयोग के लिए ही होगा । माल और यात्रियों के परिवहन के लिए परिवहन वाहनों की खरीद जैसे ऑटो रिक्शा, छोटे माल परिवहन वाहन, तिपहिया, ई-रिक्शा, टैक्सी आदि। केवल वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर/ट्रैक्टर ट्रॉली/पावर टिलर भी पीएमएमवाई के तहत सहायता के लिए पात्र हैं। वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले दोपहिया वाहन भी पीएमएमवाई के तहत कवरेज के लिए पात्र हैं।
  • कृषि से संबद्ध गतिविधियाँ’, जैसे:- मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन, ग्रेडिंग, छंटाई, कृषि उद्योग, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण, आदि (फसल ऋण को छोड़कर, भूमि सुधार जैसे नहर, सिंचाई और कुओं) और इनका समर्थन करने वाली सेवाएं, जो आजीविका को बढ़ावा देती हैं ।
  • ट्रैक्टर, टिलर के साथ-साथ दोपहिया वाहनों के लिए भी Mudra लोन ले सकते है परंतु इनका उपयोग केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाना होगा ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत कौन ले सकता है लाभ ?

देश का कोई भी नागरिक जो कि अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह पीएम मुद्रा योजना लोन के तहत लोन ले सकता है साथ ही यदि आप मौजूदा कारोबारी हैं और अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए आपको पैसे की आवश्यकता है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ₹1000000 (दस लाख रुपये ) तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) मे कितने प्रकार के लोन है शामिल ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) में मुख्यतः तीन प्रकार के लोन  है शिशु लोन (Shihu Loan) , किशोर लोन (Kishor loan) , तरुण लोन (Tarun Loan)




शिशु लोन (Shihu Loan) क्या है ?

शिशु लोन के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लाभार्थी को दिया जाता है यानी कि यदि आपको अपना व्यवसाय शुरू करना है और उसको शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹50000 तक की आवश्यकता है तब आप शिशु लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किशोर लोन (Kishor loan) क्या है ?

किशोर लोन के अंतर्गत लाभार्थी ₹50000 से लेकर ₹500000 तक के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आपको ₹50,000 से ज्यादा और ₹500000 से कम या ₹500000 तक की आवश्यकता है अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए तब आप किशोर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तरुण लोन (Tarun Loan)क्या है ?

तरुण लोन के अंतर्गत लाभार्थी ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक के लिए आवेदन कर सकता है यदि आपको पांच लाख से ज्यादा और ₹1000000 रुपए तक की आवश्यकता है अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए या फिर यदि आपका व्यवसाय है उसको और ज्यादा बढ़ाना है तब आप तरुण लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुद्रा कार्ड (Mudra Card ) क्या है ?

मुद्रा कार्ड एक प्रकार का बैंक के एटीएम कार्ड कि तरह ही है और इसका उपयोग भी आप किसीबही ATM या किसी भी swipe machine द्वारा समान खरीद सकते हो, बस फर्क इसमें इतना होता है कि  डेबिट कार्ड से आप उस पैसे को आप निकाल सकते हो जो कि आपके बैंक अकाउंट में होता है.

लेकिन इस मुद्रा कार्ड की मदद से भी आप पैसा निकाल सकते हो कोई भी किसी भी जरूरत पड़ने पर जो कि आपके बिजनेस के संबंध में हो लेकिन इसमें आप सिर्फ उतना ही पैसा निकाल पाओगे जितना कि आपका पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन आवंटित किया गया है ।

https://upcmyogi.com/pm-mudra-yojana-2022/

प्रधानमंत्री मुद्रा (PM Mudra Yojana) योजना के अंतर्गत अब तक प्रदान की गई राशि

Financial Year No. of PMMY Loans Sanctioned Amount Sanctioned Amount Disbursed
2015-2016 34880924 ₹137449.27 CRORE ₹132954.73 CRORE
2016-2017 39701047 ₹180528.54 CRORE ₹175312.13 CRORE
2017-2018 48130593 ₹253677.10 CRORE ₹246437.40 CRORE
2018-2019 59870318 ₹321722.79 CRORE ₹311811.38 CRORE
2019-2020 62247606 ₹337495.53 CRORE ₹329715.03 CRORE
2020-2021 50735046 ₹321759.25 CRORE ₹311754.47 CRORE
2021-2023 53795526 ₹339110.35 CRORE ₹331402.20 CRORE
2023-2023 11171540 ₹79444.07 CRORE ₹75021.46 CRORE

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) मे आवेदन करने के लिए दस्तावेजों (Documents) की लिस्ट:-

  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • पेन कार्ड (Pan Card)
  • बैंक अकाउंट (Bank Account details )
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Pasport Size photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • आखिरी मे सबसे महत्वपूर्ण दसतवेज है आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Project report)

उपयुक्त सभी दस्तावेज की पूर्ति करके आप सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) मे कैसे करें आवेदन ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का आवेदन आप Offline और Online दोनों के माध्यम से कर सकते है ।



प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) अनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  •  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) मे आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी Official Website https://www.mudra.org.in/ विज़िट करना होगा ।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको यहां एक पैराग्राफ में ही www.udyamimitra.in जिस पर आप को क्लिक करना होगा ।https://upcmyogi.com/pm-mudra-yojana-2022/
  • क्लिक करने के बाद आप www.udyamimitra.in  वेबसाईट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे ।
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Mudra Loans सेक्शन के नीचे ही Apply Now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा, जिसमें Apply for MUDRA Loan  सेक्शन के नीचे Apply here for Registration क्लिक करके अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा ।
  • ( या आप सीधे इस Apply here for Registration पर क्लिक करके Registration पेज पर भी जा सकते है )
  • https://upcmyogi.com/pm-mudra-yojana-2022/जैसे आप Apply here for Registration पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा, जहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर भरकर और OTP द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा जो कि आपकी स्क्रीन पर ही प्रदर्शित होगा ।https://upcmyogi.com/pm-mudra-yojana-2022/https://upcmyogi.com/pm-mudra-yojana-2022/
  • अब आपको मांगी गई जानकारी के अनुसार ही यह पंजीकरण फॉर्म भरना होगा और जब आपका फॉर्म भर जाए तब आप Submit पर क्लिक करेंगे जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे समझ लीजिए आपका पहला स्टेप पूरा हो चुका है, और आपके सामने एक पॉपअप खुलकर आ जाएगा Welcome to Udyamimitra Portal इसके बाद आपको इसी पर Get Started par क्लिक करके आगे बढ़ना है।https://upcmyogi.com/pm-mudra-yojana-2022/
  • अब अब आपको Loan Application Center वाले कॉलम में Apply Now का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप को क्लिक करके आगे बढ़ना है, और यहां से आपको यह select करना है कि आप किस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं मुद्रा शिशु लोन, मुद्रा किशोर लोन, मुद्रा तरुण लोन आप अपने इच्छा के अनुसार उसके सामने दिए हुए Apply बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े ।https://upcmyogi.com/pm-mudra-yojana-2022/
  • इसके बाद आपके सामने में एक नया पेज खुलेगा जिसको बहुत ध्यान पूर्वक भरना होगा , यह फार्म 4 स्टेप मे पूरा होगा जो कि आपको सभी भरने होंगे और बहुत ही ध्यान पूर्वक ।
  • तीसरे स्टेप मे मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट को जांच करके अपलोड करना होगा और submit my details के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा ।

नोट:- आप इस फार्म को सबमिट करने से पहले आप अपने सभी अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों ओर दे गई सभी जानकारी एक फिर से चेक करलें

इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपके आवेदन का मूल्यांकन व सत्यापन मे सही पाया जाता है तब इन सभी प्रक्रिया के बाद आपके खाते में लोन की राशि को जमा कर दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप नजदीकी बैंक में जाकर मुद्रा लोन का फॉर्म ले लें ।
  • उसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद अवशयक दस्तावेजों को अटैच कर फॉर्म के साथ  बैंक में जमा करा दें ।
  • उसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 महीने में लोन मिल जाएगा उसके साथ मुद्रा कार्ड भी दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) Overview

Article Name’s प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana)-2023
Scheme’s  Name प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana)
Who Can Apply All Indian Residence
Loan Amount ₹50,000 to ₹10 Lakh
Mode of Application Both (Offline and Online)
Official Website https://www.mudra.org.in/
Help Line Number 1800 180 1111, 1800 11 0001

सभी प्रदेशों के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) हेल्प लाइन नंबर 

                       State Toll Free Numbers for PMMY
S.NO Name of the State/U.T Toll Free NO
1 ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS 18003454545
2 ANDHRA PRADESH 18004251525
3 ARUNACHAL PRADESH 18003453988
4 ASSAM 18003453988
5 BIHAR 18003456195
6 CHANDIGARH 18001804383
7 CHHATTISGARH 18002334358
8 DADRA & NAGAR HAVELI 18002338944
9 DAMAN & DIU 18002338944
10 GOA 18002333202
11 GUJARAT 18002338944
12 HARYANA 18001802222
13 HIMACHAL PRADESH 18001802222
14 JAMMU & KASHMIR 18001807087
15 JHARKHAND 18003456 576
16 KARNATAKA 180042597777
17 KERALA 180042511222
18 LAKSHADWEEP 0484-2369090
19 MADHYA PRADESH 18002334035
20 MAHARASHTRA 18001022636
21 MANIPUR 18003453988
22 MEGHALAYA 18003453988
23 MIZORAM 18003453988
24 NAGALAND 18003453988
25 NCT OF DELHI 18001800124
26 ORISSA 18003456551
27 PUDUCHERRY 18004250016
28 PUNJAB 18001802222
29 RAJASTHAN 18001806546
30 SIKKIM 18003453988
31 TAMIL NADU 18004251646
32 TELANGANA 18004258933
33 TRIPURA 18003453344
34 UTTAR PRADESH 18001027788
35 UTTARAKHAND 18001804167
36 WEST BENGAL 18003453344

Mudra Loan FAQ :-

Q.1-मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans:- मुद्रा ऋण के लिए के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इस की ऑफिशल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा और ऑफलाइन के लिए आप यहां से फॉर्म डाउनलोड करके सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

Q.2-Age Criteria for Mudra Loan मुद्रा ऋण के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?

Ans:- मुद्रा लोन के लिए आवेदन की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए ।

Q.3-Can I get MUDRA loan for new business?क्या मुझे नए व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन मिल सकता है?

Ans:-व्यापारी, विक्रेता और दुकानदार मुद्रा कार्ड के माध्यम से व्यवसाय ऋण और कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त कर सकते हैं। कई छोटे / मध्यम व्यापार मालिकों के लिए एक वरदान, स्टार्टअप्स के लिए प्रधान मंत्री मुद्रा लोन नए  और स्थापित उद्यमियों के एक बड़े वर्ग को लाभान्वित कर रहा है।

Q.4 -Does cibil score affect MUDRA loan?क्या सिबिल स्कोर मुद्रा लोन को प्रभावित करता है?

Ans:-नहीं, लोन प्राप्त करने के लिए CIBIL Score की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार ने लोगों को एक नया व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने के लिए यह योजना शुरू की है। क्रेडिट स्कोर आपकी ऋण पात्रता और ब्याज दरों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Q.5 -What is MUDRA loan interest rate?मुद्रा ऋण ब्याज दर क्या है?

Ans:- मुद्रा लोन बैंकों द्वारा गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्र की आय पैदा करने वाले सूक्ष्म उद्यमों की सहायता के लिए पेश किया जाता है, जिन्हें 10 लाख रुपये से कम ऋण की आवश्यकता होती है। मुद्रा ऋण पर ब्याज दरें 7.30% पीए की दर से शुरू होती हैं और ऋण चुकौती अवधि 1 वर्ष से 7 वर्षों।



Leave a Comment

Table of Contents

Index