सबसे पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि PM Kisan Samman Nidhi योजना क्या है और इसके क्या बेनिफिट है और इस योजना के लाभ लेने के लिए किस तरह से आवेदन किया जाता है और किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है एवं वह कौन से नियम है जो हमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए बहुत जरूरी है इस पोस्ट में हम आपको यह सारी जानकारी पूर्ण रूप से सही तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताएंगे ।
बजट 2022 में भारत सरकार ने जैविक खेती करने वाले किसानों को काफी ज्यादा लाभ देने का ऐलान किया है, और किसानों को खेती की जमीन का डिजिटलीकरण भी होगा इसके अलावा सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर उन सभी किसानों की मदद करेगी जो किसान फल और सब्जियों की उन्नत किस्म की खेती करते हैं ।
क्या है PM Kisan Samman Nidhi निधि योजना ?
हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि PM Kisan Samman Nidhi योजना क्या है हम आपको बता दें कि यह योजना उन छोटे किसानों के लिए हैं जो अपनी फसल को उगाने के लिए उन में उपयोग होने वाली खनिज पदार्थ, बीज एवं ऐसे उर्वरकों की खरीद कर सके जिससे किसानों की फसल में इजाफा हो सके और इसका बेनिफिट किसानों के साथ-साथ भारत वासियों को मिल सके ।
PM Kisan Samman Nidhi योजना किन किसानो के लिए है ?
PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत वे किसान अपना आवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम खेती करने योग्य जमीन उपलब्ध है वह किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं यहां आपको यह भी याद दिला दें कि इस योजना के तहत किसानों को ₹6000 वार्षिक तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
क्या PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ परिवार के सभी व्यक्तियों को मिलता है ?
नहीं , हम यहां आपको यह भी बता दें कि इस योजना का लाभ परिवार के सभी व्यक्तियों को नहीं मिलता है, जैसे कि परिवार में पति और पत्नी दोनों के नाम पर खेती योग्य जमीन है लेकिन उनमें से किसी एक व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ मिलेगा ।
ऐसे कौन से किसान है जो PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ नहीं ले सकते ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी लागू की गई है जिसमें यह है कि किसान के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि होने के बावजूद भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते ;
- अगर पति और पत्नी दोनों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तब उनको सावधान होने की जरूरत है दोनों में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा ।
- यदि कोई किसान सरकारी नौकरी में हो या पेंशन भोगी है उनको भी PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि कोई भी किसान इनकम टैक्स देता हो तो वह भी PM Kisan Samman Nidhi योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं है।
- इसी तरह यदि कोई किसान अपनी कृषि भूमि का उपयोग खेती के लिए नहीं बल्कि अन्य कार्य के लिए करता है तो उस किसान को भी PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
- वह किसान PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे यदि कोई किसान खेती कर रहा है लेकिन खेत उस किसान के नाम पर न होकर उसके पिता या दादा के नाम पर है तो ऐसे लोग योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे ।
- यदि कोई किसान रजिस्टर्ड डॉक्टर वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि का वर्क करते हैं तो रहेगी PM Kisan Samman Nidhi योजना में भाग नहीं ले सकते है ।
- ऐसा व्यक्ति भी PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ नहीं ले सकता जो केंद्रीय सरकार या प्रदेश सरकार में किसी मंत्री के पद पर नियुक्त हो ।
- यदि कोई व्यक्ति किसी भी संवैधानिक पद पर कार्यरत है या रिटायर्ड अधिकारी है वह भीPM Kisan Samman Nidhi योजना के लिए पात्र नहीं है ।
PM Kisan Samman Nidhi योजना में आवेदन हेतु कौन- कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
हम आपको आगे इसमें यह बताने वाले हैं कि इस योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो :
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- भूमि के दस्तावेज
PM Kisan Samman Nidhi योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ।
यदि आपको PM Kisan Samman Nidhi योजना में आवेदन करना है तब आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसके अनुसार ही आप अपना आवेदन करें :
(हम आपको यही बताते चलें कि इस योजना में अपना आवेदन आप दो तरह कर सकते हैं आप अपने आप से भी और CSC Center (जन सेवा केंद्र) पर जाकर भी अपना ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं हम आपको इसमें अपने आप आवेदन कैसे करें इसका ही प्रोसेस बता रहे हैं)
- सबसे पहले आपको PM Kisan Samman Nidhi योजना की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा l
- Farmers Corner में जाकर new farmer registration पर जाकर क्लिक करें l
- मांगी गई डिटेल को सही तरीके से भरे जैसा कि नीचे पिक्चर में दिया गया है l
- मांगी गई जानकारी को सही से भरकर जैसे कि नीचे इमेज में दिया गया है Send OTP पर क्लिक करें जो कि दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और उसको वेरीफाई करेंl
- इसके बाद एक आप एक नए पेज पर redirect हो जाएंगे जहां पर आपसे आपकी सभी जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, आपकी जमीन का विवरण ,फोटो एबं आधार कार्ड इत्यादि आप उन सभी को सही तरीके से भरकर अपने फॉर्म को सबमिट कर सकते हैंl
- और यहां पर आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा और फिर आप इसको अप्रूव होने तक इंतजार करें जो की यह आपके जिला कार्यालय से होगा l
- बाद में आप इसका स्टेटस PM Kisan Samman Nidhi की इसी वेबसाइट पर जाकर आप अपने Adhaar Card या Bank Account नंबर द्वारा चेक कर सकते हैं जैसे कि आपको नीचे स्क्रीन पर दिया गया है l
- i)Former and present holders of constitutional posts
- ii)Former and present Ministers/ State Ministers and former/present Members of LokSabha/ RajyaSabha/ State Legislative Assemblies/ State Legislative Councils,former and present Mayors of Municipal Corporations, former and present Chairpersons of District Panchayats.
- iii)All serving or retired officers and employees of Central/ State Government Ministries /Offices/Departments and its field units Central or State PSEs and Attached offices /Autonomous Institutions under Government as well as regular employees of the Local Bodies
(Excluding Multi Tasking Staff /Class IV/Group D employees) - vi)All superannuated/retired pensioners whose monthly pension is Rs.10,000/-or more
(Excluding Multi Tasking Staff / Class IV/Group D employees) of above category - v)All Persons who paid Income Tax in last assessment year
- vi)Professionals like Doctors, Engineers, Lawyers, Chartered Accountants, and Architects registered with Professional bodies and carrying out profession by undertaking practices.