PM Kisan Samman Nidhi Yojana12th Installment Date किसानों के लिए सबसे बड़ी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ji ) जी ने 31 मई 2022 को 10,78,92,828 (दस करोड़ अठत्तर लाख बयानवे हजार आठ सौ अठाईस) से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan SammanNidhi Yojana) के तहत 11वीं किस्त हस्तांतरित की है । अब उन सभी किसानो को उनकी अगली क़िस्त यानि कि 12वीं किस्त का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana12th Installment
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी हैं तो हमारे पास आपके लिए एक जरूरी खबर है। अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की ई-केवाईसी (E-Kyc) नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें ताकि आपको बिना देर किए 12वीं की किस्त मिल सके। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन किसानों ने अभी तक इस योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी (E-Kyc) पूरा नहीं किया है, उन्हें पीएम किसान की 11वीं किस्त नहीं मिली है।
#PM Kisan Yojana 12th Installment Date, #PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी होगी 12वीं, #pm kisan 12th installment date 2022, #pm kisan samman nidhi yojana 11 kist check 2022, #pm kisan samman nidhi yojana 10 kist check, #pm kisan samman nidhi yojana 8 kist, #pm kisan samman nidhi kyc, #pm kisan next installment, #pm kisan gov in registration 2022,#pm kisan gov in login
तो सभी भाइयो और सभी किसानो से निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़े हम आपको 12वीं क़िस्त के बारे में सभी जानकारी देंगे साथ ही अन्य दूसरे सवालों के जबाब भी हम अपनी इस पोस्ट में FAQ के अंदर देंगे ।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 11वी क़िस्त नहीं आई है पुराने बैंक खतों में ?
इस बार 11वीं किस्त के दौरान यह भी देखा गया है की कुछ व्यक्तियों की 11वीं किस्त अन्य दूसरे बैंक खाते में गई है। ऐसे का बहुत से लोग हैं जो इस बात को लेकर हैरान है की जब हमने केवाईसी (E-kyc) करने के दौरान सिर्फ आधार कार्ड ही दिया था तब हमारी 11वीं क़िस्त पुराने बैंक अकाउंट में क्यों नहीं आई तो दोस्तों हम आपको यहां यह भी बता दें कि 11वीं क़िस्त से पहले सभी किसान भाइयों की जो भी इंस्टॉलमेंट पंजीकरण के दौरान दी गयी बैंक अकाउंट की जानकारी के अनुसार आ रही थी जिसका विवरण आपने पीएम किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन करते वक्त दिया था।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना (Mukhymantri krishak durghatna Kalyan Yojana ) – 2022
लेकिन अभी जब किसानों ने अपनी ईकेवाईसी आधार कार्ड (Adhaar Card) के द्वारा कराई तब यह पेमेंट एनपीसीआई (NPCI) के द्वारा या फिर (DBT) के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में गई हुई है जिसमें आपका आधार कार्ड नंबर लिंक भी हुआ है या फिर अधिकतर जिस बैंक अकाउंट में LPG की सब्सिडी आरही है उस बैंक खाते में यह 11वी क़िस्त आई है ।
कैसे चेक करें कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11वीं किस किस बैंक अकाउंट में गई है:-
अपनी 11वीं किस्त की जानकारी प्राप्त करने के लिए कि आप की 11वीं किस किस बैंक खाते में डाली गई है तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद वहां पर आपने Beneficiary Status दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Registered Mobile number तथा आपका पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा चेक कर सकते हैं उसमें सभी डिटेल आपकी भली-भांति दिख जायगी कि आपकी के 11वीं किस्त किस बैंक खाते में गई है उदाहरण के लिए हम आपको एक नीचे स्क्रीनशॉट दे रहे हैं जिसमें ऐसा हुआ है।
क्यों रुक जाती है PM Kisan Samman Nidhi Yojana की क़िस्त ?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत केंद्र सरकार के पास आवेदनों की संख्या करोड़ों में आती है लेकिन इनमें कई प्रकार की गलतियां भी हो जाती है, जिसकी वजह से किसानों की इंस्टॉलमेंट (क़िस्त ) रुक जाती है। जैसे कि आपके बैंक अकाउंट की डिटेल या आपका जो उसमें नाम फीड किया जाता है वह नाम और आप के आधार कार्ड पर लिखा हुआ नाम एक नहीं होता है। चाहे उसमें एक अक्षर का ही गलती क्यों न हो जैसे कि “V” की जगह “B” हो जाना या फिर “A” के स्थान पर “E” हो जाना भी एक प्रकार की गलती है जिससे भी पेमेंट रुक जाती है।
UP ration card list 2022 -2023 में अपना नाम कैसे चेक करें
बहुत बार होता है कि जहां पर आप अपने इस योजना का आवेदन ऑनलाइन कराते हैं वहां पर कुछ टाइपिंग गलतियाँ (Mistek) हो जाती है इसकी वजह से आधार कार्ड से आपका डाटा मैच नहीं हो पाता है जिस कारण से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त रुक जाती है साथ ही कुछ व्यक्तिओं के पात्र न होने के कारण उनकी क़िस्त रुक जाती है।
क्या कारण है कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana की दो-तीन किस्त आने के बाद बाकी किस्त नहीं आती है?
यह एक विशेष कारण है कि शुरुआत में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत लगभग सभी आवेदकों को इसकी किस्त (पेमेंट) मिल गयी थी लेकिन जैसे-जैसे बाद में इनके दस्तावेजों (Documnets)की तहकीकात हुई उसमें कुछ मिस्टेक पाई गई जिसकी वजह से उनकी किस्त रुक गई है। कुछ व्यक्ति ऐसे हैं कि जो व्यक्ति पात्र नहीं है उन्होंने भी इसका आवेदन कर दिया था लेकिन शुरुआत में उनकी भी एक या दो किस्त आ गई है, बाद में उनके किस्त भी रुक गई है साथ में कुछ कारण यह भी होता है जैसे कि हमने ऊपर बताया है टाइपिंग Error के कारण भी क़िस्त रुक गयी है ।
विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Viklang pension up apply online 2022
कभी कभी यह भी देखा गया है की जब कोई पोर्टल (वेबसाइट ) अपडेट होती है ,जैसे कि पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट है, इसका पोर्टल कई बार अपडेट हो चुका है तो अपडेटिंग के दौरान कुछ ना कुछ मिस्टेक डाटा के अंदर हो जाती है जिस वजह से पेमेंट भी रुक जाती है । या फिर यदि आपका बैंक अकाउंट ही बंद हो जाए या उस पर किसी प्रकार के रोक लग जाए तब भी आपकी पेमेंट नहीं आ पाती इसी तरह के और भी बहुत से कारण होते हैं जिन कारणों से किसानों की पेमेंट रुक जाती है।
क्या करें कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana आवेदन में गलतियाँ न हो
- किसान अपना फॉर्म भरते समय अपने नाम को अंग्रेजी (ENGLISH) में ही लिखें।
- जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी (HINDI) में भी है वह उसे अंग्रेजी में कर ले या करा ले।
- अगर आवेदक का नाम बैंक खाते में और उनके आधार कार्ड में अलग-अलग है तब आप इसको भी ठीक करा लें।
- अगर आपका बैंक का नाम पहले कुछ और था अब कुछ और हो गया है उस स्थिति में भी आप अपने बैंक का आईएफएससी (IFSC) कोड चेंज करा लें, क्योंकि बहुत से ऐसे बैंक के जिनका नाम बदल गया है साथ ही इनका आईएफएससी (IFSC) कोड भी बदल गया है।
- तो कुछ इस प्रकार की हम और भी बहुत सी चीजों में सुधार कर सकते हैं जहाँ पर हमें गलती दिखाई दे, जिससे कि आपका पैसा ना रुके।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में कैसे करें सुधार ?
यदि गलती आपके आधार नंबर में है तब आप इस गलती को अपने आप ही सुधार सकते हैं बस आपको इस गलती को सुधारने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा साथ में इसके बाद आपको एडिट आधार फैलियर रिकॉर्ड (Edit Aadhaar Failure Records)पर क्लिक करना होगा जो राइट साइड कॉर्नर में दिया होता है। वहां पर आप अपने आधार की डिटेल डालकर या अपने बैंक अकाउंट की डिटेल डाल कर या अपने मोबाइल की डिटेल डाल कर या आप अपने नाम से भी सर्च करके इसमें आप अपने आधार डिटेल को बदल सकते हैं।
Indian Army Agniveer ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया -2022
इसके साथ साथ आप अपना mobile number ,Father Name भी बदल सकते है। हमने कुछ स्क्रीन नीचे दी दे दी है जिसकी मदद से आप इसमें कुछ सुधार अपने आप भी कर सकते हैं।
यदि इसके अतिरिक्त बाकि सभी ससोंधन आप अपने नजदीकी किसान सम्मान निधि सहयता केंद्र पर करा सकते है ।
कब आएगी PM Kisan Samman Nidhi की 12वीं किस्त ?
आप सभी इस बात से भलीभांति अवगत है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त काफी देरी से आई थी जिसका सभी किसानों किसानों को बहुत बेसब्री से इंतजार था लेकिन इस देरी का कारण सिर्फ और सिर्फ आपका केवाईसी न कराने का है। यदि यह केवाईसी मार्च के महीने में ही पूरी हो चुकी होती तब आपको यह 11वीं केस जल्दी मिल जाती लेकिन अभी भी सभी किसानों का ईकेवाईसी नहीं हो पाया है जिस कारण से भारत सरकार ने ईकेवाईसी की अवधि को और आगे बढ़ा दिया है तो हो सकता है कि आपको 12वीं क़िस्त मिलने में भी थोड़ा ज्यादा समय लगे।
UP Vidhwa pension yojana क्या है और इसका लाभ कैसे लें 2022 में
यदि यह केवाईसी जल्दी हो जाती है, तब भी आपको क़िस्त जल्दी मिल जाएगी। वैसे हम आपको यह बता दे कि E-kyc की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 कर दी है तो जाहिर सी बात है यदि यह केवाईसी कि 30 जुलाई 2022 तक नहीं हो पाती है तब भी इसके बाद 1 महीने का समय और लग सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्त 1 सितंबर को किसानों के खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद है क्योंकि पहले ई-केवाईसी (E-Kyc) को पूरा करने की आखिरी तारीख 30-Jun-2022 थी वहीं, भारत सरकार की ओर से ई-केवाईसी पूरा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31-Jul-2022 कर दिया है।
कैसे अपडेट करें अपनी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की Details?
अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की जानकारी को अपडेट या संशोधित करने के लिए करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर जो कि राइट साइड में दिया गया है बटन, Updation of Self Registered Farmer पर क्लिक करना है जहां पर आप अपना आधार नंबर और दिया गया कैप्चा कोड डालकर अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे इस जानकारी को सिर्फ वही लोग अपडेट कर सकते हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन अपने आप या सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया हो न कि किसी जन सेवा केंद्र पर और साथ ही यह जानकारी भी उसी किसान की अपडेट होगी जिस किसान की जानकारी को अपडेशन की अववश्यकता है जिसकी जानकारी पहले से ही सही है उसकी जानकारी अपडेट नहीं हो पाएगी।
FAQ:-
- क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का Beneficiary status बिना Aadhaar Card के कर सकते है ?
उत्तर :- हाँ , आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए Beneficiary status बिना आधार कार्ड के कर सकते हैं जो कि एक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा किया जाता है।
- क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की किस्त किसी दूसरे बैंक खाते में भी जा सकती है ?
उत्तर :- हाँ , यदि आपने केवाईसी (E-kyc) करा ली है तब आपकी 11वीं किस्त या उससे आगे आने वाली क़िस्त किसी दूसरे बैंक अकाउंट में भी जा सकती है जो कि आपका आधार कार्ड द्वारा लिंक होगा और यह DBT के माध्यम से इस बैंक अकाउंट में जा सकती है।
- क्या हम यह जान सकते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं क़िस्त किस बैंक खाते में जाएगी ?
उत्तर :- हां , आप यह तो जान सकते हैं कि आप की 11वीं किस्त किस खाते में गई है और जाहिर सी बात है जिस खाते में आप की 11वीं किस्त गयी है उसी बैंक खाते में आपकी 12वीं किस्त भी जाएगी लेकिन यदि आपके 11वीं किस्त पुराने बैंक खाते में गई हुई है और आपने अपनी E-kyc 11वी क़िस्त आने के बाद कराई है तब आप की 12वीं किस्त किस बैंक खाते में जाएगी यह नहीं कह सकते अगर आपके पास कोई और लेटेस्ट बैंक खता खुला हुआ है उसमें भी जा सकती है अन्यथा पुराने खाते में ही जाएगी ।
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?
उत्तर :- आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana का हेल्पलाइन – 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते है ।
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana के संबध में जानकारी लेने के लिए ईमेल ID क्या है ?
उत्तर :- आप इस योजना से संबधित जानकारी दी गयी pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर भी ले सकते है ।