PM Kisan samman nidhi आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस योजना से करोड़ों किसानों को बहुत ही बेनिफिट मिलता है क्योंकि इसमें किसानों को ₹2000- ₹2000 राशि किसानो के बैंक खतों में सीधे भारत सरकार द्वारा transfer किये जाते हैं यानि कि ₹6000 एक वर्ष में मिलते हैं यही कारण है कि आज की तारीख में PM Kisan samman nidhi बहुत ही जोरों शोरों से चर्चा में है चलो जानते हैं कि PM Kisan samman nidhi योजना क्या है और इस योजना का क्या लाभ जो किसानों को मिलता है कैसे मिलता है और क्या है eKYC प्रोसेस इसकी जानकारी हम अपने इस पोस्ट में विस्तार रूप से बताएंगे
भारत सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन के अनुसार जो भी किसान PM Kisan Samman Nidhi योजना के अंतर्गत लाभान्वित हैं उन सभी किसानों का eKYC होना अनिवार्य है जिस की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी जिसको अब भारत सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 30 तारीख को बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया था ।
क्या है PM Kisan samman nidhi योजना ?
इस PM Kisan samman nidhi योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसकी शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी इस योजना का शुरुआत करने का कारण सिर्फ और सिर्फ छोटे किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने का मकसद था जो अभी भी पूरी तरह से यह योजना कार्यरत है हम बताते चलें कि इस योजना में किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं जोकि दो ₹2000 की किस्तों के रूप में 1 वर्ष में तीन बार किसानों के खातों में आते हैं इस योजना से किसान अपनी खेती के लिए उपयुक्त सामान या फसल के अनुसार उनके उत्पाद को बढ़ाने के लिए कुछ उर्वरक खरीद सकता है जिस कारण से किसानों की फसल अच्छी होती है।
बात करें हम PM Kisan samman nidhi योजना के तहत पहली किस्त में लगभग 2.25 करोड़ किसानों को लाभान्वित किया गया था जिसका बजट लगभग 75000 करोड रुपए था और आज की तारीख में किसानों की संख्या की बात करें जो इस समय इस योजना का लाभ ले रहे हैं उनकी कुल संख्या लगभग 12 करोड़ से ज्यादा है और इसकी पहली क़िस्त 31 मार्च 2019 को किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई थी ।
अभी तक कितने किसानों की हो चुकी है KYC
एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया था कि दिनांक 21 मार्च 2022 तक केवल 9% किसानों का ही PM Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत eKYC हो पाया है जिस कारण से भारत सरकार ने 23 मार्च 2022 को एक पत्र जारी किया था जिसमें लिखा गया था कि जिन-जिन किसानों को PM Kisan Samman Nidhi इस योजना के अंतर्गत लाभ मिल रहा है उन किसानों का शत प्रतिशत यानी 100 % eKYC होना है ।
क्या थी PM Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत eKYC करने की पुरानी तारीख ?
भारत सरकार गाइडलाइन के अनुसार PM Kisan Samman Nidhi से जुड़े सभी किसानों की eKYC की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 रखी गई थी परंतु जब 23 मार्च 2022 को PM Kisan Samman Nidhi के तहत eKYC का सर्वे किया गया तब यह पता चला कि केवल 21 मार्च 2022 तक 9% किसानों का ही eKYC हुआ है।
इसके चलते 31 मार्च 2022 तक 91% बचे हुए किसानों का एक केवाईसी होना बहुत ही मुश्किल है और दूसरी और बात करे P M kisan पोर्टल की जिसमे भी बहुत सी परेशानी आ रही हैं तब इसके चलते भारत सरकार ने फैसला लिया की PM Kisan Samman Nidhi योजना की eKYC की तारीख को कुछ समय के लिए बढ़ा दिया जाए l
PM Kisan Samman Nidhi के अंतर्गत eKYC करने की नई तारीख ?
PM Kisan Samman Nidhi योजना में सम्मलित किसानो के लिए eKYC पूर्ण कराने के संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्धारित निर्देश के परिपालन में विभिन्न संचालानालायीन पत्रों के माध्यम से आपको आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था परंतु दिनांक 21 मार्च 2022 तक मात्र 9%किसानों का ही इस योजना के तहत eKYC का कार्य पूर्ण हुआ है ।
इसीलिए भारत सरकार द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से उक्त कार्य की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मई 2022 किया गया है यानी के PM Kisan Samman Nidhi eKYC की अंतिम तारीख 31 मई 2022 कर दी गई है तो आप सभी अपना eKYC 31 मई 2022 तक CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र ) जाकर करा सकते हैं।
कितने किसानों को मिल रहा है PM Kisan samman Nidhi योजन का लाभ ?
यदि हम बात करें तो PM Kisan Samman Nidhi योजना के अंतर्गत कितने किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है या कितने किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो हम आपको बताते चलें की 12 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है और इन सभी किसानों का भी ईकेवाईसी इस योजना के अंतर्गत होना है जिसकी आखिरी तारीख 31 मई 2022 है ।
क्या PM Kisan samman Nidhi योजना में अपने आप कर सकते है eKYC ?
नहीं , यदि हम बात करें Self eKYC यानी कि जिन किसानों के Adhaar पर मोबाइल नंबर लिंक था वह किसान पहले इस eKYC को अपने आप भी कर सकते थे मोबाइल ओटीपी के द्वारा लेकिन अभी फिलहाल में यह सुविधा PM Kisan Samman Nidhi पोर्टल से हटा दी गई है और अब इसका सिर्फ एक ही विकल्प बचा हुआ है कि आप अपनी eKYCको सिर्फ और सिर्फ CSC Center (जन सेवा केंद्र ) पर जाकर ही फिंगरप्रिंट द्वारा बायोमेट्रिक मशीन से करा सकते हैं ।
अभी तक PM Kisan samman nidhi की कितनी क़िस्त आचुकी है ?
आपको यह जानकर भी वेहद ख़ुशी होगी कि PM Kisan samman nidhi योजना के अंतर्गत ले रहे सभी किसान भाइयों के बैंक खातों में वर्ष 2019 से अब तक 2000-2000 रुपये की कुल दस किस्ते आ चुकी है यानी कि अभी तक भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत करोड़ों किसानों के बैंक खातों में देश ₹20000 (वीस हजार रूपये ) आ चुके हैं यह और यदि हम 11वीं किस को भी जोड़ कर देखें तब प्रत्येक किसानों के बैंक खातों में ₹22000 आ चुके होंगे जोकि भारत सरकार द्वारा यह धनराशि पिछले 2 वर्षों में दी गई है ।
कब तक आएगी PM kisan samman nidhi योजना की 11वी क़िस्त जानने के लिए यहाँ click करें
किन-किन किसानों की रुक सकती है 11वी क़िस्त ?
कुछ किसानों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या हमारी P M kisan योजना की 11वीं किस्त हमारे बैंक खाते में आएगी या नहीं तब तो इसके जवाब में हम यह भी आपको समझाते हैं कि किन-किन किसानों को 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा सबसे पहले बात करें हम उन किसानों को 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा जिन किसानों की eKYC नहीं हो हो पायेगी दूसरी हम बात करें उन किसानों की जो किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं है उन किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
- Mukhyamantri swarojgar yojana 2022 ऑनलाइन foolproof आवेदन की प्रक्रिया
- SSPY up gov in pension : उत्तर प्रदेश Vidhwa pension online 2023 सूची,
- Ration card surrender को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
- Christmas Day 2022, 25 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है
- PM Kisan Credit Card Apply Online 2023 Foolproof Process
- Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana और इसका लाभ क्या है
इन 10 किस्तों में कितने किसानों को PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ मिला है?
हम बात करें अभी तक कुल किसानों की 10 किस्ते आ चुकी है और हम आगे आपको यह बताएंगे कि यह 10 किस्ते कितने किसानों को मिली है डीटेल्स नीचे दी गई है।
-
- किसानों की पहली (1st) किस्त मार्च 2019 में आई थी जिसमें 3,16,11,943 किसानों को यह किस्त सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई गई थी ।
- दूसरी (2nd) किस्त अप्रैल 2019 में आई थी जिसमें कुल किसानों की संख्या 6,63,34,002 थी।
- तीसरी (3rd) किस्त जोकि अक्टूबर 2019 में आई थी इसमें किसानों की संख्या इन दोनों किस्तों से ज्यादा थी इसमें कुल 8,76,21,571 किसानो को लाभ मिला था ।
- चौथी (4th) किस्त में किसानों की संख्या 8,96,18,518 थी जिनको PM Kisn Samman Nidhi योजना का लाभ मिला था ।
- पांचवी (5th) किस्त बात करें तो इसमें कुल किसानों की संख्या 10,49,32,623 थी ।
- छठी (6th) किस्त में भी करोड़ो किसानों को PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ मिला है इसमें किसानों की कुल संख्या 10,23,45,424 रही थी ।
- सातवीं (7th) किस्त में किसानों की संख्या 10,23,51,150 थी जो दिसंबर-2020 से लेकर मार्च 2021 में पहुंची थी।
- आठवीं (8th) किस्त में भी कुल 11,13,48,307 किसानों को PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ मिला था ।
- नवीं (9th) किस्त में भी कुल 11,18,25,760किसानों को PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ मिला था ।
- दसवीं (10th) किस्त में भी कुल 10,95,47,469 किसानों को PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ मिला था।
यदि हम बात करें 11वी किस्त की जो कि अभी तक किसानों के खाते में नहीं आई है लेकिन हो सकता है 11वीं किस्त में बहुत से ऐसे किसान सम्मिलित हो जाएंगे जिनको 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा ।
यह डाटा PM Kisan Samman Nidhi योजना की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in से लिया गया है आप भी इस डाटा को वहां जाकर चेक कर सकते हैं इस तरह से डाटा को चेक करने का प्रोसेस नीचे दिया गया है स्क्रीन शॉट के साथ।
कब तक आएगी PM Kisan Samman Nidhi की 11वी किस्त ?
PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत हम आपको बता दें हर बर्ष मोदी सरकार किसानों के खातों में ₹6000 यानी ₹2000- ₹2000 की तीन किस्तों में देती है इसके तहत हम आपको बतादे कि हर वर्ष की पहली किस्त 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक, दूसरी किस्त 1 अगस्त से लेकर 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से लेकर 31 मार्च के बीच आती है।
ऐसे में यदि हम बात करें 11वीं किस्त की तब यह 11वी किस्त 1 अप्रैल के बाद कभी भी आ सकती है लेकिन यदि देखा जाए दसवीं किस्त किसानों के खातों में New Year पर यानी कि 1 जनवरी को आ गई थी इस हिसाब से बहुत ज्यादा संभावनाएं बढ़ जाती है कि 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है तथा 10 अप्रैल को रामनवमी भी है हो सकता है यह 11वीं किस्त 2 अप्रैल या रामनवमी के दिन किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाए ।
PM Kisan Samman Nidhi eKYC Link |
https://exlink.pmkisan.gov.in/ |
PM Kisan Samman Nidhi status link |
https://pmkisan.gov.in |