PM Kisan Beneficiary Status के बारे में आज हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है कि आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस किस प्रकार से चेक कर सकते है।
आप सभी इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि आप अपने PM Kisan के स्टेटस को Check करने के लिए आप को सबसे पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर beneficiary status के ऑप्शन पर जाकर वऐसे ही क्लिक करते है, तब आपके सामने एक नया Window खुलकर आती है जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते है। जिनके द्वारा Pm Kisan Beneficiary Status को देखा जा सकता है।
अभी तक देश के 9 करोड़ किसान इस योजना के लाभानिवत हो चुके हैं। और अपने इस योजना में आवेदन किया है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस देखना चाहते है तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि कितनी आसानी से आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस जाँच सकते है। और ये भी पता कर सकते है, कि अभी आपके खाते में सरकार द्वारा कितनी किस्त भेजी गई हैं। और हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी और भी जानकारी आपसे साझा करेंगे। और अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Edit Aadhaar Failure Records – PM Kisan
आज हम आपको बता दें कि पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें इसके बारे में कुछ जानकारी भी है जो नीचे दी गई है। और आप सभी उस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने आवेदन किया है तो वे अब केवल आधार कार्ड के द्वारा भी PM Kisan Yojana को और सन 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। तथा पीएम किसान निधि योजना के अतिरिक्त इस पुरस्कार का वितरण भी किया जा रहा है। और भारत में रहने वाले किसानों को रु 6000 वार्षिक कर्मण आर्थिक अनुदान DBT प्रणाली द्वारा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर भी किया जा रहा है।
PM Kisan द्वारा यह राशि वर्षिक 3 किस्तों में वितरण की जाती है और जो भी व्यक्ति किसान योजना में आवेदन कर चुके है वे व्यक्ति अब आधार कार्ड से kisan samman nidhi beneficiary status भी चेक कर सकते है या चेक करवा भी सकते है। और पीएम किसान से जुड़ी हर बाधा को दूर कर सकते हैं साथ हो दोस्तों आप अपने pm kisan beneficiary list को भी देख सकते है ।
pm kisan beneficiary list किस प्रकार से देखी जाती इसकी भी सम्पूर्ण जानकारी हमने आगे अपनी इस पोस्ट में साझा की है ।
- PM Kisan Samman Nidhi योजना की 2023 में eKYC कैसे करें ?
- PM kisan credit card apply online 2023 foolproof process
- PM kisan mandhan yojana apply online registration 2023
- PM Kisan की 13 वी किस्त केवल इन ही लाभार्थियों को मिलेगा लाभ जल्द पढ़ें
- PM Kisan Samman Nidhi योजना का कैसे करे आवेदन
PM kisan beneficiary status by aadhaar number
pm kisan beneficiary status by aadhar number पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को कैसे फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएम किसान कि ऑफ़िशिल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे beneficiary status पर क्लिक करना होगा।
- Registered मोबाईल नंबर या आपका अपना pm Kisan Registration number भी दर्ज करना होगा।
- और सर्च पर भी क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप Get Data पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपका pm kisan beneficiary status दिखे दे जाएगा ।
pm kisan beneficiary status check
सरकार द्वारा Pradhanmantri Kisan Samman Yojana के लिए 60,000 करोड़ का बजट बनाया गया है, और जिसमें लाभार्थी किसान को 1 वर्ष 6 हजार रुपये भी दिए जायेगें। एवं ये किस्त सीधे केंद्र सरकार द्वारा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते है और किसानों को ये राशि हर 4 महीने में वितरित की जाती है 2 हजार कर के इसकी 3 किस्ते आती हैं। देश के लगभग 14.5 करोड़ किसानों को योजना में रखा गया हैं।
आपको ये बता दें ये अकड़ो 2015 की जनगणना के आधार पर किये गए है। और पहले इस योजना के पात्र वही किसान थे जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि थी लेकिन मोदी जी के मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर घोषणा की गयी की अब किसान निधि योजना में अब बड़े किसान भी आवेदन कर सकते है।
आप सभी अपना pm kisan beneficiary status check करना चाहते है तो इसके लिए पूरा प्रॉसेस हमने ऊपर समझा दिया है आप इसको follow करके अपना pm kisan beneficiary status check कर सकते है।
pm kisan gov in beneficiary status के बारे में –
- योजना की शुरुवात किसके द्वारा की गई :- केंद्र सरकार द्वारा की गई है
- लाभार्थी कौन है :- देश के गरीब किसानों के लिए
- उद्देश्य क्या है :- किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
- किसानों को राशि :- प्रत्येक वर्ष 6 हजार
- ऑफिसियाल वेबसाइट :- https://pmkisan.gov.in/
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 के दस्तावेज:-
Pm kisan yojana का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है। उन सभी दस्तावेजों की जानकारी लेख में नीचे लिस्ट में दी गयी है, जो इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- खाता खतौनी नंबर
- जमीन से जुड़े दस्तावेवज
- बैंक में खाता होना अनिवार्य हैं।
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
pm kisan beneficiary status online check करने का लाभ: –
pm kisan beneficiary status online check करने का हम आपको यहां पर लाभ बताने वाले हैं जैसे कि आपको मालूम है कि ऑनलाइन एक ऐसा शब्द है, कि यदि आपके मन में ऑनलाइन आता है तो आप यह अपने आप ही समझ जाते हैं ,कि आप अपने घर से बैठे ही इस काम को कर सकते हैं । यदि आपके पास स्मार्ट मोबाइल फोन है और आप कहीं पर भी हो आप वहीं से बैठे-बैठे चेक कर सकते हैं ।
तो यहां हमको ज्यादा बताने की आवश्यकता भी नहीं होगी कि इसका क्या लाभ होगा लेकिन फिर भी हम बता दे आपको पीएम किसान बेनिफिट स्टेटस ऑनलाइन चेक करना बहुत आसान है और बहुत बड़ा लाभ यह है आप बिना किसी पर निर्भर हुए आप अपना pm kisan beneficiary status online check चेक कर सकते हैं।
p m kisan status और इस योजना के लाभ
pm kisan samman nidhi 2022 स्कीम के माध्यम से राज्य के नागरिकों को क्या – क्या लाभ प्राप्त होते है उसकी जानकारी लेख में नीचे दी जा रही है और लाभ से सम्बन्धित सभी जानकारी के लिए नीचे सी गई सूची से प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ देश के सभी छोटे – बड़े सीमान्त किसानों को प्राप्त भी होगा।
- इस योजना के स्वरूप किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये कई आर्थिक सहायता भी प्रदान होंगी।
- इस योजना का लाभ किसानों को 5 वर्ष तक मिलेगी।
- और इस योजना को आर्थिक मदद भी प्रदान करने के लिए पीएम मोदी के द्वारा शुरू की गई हैं।
- कृषि क्षेत्र में किसानों की रुचि बढ़ाने एवं कृषि उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर उपजाऊ करने के लक्ष्य से यह योजना शुरू की गई हैं।
- इस PM Kisan Samman Yojana का लाभ अभी तक देश के 8.69 करोड़ किसानों को भी मिल चुका हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 14 करोड़ किसानों को शामिल भी किया गया हैं।
- आठवीं किस्त के अंतर्गत 5 करोड़ किसानों को लभानिवत भी किया जायेगा।
- कुल मिलकर योजना के माध्यम से अभी किसानों को 16 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की ही है।
- और 1 वर्ष के अंदर yojana के माध्यम से kisan को 3 किस्तों का लाभ भी प्रदान किया गया है, और किस्त किसानों को प्रतिवर्ष के अनुसार 6000 रुपए के रूप में प्रदान की जाति हैं।
- प्रत्येक 4 माह में किसानों को yojana के अतिरिक्त 2 हजार रुपये की राशि भी भेजी जाती हैं।
- Yojna में देश के सभी राज्यों के kisan yojna का लाभ भी प्रदान किया जा रहा हैं। और राज्य सरकार के अंतर्गत ही किसानों के बैंक अकाउंट में राशि प्रदान की जाती है।
- Uttar Pradesh Awas Vikas Yojana ऑनलाइन फॉर्म 2023
- UP Scholarship Online Form 2022-23 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
- Mukhyamantri Krishak Durghatna Kalyan Yojana 2022-23
- UP Scholarship Renewal 2022-23
FAQs PM Kisan Yojana Status:-
-
क्या आधार कार्ड द्वारा PM Kisan Yojana Status देख सकते है?
जी हाँ बिल्कुल, आपका यदि आधार कार्ड योजना से जुड़ा हुआ है। और E-KYC पर क्लिक करें। एवं आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करें। और आधार कार्ड योजना से जुड़ चुका है, तो ओटीपी भेजा जायेगा। और यदि नहीं जुड़ा है तो Record Not Found भी दिखाई देगा।
-
आप PM Kisan Samman Yojana आधार कार्ड द्वारा कैसे चेक करें?
PM Kisan Samman Yojana आधार कार्ड से आवेदन कि स्थिति चेक करने के लिएE-KYC पर क्लिक भी करें और अपने आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करें एवं आधार कार्ड योजना में registered हो चुका है तो OTP registered मोबाइल पर भी भेजा जायेगा। और आधार कार्ड योजना से नहीं जुड़ा है तो आपको registered Not Found error भी दिखाई देगा।
-
क्या बिना आधार कार्ड के PM Kisan Samman Yojana में आवेदन नहीं कर सकते?
जी हाँ बिल्कुल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं। और जिनका आधार कार्ड बन चुका है। एवं बिना आधार कार्ड के योजना से जुड़ना आसान नहीं होगा।