PAN Card आवेदन प्रक्रिया 2022

PAN Card आवेदन प्रक्रिया 2022  :-  जैसे कि आप सभी नागरिक जानते हैं कि आजकल PAN Card की कितनी आवश्यकता है और इस पैन कार्ड की क्या वैल्यू है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं यदि आपको सरकारी या गैर सरकारी किसी भी प्रकार का कार्य कराना हो जो कि आपके पैसा, इनकम, शॉपिंग, जमीन, बैंक खाता, आदि में पैन कार्ड की आवश्यकता बहुत पड़ती है हम बता दें दो लाख से ज्यादा रुपए की खरीदारी करते हैं तब आपको अपना PAN Number देना होता है,  या आप बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तब मैं आपको PAN Card की जरूरत पड़ती है या प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए जाते हैं तब भी आपके पैन कार्ड की आवश्यकता होती है और तो और अपने अकाउंट में ही ₹50000 जमा करते हैं  तब भी आपको अपना Pan card Number देना आवश्यक है।

सिर्फ एक पैन कार्ड से ही इतने सारे कार्य होते हैं  तब तो आपको लग गया होगा आपको भी अपना पैन कार्ड बनवाना चाहिए।

यदि आप पैन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें,  PAN Card Download कैसे करें,  यदि पैन कार्ड बना हुआ है उस में आधार लिंक कैसे करें  जानकारियां हम आपके लिए लेकर आए हैं पोस्ट में जिसके माध्यम से यह जानकारी अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। हम आपसे यह निवेदन करते हैं कि आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें जिससे कि आपकी पैन कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिल सके।



Table of Contents

PAN Card क्या है ?

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया ऐसा Leminated PVC Card है, जो यह कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। इस पैन कार्ड में 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर लिखा होता हैइसमें शुरू के 5 अक्षर  और last का एक अक्षर Alphabet होते हैं  और इसके बीच में 4 नंबर डिजिट में दिए होते हैं जो यह सीरियल को दर्शाता है।

इस पैन कार्ड के माध्यम से इनकम टैक्स भरा जाता है। एक व्यक्ति का एक ही पैन कार्ड होता है यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरीके से अपना पैन कार्ड बनवा लेता है तभी है आयकर विभाग एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। ओर इस स्थिति में Section 272B of the Income Tax Act., 1961 के तहत 10000 रुपये के जुर्माना भी लगाया जा सकता है |

PAN Card Apply online

भारत के जिन भी नागरिकों  ने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है वह सभी नागरिक अपने घर बैठे हैं अपने Pan Card apply  कर सकते हैं इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है और पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के पश्चात 15 दिन के अंदर आपके द्वारा दिए गए पते पर  डाक द्वारा पहुंचा दिया जाता है। इसके आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल और सीधी जो कि हम स्टेप बाय स्टेप आपको आगे बताएंगे की पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार करें।

इस पैन कार्ड को आप तीन वेबसाइट से आवेदन करके बनवा सकते हैं Pan Card apply करने के लिए त्ररण वेबसाईट है जहां से आपPan Card apply कर सकते है |

UTIITSL और NSDL  के द्वारा आप अपने Pan Card apply कर सकते हैं जोकि नॉर्मल समय सीमा के अंदर आपको प्राप्त हो जाता है और यदि आपको अपना पैन कार्ड इंस्टेंट चाहिए तब आप इस पैन कार्ड को इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in से Pan Card apply कर सकते हैं।




हम यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप तीनों वेबसाइट से Pan Card का आवेदन करना बताएंगे|

Post का नाम PAN Card ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 
Department आयकर विभाग (Income Tax Department)
Purpose भ्रष्टाचार को कम करना
Application Type Online / Offline
वर्तमान वर्ष 2022
Official Websites to apply

 

Pan Card आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

वैसे तो यदि हम बात करें Individual पैन कार्ड की तब यह पैन कार्ड मात्र एक आधार कार्ड से ही बनाया जा सकता है लेकिन इसमें एक शर्त यह होती है कि जो डाटा आधार कार्ड में होता है वही डाटा आपका पैन कार्ड में भी आएगा  जैसे कि फोटो, जन्मतिथि इत्यादि।

लेकिन आधार कार्ड के अलावा इनसे अलग और भी दस्तावेज ऑफिस में यूज कर सकते हैं जो कि हमने नीचे एक लिस्ट दे दी है

Individuals & HUF पैन कार्ड के लिए लगने वाले दस्तावेज

आप अपने पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड,  वोटर आईडी कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस,  पासपोर्ट,  फोटोयुक्त राशन कार्ड,  हथियार का लाइसेंस, भारत सरकार प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया पहचान पत्र इत्यादि को लगा सकते हैं।

Firm, BOI, AOP, AOP (Trust), Local Authority, Company, LLP,Artificial Juridical Person पैन कार्ड के लिए लगने वाले दस्तावेज

यदि आपको ऑफिस India में ही है और आप अपना बिजनेस India में ही करते हैं  तब उस स्थिति में  नीचे लिखे गए दस्तावेजों को यूज कर सकते हैं।

For a Company Copy of certificate of registration issued by Registrar of Companies.
For a Partnership Firm Copy of certificate of registration issued by Registrar of firms or Copy of Partnership Deed.
For Limited Liability Partnership Copy of Certificate of Registration issued by the Registrar of LLPs
For an Association of Persons (Trust) Copy of trust deed or copy of certificate of registration number issued by Charity Commissioner.
Association of Person, Body of Individuals, Local Authority, or Artificial Juridical Person Copy of Agreement or copy of certificate of registration number issued by charity commissioner or registrar of cooperative society or any other competent authority or any other document originating from any Central or State Government Department establishing identity and address of such person.

 

Pan Card के लाभ

  • जैसे कि हमने आपको बताया की आज के समय में Pan Card की आवश्यकता बहुत ही ज्यादा हो गई है उन्हीं को देखते हुए पैन कार्ड के बहुत से ऐसे लाभ है जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।
  • जीरो बैलेंस वाले बैंक खातों को छोड़कर यदि आपको किसी भी प्रकार का बैंक में खाता खुलवाना होता है तब आपका उसमें पैन कार्ड अवश्य कि मांगा जाता है।
  • भारत सरकार द्वारा ऐसे बहुत से डाक्यूमेंट्स जारी किए जाते हैं जिनकी मदद से हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और यदि यही डॉक्यूमेंट हमारे पास नहीं होते हैं तब हम भारत सरकार की योजनाओं के साथ-साथ और भी जगह पर लाभ नहीं ले सकते। वैसे ही पैन कार्ड भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट है  जिसको आप इनकम टैक्स के साथ-साथ पहचान के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • जो भी व्यक्ति Income Tax Returne file करता है उसके पास उसका पैन कार्ड होना आवश्यक है। क्योंकि आपके पास PAN Card  नहीं है तब आपका TDS Returne नहीं आ सकता।
  • यदि आपके पास पैन कार्ड है तब उस दिन किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं और जहां पर भी पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाती है आप वहां पर पैन कार्ड की जानकारी दे सकते हैं।
  • पैन कार्ड को आप किसी भी क्षेत्र में पहचान पत्र के रूप में पेश कर सकते हैं और यह माननीय भी है।सीधे आपके पास पैन कार्ड है तब आपके द्वारा की गई  धनराशि का लेन देन आयकर विभाग की नजर में सुरक्षित रहता है।

PAN Card में data अपडेट करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

For Married ladies – Marriage certificate या Marriage invitation card या Copy of passport showing husband’s name या Publication of name change in official gazette या Certificate issued by a Gazetted officer in the prescribed format  (only for change in applicant’s name)
For Individual applicants Publication of name change in official gazette या Certificate issued by a Gazetted officer in the prescribed format (only for change in applicant’s name)
For a Companies ROC’s certificate for the name change
For Firms / Limited Liability Partnerships Revised partnership deed या Registrar of Firm/LLP’s certificate for the name change
For an AOP/ Trust/ BOI/ AJP/ LOCAL authority Revised Deed/ Agreement या Revised registration certificate

Pan Card से क्या नुकसान

वैसे तो Pan Card  से किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं है फिर भी यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तब आप पैन कार्ड के बिना Mutul Fund या फिर Stock Marketing में निवेश नहीं कर पाएंगे और इसके साथ साथ वह सभी कार्य आपके नहीं हो पाएंगे चीन कार्य में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है जैसे यदि आप किसी बैंक में करंट अकाउंट खाता खुलवा रहे है तब उस स्थिति में आप बिना पैन कार्ड के Cuurent Account नहीं खुलवा पाएंगे |




Pan Card के कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

वैसे तो भारत का कोई भी नागरिक और किसी भी उम्र का व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है क्योंकि इसके लिए उम्र की कोई भी न्यूनतम अधिकतम सीमा तय नहीं है । जोकि इंडिविजुअल पैन कार्ड कहलाता हैइसके अतिरिक्त निम्नलिखित पैन कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

  • व्यक्तियों का समूह Pan Card के लिए आवेदन कर सकता है।
  • किसी भी प्रकार का ट्रस्ट, LLP  भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही फर्म  व्यस्त संयुक्त उपक्रम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pan card आवेदन के लिए लगने वाला शुल्क

Pan Card आवेदन शुल्क मात्र ₹110 है लेकिन यह शुल्क आपने जमा किस प्रकार करना है इसकी प्रक्रिया अलग-अलग है यदि आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर रहे हैं तब हां इसका पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग  या अन्य किसी भी UPI द्वारा कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप इस पैन कार्ड को ऑफलाइन के माध्यम से बनवाते हैं तब इस स्थिति में इसके  शुल्क का भुगतान चेक,  डिमांड ड्राफ्ट  जोकि NSDL-PAN के नाम से बना कर भुगतान कर सकते हैं लेकिन यहां पर एक बात का हमेशा ध्यान रखें जब आप पैन कार्ड का भुगतान  चेक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा करते हैं तब उनके पीछे आपको (आवेदक) का नाम और पावती की रसीद संख्या भी  लिखनी चाहिए।

Pan card आवेदन की offline प्रक्रिया

यदि आप अपने पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब सबसे पहले आपको पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा ( ऑफिस हमको हमारे इस वेबसाइट से क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं) उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां को सही से  भरकर दी गई जानकारी का मिलान अवश्य कर ले। इसके पश्चातआवेदन फॉर्म के ऊपर की साइड में दोनों तरफ एक एक फोटो लगाना होगा और आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों को स्वयं ही सत्यापित करके उनको भरे गए फॉर्म के साथ संलग्न करके पोस्ट ऑफिस के माध्यम से विभाग के कार्यालय में भेज देना है।

इसके पश्चात आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा और सत्यापन सही होने के बाद आपके नाम पर एक पैन कार्ड तो जारी कर दिया जाएगा जो कि लगभग 15 दिनों में आपके द्वारा दिए गए पते पर पोस्ट द्वारा आ जाएगा।

New Pan Card आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/  पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।

https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/

    • इसके पश्चात आपको लेफ्ट साइड में Apply Onlineका ऑप्शन दिखाई देगा।
    • जैसे आप Apply  बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नए टैब पर स्क्रीन खुलकर आ जाएगी।



  • जिसमें आपके सामने एक स्वयं खुलकर आएगा जिसमें आपको एप्लीकेशन टाइप और कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद अपना नाम , जन्म तिथि ,ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर  Submit बटन पर क्लिक करना है।

https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/

  • इसके पश्चात आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर दर्ज हो जाएगा ।
  • अब आपके सामने Continue with PAN application का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसी प्रकार का एक फॉर्म भरा जाएगा ।
  • जिसमें आपके कुछ जानकारियां मांगी जाएगी जिनको आपने सही प्रकार से  भरना होगा।
  • के साथ-साथ इस फोन में अपने यह भी सुनिश्चित करना है कि आपने अपना पैन कार्ड ईकेवाईसी के द्वारा बनाना है या बिना ईकेवाईसी के आपने बनाना है।

(ईकेवाईसी के द्वारा अपने आवेदन को पूरा करना चाहते हैं तब आपको अपने दस्तावेज भेजने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन यदि आप फिजिकल दस्तावेज के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड पाना चाहते हैं तब आपको यह सभी दस्तावेज इनके ऑफिस में भेजने होंगे)https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/

    • आपके आवेदन की प्रक्रिया 5 चरणों में पूरी हो जाएगी जिनको आपने एक-एक करके सही से भरना है।
    • इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको next बटन पर क्लिक करना है।
    • अब आप पैन कार्ड एप्लीकेशन के तीसरे चरण में पहुंच जाएंगे जहां पर आपने कांटेक्ट डिटेल के साथ साथ अपना  फोटो और सिग्नेचर ही अपलोड करना है।
    • अब चौथे चरण में आपके द्वारा AO Code  भरा जाएगा यदि आपको अपना AO Code  मालूम है तब आप इसको दिए गए स्थान पर भर देंगे और यह दिन नहीं मालूम है तब आप for help on AO COD select from the following में जाकर indian citizen को select करके अपना AO Code भर लेंगे ।
    • अब आपस के पांचवें चरण में जाकर जहां पर आप ने अपने डाक्यूमेंट्स की डिटेल भरनी है।और साथ में आपको अपना सबूत के तौर पर आधार कार्ड नंबर भी भरना होगा।
    • इसके पश्चातआपको यहां पर एक Declaration भी देना होगा जहां पर आप Himself क्लिक करेंगे और इसी में आपने Place  को भी दर्ज करना है और नीचे दिखाई दे रहे सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं।
    • इसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और आपके द्वारा भरे गए इस आवेदन को एक बार फिर से जांच करें।
    • अब आपके सामने आपके द्वारा आवेदन किए गए पैन कार्ड फॉर्म के लिए पेमेंट ऑप्शन आ जाएंगे।
    • अब आप जिस माध्यम से चाहे उस माध्यम से आप अपना ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
    • जैसे आप ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करेंगे आपको स्क्रीन पर आपके द्वारा दिया जाने  वाली पेमेंट धनराशि यह दिखने लगेगी कि आपको कितनी पेमेंट करनी है।
    • अब आप Proceed to Payment पर क्लिक करके  अपना पेमेंट कर दीजिए जिसके आपको एक एक्नॉलेजमेंट भी मिल जाएगी और फिर 15 से 20 दिन बाद आपका पैन कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर डाक द्वारा पहुंचाया जाए। अब आपके पैन कार्ड के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जैसे ही आपके Pan Card की एप्लीकेशन हो Accept किया जाता है और आपको एक पैन कार्ड नंबर भी allote कर दिया जाता है तब आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर इसकी जानकारी भी मिल जाएगी कि आपका पैन कार्ड नंबर ऐड कर दिया गया है।
    • इसके पश्चात दूसरी मेल आपको तब आएगी जब आपका पैन कार्ड वहां से डिस्पैच कर दिया जाएगा। इनके साथ साथ आपकी ईमेल आईडी पर पैन कार्ड के सॉफ्ट कॉपी भी रिसीव हो जाएगी जिसको आप प्रिंट आउट निकाल कर यूज कर सकते हैं।



pan card status  

आप जिस भी वेबसाईट से अपना Pan Card Apply करते आप उसे Pan Card का status उसी वेबसाईट से चेक कर सकते है इन सभी का Pan Card status चेक कर सकते है।

pan card status on NSDL website

यदि आपने pan card apply , NSDL की वेबसाइट से किया है तब आप अपना Pan Card Status नीचे दिए गए वेबसाइट link के जरिए पहुंच कर अपना Pan Card Status चेक कर सकते हैं।

  • Pan Card Status सबसे पहले आप ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे।
  • इसके बाद Application Type को सिलेक्ट करेंगे।
  • आपको एक ACKNOWLEDGEMENT NUMBER को भरना है।
  • उसके बाद आप नीचे दिया हुआ captch तो भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना।
  • अब आपके सामने आपका Pan Card Status दिखाई देने लगेगा।https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/

pan card status on UTIITSL website

यदि आपने pan card apply , UTIITSL की वेबसाइट से किया है तब आप अपना Pan Card Status नीचे दिए गए वेबसाइट link के जरिए पहुंच कर अपना Pan Card Status चेक कर सकते हैं।

  • Pan Card Status सबसे पहले आप ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से UTIITSL की वेबसाइट पर जाएंगे।
  • इसके बाद Application Coupon number को या यदि आपको ईमेल के अध्यम से Pan Card Number मिल गया है तब आप Pan Card Number को भी भर सकते है ।
  • इसके बाद आपको अपने Pan Card के अनुसार Date of Birth /Incorporation / Agreement / Partnership or Trust Deed / Formation of Body of Individuals / Association of Persons को भरना है।
  • उसके बाद आप नीचे दिया हुआ captch तो भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना।
  • अब आपके सामने आपका Pan Card Status दिखाई देने लगेगा।https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/

pan card Downlod 

यदि आप अपना Pan Card Download करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है जिस प्रकार से हमने आपको Pan Card Status के बारे में बताया है उसी प्रकार से आप अपना Pan card Download कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए हमने इसकी प्रक्रिया नीचे लिख दी है।



pan card Downlod – NSDL

अपने पैन कार्ड NSDL की वेबसाइट से अप्लाई किया है कब आपको Pan Card Download करने के लिए इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक पर जाकर इसकी अधिकारिक वेबसाइट Pan Card Download करने के लिए सीधे redirect हो जाएंगे।

  • इस प्रोसेस में आप अपने पैन कार्ड को Acknowledgement Number और PAN Number के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप अपना इसमें Acknowledgement Number या PAN Number भरेंगे।
  • इसके बाद नीचे दिए गए कॉलम में आपको अपना Aadhaar Number(Only for Individual) भरना है।
  • तीसरे कोल्लम में आपको अपना Date of Birth / Incorporation / Formation भरना है।
  • चौथे स्टेप में आप दिए गए डिक्लेरेशन को चेक करेंगे।
  • आखिर में कैप्चा कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके पास आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको फिल करके आप अपना e-pan Card Download कर सकते हैं।https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/

pan card Downlod – UTI

यदि आपने अपने पैन कार्ड को UTI से अप्लाई किया है तब इसका प्रोसेस भी बहुत ही आसान है। अपना Pan Card Download करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक से जाकर इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
और यहां पर मांगी गई जानकारी को सही से भरकर जैसे कि PAN Number, Month & Year of (Date of Birth / Incorporation / Agreement / Partnership or Trust Deed / Formation of Body of Individuals / Association of Persons) (Format : MM/YYYY) और Captcha भर कर आप अपना PAN Card Download कर सकते हैं।https://upcmyogi.com/pan-card-आवेदन-प्रक्रिया-2022/

PAN Card आवेदन से जुड़े प्रश्न

पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया कितने प्रकार की है?

पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए यहां पर दो प्रकार की आवेदन प्रक्रिया है एक ऑनलाइन और दूसरी ऑफलाइन आप दोनों ही प्रकार से अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे कि हमने आपको अपने इस पोस्ट में ऊपर बताया है।

पैन कार्ड की ऑनलाइन आवेदन क्या है?

वैसे तो उसकी संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से समझा दिए देना चाहते हैं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को तीन प्रकार से कर सकते हैं जोकि तीनों अलग-अलग वेबसाइट है।

पैन कार्ड आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आप पैन कार्ड नीचे दी गई इन तीन वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं ।

  • www.incometaxindia.gov.in
  • www.utiitsl.com
  • www.onlineservices.nsdl.com

क्या Pan Card फ्री में बनता है?

नहीं, पैन कार्ड फ्री में नहीं बनता है लेकिन इसको बनवाने के लिए सरकार द्वारा बहुत कम ही शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका आप भुगतान बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।



क्या मैं 2 पैन कार्ड बनवा सकता हूं?

बिल्कुल नहीं, आप सिर्फ एक ही पैन कार्ड  के लिए हकदार है यदि आप 1 या उससे अधिक पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं या आप किसी भी प्रकार से दूसरा पैन कार्ड भी बनवा लेते हैं तभी है पूर्ण रूप से गैरकानूनी है और इस अपराध के तहत आप पर कानूनी कार्रवाई के साथ साथ ₹10000 का जुर्माना भी लग सकता है।

क्या मैं पैन कार्ड में कुछ डिटेल अपडेट कर सकता हूं?

जी हां,  आप अपने पैन कार्ड में नाम,  जन्मतिथि,  पिता का नाम और अपना फोटो भी अपडेट करा सकते हैं।

स्वयं के अलावा मैं पैन कार्ड के लिए आवेदन कहां पर कर सकता हूं ?

भारत सरकार ने यह बहुत ही अच्छी सुविधा दे रखी है कि यदि आप अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तब अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर पैन कार्ड का आवेदन करा सकते हैं।

PAN Card पूरा नाम क्या है?

इसका पूरा नाम Permanent Account Number है ।

क्या गैर भारतीय भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं?

जी हां, Pan Card  गैर भरते भी बनवा सकते हैं जिसमें उन्हें फॉर्म 49AA भरना होता है और यह पैन कार्ड उन सभी विदेशी कंपनियों के लिए बनाया जाता है जोकि भारत में टैक्स देती है।

PAN Card apply करने के लिए फार्म कहाँ से डाउनलोड करें ?

यदि आप PAN Card apply करना चाहते है तब आप नीचे दी गई इस pdf फाइल को डाउनलोड कर सकते है जो यह Form 49A है । 

https://upcmyogi.com/wp-content/uploads/2022/09/Form_49A.pdf

Leave a Comment

Table of Contents

Index