One Nation One Ration Card 2023 क्या है और इसका online आवेदन कैसे करें




राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत देश के सभी राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए विभाग द्वारा one nation one ration card (ONORC) योजना को लेकर आई है । ONORC के माध्यम से NFSA के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र राशन कार्ड धारक/लाभार्थी देश में कहीं कही भी और किसी भी सरकारी Ration dealer से अपना राशन प्राप्त कर सकता है।

तो दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से ONORC और one nation one ration card online apply  से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे है आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढे और इसका लाभ अपने प्रियजनों और शुभचिंतकों को प्राप्त कराएं।

One Nation One Ration Card 2023 क्या है और इसका online आवेदन कैसे करें
One Nation One Ration Card 2023 क्या है और इसका online आवेदन कैसे करें

one nation one ration card क्या है?

जिस प्रकार से अभी तक आप अपना राशन अपने ग्राम या अपने शहर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ले रहे थे ठीक उसी प्रकार वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) के तहत भी देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी सस्ते दामों पर अनाज, गेहूं, चावल और गेहूं का आटा आदि को उपलब्ध करने में सहायक होगा। भारत के वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने COVID-19 ( Booster Dose Registration @cowin.gov.in)  महामारी के आलोक में देश के सभी गरीबों के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड’ (ONORC) योजना की घोषणा की थी।

इस सरकारी योजना में एक सामान्य राशन कार्ड (जो की सिर्फ आपके राशन डीलर के पास चलता है ) को एक National Ration Card में बदलने के साथ, सभी लाभार्थी और कार्ड धारक पूरे देश में कहीं भी और किसी भी सार्वजनिक वितरण दुकान से subsidy वाला राशन खरीद सकते हैं।



ONORC योजना को वित्त मंत्री द्वारा 14 मई 2021 को प्रधान मंत्री के Atmanirbhar Bharat अभियान के अंतिम चरण के दौरान शुरू किया था जिसमें देश इस योजना के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी शामिल की गई थी। इस one nation one ration card योजना की शुरूआत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में की जा चुकी है ।

देश के 20 प्रदेश इस सरकारी योजना को अपने प्रदेश में लागू करने के लिए पहले ही अपनी सहमति दे चुके थे और कुछ प्रदेशों ने इस योजना को शुरु भी कर दिया है जिसमें Assam, Chandigarh, Goa, Gujarat, Jammu and Kashmir, Lakshadweep, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Punjab, Tripura के साथ-साथ Uttarakhand भी शामिल हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड का उद्देश्य

लगभग 80 करोड़ लाभार्थी हमारे देश भारत में ऐसे है जो National Food Security Act, 2013 के तहत subsidy वाले भोजन और अनाज प्राप्त करने के लिए अपना अधिकार रखते है। लेकिन हम आपको यहाँ बताते चले की देश के इन 80 करोड़ लाभार्थियों के लिए, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी तक मात्र 23 करोड़ ration Card जारी किए हैं। .

पहले, राशन कार्ड धारक केवल PDS (public distribution system) से सब्सिडी वाला भोजन और अनाज उचित दरों पर खरीद सकता था वो भी उनसे जो ration डीलर उन्हें उनकी area में बनाया गया था। और इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रो या किसी शहर से दूसरे शहरों में अपनी रोजी रोटी के लिए काम के सिलसिले में जाने वाले प्रवासियों बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वह अपना राशन वहाँ से नहीं खरीद पते है ।

लेकिन अब इस सरकारी योजना के तहत अपने मौजूदा राशन कार्ड को ONORC (one nation one ration card) में परिवर्तित करके,  वह देश के किसी भी इलाके जाकर और किसी भी शहर या दूसरे FPS दुकान से subsidy वाला भोजन और अनाज खरीद सकता है।

जबकि Covid-19 pandemic में  वित्त मंत्री ने यह भी कहा था जिन नागरिकों के पास राज्य या केंद्र द्वारा जारी PDS card नहीं है, उन्हें अगले दो महीनों तक 1kg चना और 5kg अनाज दिया जाएगा और यह सरकारी योजना अभी तक चली आ रही थी।

ONORC सरकारी योजना April 2018 से काम कर रहा है और 2021 तक देश के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी राशन कार्ड धारकों के ‘नियमित राशन कार्ड’ को वन नेशन वन राशन कार्ड में बदलने की उम्मीद थी। जिसमे कुछ प्रदेशों ने अपनी अच्छी भूमिका निभाई है और कुछ प्रदेश इस पर अभी कार्य कर रहे है।

इसका एक उद्देश्य यह भी है कि भारत में भुखमरी की खराब स्थिति को दूर करना, जहां पर यदि हम बात करें तो भारत को global hunger index में 117 देशों में से 102 स्थान पर रखा गया है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है देश की भुखमरी स्थिति का।

one nation one ration card के बेनीफिट्स

वन नेशन वन राशन कार्ड का प्रमुख और सबसे पसंदीदा लाभ यह है कि जो लाभार्थी सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र हैं, वे सभी लाभार्थी किसी भी शहर में किसी भी FPS shop से अपना ration उचित दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

    • ओएनओआरसी के तहत, एक प्रदेश के सभी ONORC card धारक अपने हिस्से का राशन दूसरे किसी भी राज्यों में प्राप्त कर सकते हैं।
    • कोई भी Ration card धारक देश भर में किसी भी PDS shop पर जाकर अपने राशन कार्ड का उपयोग कर सकता है।
    • इसके अलावा ओएनओआरसी, कार्ड धारक को अपना खुद का ration Dealer चुनने का अवसर भी प्रदान करता है।
    • यदि कोई ration card holder किसी दूसरे या गलत ration Dealer आबंटित हो जाता है तब उस स्थिति में लाभार्थी अपने ration card को तुरंत किसी दूसरे PFS shop को बदल सकता है और बदले गए नए ration dealer से अपना ration प्राप्त कर सकता है।
    • इस सरकारी योजना से महिलाओं व अन्य समूहों को लाभ मिलेगा क्योंकि सामाजिक पहचान और अन्य प्रासंगिक कारक उन्हें PDS तक पहुंचने में मदद करेगा।
    • वर्ष 2030 तक देश की भुखमरी को खत्म करने के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में भी यह Sarkari Yojana काफी मदद करेगी।




वन नेशन वन राशन कार्ड की सूची

केंद्र सरकार आधार को राशन कार्ड से link करना भी शुरू कर दिया है। देश के सभी आवेदक अब आधार का उपयोग करके one nation one ration card online apply करने की प्रक्रिया की जांच भी कर सकते हैं, इस सरकारी योजना के तहत लागू होने वाले सभी राज्यों की लिस्ट official website पर उपलब्ध कराई जा चुकी है। आप भी इन सभी प्रदेशों की सूची भी इस Portal पर देख सकते हैं। इस पोर्टल का नाम impds है आप इस पोर्टल पर इस लिंक के माध्यम से पहुँच कर one nation one ration card योजना में राज्यों की सूची देख सकते है।

One Nation One Ration Card 2023 क्या है और इसका online आवेदन कैसे करें
One Nation One Ration Card 2023 list स्क्रीन

one nation one ration card Mobile app

one nation one ration card के तहत आने वाले सभी राज्यों की सूची Mera Ration App पर भी देखी जा सकती है। आपके द्वारा किए गए सभी ration ki ट्रांजेक्शन की लिस्ट भी इस मोबाईल ऐप पर उपलब्ध है। अगर आप मेरा राशन ऐप का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

One Nation One Ration Card 2023 क्या है और इसका online आवेदन कैसे करें
Mera Ration App
    • one nation one ration card के तहत उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक मामलों के मंत्रालय द्वारा एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम Mera Ration App है।
    • इस मोबाइल ऐप को प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए जारी किया गया है। इस मोबाइल ऐप के जरिए देश का कोई भी कार्ड धारक किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है।
    • इस मोबाईल ऐप के जरिए हम यह भी पता लगाया जा सकता है कि लाभार्थियों को कितना अनाज मिलेगा और कितना अनाज मिल चुका है और कितनी बार ले चुके है।
    • इसके साथ इस एप के माध्यम से लाभार्थी नजदीकी राशन दुकान की जानकारी बहुत ही आसानी से भी प्राप्त कर सकते हैं।
    • इस ऐप के जरिए आप घर बैठे आधार सीडिंग कर सकते हैं जिससे आपको ration मिलने में सहायता मिलेगी। सरकार द्वारा इस Mera Ration App  को कई भाषा में बनाया गया है जिसमे अंग्रेजी, हिंदी, कनाडाई, तेलुगु, तमिल, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, गुजराती और मराठी भाषा भी शामिल है।




Mera Ration App डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में मोजूद Google Play store को ओपन करना होगा ।
  • जैसे ही आपका Google Play store ओपन हो जाएगा तब आपको सर्च बॉक्स में Mera Ration लिखना है और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Play store पर एक application लिस्ट नजर आएगी साथ ही आपको Mera Ration App भी दिखाई देगा।
  • अब आपको इस पर क्लिक करके download / install कर लेना है।

one nation one ration card apply online

यदि आप वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको सर्वप्रथम की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद आपको होम पेज पर  दिखाई दे रहे हो Sign In/ Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Sign In/ Register पर क्लिक करके आपके पास दो ऑप्शन होंगे पहला public Login दूसरा Official Login, आपको public Login पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • जैसे आप public Login पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Login करने के लिए यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है, तब आप अपनी इच्छा अनुसार इसमें Login कर सकते हैं और यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तब आपको इसमें पहले अपना रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड के माध्यम से करना होगा।
  • जैसे ही आप अपने आप को इस पर रजिस्टर्ड कर लेंगे तब आपके सामने लॉगइन स्क्रीन आएगी और उसके माध्यम से आप इस पोर्टल पर लॉगिन करेंगे।
  • लॉग इन करने के बाद आपको आपके लॉगइन पोर्टल में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें New Registration, Registration status और Get RC details.
  • अब आपको New Registration  पर क्लिक करना है,  जैसे आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक form खुल कर आ जाएगा जिसको आपने मांगे की जानकारी के साथ कंप्लीट करना है,
  • इससे पहले आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना है जिस राज्य के लिए आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
  • यह आवेदन फॉर्म 7 चरणों में भरा जाएगा जिसको आपने ध्यानपूर्वक भरना है इसमें पहले नंबर पर General details, दूसरे नंबर पर Address Details, तीसरे नंबर पर additional info, चौथे नंबर पर RC Member (Ration Card Member), पांचवें नंबर पर आप अपने (RC encloser ) normal ration card को अपलोड करेंगे और छठे नंबर पर nfsa criteria को पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे और आखिर में आपको Finish स्टेप पर लेकर जाया जाएगा जहां पर आपको अपने फॉर्म को भरकर finish पर क्लिक कर देना है।



one nation one ration card yojana FAQ:

प्रश्न:- क्या भारत में कहीं भी one nation one ration card का उपयोग किया जा सकता है?

उत्तर:- हाँ, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत आप भारत के किसी भी ration dealer के पास अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न:- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब तक कितने प्रदेशों को शामिल किया गया?

उत्तर:- सभी, जी हाँ भारत के सभी 36 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश ONORC योजना के तहत शामिल किया जा चुका है।

प्रश्न:- भारत में कितने प्रकार के राशन कार्ड हैं?

उत्तर:- भारत में तीन प्रकार के राशन कार्ड शामिल है, जिनको हम AAY, APL और BPL नाम से जानते है।

प्रश्न:- one nation one ration card yojana के तहत शामिल होने वाला अंतिम प्रदेश कौन सा है?

उत्तर:- Assam वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत शामिल होने वाला अंतिम प्रदेश है।

प्रश्न:- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को सबसे पहले किसने प्रदेश ने शामिल किया?

उत्तर:- भारत के केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने सबसे पहले ONORC योजना को शामिल किया।

प्रश्न:- राशन कार्ड की किताबों के रंग कौन-कौन से थे?

उत्तर:- हल्के भूरे, हरे और नीले रंग

प्रश्न:- क्या गरीबी रेखा से नीचे (BLPL) के तहत कोई व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?

उत्तर:- हां,

Leave a Comment

Index