Nipun Bharat Mission 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं लक्ष्य

Nipun Bharat Mission 2023 क्या हैं, इसकी कार्यान्वयन प्रक्रिया के साथ साथ NIPUN Bharat Mission Full Form – गाइडलाइंस  पीडीएफ़  ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन, लॉगिन  व  कार्यान्वयन  प्रक्रिया   को आगे हम जानेंगे ।




विकास  राष्ट्र  के  लिए   शिक्षा  के  क्षेत्र  में  इसका अहम विकास हुआ हैं । भारत सरकार द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ावा देने के लिए  New Education Policy लांच की गई हैं । इसके अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव लाये  गए  हैं ।  भारत  सरकार  क्रियान्वयन सफलता के लिए न्यू एजुकेशन पॉलिसी विभिन  प्रयासो  को कर रही हैं भारत सरकार द्वारा इन्हीं प्रयासों के चलते निपुण भारत योजना की  शुरुआत  करी  गई  हैं  इसके  माध्यम  से संख्यात्मकता  एवं  आधारभूत साक्षरता के ज्ञान को छात्रों  पहुंचाना इस योजना का एक मात्र लक्ष्य हैं । यद्यपि Nipun Bharat Mission के बारे में आप भी अधिक जानकारी लेना चाहते हैं ।  तो  हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े –

Nipun Bharat Mission 2023

निपुण भारत शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई को प्रारंभ किया गया हैं। जिस योजना का पूरा नाम (nipun bharat full form ) National Initiative for Proficiency In Reading With Understanding and Numeracy हैं। इसके माध्यम सक्षम वातावरण मिशन निपुण भारत का निर्माण किया जाएगा। जिसके आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को इसके माध्यम को प्रदान कराया जा सकेगा। सन 2026-27 तक निपुण योजना (nipun bharat mission is related to) के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने – लिखने और अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान कर सकेगे। कार्यान्वयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा इस योजना को किया जाएगा।

Nipun Bharat Mission 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं लक्ष्य
Nipun Bharat Mission 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं लक्ष्य

 

Nipun Bharat Mission समग्र शिक्षा स्कूली शिक्षा कार्यक्रम का भी एक हिस्सा हैं। कार्यान्वयन के लिए इस योजन के सभी राज्यों तथा केंद शासित प्रदेशों में व 5 स्त्रीय तंत्र स्थापित कराया जा गया। यह 5 स्तरीय तंत्र जिला, ब्लाक, स्कूल, राज्य, राष्टीय स्तर पर संचालित कराया जा गया। इस योजना का शुभारंभ राष्टीय शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए प्रयोग किया गया हैं।

Nipun Bharat Mission की शुरुआत delhi में 

Union Minister हरदीप सिंह पूरी जी 20 जून 2022 के द्वारा निर्माण कामगारों के लिए इस Nipun Bharat Scheme को launch करने का निर्णय लिया हैं। इस योजना को दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतगर्त संचालित कराई जा गई। इस योजना के launching अवसर पर union minister हरदीप पूरी जी के द्वारा विभिन लाभार्थियों से इस योजना पर बात कि गई। इस योजना से संचालन के निर्माण मे कामगारों की skill में वृद्धि कराई जा सकें। जिससे रोजगरों को उनकी प्राप्ति हो गई। इस के अंतर्गत 80000 निर्माण श्रमिकों को onsite training योजना प्रदान कराई जा गई।

ये सभी courses नेशनल skill qualification framework के अंतर्गत करवाए जाएगा। इसके अलावा 14000 लाभार्थियों को plumbing और अन्य व्यवसायों से संबंधित training प्रदान कराई जा गई। देश के लगभग 12000 नागरिकों को दूसरे देशों में रोजगारी से इस योजना की प्राप्ति हो गई। इस योजना के अंतर्गत इसके अलावा कौशल बीमा भी प्रदान किया जा गया। Accident होने की स्थिति में रु.200000 इस बीमे के अंतर्गत 3 वर्ष का accidental बीमा प्रदान किया जा गया।

निर्माण श्रमिक को इसके अलावा विभिन digital skill भी प्रदान कराई जागई। एक project committee का गठन Additional secretary cum mission director के अंतर्गत किया जाएगा, इस योजना के माध्यम से इसकी मोनीटेरींग की जाएगी। confederation of real estate developers association of India द्वारा और इस योजना के संचालन में भी भागीदारी मिल गई है ।

NIPUN Bharat Mission: संख्यामकता तथा आधारभूत साक्षरता क्या होती हैं?  

संख्यामकता तथा आधारभूत साक्षरता उस कौशल व रणनीति को कहते हैं इसके माध्यम से छात्र को पढ़ना लिखना बोलना और इसकी व्याख्या करने में सक्षम होते हैं।  भविष्य में शिक्षा प्राप्त करने आधारभूत साक्षरता का आधार बनती हैं। ये सभी बच्चे जो कक्षा तीन तक बुनियादी संख्यांमक्त कौशल साक्षरता प्राप्त करने में सफल होते हैं। इन्हें आने वाली कक्षाओं में पाठ्यक्रम को पढ़ने में आसनी हो गई। शिक्षा मंत्रालय द्वारा निपुण भारत योजना को ध्यान में रखते हुऐ इसका शुभारंभ किया हैं।

NIPUN Bharat Mission संख्यामकत तथा आधारभूत साक्षरता के माध्यम से तीसरी कक्षों के छोत्रों के अंतर्गत में विकास किया जागया। इससे आने वाले समय में शिक्षा प्राप्त करने में किसी को भी इस बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा निम्रलिखित क्षेत्रों पर निपुण योजना के अंतर्गत भी ध्यान दिया जागया।


  • शिक्षा के प्रति बच्चों की प्रगति पर नजर रखना आदि
  • शिक्षा क्षमता निर्माण
  • स्कूली शिक्षा
  • उच्च गुणवत्ता और विविध छात्र व शिक्षक
  • संसाधनों/शिक्षण साम्रगी का विकास
योजना का नाम  NIPUN Bharat mission या NIPUN Bharat Scheme 
शुरूआत  05-Jul-2021
NIPUN Bharat योजना किसके द्वारा चलाई गई  केंद्र सरकार द्वारा 
आधिकारिक website  https://nipunbharat.education.gov.in/

NIPUN Bharat Mission  संख्यामकता तथा साक्षरता के प्रकार

  • रणाधवनियात्मक जागरूकता
  • शब्दावली
  • डिकोडिंग
  • मौखिक भाषा का विकास
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन
  • लेखन
  • पठन प्रवाह
  • कल्चर ऑफ रीडिंग प्रिंट के बारे में अवधारणा
Nipun Bharat Mission 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं लक्ष्य
Nipun Bharat Mission 2023: कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं लक्ष्य

कौशल गणित और मूलभूत संख्यामकता  

  • नंबर एंड ऑपरेशन ऑन नंबर
  • मापन
  • पूर्व संख्या अवधारणाएं
  • पैटर्न
  • गणितीय तकनीकें
  • आकार एंव स्थानिक समाज

NIPUN Bharat Mission का उद्देश्य  

योजना निपुण भारत का मुख्य उद्देश्य संख्यामकता तथा आधारभूत सारक्षता के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित होता हैं। सन 2026-27 तक इस योजना के माध्यम से तीसरी कक्षा के छात्रों को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने कि क्षमता प्राप्त हो सकेगी। इस योजना से बच्चों के विकास के लिए बहुत महत्त्वपूण साबित होगी। योजना निपुण भारत के माध्यम से अब बच्चें समय से संख्यामक्ता तथा आधारभूत साक्षरता के ज्ञान को आसानी प्राप्त कर लेगें। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा।




NIPUN Bharat का संचालन शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जा गया। इस योजना को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इसका शुभारम्भ किया गया हैं। यह योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा हैं। योजना निपुण भारत के माध्यम से बच्चें माप, संख्या और आकार के क्षेत्र के तर्क को समझ सकगें।

NIPUN Bharat MISSION योजना का परिचय 

इस योजना का आरभं सरकार द्वारा National Education Policy के सफल कार्यान्वयन के लिए किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से संख्यांमक्ता और आधार भूत साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जा गया। जिसे कि प्रत्येक बच्चें को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखनें और अंकगणित को सन 2026 -27 तक इसको सीखने की क्षमता प्राप्त कर सकें। NIPUN Bharat कार्यान्वयन के लिए सभी केंद्र और राज्यों शासित प्रदेशों में 5 स्तरीय तंत्र स्थापित कराया जागया। यह 5 स्त्रीय तंत्र जिला – राज्य – अंर्तराष्टीय ब्लाकजेडस्कूल स्तर पर स्थापित किया जागया। इस योजना का संचालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा कराया गया हैं।

निपुण भारत योजना का राष्ट्रीय परिचय   

  • शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना
  • सीखने के परिमाणों कि उपलब्धि का मापन करना
  • बच्चों के सीखने परिमाण पर ध्यान
  • शिक्षा के विकास पर ध्यान देना

संख्यामकता पर राष्टीय मिशन एवं मूलभूत साक्षरता

शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए मूलभूत साक्षरता का लक्ष्य national education policy अंर्तनिर्भर भारत कैम्पन के अंतगर्त संख्यामकता एवं मूलभूत साक्षरता पर एक राष्टीय मिशन स्थापित करने का निर्णय लिया जा चुका हैं। इस मिशन का उद्देश्य 2026-27 तक प्राप्त कर लिया जागया। इस मिशन के माध्यम से कक्षा 3 के अंत तक प्रत्येक बच्चों को संख्यामकता एवं मूलभूत साक्षरता के  ज्ञान की प्राप्ति कराई जागई। यह जिला स्तर पर सभी राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा प्राप्त करने का प्रयास करा जागया। 3 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक की आयु के बच्चें इस मिशन के अंतर्गत शामिल करे जागये। इस का संचालन सामग्र शिक्षा के अंतर्गत किया गया हैं।



NIPUN Bharat Scheme योजना के हितधारक

  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
  • राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश
  • नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग
  • हेड टीचर
  • केन्द्रीय विधालय संगठन
  • डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग
  • ब्लॉक रिसोर्स सेंटर तथा क्लस्टर रिसोर्स सेंटर
  • Non-government ऑर्गेनाइजेशन
  • डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर एवं ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर
  • वॉलिंटियर
  • सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन
  • प्राइवेट स्कूल
  • कम्यूनिटी एवं पेरेंटर्स
  • स्कूल मैनेजमेंट

NIPUN Bharat Mission सूचना प्रौधोगिकी ढांचा एवं निगरानी 

NIPUN Bharat सन 2026 – 27 तक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य स्तर पर अलग – अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। सभी लक्ष्यों की प्रगति नोडल विभाग द्वारा नजर रखी गई हैं।

NIPUN Bharat Scheme की नई गाईडलाइनस

जैसा की हमने ऊपर लिखा है इसकी guideline pdf के बारे में तो अब हम जानेंगे की नयी गाइडलाइन्स पीडीएफ फाइल कैसे देखे और किस प्रकार से डाउनलोड करेंगे। निपुण भारत योजना की नयी गाइडलाइन्स पीडीएफ में इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस पीडीएफ के माध्यम से सभी प्रकार की छोटी से लेकर बड़ी जानकारी भी आप हासिल कर सकते है वैसे तो हमने अपनी इस के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है परंतु आप फिर भी इस pdf को डाउनलोड कर के पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाएंगे।

इस पीडीएफ़ का link हमने भी दिया है आप इस पर click करके भी pdf डाउनलोड कर सकते है या फिर आप इसकी official पोर्टल ये भी डाउनलोड कर सकते है जिसका प्रॉसेस हमने नीचे दिया हुआ है।


  • आधिकारिक वेबसाईट से pdf डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको education.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने इस portal का होम पेज खुल जाएगा होम पेज पर आप को Guideline for “National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy (NIPUN BHARAT) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जहां पर आप पीडीएफ फाइल को देख पाएंगे और इस फाइल को ओपन करके या डाउनलोड करके NIPUN Bharat Scheme की सभी जानकारी भी पद पाएंगे।

NIPUN Bharat Scheme की वार्षिक रिपोर्ट

आप NIPUN Bharat Mission की वार्षिक रिपोर्ट को भी देख सकते और यह रिपोर्ट भी आपको एक pdf फाइल में ही मिलेगी साथ ही यह रिपोर्ट हिन्दी और English दोनों भाषाओं में उपलव्ध है।

  • NIPUN Bharat Mission की वार्षिक रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए आप दिए गए लिंक पर click करें।
  • अब आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर redirect हो जाएंगे और आपको प्रत्येक वर्ष की रिपोर्ट फाइल की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • यहाँ से आप आवश्यकता अनुसार पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते है ।

 

और पढे ..

Leave a Comment

Index