UP Pension मैं नए आवेदन करता up pension का लाभ नहीं ले पा रहे हैं बहुत समय हो चुका है उनके बैंक अकाउंट में उनकी पेंशन नहीं आई है ऐसे में आप कैसे पता कर सकते हैं कि आप की पेंशन क्यों नहीं आ रही है क्या आप की पेंशन बन चुकी है और बन चुकी है तो क्यों नहीं आ रही है या फिर आप की पेंशन अभी बनी ही नहीं है इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी इसमें हमने बताया है कि आप कैसे पता लगा सकते हैं आप की पेंशन कहां पर रुकी हुई है अगर रुकी हुई है तो उसे आप किस तरह अपने बैंक अकाउंट तक पहुंचा सकते हैं अन्य सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी यदि आपको चाहिए तो आप हमारी इस साइट पर बनी रहे और पेंसन राशन कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी ऊपर होम बटन पर टाइप कर कर देख सकते हैं
UP Pension क्या है और किसो इसका लाभ मिलता है ?
सबसे पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि up pension क्या है और इस योजना के अंतर्गत किन व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होता है कौन-कौन व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकते हैं
#UP Pension का किन व्यक्तियों को नहीं मिल सका लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन तरह की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें सबसे पहले आती है vidhwa pension इसे हम निराश्रित महिला पेंशन के नाम से भी जानते हैं इस पेंशन के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा ₹1000 प्रति माह लाभार्थी को प्रदान किए जाते हैं इसमें आवेदन के लिए वही औरतें पात्र हैं जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है अब बात करते हैं दूसरे प्रकार के पेंशन की
Vridha Pension से मिलने भले लाभ क्या हें
इस पेंशन के अंतर्गत जिस व्यक्ति की उम्र 60 साल से ऊपर हो जाती है वह इस पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन UP Pension नियमों के अंतर्गत सभी व्यक्ति इस पेंशन में आवेदन नहीं कर सकते हैं जो राज्य सरकार द्वारा vridha pension नियम बनाए गए हैं केवल वही व्यक्ति जो इसके अंतर्गत आते हैं आवेदन कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को ₹1000 प्रतिमाह दिए जाते हैं जो कि 3 महीने में एक बार प्रदान किए जाते हैं यानी कि 3 महीने में ₹3000 दिए जाते हैं
Viklang Pension से मिलने बाले लाभ क्या हैं
UP Pension के अंतर्गत विकलांग पेंशन के लिए आवेदन कर्ता के पास उसका विकलांग सर्टिफिकेट होना चाहिए उसी के बाद वह है up pension के लिए आवेदन कर सकता है सभी आवेदन कर्ताओं के पास ₹45000 से कम का आए होना चाहिए विकलांग पेंशन में अभी के समय सभी लाभार्थियों को 3 महीने में ₹3000 की धनराशि दी जा रही है लेकिन सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए इस राशि को बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह करने का फैसला लिया है जो आने वाले बजट में आपको देखने के लिए मिल सकता है
विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Viklang pension up apply online 2022
UP Pension कुष्ठ रोग वाली व्यक्ति भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं पर उन्हें भी अपना सीएमओ ऑफिस से कुष्ठ रोग सर्टिफिकेट बनवाना होगा उसके उपरांत ही वह व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकते हैं उन्हें भी up pension के अंतर्गत सभी व्यक्ति को ₹3000 3 महीने में दिए जाते हैं
UP Pension के लिए किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
UP Pension मैं आवेदन करने के लिए सभी को अलग-अलग प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसमें सबसे पहले बात करें vridha pension पेंशन वाले व्यक्तियों के लिए तो इनके पास एक ₹45000 से कम का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और जो भी up pension के अंतर्गत नियम दी गई हैं उन सभी के दायरे में आपके सभी दस्तावेज होने चाहिए एक कलर फोटो होना चाहिए अप्लाई करते समय लिस्ट में जिन बैंकों का नाम आए उन बैंकों में से आपका खाता होना चाहिए आधार कार्ड में आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए यदि यह सभी दस्तावेज आपके पास है तो आप vridha pension के लिए आवेदन कर सकते हैं
Vidhwa Pension में किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
UP Pension के अंतर्गत vidhwa pension वाले व्यक्तियों को सबसे पहले उनके पास उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जो आप अपने ब्लॉक द्वारा बनवा सकते हैं जिनके पास मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं है up pension योजना में आवेदन नहीं कर सकते
UP Vidhwa pension yojana क्या है और इसका लाभ कैसे लें 2022 में
इसके अलावा आवेदन करते समय जो चुनिंदा बैंक खाते हैं उनमें आपका खाता होना आवश्यक है आपके पास ₹45000 से कम का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए आधार कार्ड होना चाहिए और एक कलर फोटो यह सभी दस्तावेज आवेदन करते समय आपके पास होने चाहिए
Viklang Pension में किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
विकलांग पेंशन के लिए सबसे पहले आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट होना बहुत आवश्यक है यदि आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट नहीं है तो आप up pension के लिए आवेदन नहीं कर सकते इसके बाद आपको दूसरा दस्तावेज आपका आधार कार्ड है जो आपके पास होना चाहिए इसके बाद आपके पास ₹45000 का आए होना चाहिए जो आपके तहसील द्वारा बनाया जाएगा एक कलर फोटो दी गई up pension लिस्ट में चुनिंदा बैंकों में से एक बैंक में आपका खाता होना चाहिए up pension योजना के अंतर्गत अप्लाई करते समय सभी बैंक शामिल नहीं है इस बात का ध्यान अवश्य रखें यदि यह सभी दस्तावेज आपके पास है तो आप viklang pension के लिए आवेदन करने के लिए तैयार हैं
कैसे पता करें की up pension नए आवेदन कर्ताओं की क्यों नहीं आ रही
अब बात करते हैं कि जिन व्यक्तियों ने UP Pension के लिए आवेदन किया हुआ है और बहुत समय हो चुका है कि उन्हें नहीं पता चल पा रहा है कि उनकी पेंशन क्यों नहीं आ रही ऐसे में सबसे पहले आपको अपना up pension status देखने की आवश्यकता है क्योंकि उसी में आपको पता चल पाएगा कि आपकी टेंशन किन कारणों बस रुकी हुई है up pension status कैसे देखा जाता है इस विषय में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है जिसे पढ़ने के बाद आप अपना pension status देख सकते हैं
UP Pension status कैसे देखें
UP Pension status देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की सरकारी वेबसाइट पर आ जाना है UP Pension Website Link जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप सीधा उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे उस के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको सबसे ऊपर वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, विकलांग पेंशन दिखाई दे रहा होगा आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ही आपके लिए करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है इस पेज पर आपको दूसरे वाले कॉलम में तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे उनमें से आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर आवेदन लॉगिन करें पर क्लिक करना होगा
यदि आप ऊपर दिए गए यूपी पेंशन ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप सीधे आवेदन लॉगिन पर पहुंच जाते हैं अब इसमें आपको select pension scheme पर क्लिक करना होगा और इसमें आपको आपकी जिस प्रकार की टेंशन है उसको भरना होगा इसमें तीन ऑप्शन दिए गए होंगे सबसे पहले old age pension, window pension, Divyan pension इन तीनों ऑप्शन में से उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा जिस प्रकार की आपकी पेंशन है
नीचे वाले ऑप्शन में आपको पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया होगा उसे भरना है यदि आपको नहीं पता आपका पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है तो साइड में दिए गए ऑप्शन ऊपर क्लिक कर कर आप अपना पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ सकते हैं नीचे दिए गए तीसरे कॉलम में आपको वह मोबाइल नंबर भरना होगा जो आपकी टेंशन में रजिस्टर्ड है फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे भरने के बाद कैप्चर भरे और फिर सबमिट करें समित करने के बाद आपका आवेदन लॉगिन हो जाएगा
आवेदन लॉगिन होने के बाद pension status कैसे देखें
जैसे ही आपका आवेदन लॉगिन हो जाता है तब साइड में आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिस पर लिखा हुआ होगा Print Application जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक विंडो खुल कर आती है और उस पर आप ok कर देंगे तब आपके सामने आपकी UP Pension Status दिखाई देने लगता है जिसमें सबसे ऊपर 3 कॉलम किए गए हैं पहले वाले कॉलम में आपको आपके आवेदन करने की दिनांक दिखाई देगी दूसरे कॉलम में आपको दिखाई देगा कि आपके ब्लॉक स्तर द्वारा कब आपका पेंशन आवेदन पूर्ण कर आ गया है और तीसरा कॉल में आपको दिखाई देगा कि आपके समाज कल्याण विभाग द्वारा उसे अभी तक वेरीफाई किया गया है या नहीं
यदि आपका दूसरे को लंबे विरोध बार वेरिफिकेशन रुका हुआ है तब आपको अपने ब्लॉक स्तर पर जाकर इंक्वायरी करवानी होगी कि आपका किस कारण बस पेंशन वेरिफिकेशन रुका हुआ है
यदि आप समाज कल्याण द्वारा वेरिफिकेशन नहीं किया गया है तब आप अपने जिला समाज कल्याण विभाग में जाकर या आज आपका जहां पर भी समाज कल्याण विभाग वहां पर जाकर पता लगा सकते हैं कि आपका पेंशन का वेरिफिकेशन क्यों नहीं किया गया है
Old age pension up online apply 2022 के लिए कैसे करें ?
महत्वपूर्ण प्रश्न ?
- UP Pension लाभार्थी को कितनी पेंशन मिलती है
उत्तर – UP Pension लाभार्थी को 3 महीने में ₹3000 उसके बैंक खाते में डाले जाते हैं जो प्रति वहां ₹1000 की धनराशि है
2 – उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की पेंशन दी जाती हैं
उत्तर प्रदेश में लाभार्थियों को तीन प्रकार की पेंशन प्राप्त होती हैं जिसमें वृद्धा पेंशन निराश्रित महिला पेंशन और कुष्ठ रोग में विकलांग पेंशन
3 – नई पेंशन नहीं आ पा रही है तो क्या करें
जिन व्यक्तियों के ऑनलाइन आवेदन के बाद उनके खाते में अभी तक पेंशन का लाभ नहीं मिला वह एक बार अपना स्टेटस अवश्य चेक करवाएं
4 – पेंशन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
ऊपर संपूर्ण रूप से बताया गया है कि पेंशन में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
Upcmyogi.com के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद यदि आपको अन्य किसी प्रकार की pension से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं यदि आपकी किसी और योजना से जुड़ी कोई समस्या है तो आप हमें मेल के माध्यम से बताएं हम आपकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे