जब से कोरोना (covid-19) महामारी देश में आई है तब से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं कुछ की नौकरी छूट गई है कुछ जो अपना काम धंधा कहीं बाहर रहकर करते थे। वह अपना सब छोड़-छाड़ के अपने घर पर आ गए हैं इसी मजबूरी बस देश में बढ़ती आबादी और महंगाई के चलते नौकरी मिलना भी बहुत कम हो गया है।
देश के पढ़े लिखे नौजवान नागरिक अपने घर पर ही बैठे हुए हैं तब इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की तरफ से यह पहल की गई है कि बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा कर सके और आत्मनिर्भर बना सके जिससे बेरोजगारी भी कम होगी और रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे।
हम आपको इस पोस्ट में “mukhyamantri swarojgar yojana up” मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जानकारी हम पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे कि योजना का लाभ कैसे लें, योजना का आवेदन कैसे करें, अपनी आवेदन की स्थिति कैसे जाने और क्या प्रोसेस है वह सभी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में मिलेगी ।
Mukhyamantri swarojgar yojana 2022 क्या है
उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2016 के प्रस्तर 2.4.3 के अंतर्गत सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है जिस मे प्रदेश में उपस्थित शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने का उद्देश्य है जिसे हम “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” कहते है ।
हम आपको यह भी बात दे की स्वमुख्यमंत्रीरोजगार योजना 2022 का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई है इस योजना को ग्रामोद्योग बोर्ड के व्यक्तिगत उद्यमियों को बैंकों से ऋण सहायता उपलब्ध कराने में सहायता मिलती है जिससे कोई भी बेरोजगार व्यक्ति मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों से ऋण लेकर अपना खुद का रोजगार स्थापित करके अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकता है यह भी ध्यान रहे कि इस योजना के अंतर्गत बैंक से लिए गए ऋण पर 25 % तक की सब्सिडी हुई सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
mukhyamantri swarojgar yojana up का उद्देश्य क्या है?
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ-साथ अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम करना है साथ में एक बहुत अच्छी सुविधा यह भी है कि व्यक्तियों को पहले किसी रोजगार की तलाश में अपने घर से दूर शहरों में जाना पड़ता था अब इसकी मदद से कुछ हद तक बेरोजगार युवक अपना खुद का रोजगार करके अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर सकते हैं ।
- Digishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone
- UP Free Scooty Yojana 2022: यूपी स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन, Registration Form
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन – Kanya Sumangala Yojana
- Vaad.Up.Nic: RCCMS Portal क्या है और Online आवेदन
आगे हम आपको इस आर्टिकल में यूपी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग स्वरोजगार योजना 2022 से संबंधित सभी जानकारी बिल्कुल आसान तरीके से समझाएंगे जिससे आप सभी इस योजना से जुड़ कर अपना खुद का रोजगार स्थापित करें और बेरोजगारी से छुटकारा पा सके ।
Mukhyamantri swarojgar yojana के अंतर्गत कितना ऋण ले सकते है ?
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हम उद्योग स्थापना हेतु ₹25 लाख तक एवं किसी भी सेवा क्षेत्र हेतु ₹10 लाख तक ऋण बैंकों के माध्यम से ले सकते हैं और साथ में यह भी बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा 25% मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराई जाती है जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम ₹6 लाख 25 हजार एबं सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम ₹ 2.5 लाख रुपए हैं। लेकिन first of all इन सभी से पहले आपकी mukhyamantri swarojgar yojana up eligibility चेक की जाएगी।
क्या है मार्जिन मनी ?
जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो जितनी भी रकम के लिए आपने आवेदन किया है उसका कुछ प्रतिशत पहले बैंक मे आपको अपनी जेब से जमा करना पड़ता है उसको मार्जिन मनी कहते हैं लेकिन इस योजना में मार्जिन मनी जो भी है उसकी छूट सरकार की तरफ से दी जाती है, जैसे यदि आपको 25 लाख का लोन लेना है तब 25% के हिसाब से मार्जिन मनी 625000 हो जाती है यानी कि यदि आपको 25 लाख का लोन लेना है तो आपको अपनी जेब से 25% मार्जिन मनी पहले बैंक में जमा करनी पड़ेगी लेकिन इस मार्जिन मनी की सब्सिडी सरकार हमें इस योजना में प्रदान करती है ।
आखिर बैंक मार्जिन मनी क्यों लेती है ?
देखिए हम आपको यहां बता दें कि बैंक मार्जिन मनी सिर्फ और सिर्फ इसलिए रखती है क्योंकि आप जो भी बिजनेस में या जिस भी बिजनेस के लिए आप बैंक से लोन ले रहे हैं उस बिजनेस में कुछ हिस्सा आपकी तरफ से भी लगना चाहिए जिससे आप अपने बिजनेस को गंभीरता से लें और सुचारू रूप से चलाएं, इससे बैंकों का अपना जोखिम कम हो जाता है ।
(बहुत अच्छा उदाहरण हम आपको यह बताते हैं जैसे कि हम कोई वाहन फाइनेंस करके खरीदते हैं तब हमें उसमें लगभग 80% तक का ही फाइनेंस होता है बाकी बचा हुआ 20% तक का पैसा पहले हमें अपनी जेब से जमा करना पड़ता है जिससे कि हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और बैंक की जिम्मेदारी कुछ कम हो जाती है।)
Mukhyamantri swarojgar yojana के लिए पात्रता मानक क्या हैं ?
- सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष होनी चाहिए ।
- आवेदक पहले से किसी भी प्रकार के बैंक या किसी भी व्यक्ति संस्था या सरकार द्वारा संचालित संस्था आदि का चूक कर्ता नहीं होना चाहिए।
- आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना एवं वर्तमान में चल रहे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम या फिर मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी प्रकार के स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो ।
- आवेदक को पात्रता की शर्तों को पूर्ण कराने के संबंध में एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है ।
Mukhyamantri swarojgar yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in login पर जाना होगा और इसमें उपलब्ध आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा जहां से आप सबसे पहले “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करके मांगी की सभी जानकारियों को सही से भर कर अपना पंजीकरण करें ।
(ध्यान रहे जब आप पंजीकरण करेंगे तब उसमें आपको योजना का नाम चुनने के लिए कहा जाएगा तब आप इसमें “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना-उoप्रo” को ही चुने, इसमें और बहुत सी योजनाओं के नाम भी दिए गए हैं लेकिन इन सभी योजनाओं के बारे में हमारे द्वारा इस वेबसाइट “https://upcmyogi.com” पर बता दिया जाएगा ।)
- आपका अपना पंजीकरण होने के बाद Successful का मैसेज आएगा और साथ में आपको उसमें आपका Username और Password भी होगा जिससे जिससे आप आगे लॉगिन कर पाएंगे।
(ध्यान रहे की जब आप पहली बार लॉगिन करेंगे तब आपको अपना यह पासवर्ड चेंज करना होगा तो भी आप आगे इसमें वर्क कर पाएंगे)
- Successful login होने के बाद आपको यह प्रक्रिया 10 चरणों में पूरी करनी होती है जिसमें आपसे अलग-अलग चरणों में अलग-अलग प्रकार की इंफॉर्मेशन मांगी जाती है और साथ में कुछ दस्तावेज भी अपलोड किए जाते हैं इसमें 10 स्टेप क्रमश:
- नवीन नवीन पंजीकरण,
- युवा स्वरोजगार योजना,
- प्लांट एंड मशीनरी,
- दस्तावेज अपलोड करें,
- युवा स्वरोजगार योजना प्रति,
- प्लांट एंड मशीनरी विवरण प्रति,
- नई इकाई का प्रमाण पत्र,
- शपथ पत्र जो कि नोटरी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए,
- आवेदन की स्थिति से “आप चेक कर सकते हैं”,
- संलग्न प्रति आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं,
इस तरह 10 चरणों में आपका ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट होगा ।
mukhyamantri swarojgar yojana up highlights
Post Name | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया / mukhyamantri swarojgar yojana up |
Started by | UP CM Adityanath Yogi ji |
Purpose | To Provide employment to unemployed youth |
Beneficiary | the unemployed youth of Uttar Pradesh |
Application Process | Online (Through the Official Portal) |
Official Portal / Website | https://www.diupmsme.upsdc.gov.in |
Help Line Number | 1800 1800 888 |
Mukhyamantri swarojgar yojana से संबंधित महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक ।
- Up ration card के लिए वर्ष 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana(PMUY) 2.0 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2022 में
- Aayushman Bharat (PMJAY) योजना का कार्ड कैसे बनवाएं-2022
- PM Kisan Samman Nidhi योजना का कैसे करे आवेदन वर्ष 2022 में?
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत किस प्रकार से सिलेक्शन होता है?
- आपके द्वारा भरे गए ऑनलाइन application form को सिलेक्शन कमेटी को 30 दिन के अंदर भेजा जाता है ,
- इसके बाद कार्यालय के अधिकारी आपके application form और अपलोड किए गए सभी दस्तावेज दस्तावेजों का सत्यापन करते हैं,
- अगली प्रोसेस में लोन लेने के लिए बैंकों को आपकी जानकारी प्रदान की जाती है,
- फिर जिला कलेक्टर, जिला पंचायत, जिला रोजगार अधिकारी ऑफिसर लोन को पास करते हैं,
- और फिर आखिर में बेरोजगार युवा को लोन पास होने के पश्चात लोन की राशि 14 दिन से 1 महीने के अंदर प्राप्त करवाएं दी जाती है।