Mgnrega Payment status कैसे चेक करें ऑनलाइन आपको इसके बारें में सभी जानकारी नीचे दी गई हैं, आप सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और हमारी वेबसाइट पर जाकर फॉलो करें?
देश के जिन भी नागरिकों ने मनरेगा योजना के अंतर्गत काम किया है, एवं उन सभी job card holder को मनरेगा के तहत प्रतिदिन काम प्रदान किया जाता हैं। और प्रतिदिन मिलने वाले सरकार द्वारा कार्य निर्धारित धनराशि की पेमेंट लिस्ट को सभी राज्यों के नागरिकों के लिए भी जारी कर दिया गया हैं।वह सभी नागरिक जिन्होंने मनरेगा के तहत भी कार्य किया है, और वह इस योजना के अंतर्गत किये गए कार्य की उपस्थिति और भुगतान राशि की जानकारी भी नरेगा पेमेंट लिस्ट में ही देखी जा रही हैँ।
Mgnrega Payment Status खुद चेक करें:-

नागरिक आवेदक योजना के माध्यम से जारी की जाने वाली मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें? आज हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को बताने वाले है और देश के सभी नागरिक अपने – अपने राज्यों की जारी सूची में अपने पेमेंट की जानकारी को देखने के लिए इस लेख को पूरा पढे?
Mgnrega Payment Status चेक कैसे करें?
Mgnrega Payment status के लिए देश के सभी नागरिक को आर्थिक रूप से कमजोर व बेरोजगार नागरिकों को मनरेगा यानि “महात्मा गाँधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” के तहत सरकार वर्ष के 100 दिन का रोजगार प्रदान किये जाने की गारंटी भी प्रदान करती हैं। जिसके द्वारा नागरिकों को रोजगार के माध्यम से लाभ पहुँचाया जा सके। और इसलिए सरकार देश के सभी आवेदकों को जॉबकार्ड भी प्रदान करवाती हैं।
जॉबकार्ड के माध्यम से कार्ड धारकों को प्रतिदिन किये जाने वाले के आधार पर निर्धारित धनराशि सीधे उनके बैंक या पोस्ट ऑफिस खातों में ट्रांसफर भी करवाई जाती है। इस योजना अंतर्गत आवेदकों को का पूरा डाटा पोर्टल प्रदान भी किया गया होता है, जिसके माध्यम से आवेदक नागरिक के जारी जॉब कार्ड व पेमेंट लिस्ट की जानकारी भी पोर्टल द्वारा उपलब्ध की गई होती हैं। अब आवेदक बड़ी ही आसानी से मनरेगा पोर्टल पर इसकी आधिकारिक वेबसाइट nraga.nic.in पर जारी पेमेंट की सूची पर अपनी पेमेंट की जानकारी भी देख सकते हैं।
Mgnrega Payment status Check Details highlights :-
-
- आर्टिकल का नाम – मनरेगा का पेमेंट कैसे और किसके द्वारा चेक करें।
- सरकारी योजना की शुरुवात कब की गई – केंद्र सरकार द्वारा
- विभाग – ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
- इस सरकारी योजना साल – 2023
- पेमेंट देखने की प्रक्रिया – ऑनलाइन
- लाभार्थी कौन है – योजना मे कार्य करने वेले नागरिक
- आधिकारिक वेबसाइट – nrega.nic.in
Mgnrega Payment Check का उद्देश्य है:-
-
- Mgnrega Payment status को ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाता है, और इसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी आवेदक नागरिकों को योजना के अंतर्गत भी प्रदान की जाने वाली पेमेंट की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना हैं।
- अब सभी राज्यों के नागरिक जिन्होंने योजना के अंतर्गत कार्य किया हैं। और उन्हें किये जाने वाले कार्य के दिनों के आधार पर धनराशि की पूरी जानकारी आसानी से पोर्टल पर प्राप्त हो रही हैं।
- इससे लाभार्थीयों की जारी पेमेंट और उनके द्वारा किये गए कार्य के डाटा में किसी तरह की गलती नहीं होगी।
- अब नागरिकों को उनके कार्य भुगतान भी सही से किया गया सकें।
- इससे योजना में पारदर्शिता भी आवश्यक बनी रहें।
- अब श्रमिक कामगारों के द्वारा किये गए कार्य का सभी विवरण एवं वेतन संबंधी विवरण को पोर्टल भी उपलब्ध किया जा रहा हैं।
Mgnrega Payment status ऐसे चेक करें: –
- Mgnrega job card धारकों को सरकार द्वारा प्रतिदिन किये गए कार्य और उनकी उपस्थिति के अनुसार पेमेंट आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर भी करवाई जाती है, जिसके अंतर्गत आवेदक अपने पेमेंट भुगतान की जाँच आसानी से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर कर सकते हैं। अब इसके लिए जॉब कार्ड धारक को उनके किये गए कार्य पर कितनी धनराशि प्रदान की गई हैं। या पेमेंट की भुगतान राशि आवेदकों के बैंक खातों में पहुंची है या नहीं इसके लिए आवेदक अपने राज्यों के अनुसार मनरेगा का पेमेंट चेक कर सकते हैं। इसकी जानकारी आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर के प्राप्त कर सहते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर भी जाना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज भी खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आवेदकों को Transparency और accountability का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ आपको job cards के विकल्प पर भी क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर राज्यों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जिसमे से आपको अपने राज्य का चयन भी करना होगा।
- अपने राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रिपोर्ट्स का फ़ॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला,ब्लॉक, पंचायत आदि दर्ज करने होगा।
- अब आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक देना होगा।
- इसके बाद अगले अपने राज्य के जॉब कार्ड की लिस्ट में शामिल लोगों की सूची भी दिखाई देगी, जिसमे उनके नाम और जॉब कार्ड नंबर प्रदान किये गए होगें।
- यहाँ आपको अपने नाम को ढूँढकर अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
- Job card number पर क्लिक करने के बाद आपको जॉब कार्ड से संबंधित सारा विवरण प्राप्त हो जायेगा, और यहाँ आपके द्वारा योजना के अंतर्गत किये गए कार्यों की सूची भी प्राप्त हो जाएगी, जिसमे से आप सभी जिस भी कार्य या वर्ष के पेमेंट भुगतान की जाँच करना चाहते हैं, तो आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको नीचे district number of muster roll का विकल्प भी दिखाई देगा, जिसके आगे दी गई संख्या पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने muster roll job card की details खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपको muster roll संख्या, तारीख, कार्य नाम, संख्या आदि जानकारी के साथ प्रतिदिन किये गए कार्य की उपस्थिति के अनुसार आपकी हाजरी की जानकारी, और हाजरी के आधार पर प्रदान की गई पेमेंट के कुल भुगतान आदि की जानकारी भी प्रदान की गई हैं।
- इस तरह आप अपने खातों में प्रदान की गई धनराशि की पूरी जानकारी प्राप्त भी कर सकेंगे।
नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट किस प्रकार देखे ?:-
Nrega job card योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए देश के इच्छुक आवेदक जो जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर अपने Mgnrega job card बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही Nrega job card सूची भी देख सकते है ।
- आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा। और यहाँ आपको स्टेट डाटा एंट्री का विकल्प भी दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज राज्यों की सूची खुलकर आ जायेगा, जिसमें से आपको अपने राज्य के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- राज्य का चयन करने के बाद आपके सामने स्टेट लॉगिन का फ़ॉर्म भी प्राप्त होगा।
- यहाँ फ़ॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि जानकारी भी दर्ज करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद अगले बहुत से विकल्प भी दिखाई देंगे, यहाँ आपको work वाले सेक्शन में Consolidate Report of Payment to Worker के विकल्प पर भी क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके सामने आपके राज्य की वित्तीय वर्ष सूची खुल कर आ जाएगी।
- यहाँ आपके नाम के साथ आपके गाँव का नाम, आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, वर्क नाम और कोड, कार्य के दिन, भुगतान राशि की जानकारी की लिस्ट में प्राप्त कर सकेंगे।
- इस तरह आप पेमेंट सूची में अपना नाम भी देख सकेंगे।
mgnrega payment status कैसे चेक करें और इनसे जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब: –
- Mgnrega Payment status कैसे देखें?
नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए आवेदक MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जाकर इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
- मनरेगा पेमेंट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?
मनरेगा पेमेंट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in हैं। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको इस लेख में उपलब्ध कर दिया हैं।
- नरेगा योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जाता हैं?
नरेगा योजना का संचालन ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय विभाग द्वारा किया जाता हैं।
- मनरेगा जॉब कार्ड क्या हैं?
मनरेगा के अन्तर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों को यह जॉब कार्ड भी प्रदान किये जाते हैं। जिसमें व्यक्तियों से संबंधित सभी जानकारी जैसे व्यक्ति का नाम, 100 दिन कार्य दिए जाने की गेरेंटी आदि जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई होती हैं।,जिसके माध्यम से जॉब कार्ड धारकों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं में रोजगार भी प्रदान किया जाता हैं।
- NREGA के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य पर पेमेंट का भुगतान किया है, या नहीं इसकी जाँच कैसे की जा सकती हैं?
NREGA के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य पर पेमेंट के Mgnrega Payment status करने के लिए आवेदक ऊपर लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर अपने पेमेंट भुगतान की जाँच कर सकते हैं।
- Online Money Earning कैसे करें घर बैठे मोबाईल से
- UP Rojgar Mela 2023 और जिलेबार रजिस्ट्रेशन सूची @ Sewayojan up nic in
- UP labour card status check Online 2023 तथा इसे बनवाने के लाभ
- One Nation One Ration Card 2023 क्या है और इसका online आवेदन कैसे करें
- Bank of Baroda Credit Card login प्रोसेस और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें