Make in India Project in Hindi – मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट 2023 मे क्या होगा

Make in India project और यह कैसे और क्यों चलाई गई हैं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से मेक इन इंडिया के बारे में सभी जानकारी देने वाले है ।

भारतीय में 2014 से पहले ज्यादातर भारतीय उधोग वस्तु निर्माण के लिए विदेशी कंपनियों पर निर्भर करते थे। और ज्यादातर विदेशी कंपनियों द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स मंगवाए जाते थे और सारे जहाँ व भारत में भी बेचे जाते थ। एवं इससे विदेशी कंपनियों को तो फायदा भी बहुत होता हैं,लेकिन जो भी भारत में स्थित उधोग हैं, उनका नुकसान भी बहुत होता था क्योंकि उनके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट इंडिया में बिक ही नहीं पते थे, और इस समस्या के निवारण लिए 25 सितंबर, 2014 को एक भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक प्रोग्राम शुरू किया गया हैं। और इस प्रोग्राम का नाम हैं Make in India

भारत की कंपनियों, व उधोगों को वीनिर्माण के लिए और प्रेरित करने के लिए “Make in India project का आरंभ भी किया गया। और इसके मद्देनजर आयात भी कम किया गया जाए ऑउए भगर्त में ही निर्मित चीजों को अपनाने का प्रोत्साहन दिया जाए, इसलिए इस प्रोग्राम को 2014 में शुरू किया गया हैं।

Make in India Project 2023

मेक इन इंडिया का प्रोग्राम का डिजाइन Wieden Kennedy के द्वारा तैयार गया, इस प्रोग्राम के डिजाइन को तैयार करने के पश्चात प्रधानमंत्री जी के पास इसका प्रपोजल भी भेजा गया। और उनकी स्वीकृति के बाद ही इस प्रोग्राम को भी लॉन्च किया गया।

“मेक इन इंडिया” को लोगों एक अंतराष्टीय कंपनी के द्वारा तैयार किया गया था,और इसे लोगों के द्वारा भारत को Manufacturing hub के तौर पर भी दर्शाया गया। Manufacturing hub का मतलब है कि जितनी भी चीजें उधोगों में तैयार की जाती हैं। और वह सारी की सारी भारत में ही निर्माण की जा रही है। और भारत के बुनियादी ढ़ाचे को इस तरह से विस्तृत किया जायेगा, की अंतराष्टीय कंपनियों पर निर्भर होने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। भरत एक मैन्युफैक्चरिंग हब हैं, यही दर्शाने के लिए “मेक इन इंडिया” प्रोग्राम को अंतराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियाँ मिलने के बावजूद भी खड़ा किया गया हैं।

Make in India project 2023 Objective और इसको लॉन्च करने का उद्देश्य:-

मेक इन इंडिया को लॉन्च करने के का मुख्य उद्देश्य भरत को वीनिर्माण क्षेत्र में इंटरनेशनल स्तर पर आगे लाना हैं। और इस प्रोग्राम का मुख्य केंद्र बिन्दु National Manufacturing Policy है, एवं हर प्रकार की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में ही की जा रही है। इसी बात को केंद्र में रखकर “मेक इन इंडिया” को लॉन्च भी किया जा रहा हैं। एवं भारत की कम्पनीयां तथा उधोग बिना रुकावट के निर्माण तथा वीनिर्माण में आगे बड़े, इसलिए “मेक इन इंडिया” प्रोग्राम को निरंतर जारी रखा गया।

Make in India project के तहत New Business

मेक इन इंडिया के तहत अपना कारोबार शुरू करने कज निश्चय किया गया हैं। और सबसे पहले स्तम्भ यही है की देश में नए कारोबार शुरू करने के लिए कारोबारियों, व उद्धोगपतियों और लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा। डी लाइसेंस और डी रेगुलर मुहैया करवाकर उधोगों को कम टैक्ट में ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। बिजनेस करने के लिए एक ई – बीज पोर्टल भी तैयार किया जाएगा और जहाँ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर अलग – अलग उधोगों से संबंधित जानकारी उधोगपतियों को प्रदान की जाएगी। पोर्टल शुरू करने का कारण यही है। की लोगों को 24 घंटे सेवाएं प्रदान की जा सके, उनके कारोबार से संबंधित जानकारी हर समय उन तक पहुंचाई जाए।

मेक इन इंडिया 2023 निर्माण उधोग के लिए नया बुनियादी ढांचा!

Make in India New Infrastructure

निर्माण उधोग के लिए नए बुनियादी ढ़ाचे का निर्माण भी किया जा रहा है, और बुनियादी ढ़ाचे में भारतीय उधोगों को निर्माण क्षेत्र में हर समय विदेशी प्रोडक्ट की आवश्यकता रहती थी, जिसकी वजह से उनका खर्च की गुण बढ़ जाता था परंतु अब भारतीय उधोगों को ही इस लायक भी बनाया जा रहा है। की वह हर तरह के प्रोडक्ट भारत में ही निर्मित कराएं जा रहे हैं। इसके अलावा इंटीग्रेटेड और हाई स्पीड वार्तालाप का इस्तेमाल करके उधोगों को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी भी मेक इन इंडिया के अतिरिक्त शुरू करने की कोशिश भी की जा रही हैं।

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के कुछ महत्वपूर्ण पहलू

यह सरकारी योजना कब शुरु हुई 25 सितंबर 2014
इसकी शुरूआत किसके द्वारा की गयी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मेक इन इंडिया योजना का उद्देश्य भारत के manufacturing क्षेत्र को बढ़ाना
इस सरकारी योजना से कितने क्षेत्रों को मिलेगा लाभ इस योजना से 25 क्षेत्रों मिलेगा लाभ
रोजगार की दृष्टि से make in india project का उद्देश्य वर्ष 2022 तक 100 मिलियन से अधिक रोजगार सृजन करना

Make in india logo

आपको इस बात की बहुत खुशी होगी कि भारत में चलाए जा रहे make in India project logo हमारा king of the forest “Lion” शेर की तरह दिखने वाला है और इस logo का डिजाइन विदेशी कंपनी द्वारा बनाया किया गया है भारत को manufacturing क्षेत्र में और महान बनाने के लिए इस का निर्माण किया गया है | 

Make in India Project क्या है जाने हिन्दी में और क्या होगा 2023 मे इसके तहत
make in India Logo

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के स्तंभ

Make in India प्रोजेक्ट को चार स्तंभों में विभाजित किया गया है, जो कि हमने नीचे दिए है;

  1. नई प्रक्रिया (New Process )
  2. नई सोच (New thinking)
  3. नए क्षेत्र (New Areas)
  4. नए अवसंरचना (New Infrastructure)

Make in india project के इन सभी चारों स्तम्भ को जरा समझते है ।

नई प्रक्रिया (New Process )

भारत के इस बेशुमार प्रोजेक्ट से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अकेले कारक के रूप में ही सबसे महत्वपूर्ण पहचान कराई गई है जिसकी मदद से भारत में हो रहे किसी भी कारोबार को आसान और सरल बनाने के लिए सरकारी योजना का पहला और मुख्य कदम होगा।

इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत  नई प्रक्रिया का उद्देश्य होगा कि किसी भी कारोबार या बिजनेस के सम्पूर्ण चक्र को Lisense free और विनिमयमन मुक्त बना दिया जाए।

नई सोच (New thinking)

भारत सरकार की इस योजना के दृष्टिकोण से देश की कमजोर आर्थिक अवस्था को परिवर्तन करके इसमें सुधार किया जा सकेगा और इस प्रोजेक्ट के जरिए उन सभी लोगों को रोजगार भी प्राप्त कराया जाएगा जो भारत की इस नई व्यवस्था को वह अपने नए दृष्टिकोण से देखेंगे। 

नए क्षेत्र (New Areas)

इस योजना के माध्यम से भारत के मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर  क्षेत्र में एक विशेष रूप से परिवर्तन किया जाएगा और इसी के माध्यम से भारत के पढ़े-लिखे बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान भी किए जा सकेंगे।

मेक इन इंडिया के तहत इसमें लगभग 25 कारोबार क्षेत्र शामिल किए गए हैं जिसमें वर्तमान समय में रक्षा उत्पादन, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण के क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर FDI भी शुरू कर दी गई है।

नए अवसंरचना (New Infrastructure)

जैसा कि हम सभी इस बात से अच्छी तरह से अवगत है कि हमारे देश की स्थिति को सुधारने के लिए देश में उद्योगों की वृद्धि होना बहुत आवश्यकता है। और भारत सरकार का मानना है कि High Speed ​​Communication और logistics व्यवस्था के साथ यदि हमारे भारत को new Technology के आधार पर यदि infrastructure उपलब्ध कराया जाए, तो भारत के औद्योगीकरण और smart cities को विकसित होने में बहुत सहायता मिलेगी हो जिसके परिणामस्वरूप आने वाले समय में इनका बहुत उपयोग होगा। इसके साथ-साथ बहुत तेजी से हो रही रजिस्ट्रेशन प्रणाली के माध्यम से new experiment और अनुसंधान कार्यालयों को समर्थन भी प्रदान किया जाएगा।

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के शामिल 25 कारोबार

  1. ऑटो कॉम्पोनेंट(auto components)
  2. रक्षा उत्पादन(defense production)
  3. ऑटो मोबाइल(auto mobile)
  4. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन(electronic systems design)
  5. विद्युत मशीनरी(electrical machinery)
  6. खाद्य प्रसंस्करण(Food Processing)
  7. जैव प्रौद्योगिकी(Biotechnology)
  8. विमानन(aviation)
  9. आईटी(IT)
  10. BPM
  11. मीडिया(Media)
  12. मनोरंजन सेक्टर(entertainment sector)
  13. चमड़ा उद्योग(leather industry)
  14. मीडिया सेक्टर(media sector)
  15. खदान(mine)
  16. फार्मा(Pharma)
  17. बंदरगाह(Port)
  18. गैस(gas)
  19. तेल(oil)
  20. नवीकरणीय ऊर्जा(Renewable energy)
  21. वस्त्र उद्योग(clothing industry)
  22. अंतरिक्ष(space)
  23. थर्मल पावर(thermal power)
  24. पर्यटन स्थल(tourist spot)
  25. राजमार्ग एवं सड़क मार्ग(Highways and Roadways)

Make in India project benefits

  • Bharat के इस मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया और अधिक तेज व मजबूत हो गई है।
  • भारत में मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के आ जाने से मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे अधिक फायदा हुआ है क्योंकि इसकि मदद से भारत में बेरोजगारी को दूर करने के साथ-साथ भारत की स्थिति को और अधिक प्रबल बनाए रखने में सहायता मिलेगी ।
  • Bharat के इस मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के माध्यम से भारत के 25 क्षेत्रों को आगे बढ़ाने और उनके सहयोग में विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिस कारण से वर्ष 2023 तक देश अपनी स्थिति को सुधारने के लिए आगे की ओर एक अच्छी प्रोग्रेस प्राप्त कर पाएगा।
  • इस प्रोजेक्ट के कारण वर्ष 2023 तक देश के लगभग 100 मिलियन से अधिक बेरोजगार परंतु योग्य व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिस कारण से इस योजना को और अधिक मजबूत बनाने में सह्यता मिलेगी।

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट कब लागू हुआ?

देश में निर्माण को बढ़ावा देने एवं संवर्धन के लिए देश के pm Narendra modi जी द्वारा 25 सितम्बर 2014 को इस प्रोजेक्ट यानि ‘मेक इन इंडिया‘ कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिससे भारत को बहु उपयोगी निर्माण एवं निवेश, संरचना और अभिनव प्रयोगों के साथ वैश्विक केंद्र के रुप में बदला जा सके।
Make in India project के चार स्तंभ कौन से हैं?

मेक इन इंडिया पहल के 4 स्तंभ नई मानसिकता, नए क्षेत्र, नई अवसंरचना और नई प्रक्रियाएं हैं। इससे आपको समझ आ गया होगा की मेक इन इंडिया पहल का उद्देश्य केवल विनिर्माण क्षेत्र ही नहीं बल्कि भारत के उन अन्य क्षेत्रों को भी बढ़ावा देना है जिनकी स्थिति आज खराब है। इस योजना के तहत भारत 25 सेक्टर को चिह्नित किया गया है ।

मेक इन इंडिया का चिन्ह क्या है?

इसका जबाब है शेर, यह चिन्ह अशोक चक्र से प्रेरित है जो कि आपको मालूम है की यह निर्माण, शक्ति, और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होने के साथ-साथ एक विशालकाय शेर है। जिसको ध्यान से देखेंगे की उसके अंदर की संरचना किस प्रकार की है ।

इन्हे भी पढे…

Leave a Comment

Index