मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन – Kanya Sumangala Yojana




Kanya Sumangala Yojanaआज – कल देश में लड़कियों की संख्या अत्यधिक कम होने लगी  हैं योगी सरकार इस समस्या पर बेटियों को बचाने के लिए एवं उनकी शिक्षा पर प्रकाश डालने के लिए Kanya Sumangala Yojana की घोषणा की गई हैं। Kanya Sumangala yojanaऑनलाइन आवेदन के लिए Department of women And Child Development की official Website mksy.up.gon.in पर विजिट कर सकते हैं। जैसा आप जानते हैं, कि देश में आज भी ऐसे लोग हैं।

जो  लड़कियों को बोझ मानते हैं और लड़कियों को अभिशाप के रूप में देखते हैं। तथा इसी वजह से ही बेटियों को पेट में मार देते हैं इसे भ्रूण हत्या भी कहते हैं। व अनेक जगहों पर बालिकाओं का बाल – विवाह भी कर देते हैं। योगी आदित्यनाथ जी ने अपने तीसरे बजट पर 2019 में Kanya Sumangala Yojana की घोषणा की थी। Kanya Sumangala Yojana 2022

Kanya Sumangala Yojana – यूपी कन्या सुमंगला योजना 2023

यूपी कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए 1200 करोड़ रु. प्रावधान में रखे गये हैं। सरकार बेटियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक होने तक 15000 रु. की धन राशि उपलब्ध करी गई हैं। जिसे की उनको नियम अनुसार मिलते रहेंगे। सरकार द्वारा इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी विभागों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये हैं। यह योजना सिर्फ यूपी की लड़कियों के लिए हैं। kanya Sumangala yojana यह सरकार के लिए काफी कामगार सिद्ध हो सकती हैं, तथा लोगों की सोच में भी बदलाव आये गया।




बालिकाओं को भी शिक्षित होने व आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा। जिससे 96 लाख परिवारों को लाभान्वित होने की आशंका बताई जा रही हैं। ध्यान रखें यह योजना केवल उत्तर प्रदेश की बालिकाओं के लिए हैं। अगर आप इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना (Mukhymantri krishak durghatna Kalyan Yojana ) – 2022

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (mksy)
उदेश्य

योजना कब लागू हुई

महिला सशक्तिकरण

2019

आवेदन का माध्यम Online and Offline
आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन - Kanya Sumangala Yojana
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन – Kanya Sumangala Yojana

 

मुख्यमंत्री Sumangala योजना की  पात्रता

  • परिवार में अधिकतम दो बालिका होनी चाहिए।
  • यद्यपि किसी महिला को पहले प्रसव से बेटी हैं, तो दूसरे प्रसव के दौरान यदि उसको जुड़वा बेटियाँ हो जाती हैं ऐसी स्थिति में उन तीनों बालिकाओं को इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा।
  • इस आवेदन के लिए बेटी के जन्म के 6 महीने के अंदर ही करना होगा
  • यदि आप  जन्म के 6 महीने बाद इसका आवेदन करोगे तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख होनी चाहिए।
  • यद्यपि किसी परिवार ने किसी बालिका को गोद लिया हो तथा उनको अपने प्रसव से हुई संतान भी लड़की हुई हैं, तो इस स्थिति में भी परिवार की दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • Sumangala yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए।




Kanya Sumangala Yojana के चरणों की श्रेणी इस प्रकार हैं।

इस योजना को 6 श्रेणियों में बाटा गया हैं। जिसका विवरण इस प्रकार हैं-

प्रथम श्रेणी इस श्रेणी के स्वरूप 01 अप्रैल 2019 या उसके पश्चात जिन कन्याओं का जन्म हुआ हो, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
द्वितीय श्रेणी इस श्रेणी के अंतर्गत उन बालिकाओं को सम्मिलित किया जाता हैं जिनका जन्म 01 अप्रैल 2018 से पूर्व हुआ हो तथा एक वर्ष के अंर्तगत सम्पूर्ण टीका करण हो चुका गया हो।
तृतीया श्रेणी जिसने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में बालिकाओं ने प्रवेश लिया हो। तृतीया श्रेणी के अंतर्गत यह बालिकाएं सम्मिलित होगी।
चतुर्थ श्रेणी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छटी कक्षा में प्रवेश लिया हो वह बालिकाएं चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत सम्मिलित हो गई।
पंचम श्रेणी जिसने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो पंचम श्रेणी के स्वरूप वह बालिकाएं सम्मिलित हो गई।
षष्टम श्रेणी जिसने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो वह बालिकाएं षष्टम श्रेणी के अंतर्गत सम्मिलित हो गई।

 

सबसे महत्वपूर्ण जानकारी कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्धित

बहुत से माता – पिता यह पूछ रहे है, कि उनकी बेटी बड़ी हो चुकी हैं। और पहले वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएं क्या अब वह कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। तब हमारा जवाब हाँ होगा, क्योंकि यह आवेदन किसी भी श्रेणी में इसका आवेदन करा जा सकता हैं। और इसको अच्छे से जाने के लिए नीचे पढ़ें- UP board Exam Date 2023 को लेकर छात्रों के लिए बड़ा फैसला

जैसा की आप सभी जानते हैं यह योजना कुल 6 श्रेणियों में बांटी गई हैं। इस श्रेणी का लाभ लेने के लिए प्रथक रूप से आप इसका आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी का पात्र होने पर वह किसी भी श्रेणी में सीधा आवेदन करा सकते हैं। आवेदन करने पर श्रेणी के बाद वह किसी भी श्रेणियों में पात्र होने पर उनका लाभ अमान्य होगा। हमने उदाहरण के लिए यदि आवेदक प्रथम 2 श्रेणियों के लाभ हेतु, आप किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाये तो ऐसी स्थिति में वह सीधे श्रेणी 3 में कक्षा 1 मे प्रवेश के समय इसका लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना की धनराशि एवं लाभ

    • आपको पहली धनराशि कन्या के जन्म पूर्व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त होगी।
    • दूसरी धनराशि कन्या के टीका करण लिये मिले गई।
    • कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 3,000 रु. की धनराशि उसके खाते में डाली जाएगी।
    • कक्षा 8 में प्रवेश लेने पर 5,000 रुपये प्राप्त होंगे।
    • High School (10th) पास होने पर 7,000 रु. प्राप्त होंगे।
    • Intermediate (12th) की परीक्षा पास होने पर 8,000 रु. कन्या के खाते में डाले जाएंगे।
    • कन्या के 21 वर्ष पूरे होने पर उसकी शादी के लिए 2 लाख रु. की आर्थिक रूप से सहायता प्रदान होगी।




FAQs –Mukhya Mantri Kanya Sumangala yojana (MKSY) 2023

प्रश्न: ऑफ़लाइन 2023 के लिए मुख्यमंत्री सुमंगला योजन के लिए आवेदन कर सकते हैं क्या?

उत्तर: हाँ , आप इसके लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं, और उसके लिए आपको एक ऑफ़लाइन एप्लीकेशन फ़ॉर्म डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी Documents के साथ खंड विकास मे अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), परिवीक्षा अधिकारी,एसडीएम , उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करने होंगे।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना Status कैसे चेक करें?

उत्तर: आप आवेदन फॉर्म की स्थिति को जाने के लिए आप MKSY की वेबसाइट पर Login करके Status प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना का पैसे कब आएंगे ?

उत्तर: कन्या सुमंगला योजना का पैसा छ: श्रेणियों में आता हैं, और सबसे पहले कन्या के जन्म पर,तथा दूसरी श्रेणी बालिका के टीका करण पर,श्रेणी 3 के अंतर्गत कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर – 2000 रु. की धनराशि प्राप्त होगी। श्रेणी 4 के अंतर्गत कन्या कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर -2000 रु. की धनराशि प्राप्त होगी। श्रेणी 5 उसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 3000 रु. धनराशि तथा श्रेणी 6 के अंतर्गत High School (10th) पास होने पर 7,000 रु. प्रदान होंगे और Intermediate (12th) की परीक्षा पास होने पर 8,000 रु. कन्या के खाते में डाले जाते हैं।

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना list कब जारी होगी ?

उत्तर: MKSY लाभार्थी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर आप चेक कर सकते हैं।


प्रश्न: कन्या सुमंगला योजना के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता हैं।

उत्तर: आप इस योजना के आवेदन के लिए प्रत्येक श्रेणी का लाभ पाने के लिए अलग रूप से आवेदन भी कर सकते हैं। उदा० के तौर पर आप यदि आवेदक प्रथम श्रेणियों के लाभ हेतु आप किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाते हैं तो इस स्थिति में वह सीधे श्रेणी ३ के तहत कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने के समय आप इस योजना का लाभ प्रदान कर सकते हैं।

Leave a Comment

Index