Flipkart भारत की तेजी से बढ़ती तथा एक सफल eCommerce company है। तथा भारत की बढ़ती Online shopping की संख्या को इसकी सफलता का श्रेय eCommerce company को जाता है। इसमें कपड़ों से लेकर एलेक्ट्रॉनिक्स items तथा इसमें विभिन्न तरह के उत्पाद ऑफर किये जाते है। जिन्हें आप घर बैठे ऑर्डर करके online purchasing कर सकते है।
लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें आप पैसे खर्च करने के अलावा आप अच्छी कमाई भी कर सकते है। तथा फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके बहुत से है। जिनमें से एक flipkart affiliate program है जिसके बारे में हम आज आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से flipkart affiliate program को सीख और समझ कर आप लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते है।
Flipkart affiliate program क्या है?
Flipkart affiliate program का मतलब है कि जब आप फ्लिपकार्ट की मदद फ्लिपकार्ट के उत्पादों का प्रचार करने में करते है। तब इसके बदले में आपके कमीशन के रूप में Flipkart अपने मुनाफे का कुछ % आपको प्रदान है। यही फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम कहलाता है। यह आपके लिए एक बेहतरीन तरीका पैसे की कमाई का है। तथा इसमें आपको अधिक से अधिक खरीदारों को खोजने में मदद केवल फ्लिपकार्ट को करनी होगी।
आप Flipkart वेबसाइट के किसी उत्पाद का बैनर या लिंक डालकर उसका प्रचार अपनी वेबसाइट या फेसबुक / ट्विटर पेज में करें। अपनी वेबसाइट जब भी कोई उपयोगकर्ता फ्लिपकार्ट वेबसाइट के बैनर या लिंक पर आपकी वेबसाइट या फेसबुक / ट्विटर पेज से क्लिक करता है। तथा वहाँ से वह खरीदारी करता है तो उसके लिए कमीशन आपको कंपनी द्वारा प्राप्त होता है।
आपकी वेबसाइट फेसबुक / ट्विटर पेज से जीतने ज्यादा उपयोगकर्ता फ्लिपकार्ट वेबसाइट के बैनर या लिंक पर क्लिक करेंगे आप उतना ही पैसा अधिक कमीशन प्राप्त करके कमा सकेंगे। तथा आज के समय में affiliate marketing पैसे कमाने का बहुत अच्छा साधन है।
Flipkart affiliate programme से पैसे कैसे कमाएं?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए यह भी आवश्यक है कि एक वेबसाइट या फेसबुक / ट्विटर पेज आपके पास हो। तथा आप इसके माध्यम से अधिकतम खरीदारों तक पहुँच सकते है। तथा अपनी कमाई और बिक्री की क्षमता को भी बढ़ सकते है।
जब फ्लिपकार्ट के उत्पाद को विजिटर आपकी वेबसाइट से खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके आप उसे फ्लिपकर्स वेबसाइट से खरीदते है तब आपको कमीशन फ्लिपकार्ट द्वारा मिलता है तथा इस तरीके से आप पैसे कमा सकते है।
flipkart affiliate program भुगतान प्रणाली क्या है?
flipkart affiliate program के माध्यम से भुगतान प्राप्त दो तरीके से कर सकते है पहला गिफ्ट वाउचर तथा दूसरा ईएफटी। यदि आप भुगतान प्राप्त गिफ्ट वाउचर के माध्यम से करना चाहते है। तो तब रेफरल फीस फ्लिपकार्ट जमा करेगा। जब तक कि कम से कम कुल राशि 250 रुपये नहीं हो जाती है। यदि आप ईएफटी के माध्यम से भुगतान चाहते है। तो तब यह रेफरल फीस जमा करेगा। जब तक कि कुल राशि 2,500 रुपये नहीं हो जाती। तथा बैंक के माध्यम से इसमें भुगतान होगा। इसलिए आपको इसके लिए बैंक से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी भी आपको देनी होगी।
flipkart affiliate marketing से आप कितना कमा सकते है?
चूंकि उत्पादों की बहुत बड़ी रेंज फ्लिपकार्ट के पास है। इसलिए उत्पादों को इस कंपनी ने कुछ कैटेगरी में बाँट दिया है। जैसे – किताबें, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े आदि और भी है। तथा एफिलिएट कमीशन प्रत्येक कैटेगरी का समय – समय पर फ्लिपकार्ट द्वारा तय किया जाता है।
आपके एफिलिएट अकाउंट में कमीशन कमीशन टैब में दिए गये कमीशन के प्रतिशत के अनुसार डाल दिया जाता है। यह बिक्री मूल्य आमतौर पर 1% से 15% तक होता है। तथा यह देखने के लिए कि आपको किस उत्पाद में किस कैटेगरी का कितना कमीशन मिलेगा। तथा आप आप flipkart affiliate programme प्रोग्राम में Login करें तथा कमीशन टैब पर आप मेन्यू बार में क्लिक करें। यहाँ पर भी सारी जानकारी दे हुई होती है।
आपको जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ही आपको फायदा होगा। जैसे यदि 1, 000 से 5, 000 तक का होता है तो आप 15 से 20 हजार रुपये तक प्रति महीने में कमा सकते है और यदि आपके flipkart affiliate link पर अधिक ट्राफिक होता है तो आप लाखों रुपये प्रति महीने कमा सकते है।
flipkart affiliate registration किस प्रकार् करें?
यदि आपने अपना मन बना लिया है की आपको flipkart affiliate program से earning करनी है तो आपको उसके लिए सबसे पहले अपने आप को flipkart affiliate register करना होगा जिसका प्रॉसेस हमने आगे बताया है आप उसी को फॉलो करके आप अपना flipkart affiliate registration कर सकते है :-
- सबसे पहले आपको flipkart affiliate registration करने के लिए फ्लिपकार्ट एफिलिएट पोर्टल पर जाना होगा जिक्स आलीनक हमने आगे दिया है https://affiliate.flipkart.com इस पर आपको क्लिक करके flipkart affiliate पेज को ओपन करें।
- ध्यान रहे की यदि आप flipkart affiliate program में पहले से ही रजिस्टर हैं, तब आपको सीधे लोगिन करना है और registration करने की आवश्यकता नहीं है ।
- अब आपके सामने एक ऑप्शन “Join Now” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।
- फिर रजिस्टर अपने आप को रजिस्टर करने के लिए flipkart द्वारा मांगी गई सभी जानकारी भरणी है जैसे email ID, Password इत्यादि और इसके बाद आपके सामने कुछ terms and condition दिखाई देंगे जिनको आपको पढ़कर अपनी सहमति देनी होगी ।
- अब इसके बाद आप को Register button पर क्लिक करना होगा। और यहाँ पर आपका registration पूरा हो चुका है ।
Online Money Earning, Flipkart affiliate program से घर बैठे मोबाईल से करें income
flipkart affiliate program में आप सफलता पूर्वक register हुए हैं या नहीं इसको भी आप एक बार verify जरूर कर लें। verify करने के लिए आप अपनी email को चेक कीजिए यदि आपके पास flipkart affiliate programme से email आ जाती है तब आप समझ लीजिए कि आपका flipkart affiliate registration successful हो चुका है ।
इसके बाद आपको flipkart affiliate login करना होगा और उसमे आपको अकाउंट डिटेल पर क्लिक करके आपको अपने अकाउंट के लिए कुछ और जानकारी भरनी होगी, जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, आपका पता pin code सहित , आदि. फिर आप ‘Save changes ’ बटन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट या अपनी social sites जैसे facebook , WhatsApp आदि की जानकारी सेनी होगी जिसके माध्यम से आप अपनी online marketing शुरु करेंगे यदि आपके पास वेबसाईट है तब आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल, वेबसाइट टाइप और उस पर आने वाले महीने के विजिट्स आदि की जानकारी भी साझा करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी पेमेंट डिटेल भरने के लिए भी कुछ जानकारी भी देनी होगी जहां पर आपको बताना होगा कि, आप किस तरह आप affiliate marketing के पैसे प्राप्त करेंगे.
इस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट अकाउंट बनाकर आप एक अच्छी income पाने के लिए तैयार हो जाओगे ।
flipkart affiliate marketing में करें कैटेगरी का चयन
जब आप एक बार आपका flipkart affiliate registration पूरा हो जाता है और फिर आपका flipkart affiliate account बन जाता है, तब उसके बाद आपको इसके बारे में थोड़ी सी रिसर्च करनी चाहिए। आप इसके लिए यह तय करें कि, आप फ्लिपकार्ट की सभी कैटेगरी को promote करना चाहते है या इसके अलावा आप रिसर्च किसी भी प्रकार की कैटेगरी के बारे में भी कर सकते है। कि आपको किस उत्पाद में किस कैटेगरी का अधिक लाभ प्राप्त होगा। यह सब निश्चित करने के लिए आप निम्न सुझाव पर नजर डालें –
- यह निर्धारित करने में आपकी रुचि आपकी सहायता कर सकती है। कि किन उत्पादों को आप प्रमोट करेंगे तथा आपको यदि रुचि किसी विशेष कैटेगरी में है। तो आपको काम करना उसके उत्पादों के साथ करना चाहिए। क्योंकि आपको अधिक ज्ञान तथा अनुभव उसके बारे में होगा। और आप प्रमोट अच्छी तरह से भी कर सकेंगे। जैसे यदि आपकी फैशन में रुचि है तो आप समान, कपड़े, तथा इसी तरह की कैटेगरी के साथ काम करें।
- affiliate marketing में आपका कौशल एक ऐसा सूचक है जो आपको यह फैसला लेने में मदद करेगा। कि आपको किस कैटेगरी के उत्पादों का चयन करना होगा। तथा सभी कैटेगरी के साथ कुछ लोग काम करना चाहते है। जबकि हमें ध्यान केंद्रित कुछ कैटेगरी पर करना चाहिए। जो कि अधिक फायदेमंद हमारे लिए हो।
- affiliate marketing में आपका अनुभव आपके द्वारा चुनी गई कैटेगरी में आपकी सफलता को प्रभावित करेगा। उदाहरण के लिए – यदि आप electronics gadgets की category को चुनते है, तो उससे संबंधित या फिर technical विशेषज्ञता आपके पास होनी चाहिए। ताकि आप लोग समझ सकें कि अन्य की तुलना में कौन स उत्पाद बेहतर है। तथा खरीदारों को कैसे मदद कर सकता है। इससे आप अधिक खरीदारों को समझाने में उत्पाद को खरीदने के बारे में सक्षम होंगे।
आप इस तरह से कैटेगरी तय कर सकते है। आप यदि flipkart affiliate programme के साथ काम करना चाहते है। तथा आपके पैसे कमाने की प्रक्रिया यहीं से शुरू हो जाती है।
flipkart affiliate commission और income कैसे चेक करें?
आपको flipkart affiliate marketing के माध्यम से कितनी कमाई की है। आप menu bar में यह देखने के लिए overview विकल्प पर क्लिक करें तथा यहाँ कितनी कमाई आपने की है, आपको कितना भुगतान होना बाकी है, तथा कितना ट्रैफिक है, और कितना हो चुका है आदि ऐसी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी। यदि यहाँ पर कुछ भुगतान पेंडिंग है तो वह 20 से 25 दिनों के अंदर approve हो जाएंगे। आप इस तरह से आसानी से फ्लिपकार्ट एफिलिएट में अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।
- Mgnrega Payment Status कैसे चेक करें : how to check मनरेगा पेमेंट
- UP Rojgar Mela 2023 और जिलेबार रजिस्ट्रेशन सूची @ Sewayojan up nic in
- UP labour card status check Online 2023 तथा इसे बनवाने के लाभ
- One Nation One Ration Card 2023 क्या है और इसका online आवेदन कैसे करें
flipkart affiliate link generator से कैसे करें लिंक generate?
आपका एक बार affiliate account बन गया, तथा आपको इसके बाद लिंक जनरेट उस उत्पाद के लिए करना होगा, जिसका प्रचार करना आप चाहते है इसके लिए हमने अपने इस आर्टिकल में निम्न चरणों को प्रस्तुत किया है इसे पढ़कर आप इसका लाभ उठा सकते है-
- आपको सबसे पहले flipkart affiliate account login करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको डैशबोर्ड पर पहुंचना होगा। इसके बाद यहाँ पर आपको कुछ विकल्प बाएं हाथ की तरफ देखाई देंगे, आपको वहाँ से affiliate tools पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने और कुछ विकल्प होंगे जैसे बैनर, तथा प्रोडक्ट लिंक, प्रमोशन बैनर्स, सर्च टूल्स, विजेट्स, एवं एपीआई’स आदि। आपको प्रोडक्ट लिंक यहाँ से पहले तथा बैनर पर आपको क्लिक करना होगा।
- तथा आपको यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपसे उस कैटेगरी तथा उत्पाद के बारे में पूछा जायेगा। जिसे आप बेचना चाहते है आपको उसे Enter करने Search बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद वह उत्पाद आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। तथा आपको उसके नीचे एक लिंक बटन देखाई देगी। उस बटन को आपको क्लिक करना होगा।
- फिर यहन पर आपको कुछ मल्टीप्ल बटन के विकल्प दिए होंगे। तथा एक बटन आप अपनी पसंद का चुन सकते है। इसके बाद आपको Ok बटन पर क्लिक करना होगा। जिससे आपको एक कोड मिलेगा। तथा इस तरह से आपको यहाँ से एफिलिएट कोड उस उत्पाद के लिए प्रदान हो जाएगा। जिसका उपयोग आपको अपनी वेबसाइट पर करना होगा। तथा जिसका आप चयन कर रहे है प्रत्येक उत्पाद के लिए एफिलिएट कोड अलग होगा।
- इसके अलावा यदि आप न्यू ऑफर अपनी वेबसाइट में या बैनर्स की लिंक के माध्यम से प्रचार करें, तो यह और भी आपके लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि लोग ऑफर देखना ही पसंद करते है। तथा आप इसके लिए प्रमोशन बैनर पर एफिलिएट टूल्स में जाकर क्लिक कर सकते है।
- यहाँ कुछ बैनर आपके सामने देखाई देंगे, उनमें से किसी भी बैनर का आप चयन कर सकते है। आपको वहीं पर जनरेट कोड बटन आपको दिखेगी। आपको उसके लिए क्लिक करके उस बैनर के लिए आप कोड जनरेट कर सकेंगे। तथा अपनी वेबसाइट में उसे भी कॉपी करने आप उसे प्रमोट कर सकते है।