E Shram Card Nipun Yojana 2022: आवेदन करने से मिलेगा 2 लाख का लाभ

E shram nipun yojna भारत सरकार के शहरी और ग्रामीण मंत्रालय (MoHUA) द्वारा भारत के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले श्रमिकों और उनके भविष्य को उज्जवल करने के लिए e shram card nipun yojana की शुरुआत की गई हैइस योजना के माध्यम द्वारा रिकॉग्‍निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL) और फ्रेश स्‍किलिंग कौशल और सर्टिफिकेट देने की पहल की गई है nipun yojana के तहत सरकार उन सभी युवाओं को रोजगार का अवसर दे रही है जो श्रमिक हैं nipun yojana के द्वारा श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करवा सकता है और इस योजना का लाभ कैसे ले सकता है इस योजना में किस प्रकार सर्टिफिकेट मिलेगा और इस योजना के तहत की श्रमिक को ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा 3 वर्षों तक किस प्रकार दिया जाएगा सभी जानकारी को नीचे पढ़ें विस्तार पूर्वक|



E Shram Card Nipun Yojana  2022 क्या  हें ?

nipun yojana

  • केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में निपुण योजना को इ श्रम कार्ड के साथ जोड़ा गया है ताकि सभी श्रम कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकें nipun yojna 2022 श्रमिकों को भारत में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनकी स्किल डेवलप हो सके और फिर उन्हें रोजगार का अवसर दिलाया जाएगा इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट ले चुके व्यक्ति बहार अन्य किसी देश में भी जाकर कार्य कर सकते हैं अभी तक इस योजना के तहत 80000 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है
    nipun yojna के अंतर्गत प्रशिक्षण पा चुके श्रमिक भारत के अलावा अन्य किसी देश में भी जाकर नौकरी कर सकते हैं सरकार के निर्देशानुसार इस योजना के तहत लगभग 12 हजार श्रमिकों को अन्य देश में रोजगार प्राप्त कराया जाएगा

eSHRAM Card 2022 Update | How to get benefits of eshram 2 lakh Insurance

  • इस योजना की देखरेख के लिए सरकार द्वारा Additional Secretary Commission Director के तहत एक कमेटी बनाई जाएगी जिसके अंतर्गत इस योजना की देखरेख की जिम्मेदारी दी जाएगी
  • E Shram Card Nipun Yojana
    आरपीएल के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट एवं सर्टिफिकेट तथा अन्य देशों में नौकरी के अवसर प्राप्त कराए जाएंगे और श्रमिकों के लिए उनके जीवन को सफल बनाया जाएगा

E Shram Card Nipun Yojana से मिलने वाले लाभ ?

भारत सरकार द्वारा nipun yojana 2022 अंतर्गत उन सभी श्रमिकों को रोजगार दिलाना है जो निर्माण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं इस योजना के अंतर्गत उनकी स्किल को डिवेलप किया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग देकर उनके भविष्य को संवारा जा सके nipun yojana के अंतर्गत ट्रेनिंग लिए हुए सभी श्रमिकों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिससे वह विदेश में भी जाकर रोजगार कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लिए और रोजगार कर रहे श्रमिक की दुर्घटना के कारण यदि मृत्यु होती है तो श्रमिक को 3 वर्षों तक ₹200000 तक का बीमा दिया जाता है

Nipun Yojan 2022 में registration कसें करे ?

जिन श्रमिकों ने e shram card  रजिस्ट्रेशन करवाया था उन सभी के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया होगा जिसमें लिखा होगा skill nipun yojana और नीचे एक link दी गई होगी आपको सीधे उस लिंक पर क्लिक कर  ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है जिन व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता है अपने पास में किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह भी करवा सकते हैं https://www.skillindia.gov.in/NIPUN जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आप सीधा स्किल इंडिया की वेबसाइट रीडायरेक्ट हो जाते हैं

nipun yojana




अब आपके सामने स्किल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट का फोन पर आ जाएगा जिसमें आपको ऊपर की तरफ लॉगइन और रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसमें आप रजिस्ट्रेशन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने nipun yojana के लिए श्रमिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फॉर्म खुलकर आ जाता है इसमें आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन में कैंडिडेट सेलेक्ट करना होगा जैसे ही आप कैंडिडेट पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाता है

Eshram Card New Update 2022 , मिलेगा 2 लाख रुपये तक के insurance का लाभ

यहां पर आप दी गई जानकारी के अनुसार nipun yojana के लिए अपना फॉर्म पूर्ण रूप से भरेंगे जिसमें सबसे पहले कैंडिडेट का नाम भरना होता है फिर उसके माता पिता का नाम भरना होता है यह परिवार के अन्य किसी व्यक्ति का भी नाम था जा सकता है फिर वह अपनी जन्म तारीख भरे अपना लिंक वहां पर भरे ईमेल एड्रेस और अन्य सभी जानकारी को पूर्ण रूप से पढ़ने के बाद नीचे अपना सही से एड्रेस भरे इसमें आपको अपनी एजुकेशन डिटेल करनी होगी जो आपने एजुकेशन में कोई डिग्री या एग्रीकल्चर से पढ़े हैं या अन्य किसी भी सब्जेक्ट से पढ़े हुए हैं वहां पर सहित डिटेल्स भरे चौथे कॉलम में आपको अपनी Associated Program के विषय में बताना है या आप ही से भरने से छोड़ भी करते हैं यह अतिरिक्त के रूप में भरा जाएगा पांचवा कोल्लम रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान पूर्वक स्पष्ट करें इसमें आपको Interested In चुनना होगा जिसमें आप PMKVY Training & Placements के कॉलम को ही भरें अब नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर कर फॉर्म को सबमिट करें जैसे जी आप फॉर्म सबमिट करते हैं आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है और आपके सामने आप का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाइए देने लगता है इसे आप कहीं लिख लेंगे या इसका फोटो खींच लेंगे

Login करने के बाद Form complete कसे भरें ?

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको जो आईडी और पासवर्ड मिलता है अब उसे आप लोग इन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर कर वहां पर उसे भरेंगे जैसे ही आप ही से भर लेते हैं आपके सामने एक पेज खोलकर आता है जिसके ऊपर लिखा होता है my training इसे नीचे आप nipun yojana के लिए आपका आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है यहां आप सबसे पहले अपने राज्य को चुनेंगे फिर आप अपने अगले ऑप्शन में अपने जिले का चयन करेंगे जिले का चेक करने के बाद आप अपने जॉब रोल को भरेंगे




का मतलब है कि आप किस सेक्टर में काम करना चाहते हैं मतलब जैसे आप एग्रीकल्चर काम करना चाहते हैं या नंबर का काम करना चाहते हैं या अन्य किसी भी काम को आप चुन सकते हैं ध्यान दें कि यह फॉर्म आपके ट्रेनिंग सेंटर के लिए भरा जा रहा है इसमें भी जानकारी दें जहां से आपका ट्रेनिंग सेंटर आपके पास पड़ता होगा आपकी इच्छा जहां ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग लेने की हो इसी प्रकार आगे आप इस फॉर्म को दी गई जानकारी के अनुसार पूर्ण रूप से भर लेंगे
जैसे आप इसे पूरा भर लेते हैं नीचे आपको ट्रेनिंग सेंटर और उसके कांटेक्ट नंबर दिए जाएंगे जिसे आप कॉल कर सकते हैं या सीधे ट्रेनिंग सेंटर भी जा सकते हैं यह ट्रेनिंग 3 महीने की एक कंपलीट ट्रेनिंग दी जाती है इसके बाद आपको सेंटर द्वारा दिया जाएगा कहीं पर भी जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं

E shram card nipun yojana 2022 में 2 लाख का बीमा लाभ क्या हें ?

जिन व्यक्तियों का श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन है उन्हें नई श्रमिक योजना के तहत जोकि nipun yojana है इसके अंतर्गत यदि किसी दुर्घटनाग्रस्त होकर श्रमिक की मृत्यु होती है तो उसे सरकार द्वारा 3 वर्षों तक ₹200000 तक का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा

यदि आपको nipun yojana से जुड़ी कोई जानकारी समझ में नहीं आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं जिसकी प्रतिक्रिया हम जल्द से जल्द आप तक पहुंचाएंगे यदि हमारी इस पोस्ट में आपको कोई गलती दिखाई दे रही हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बताएं हम उसका समाधान इस पोस्ट को अपडेट कर कर कर देंगे अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट upupcmyogi.com पर सर्च कर सकते हैं

sukanya samriddhi yojana 2022

Leave a Comment

Index