E shram card New Update 2022: Check Payment Status

हम आपको अपनी पोस्ट में e shram card के बारे में बताएंगे की e shram card क्या है और e shram card क्यों बनाया गया है इसकी क्या आवश्यकता है, और किसके लिए है, और e shram card के क्या-क्या बेनिफिट्स भारत सरकार द्वारा दिए गए हैं और आने वाले समय में क्या भारत सरकार e shram card को लेकर क्या कोई नई योजनाएं लेकर आएगी या आने वाले समय में एवं कार्ड धारक को क्या कुछ और फायदा या और अच्छी बेहतर सुविधाएं उनके कार्यक्षेत्र में मिलेंगी इन सब विषयों को लेकर आज हम इस पोस्ट में चर्चा करेंगे आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आप अपने सभी सवालों के जवाब यहां पर पाएं ।

E shram card क्या है ?

हम बात करें e shram card क्या है तो हम आपको बता दें कि e shram card एक ऐसा कार्ड है जिसके द्वारा जो ऐसे मजदूर है जिनका कहीं पर कोई भी रिकॉर्ड नहीं है किसी के पास कोई भी डाटा नहीं है यहां तक कि सरकार के पास भी डाटा नहीं था की ये काम क्या करते है और किस कार्य में इनको महारत हाशिल है यानि ऐसे मजदूर जो अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करते हैं उन मजदूरों का एक ऐसा डाटा तैयार किया जा रहा है जो कि सरकार के पास सुरक्षित हैl


और यदि आने वाले समय में भारत सरकार उनको उनके उस काम से संबंधित रोजगार देने के लिए कुछ और नई पहल करके रोजगार उपलव्ध करने की कोशिश भी कर सकती है और कुछ भी नहीं तो कुछ आर्थिक मदद मिल सके l

e shram card पर भी एक 12 अंको का नंबर होता है जिसे हम UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) भी कहते है ये नंबर भी ठीक उसी प्रकार से कार्य करता है या उसी प्रकार से आपके कार्य क्षेत्र के DATA को सुरक्षित रखता है जैसे की Adhaar card की जानकारियों को सुरक्षित रखा जाता है l

आगे हम बात करें जो व्यक्ति सरकारी और गैर सरकारी नौकरी भी करता है उनके पास भी एक UAN नंबर होता है वहां पर भी इसको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के रूप में जाना जाता है केवल अंतर इतना होता है की उनके DATA का इस्तेमाल EPF के लिए प्रयोग किया जाता है l

E shram card में कौन श्रमिक होंगे पंजीकृत ?

e shram card में वह सभी श्रमिक पंजीकृत होंगे जिनका कहीं ही कोई रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण नहीं है जैसे कि वे श्रमिक जो किसी दूसरे के यहां पर मजदूरी करते हैं जैसे कि घर में काम करने वाली बाई या अपना कोई छोटा रोजगार करता है जैसे कि रोड साइड बैठे हैं रेहड़ी पटरी वाले ऐसे सभी मजदूर इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिनको e shram card से उनको अपनी एक पहचान मिल जाएगी कि बह किस कार्य से संबंधित है ।

E shram card में कितने श्रमिक होंगे पंजीकृत ?

हमारे देश में लगभग 38 करोड़ ऐसे श्रमिक है जिनका अभी तक कहीं पर कोई डाटा उपलब्ध नहीं था तो ऐसे में इन सभी श्रमिकों का यह e shram card बनाना जरूरी है और यदि हम बात करें कि अभी तक कितने e shram card बन चुके हैं या कितने श्रमिकों को यह e shram card मिल चुका है तो हम आपको बता दें भारत सरकार द्वारा अभी तक श्रम कार्ड की संख्या 27 करोड़ 70 लाख 29 हजार 68 हो चुकी है जिसमें यह श्रमिक इस e shram card में पंजीकृत हो चुके हैं यह डाटा मार्च तक का है जो कि इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर दिखाया जा रहा हैl


E shram card योजना का क्या है उद्देश्य ?

e shram card के सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जो भी श्रमिक किसी असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनका डाटा एकत्रित करके उनको उनके हिसाब से योजनाओं का लाभ देना इसका एक हम बहुत ही अच्छा था उदहारण आपको देना चाहते हैं जैसे करोना काल में इन सभी मजदूरों के रोजगार बंद थे लेकिन भारत सरकार उस वक्त इन के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं कर पाई थी क्योंकि भारत सरकार के पास इस वक्त इन सभी श्रमिकों का कोई डेटाबेस नहीं था यदि भारत सरकार के पास कोई डेटाबेस होता तब उस समय भी इनको बहुत सहयता प्रदान की जा सकती थी l

E shram card के लिए किन किन दस्तावेजो के आवश्यकता होती है ?

हम आपको इसकी भी जानकारी दे देते है की e shram card बनबाने के लिए किन किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है :

  • Adhaar card (आधार कार्ड)
  • Bank Passbook (बैंक पासबुक)
  • Contact Number (मोबाइल नंबर )

(ध्यान रहे की एक मोबाइल नंबर पर केवल 3 ही e shram card ही वनाये जाते है यदि ये आप 3 से ज्यादा e shram card पर एक ही नंबर लगवाते है तब e shram card से मिलने वाली योजना राशि नहीं मिलेगी )

  • नॉमिनी जानकारी (Nominee details )

E shram card को बनबाने के लिए किन शर्तो को पूरा करना होता है ?

  • सबसे पहले आवेदक की उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच होनी चाहिएl
  • आवेदक किसी सरकारी या गैर सरकारी किसी भी कंपनी में कार्यरत ना हो यानी कि उसका EPF नहीं कटता हो यानि की EPF मेंबर नहीं होl
  • आवेदक आवेदक ESIC  का लाभ नहीं ले रहा हो, ESIC  क्या है जानने के लिए यहां क्लिक करेंl

E shram card को कैसे करे Online apply ? ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं ?

हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बताएँगे की आप e shram card को very easy तरीके से कैसे वना सकते हैं बस आप दिए गए steps को पढ़कर आगे बढ़ते रहें l

e shram card योजना जो भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही है इसमें एक खास बात यह है कि आप इस योजना में online registration अपने घर बैठे हुए भी कर सकते हैं परन्तु यदि e shram card में आप खुद से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप के Adhaar card पर मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है,और यदि आपके adhaar card पर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center ) पर जाकर अपना e shram card बनबा सकते है ।



  • सबसे पहेले अपना ब्राउज़र पर जाकर गूगल में e shram card सर्च करें l
  • हम e shram card की official वेबसाइट (ई श्रमिक पोर्टल)  https://eshram.gov.in/ जाएँ l
  • REGISTER on e-Shram पर क्लिक करें l
  • अब आप e shram portal के SELF REGISTRATION पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको आधार लिंक मोबाइल और Captcha भरकर Send OTP पर क्लिक करना हैंlEshram

(ध्यान रहे कि सें Send OTP बटन पर click करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि श्रम कार्ड उन्हीं व्यक्तियों का बनेगा कि जो व्यक्ति किसी फैक्ट्री या कंपनी में वर्क नहीं कर रहे हो या यानी कि जिनका EPF नहीं कटता हो यदि EPF खाताधारक है या फिर ऐसे व्यक्ति जिनका ESIC (एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) में सम्मिलित इन आप्शन को भी (NO पर ) हमें check mark करना है यदि हम YES पर check mark करते है तब इसका मतलब साफ हो जाता है कि “आप पंजीकरण के लिए पात्र नहीं हैं क्योंकि आप EPFO/ESIC के सदस्य हैं।और आप Send OTP पर click नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये बटन Disable हो चूका होगा )



  • फिर OTP भरकर submit पर क्लिक करेंगे इसके बाद अली स्क्रीन खुल जाएगी जहाँ पर हमने Adhaar Number और Captcha भरकर terms & condition को check करने के बाद submit बटन पर क्लिक करेंगे l
  • जहाँ पर आपके Registred Number पर UIDAI आधार Autentication के लिए OTP आएगा जिस OTP के द्वारा आप अपने आप को Validate करेंगे इसके बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी l

https://upcmyogi.com/

(How to update your aadhar details at Home जानने के लिए क्लिक करें l)

  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल में आकर मांगी गयी जानकारी को सही – सही भरकर (PERSONAL INFORMATION, ADDRESS, EDUCATION & INCOME , OCCUPATION & SKILLS, BANK ACCOUNT DETAILS) भरकर आप अपनी प्रोफाइल का preview जांचे यदि सभी इनफार्मेशन सही भरी गयी है तब generate UAN पर क्लिक करें lhttps://upcmyogi.com/
  • Download UAN Card पर क्लिक करके आप अपना e shram card डाउनलोड करलें lhttps://upcmyogi.com/

(आपका UAN कार्ड कुछ इस तरह का डाउनलोड होगा )

E shram card के पैसे कैसे check करें ?

आगे हम आपको बताते है की आप अपने e shram card की पेमेंट कैसे check करेंगे l

  1. सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लॉक करेंगे जो की आप सीधे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायंगेl ( website पर जाने के लिए नीचे दी हुई image पर या क्लिक करें )
    https://upcmyogi.com/
  2. फिर आपको मोबाइल नंबर भरकर search के बटन पर click करना है बस इतने से ही आपको  Rs 1000 जानकारी मिल जाएगी l

(स्क्रीन shot दिया हुआ है जिस प्रकार से आपको ये स्क्रीन show होगी )

https://upcmyogi.com/

योजना का नाम Eshram Card Yojna (ई श्रम कार्ड योजना )
e shram card योजना का उद्देश्य Eshram कार्ड योजना के द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों का डाटा तैयार करना और आधार कार्ड से लिंक करना जिससे कि आने वाले समय में सरकार इनके लिए कोई रोजगार स्कीम या अन्य योजनाएं ला सकेंl
e shram card योजना की शरुआत 26-08-2021
e shram card योजना किसके द्वारा चलाई गई माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा

Honorable Prime Minister shri Narendra Modi Ji

official Website https://eshram.gov.in

 

Leave a Comment

Index