Digishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone








जैसा कि मैं आप सभी जानते है, कि हाल ही में UP Government के द्वारा free Smartphone तथा free Tablet योजना launch की गई है जिसमे प्रदेश के सभी युवाओं को को college में पढ़ते है उन्हे Smartphone तथा Tablet दिलाया जा सकेगा। सरकार के द्वारा इसके लिए मुहैया कराया गया था और सरकार के द्वारा इस योजना के प्रबंधन के लिए digishakti portal up को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत Digishakti Portal 2022 से जुड़ी आपको सारी जानकारी हम बताने जा रहें है। आप भी जिसकी मदद से इस पोर्टल को लॉन्च करने के बाद इसका लाभ उठा सकते है।

हम आपको बता दें कि digishakti portal को लॉन्च करने का उद्देश्य क्या है, और इसके क्या लाभ है। आपको हम अपने इस आर्टिकल में इससे सम्बन्धित सारी जानकारी बताने जा रहें है। तथा आप भी इसको पढ़कर डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तथा लॉगइन के साथ इसकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो आप हमारे इस आर्टिकल को कृपया करके अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें, जिससे इसका लाभ उठाने में आप भी सक्षम हो सकें।  

Digishakti Portal क्या है?  

Digishakti Portal UP Registration 2022 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा Smartphone  तथा यूपी फ्री Tablet योजना को योगी ने लॉन्च किया था। प्रदेश के सभी नागरिकों को इसके माध्यम से Free Smartphone तथा Free Tablet दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च किया गया है। तथा सभी छात्रों का पंजीकरण विश्वविधालय के द्वारा इस पोर्टल के अंतर्गत किया जाएगा।

Digishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone
Digishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone

 

इसके अलावा उनको मिलने वाले Smartphone तथा Free Tablet के वितरण का डाटा भी इस पोर्टल पर स्टोर किया जाएगा। Smartphone 500000 तथा Tablet लगभग 2.5 लाख इस योजना के तहत पहली लौट में वितरित किया जाएगा। तथा दिसंबर के दूसरे सप्ताह से Tablet और Smartphone का वितरण आरंभ कर दिया जाएगा। तथा आवेदन करने के लिए सभी लाभार्थियों को अब किसी भी तरह की कार्यालय या किसी भी तरह की कार्यालय सरकारी जाने की आवश्यकता नहीं है। और सभी लाभार्थियों को इसके अलावा Smartphone  तथा Tablet देने के लिए पंजीकरण कहीं भी करने की आवश्यकता नहीं है।



Digishakti.UP.Gov.in पोर्टल, Digishakti Portal UP Registration

जैसा कि आप जानते थे कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आप लोग को Smartphone तथा Free Tablet योजना के अंतर्गत इस पोर्टल को लॉन्च आवेदन करने के लिए किया गया है। तथा इस Digishakti पोर्टल को लॉन्च करने का माध्यम यहीं है। कि आप यूपी फ्री Tablet तथा Smartphone  योजना से सम्बन्धित इस पोर्टल के अंतर्गत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। और आप इसके अलावा आईडिया लॉगिन, विभाग लॉगिन, यूपी डेस्को लॉगिन, जिला लॉगिन, संस्था लॉगिन, तथा यूएसबी लॉगिन भी कर सकते है। इस पोर्टल के अंतर्गत सभी छात्रों को Smartphone  तथा Tablet स्पेसिफिकेशन भी देख सकते है।

इसके अलावा इस पोर्टल के अंतर्गत सभी पात्र छात्रों को डाटाभी दिया जाएगा। जिसके पश्चात छात्रों की पात्रता का सत्यापन इस पोर्टल के द्वारा किया जाएगा। पात्रता का सत्यापन करने के बाद Smartphone  तथा Tablet सभी छात्रों को वितरित कराए जाएगे।

विश्वविधालय स्तर पर Digishakti UP Portal पर डाटा फीडिंग की जाएगी?

यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी लाभार्थियों का डाटा फिर किया जाएगा। छात्रों का डाटा महाविधालय के द्वारा विश्वविधालय को दिया जाएगा। तथा यह डाटा फीड विश्वविधालय digishakti portal up के अंतर्गत करेंगे। जिसके बाद इस योजना का लाभ पात्र छात्रों को दिया जाएगा। अब तक डाटा पोर्टल पर कुल 2700000 छात्रों को अपलोड किया जा चुका है। तथा जो भी छात्र है डाटा फिटिंग की प्रक्रिया उन सभी को जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा।

और इसके अलावा सभी छात्रों को समय – समय पर उनके ईमेल आईडी एवं मोबाइल के अंतर्गत वितरण से सम्बन्धित जानकारी भी दी जाएगी। जेम पोर्टल पर Tablet तथा Smart Phone खरीदने के लिए 4700 करोड़ रुपए का टेंडर सरकार के द्वारा जारी कर दिया है।

कई कम्पनीयों ने जिसके लिए टेंडर किए है। तथा इन कंपनियों में LAVA, SAMSUNG, ACER इत्यादि ऐसी बहुत सारी कंपनियों को इसमें शामिल किया है। Work Order दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी करने की संभावना है। भविष्य में सभी विधार्थीयों को Digishakti Portal के अंतर्गत शिक्षण साम्रगी भी उपलब्ध कराया जाएगा।

UP Digishakti Portal Highlights

योजना का नाम       Digishakti Portal
लाभार्थी     नागरिक उत्तर प्रदेश के
उद्देश्य   
आरंभ किसने की रकार उत्तर प्रदेश
वर्ष  2022
वेबसाइट आधिकारिक Here Click
उद्देश्य                              Smartphone , यूपी फ्री Tablet योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना
राज्य                                उत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन

 

Digishakti.up.gov.in पोर्टल के मुख्य तथ्य

  • छात्रों को Tablet तथा Smartphone, फ्री Tablet Smartphone योजना के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही उनको कैरियर व शैक्षणिक संबंधी जानकारी भी उनके सशक्तिकरण के लिए प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए स्नातकोत्तर, कौशल, उच्च शिक्षा, स्नातक, डिप्लोमा, विकास, और आईटीआई, तकनीकी शिक्षा, निजी विश्वविधालयों या उत्तर प्रदेश के सरकारी, और संस्थानों से चिकित्सा, अध्ययनरत छात्र, शिक्षा के पाठ्यक्रम में व अन्य छात्र जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुने गए है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र है।
  • छात्र को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए स्थाई निवासी उत्तर प्रदेश का होना अनिवार्य नहीं है। केवल छात्र उत्तर प्रदेश के संस्थान शिक्षण में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश के जो छात्र निवासी है लेकिन किसी दूसरे राज्य में शिक्षा प्राप्त करने के लिए है, तो इस योजना का लाभ उनको प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क की प्राप्ति सरकार द्वारा छत्रों से नहीं की जाएगी।
  • पोर्टल पर कोई भी पंजीकरण करने की छात्रों को आवश्यकता नहीं है।
  • विश्वविधालय के माध्यम से छात्रों का डाटा स्टोर किया जाएगा।
  • तकनीकी प्रक्रिया डाटा स्टोर करने के लिए तैयार की गई है।
  • वितरण डिवाइस से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र शैक्षणिक संस्थान से या फिर डीजी शक्ति के पोर्टल आधिकारिक से सम्पर्क कर सकते है।

Photo

यूपी की Tablet योजना । Digishakti Portal 2022 का उद्देश्य?

UP free tablet yojana डीजी शक्ति पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पात्र छात्रों का पंजीकरण Free Smartphone /यूपी free tablet योजना के अंतर्गत करना है। इसके अलावा वितरण के डाटा को एवं योजना के प्रबंधन को इस Digishakti portal 2022 के माध्यम से डाटा का स्टोर किया जाएगा। यूपी फ्री Tablet / Smartphone  योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेश के नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तथा डाटा विश्वविधालय स्तर पर सभी छात्रों को फीड किया जाएगा।



जिसके पश्चात इस योजना का लाभ सभी पात्र छात्रों को प्रदान किया जाएगा। तथा इस प्रक्रिया से पैसे और समय दोनों की बचत होगी। इसके अलावा पारदर्शिता भी प्रणाली में आएगी। भविष्य में विधार्थीयों को डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से शिक्षण साम्रगी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

UP Digishakti Portal 2022 के लाभ और विशेषताएं | यूपी फ्री Smartphone योजना

  • हाल ही में उत्तर प्रदेश द्वारा Smartphone /यूपी फ्री Tablet योजना लॉन्च की गयी थी। प्रदेश के नागरिकों को इसके माध्यम से मुफ्त Smartphone तथा Tablet प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के आवेदन एवं प्रबंधन के लिए Digishakti portal सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 2.5 लाख Tablet तथा 5 लाख Smartphone पहली लॉट में वितरित किए जाएंगे।
  • Tablet तथा Smartphone का वितरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आरंभ हो जाएगा।
  • आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को ना किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता है। और ना ही किसी प्रकार का पंजीकरण ऑनलाइन करने की आवश्यकता है।
  • पंजीकरण यूनिवर्सिटी स्तर पर इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
  • यूनिवर्सिटी के माध्यम से लाभार्थियों का डाटा फीड किया जाएगा। तथा छात्रों का डाटा महाविधालय द्वारा विश्वविधालयों को दिया जाएगा।
  • छात्रों का डाटा विश्वविधालय पोर्टल पर फीड करेगा। जिसके पश्चात योजना का लाभ छात्रों को प्रदान किया जाएगा।
  • समय – समय पर सभी छात्रों को उनकी ईमेल आईडी एवं मोबाइल के माध्यम से वितरण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • Tablet तथा Smartphone game पोर्टल पर खरीदने के लिए 4700 करोड़ रुपए का टेंडर सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से भविष्य में विधार्थीयों को शिक्षण साम्रगी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • 3708713 छात्र का डाटा अब तक पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।
  • इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्तिगत प्रदान किए गए Smartphone से जानकारी प्राप्त नहीं की जा सकती।
  • संस्थान एनरोलमेंट नंबर के साथ डिवाइस के आईएमइआई नंबर को मैप किया गया है। जिसका उपयोग कैरियर व शिक्षक संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
  • किसी भी प्रकार की ब्राउजर प्रदान की गई डिवाइस से इस योजना के अंतर्गत हिस्ट्री नहीं ट्रैक की जा सकती है।

 

 

 

Digishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone
Digishakti UP Portal 2022:UP Free Tablet, Smartphone

 

Digishakti Portal 2022 पर पंजीकरण करने की पात्रता

  • स्थाई निवासी उत्तर प्रदेश का आवेदक होना चाहिए।
  • सरकारी स्कूल या छात्र निजी में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • 200000 रुपए या इससे कम परिवार की वार्षिक आय होनी चाहिए।
  • आवेदक पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज Digishakti Portal 2022 के लाइ

  • आयु का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मार्कशीट
  • बैंक खाता का विवरण

 

Digishakti UP Portal रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया | Digishakti Portal UP Registration





Digishakti Portal UP Registration – Smartphone या यूपी फ्री Tablet योजना का लाभ Digishakti Portal UP को छात्रों तक पहुंचाने के लिए इसे लॉन्च किया गया।

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को किसी प्रकार का पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। यूनिवर्सिटी के माध्यम से सभी छात्रों का डाटा किया जाएगा। यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों का पंजीकरण नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके किया जा सकता है।

  • आपको सबसे पहले डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • तथा आपके सामने उसके बाद इसका होम पेज खुलकर आएगा।
  • आपको इसके होम पेज पर पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने इसके बाद पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगी।
  • जीतने भी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस फोन में पूछेगा जैसे मोबाइल नंबर, नाम,ईमेल आईडी इत्यादि ध्यानपूर्वक सभी को दर्ज कर देना है।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को आपके सामने अपलोड करना है।
  • इसके पश्चात सबमिट के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • लॉनिग क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अब आपको लॉगिन करना होगा।
  • आपको इसके पश्चात अपलोड स्टूडेंट डाटा के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा।
  • आपके छात्र से सम्बन्धित सभी जानकारी इस पेज में आपको दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात सबमिट के ऑप्शन पर आपको जाकर क्लिक करना है।
  • आप छात्र का पंजीकरण (Digishakti Portal UP Registration) इस प्रकार से कर सकेंगे।

Digishakti Portal लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले आपको जाना है।
  • आपको इसके बाद अपने प्रकार का चयन निम्नलिखित उपयोगकर्ता प्रकार में से करने होगा।
  • सचिव आईडी अपर मुख्य
  • डेस्को यूपी
  • विभाग (उच्च शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, वेबसाइट शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग अन्य)
  • प्रशासन जिला
  • बोर्ड सोसायटी परिषद विश्व विधालय
  • विश्व विधालय परिसर, महाविधालय संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र जिला आयुक्त
  • आपको इसके बाद कैपचा कोड को तथा अपने यूजर आईडी पासवर्ड को दर्ज कर देना है।
  • साइन इन के ऑप्शन पर अब आपको क्लिक कर देना है।
  • अब डैशबोर्ड खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • इसके बाद सॉफ्टवेयर संचालन की प्रक्रिया आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
  • तथा अपना यदि आप पासवर्ड भूल गए है, तो इस स्थिति में आप पासवर्ड भूल गए कि ऑप्शन पर जाकर क्लिक करके फील्ड में अपना प्रकार इससे सम्बन्धित तथा User – Id दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको यह ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
  • आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद अपना आपको पासवर्ड रीसेट कर देना है।

 

FAQ Questions Related To Digishakti UP Portal 2022

Digishakti UP डीजी शक्ति पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा Smartphone  तथा यूपी फ्री Tablet योजना को लॉन्च किया गया था। प्रदेश के सभी नागरिकों को इसके माध्यम से मुफ्त में Smartphone  तथा Tablet दिया गया। उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च किया गया है। तथा सभी छात्रों का पंजीकरण इस पोर्टल के अंतर्गत विश्व विधालय के द्वारा किया जाएगा। और इसके अलावा उनको Tablet तथा Smartphone  के वितरण का डाटा भी पोर्टल पर स्टोर किया जाएगा।

इस योजना के तहत लगभग 500000 Smartphone  तथा 2.5 लाख Tablet पहली लौट में वितरित किया जाएगा। तथा दिसंबर के दूसरे सप्ताह से Tablet और Smartphone  का वितरण आरंभ कर दिया जाएगा। और आवेदन करने के लिए सभी लाभार्थियों को अब किसी भी तरह की परेशानी या किसी भी तरह की सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा Smartphone  तथा Tablet सभी विधार्थीयों को देने के लिए कहीं भी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

Digishakti Portal 2022 का उद्देश्य क्या है?

यूपी फ्री Tablet/Smartphone  योजना के अंतर्गत डीजी शक्ति पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पात्र छात्रों का पंजीकरण करना है। इसके अलावा योजना का प्रबंधन तथा वितरण के डाटा को इस पोर्टल के माध्यम से स्टोर किया जाएगा। तथा यूपी फ्री Tablet/Smartphone  योजना का लाभ प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 




विश्वविधालय स्तर पर सभी छात्रों का डाटा फीड किया जाएगा। जिसके पश्चात इस योजना का लाभ सभी पात्र छात्रों को प्रदान किया जाएगा। तथा पैसे और समय दोनों की इस प्रक्रिया से बचत होगी। इसके अलावा पारदर्शिता भी प्रणाली में आएगी। तथा भविष्य में विधार्थीयों को डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से शिक्षण साम्रगी भी उपलब्ध कारवाई जाएगी।

महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या – क्या लगेगा?

  • मोबाइल नंबर
  • का प्रमाण पत्र आयु    
  • बैंक आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • खाता का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

2022 Digishakti Portal पर पंजीकरण करने की पात्रता क्या है?

  • स्थाई निवासी उत्तर प्रदेश का आवेदक होना चाहिए।
  • निजी छात्र या अध्ययनरत सरकारी स्कूल में होना चाहिए।
  • रु 200000 रुपए या इससे कम परिवार की वार्षिक आय होनी चाहिए।
  • आवेदक पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, या टेक्निकल में अध्ययनरत होना चाहिए।

Digishakti Portal पर पंजीकरण कौन कर सकता है?

केवल राज्य के कुछ सरकार विभाग तथा महाविधालय, यूनिवर्सिटी ही राज्य सरकार के डीजी शक्ति पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है। Smartphone तथा यूपी में फ्री लैपटॉप के लिए कैसे आवेदन करें?

सरकार द्वारा Smartphone  और फ्री लैपटॉप योजना उत्तर प्रदेश के छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू की गई है। यूपी डीजी पोर्टल पर छात्र एवं छात्रा को इस योजना के अंतर्गत विजिट कर सकते है। तथा आप अपना पंजीकरण कर सकते है।

 यूपी डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऑफिशल पोर्टल पर सबसे पहले विजिट करें। पंजीकरण विकल्प पर दिखाई दे रहें बटन पर क्लिक करें। दस्तावेज संलग्र तथा आवश्यक विवरण दर्ज करें। और इसे सबमिट कर दें ऐसा करने से आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा।

कौन से छात्र इस योजना के लिए योग्य होंगे?

इस योजना के लिए स्नातकोत्तर, कौशल विकास, स्नातक, डिप्लोमा, तथा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, (डिप्लोमा), ITI, निजी विश्वविधालयों या उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों/संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र योग्य होंगे।

विधार्थीयों से क्या Tablet/Smartphone  दिए जाने पर कोई शुल्क लिया जाएगा?

जी नहीं ! यह सरकारी योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। जिसमें मुफ्त में Tablet/Smartphone  छात्रों को दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Index