आज हम आपको एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जैसे कि आपने ऊपर टाइटल में पढ़ लिया होगा कि अभी फिलहाल में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने एक पोर्टल को लॉन्च करने के लिए अपनी सहमति दे दिए जिस पोर्टल का नाम बीमा सुगम पोर्टल (Bima Sugam Portal) है यह एक बीमा सुगम IRDA प्लेटफार्म है और अब आप बीमा सुगम सुगम पोर्टल लॉगइन (Bima Sugam Portal Login) के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Bima Sugam IRDAI (बीमा एक्सचेंज) एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप अपना बीमा खरीदने के साथ-साथ उस देने का दावा निपटान करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, इसके साथ साथ देश के सभी नागरिकों को IRDAI बहुत ही किफायती दर पर स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा सकेगी, इसके साथ साथ Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को जनवरी 2023 तक इसको हर हाल में शुरू करने के लिए कहां गया है।
Bima Sugam Portal 2022 के माध्यम से इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ बहुत ही आसानी से मिल जाएगा और इसके साथ ही बीमा सुगम पॉलिसी खरीदने से लेकर स्टेटमेंट तक सभी प्रक्रिया आसान हो जाएंगी।
फ्रेंड्स आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बीमा सुगम पोर्टल से संबंधित वह सभी जानकारी बताने जा रहे हैं जो आपको आपके बीमे के लिए बहुत ही आवश्यक होगी, साथ ही हम आपको Bima Sugam Portal 2022 की वह सभी जानकारी देंगे की आप बीमा सुगम पोर्टल से आप कैसे लाभ उठा सकते हैं।
IRDA बीमा सुगम पोर्टल 2022 की क्या विशेषताएं हैं,
और इसका क्या उद्देश्य है, और इस पोर्टल का क्या लाभ है। दोस्तों IRDA बीमा सुगम पोर्टल 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है, और हम यहां पर आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे कि क्या अभी इस पोर्टल के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है या नहीं और दी हुई है, तब कहां से करेंगे किस वेबसाइट पर हमें जाना होगा, Bima Sugam Portal Login का क्या लिंक होगा और कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वह संपूर्ण जानकारी आज हम आपको इसमें देने वाले हैं।
हम अपने यहां पर विनम्र निवेदन करना चाहते हैं कि यदि आपको Bima Sugam Portal 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है तब आप हमारे इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें जिससे कि आप भी Bima Sugam Portal Login सहित सभी जानकारी प्राप्त करके इसका लाभ उठाने में सक्षम हो सकें।
What is Bima Sugam Portal 2022?
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के द्वारा बीमा सुगम पोर्टल नामक एक भी मैसेज प्लेटफार्म को मंजूरी दे दिए हैं जिसके तहत बीमा सुगम एक्सचेंज (BIMA SUGAM IRDAI) भारत के उन सभी नागरिकों को विभिन्न प्रकार की इंश्योरेंस से संबंधित सुविधाओं का लाभ प्रदान कराया जाएगा, यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होगा। इस पोर्टल के माध्यम से जीवन बीमा पॉलिसी और सामान्य बीमा पॉलिसी की सूची भी तैयार की जाएगी आप उसमें से अपनी इच्छा अनुसार जो आपको अच्छी लगती है जिस प्रकार की पॉलिसी आपको चाहिए वह सभी Bima Sugam Portal 2022 मैं उपस्थित होंगी।
जैसा हमने आपको पहले भी बताया है कि इस पोर्टल के माध्यम से बीमा पॉलिसी खरीदने से लेकर उसमें उनके दावे के निपटान के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इस पोर्टल पर Bima Agent के लिए भी ऑप्शन होगा जिसके जरिए है अपनी पॉलिसी को भी भेज सकता है लेकिन इस पोर्टल की एक खास बात यह होगी कि इस पोर्टल को IRDA द्वारा मॉनिटर किया जाएगा।
हम आपको यहां यह भी बता दें कि BIMA SUGAM मे General insurance council की 30% की हिस्सेदारी तथा Life insurance council की भी 30% की हिस्सेदारी और ऑनलाइन पीएचपी की 35% की हिस्सेदारी होगी इसके साथ साथ बाकी सभी एसोसिएशन की 5% हिस्सेदारी रहेगी।
Bima Sugam Portal 2022 का उदेश्य
बिमा सुगम पोर्टल (Bima Sugam Portal Login) का उद्देश्य है कि देश के सभी नागरिकों को पॉलिसी खरीदने से लेकर उसमें उत्पन्न हुए समस्या के निवारण तथा बीमा धारक द्वारा किए गए क्लेम के निपटान हेतु वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी जिनको इनकी आवश्यकता होगी। यह एकऑनलाइन फॉर्म प्लेटफार्म है जिसमें देश के सभी नागरिकों को किफायती दर पर स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य सभी बीमा पॉलिसी को उपलब्ध कराने की कोशिश भी की जाएगी।
Bima Sugam Portal Login लॉगिन पर जाकर पॉलिसी धारक और उसके सभी परिवार के जितने भी पुलिसिया हैं उन सभी को एक ही स्थान पर एक्सचेंज करने की भी सुविधा दी जाएगी जहां से उन सभी पॉलिसी धारकों को एक अच्छी सर्विस मिल जाएगी और कोई भी पॉलिसी धारक अपने पॉलिसी से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
Benefits of Bima Sugam Portal
भारतीय बीमा नियामक IRDAI ने देशभर के सभी पॉलिसीहोल्डर्स की सुविधा के लिए एक वन स्टॉप पोर्टल बीमा सुगम (Bima Sugam Portal) को लेकर आई है जिसके जरिए अब सभी कस्टमर स्कोर पॉलिसी खरीदने और बेचने से संबंधित साथ ही उनमें किसी भी प्रकार का चेंज करने और किसी भी शिकायत का निस्तारण करने में बहुत ही मदद मिलने वाली है।
यह सही पॉलिसी खाताधारकों के लिए One Stop Platform for Insurance Portal की तरह काम करता है, और IRDAI द्वारा बनाए गए इस Bima Sugam Portal एक इंश्योरेंस की फील्ड में गेमचेंजर साबित हो सकता है।
Bima Sugam Portal संपूर्ण देश में एक बदलाव ला सकता है जिस प्रकार से पूरा भारत वर्ष आज डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया को बहुत ही अहमियत देकर उपयोग में ला रहा है जी हां हम यहां बात कर रहे हैं UPI की, जिस प्रकार से यूपीआई ने पूरे देश का पेमेंट करने का तरीका ही बदल दिया है ठीक उसी प्रकार से Bima Sugam Portal भी एक इंश्योरेंस Shopping Platform जिसकी मदद से देश के सभी नागरिक अपनी आवश्यकता के हिसाब से पॉलिसी खरीद सकते हैं।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अनुसार अब सभी बीमा पॉलिसी कंपनियों को उन सभी पॉलिसीहोल्डर्स की जानकारी Bima Sugam Portal पर उपलब्ध कराना अनिवार्य हो गया है, जिसकी मदद से अब पॉलिसी धारा सिर्फ और सिर्फ अपनी Policy Number के आधार पर अपनी उस पॉलिसी के बारे में व्यस्त संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है या वह क्लेम कर सकता है ।
यहां तक की IRDAI के चेयरमैन ने जानकारी दी है कि Bima Sugam Portal का इस्तेमाल पॉलिसी खाताधारक के साथ-साथ अब Policy Agents, वेब एग्रीगेटर तथा बाकी सभी मेडिएटर जो बीमा पॉलिसी कंपनी और कस्टमर के बीच होते हैं भी कर सकते हैं। Bima Sugam Portal login पर कस्टमर अपनी शिकायत भी दर्ज करके अपनी समस्या का समाधान जल्द से जल्द पा सकता है और इसमें कंपनी जल्द से जल्द इसका निवारण करने की भी कोशिश करेंगे।
IRDAI द्वारा इस पोर्टल के बारे में कहा गया है कि Bima Sugam Portal के माध्यम से बड़े ही आसानी से इच्छुक ग्राहक आसानी से पॉलिसी खरीद सकते हैं, और यदि ग्राहक चाहे तो इस पोर्टल पर भी वह Mediator की मदद भी ले सकते हैं यही नहीं वह चाहे तो अपनी आवश्यकता के अनुसार सीधे कंपनी से संपर्क करके वह इच्छित पॉलिसी को खरीद सकते हैं।
Bima Sugam Portal login पोर्टल पर पॉलिसी खरीदने के साथ-साथ आप इसके पेमेंट भी यहीं पर कर सकते हैं और इसमें पेमेंट ऑप्शन को भी चुनने का मौका मिलता है। रही बात केवाईसी की कस्टमर अपनी केवाईसी “इस पॉलिसी को Bima Sugam Portal login के माध्यम से खरीदते समय” की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Bima Sugam Portal पर KYC की सुविधा
इतना ही नहीं बल्कि IRDAI ने इसकी प्राइवेसी को भी पूर्ण रूप से ध्यान में रखा है जिससे Bima Sugam Portal login पर रजिस्टर्ड सही ग्राहकों की जानकारी चोरी ना हो पाए, ग्राहक इस पोर्टल पर आधार नंबर और आपके आधार नंबर पर लिंक हुए मोबाइल नंबर के OTP भरने मात्र से ही केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, हो सकता है जिन कस्टमर का आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वह अपनी केवाईसी को Bima Sugam Portal पर फिंगरप्रिंट (Biometric) के माध्यम से भी कर सकेंगे।
Bima Sugam Portal से आसान होगा Insurance Claim
आप कस्टमर को अपने इंश्योरेंस को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा क्योंकि Bima Sugam Portal एक ऐसा पोर्टल आ गया है जहां पर उसको एक ही स्थान पर (Online Plateform ) सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
Bima Sugam Portal login पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के वजह से नॉमिनी / लाभार्थियों के लिए क्लेम सेटेलमेंट कराना भी बहुत ही आसान हो जाएगा, इसके साथ साथ क्लेम सेटेलमेंट में होने वाली धोखाधड़ी ऊपर भी रोक लगाई जा सकेगी क्योंकि Bima Sugam Portal login सभी जानकारी उपलब्ध होगी और नॉमिनी भी इस जानकारी को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
Bima Sugam Portal से स्वास्थ्य बीमा में आएगा उछाल
Bima Sugam IRDAI के चेयरमैन देबाशीष पांडा का यह भी कहना है कि Bima Sugam Portal आने के बाद, बीमा उत्पादों को लाने और सभी ऊपरी सेवाओं को कवर करने की भी आवश्यकता है यहां यह भी बता दे आपको कि इस समय भारत में स्वास्थ्य बीमा का बाजार लगभग 60 हजार करोड़ रुपए का है और अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यानी कि आने वाले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य बीमा का बाजार लगभग 30 से 35% और बढ़ जाएगा, कि यह बाजार पिछले 5 वर्षों में लगभग मात्र 19% यह बढ़ा है।
Bima Sugam Portal 2022 की विशेषताएं तथा इसके लाभ
- Bima Sugam IRDAI प्लेटफार्म पर पॉलिसी धारक अपने पॉलिसी के तहत किसी भी प्रकार का लाभ ले सकते हैं जो उस पॉलिसी के अंतर्गत आता है।
- Bima Sugam Portal 2022 के माध्यम से पॉलिसी धारक इंश्योरेंस से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है जैसे नई पॉलिसी खरीदना, अपने वर्तमान पॉलिसी के लिए प्रीमियम जमा करना, पॉलिसी कैलकुलेटर, बीमा क्लेम और उसका सेटलमेंट इत्यादि ऐसे बहुत कार्य Bima Sugam Portal पर किए जा सकेंगे।
- प्रत्येक पॉलिसी धारक को डीमेट फॉर्मेट में E-BIMA और IA (Insurance Account) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- Bima Sugam Portal पर पॉलिसी धारक और उसके परिवार की सभी बीमा पॉलिसियों को एक ही जगह पर एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी।
- Bima Sugam Portal 2022 आने के बाद पुलिस धारा की पॉलिसी का फिजिकल दस्तावेज सुरक्षित रखने की आवश्यकता नहीं होगी और इसके साथ साथ अपनी पॉलिसी रिनुअल के लिए पेपर वर्क करने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
- Bima Sugam Portal से सभी बीमा ग्राहकों को एक अच्छा एक्सपीरियंस भी मिलेगा जिससे सभी कंपनियों द्वारा एक Approve Person के रूप में सब्सक्रिप्शन लेने के मामले बढ़ेंगे ।
- Bima Sugam Portal को UIDAI, NSDL और CDSL के साथ भी लिया जाएगा।
- IRDA द्वारा Bima Sugam Portal एक्सचेंज की निगरानी भी की जाएगी।
बीमा सुगम पोर्टल 2022 पर आवेदन प्रक्रिया
जैसे कि हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के शुरुआत में ही बताया है कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा विमल सुगम पोर्टल को मंजूरी दे दी गई है जो यह एक ऑनलाइन प्रोग्राम है, जहां पर सभी पॉलिसी धारक अपनी बोली से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इस प्लेटफार्म पर सभी प्रकार के जीवन और सामान्य व्याकुल इसी को भी सूचीबद्ध किया जाएगा और पॉलिसी खरीदने के लिए भी इस पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।
हम आपको यहां यह बता दें कि बीमा सुगम पोर्टल 2022 आवेदन करने के लिए इसके पोर्टल पर जाना होगा लेकिन अभी तक IRDAI द्वारा ऐसे किसी भी प्रकार की वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है जिससे आप Bima Sugam Portal पर अपना लॉगिन कर सकें।
जैसे ही IRDAI द्वारा Bima Sugam Portal लॉन्च किया जाएगा हम आपको अपने एक और आर्टिकल के मदद से सूचित कर देंगे और उसमें यह प्रक्रिया जो हमने ऊपर बताइए किस प्रकार से होंगे उनकी जानकारी दी प्रदान करा देंगे, लेकिन यहां पर यह हम बता दें आपको कि वह दिन दूर नहीं है।