सभी बैंक अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहते है। तथा बहुत सी फैसिलिटी इसके लिए देते भी है। इनमें से एक क्रेडिट कार्ड भी है सबसे आगे है कोई भी कार्ड से अकाउंट होल्डर निर्धारित की लिमिट तक पैसे निकल व शॉपिंग भी कर सकता है। तथा इस क्रेडिट कार्ड से व्यक्ति कोई भी चीज ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकता है।
इससे कई प्रकार के बिल भी भरे जा सकते है। तो दोस्तों आज हम आपके सामने Bank of Baroda Credit Card login और इसके online आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में चर्चा करने वाले है, और हमे भरोसा है कि आप बिना बैंक जाये आप इसका आवेदन कर सकते है और सभी सुविधाएं आप घर बैठे प्राप्त कर सकते है ।
Bank of Baroda Credit Card के लिए आवश्यक योग्यताएं
आप अगर Bank of Baroda Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना बहुत आवश्यक है अन्यथा आप इसके लिए eligible नहीं हो पाएंगे तो दोस्तों हम आगे जानेंगे Bank of Baroda Credit Card के लिए योग्यता:
- Credit Card के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति कई उम्र 18 वर्ष अथवा उससे अधिक होनी चाहिए।
- आमदनी का रेगुलर श्रोत आवेदन कर्ता के पास होना चाहिए।
- सेल्फ एंप्लॉयड अथवा आवेदन सैलरी लेने वाला होना आवश्यक है।
- Non-resident of India (NRT) अथवा आवेदन का भारतीय होना आवश्यक है।
- आवेदक की आमदनी रु 300000 सालाना व्यक्तिगत तौर पर अथवा उससे अधिक होनी चाहिए।
- यदि आवेदनकर्ता कोई फार्म/कंपनी है। तो सालाना आय 2500000 रुपये या उससे अधिक होना माना जाता है।
Bank of Baroda Credit Card कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
आप अगर Baroda Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आप Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। तथा इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- आपको सर्वप्रथम Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- आपको इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर नेविगेशन की मदद से कार्ड सेक्शन में जाना होगा इसके बाद क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर कार्ड सेक्शन में जाना होगा।
- तथा यहाँ पर आने के बाद आप क्रेडिट कार्ड के प्रकार का चुनाव करें। तथा ‘Apply Now’ की बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
- आपको ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र क्रेडिट कार्ड से संबंधित खुल जाएगा। तथा इसके बाद सभी सूचनाएं जो आवेदन पत्र में मांगी गई है उसको ठीक – ठीक भरें तथा आप इसको सबमिट कर दें।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद Bank of Baroda की तरफ से आपसे संपर्क रिप्रेजेंटेड द्वारा किया जाएगा।
- तथा Credit Card से संबंधित अन्य सूचनाएं बैंक ऑफ बड़ौदा रिप्रेजेंटेटिव द्वारा तथा डाक्यूमेंट्स आगे की प्रोसिडिंग के लिए आपसे मांगे जाएंगे।
- जैसे ही आवेदन फॉर्म बैंक के द्वारा आप के दस्तावेज क्रेडिट कार्ड के लिए स्वीकार किया जाएगा। आपको उसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त हो जाएगी।
- तथा कुछ वर्किंग डेज में क्रेडिट कार्ड मंजूर होने पर आपके पते पर Credit Card भेज दिया जाएगा।
- तथा इसके बाद बैंक से प्राप्त हुए ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड का ग्रीन पिन जनरेट के तथा Credit Card को एक्टिवेट कर इस्तेमाल कर सकते है।
Bank of Baroda के Credit Card के लिए करने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा Select Credit Card Review, bank of baroda premier credit card review आदि के बारे में आपको जानकारी लेकर वेस्ट बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ले बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेकर ही आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड Form भरें।
Credit Card के फायदे तथा इससे होने वाले नुकसान
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसके जरिए जब भी कोई भी खरीदारी करते है तो आपको पेमेंट तथा खरीदारी के बीच एक ग्रेस पीरियड मिलता है। इसके बाद इस पीरियड में बैंक की ओर से ब्याज नहीं वसूलना पड़ता है। तथा 18 दिनों से लेकर 55 दिनों तक का भी यह ग्रेस पीरियड हो सकता है।
तथा क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान यह है कि जैसे- कार्डधारकों द्वारा अधिक खर्च करना, उच्च ब्याज शुल्क, धोखाधड़ी का जोखिम आदि। इसके तहत कुछ अतिरिक्त खर्च भी हो सकते है जैसे – विदेशी लेन – देन की फीस, वार्षिक शुल्क, नकद निकासी पर खर्च आदि।
कितने साल तक क्रेडिट कार्ड वैलिड होता है
नए ग्राहकों को आमतौर पर 3 से 5 साल तक के लिए ही Credit Card दिया जाता है, यानि उसकी तीन – पाँच साल ही एक्सपायरी डेट होती है।
bank of baroda credit card के लाभ क्या है?
ऐड ऑन कार्ड – बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त ऐड ऑन कार्ड के साथ ज्यादातर Credit Card आते है।
वार्षिक फीस छूट – यदि प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि कार्डधारक अपने Bank of Baroda Credit Card का उपयोग करके खर्च करते है। तथा अपने बिलों का भुगतान नियमित रूप से करते है, तो उनकी वार्षिक फीस माफ बैंक कर देगा।
एक्सक्लूसिव ऑफर – Bank of Baroda अपने सभी क्रेडिट कार्डों पर 0% फ्यूल सरचार्ज, होटल बुकिंग, अंतराष्ट्रीय तथा घरेलू हवाई टिकटों पर आकर्षक छूट, हॉलिडे बुकिंग, आदि जैसे विशेष ऑफर प्रदान कर्ता है। तथा इसके अलावा कार्डधारक वीजा तथा मास्टरकार्ड द्वारा दी जाने वाली खरीदारी, भोजन, होटल आदि विशेषाधिकारों तथा लाभों का आनंद लेते है।
सुरक्षा – एक सुरक्षा चिप के साथ Bank of Baroda द्वारा दिए गए Credit Card आते है, जो सुरक्षा प्रदान धोखाधड़ी गतिविधियों से प्रदान करता है।
बीमा कवरेज – दुर्घटनाओं के मामले में मुफ्त में बैंक कार्डधारकों को कवरेज प्रदान कर्ता है। कवरेज की मात्रा कार्ड के आधार पर भिन्न होती है।
इंस्टा पे सर्विस – क्रेडिट कार्डधारकों के लिए Bank of Baroda की इंस्टा पे सेवा ने अपने बिलों का ऑनलाइन भुगतान करना बहुत सरल तथा आसान बना दिया है।
Bank of Baroda credit card के लिए पात्रता मानदंड
- इसमें 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच आवेदक की आयु होनी चाहिए। तथा प्रति वर्ष 3,00,000 रुपये से अधिक व्यक्तिगत आवेदकों की आय तथा आवेदकों की आय से अधिक कंपनी/फर्म के मामले में होनी चाहिए। तथा 25,00,000 रुपये प्रति वर्ष भुगतान की गई पूंजी तथा इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक या तो कोई भी नौकरी करता हो या खुद का ही कोई न कोई बिजनेस होना चाहिए।
- आवेदक भारत के अनिवासी या निवासी भारतीय होना चाहिए।
- तथा इसमें आवेदक का CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- PNB Patanjali Credit Card Apply Online| PNB पतंजली Credit card
- Bihar student credit card scheme online apply आवेदन प्रक्रिया
- Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन
- PM kisan credit card apply online 2023 foolproof process
Bank of Baroda Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदकों को बैंक की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.com/ पर जाना है।
- इसके बाद सबसे ऊपर होम पेज पर कार्ड सेक्शन पर आपको क्लिक करना है।
- तथा फिर कोई भी कार्ड सेलेक्ट अपने हिसाब से करे जिसके आप पात्र है तथा इसके बाद ‘Apply Now’ पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपसे कुछ – कुछ पर्सनल डिटेल्स भरने के लिए कहेगा जैसे – पूरा नाम, मध्य नाम, पहला नाम, अंतिम नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, आधार संख्या, वैवाहित स्थिति, पैन नहीं, टेलीफोन नंबर, शैक्षिक योग्यता / आवासीय पता, मोबाइल नंबर, व्यवसाय विवरण, ई-मेल पता, बैंक विवरण, ऐड – ऑन कार्ड, तथा प्राथमिक आवेदक के लिए नामांकन सभी डिटेल्स सही तरह से भरे तथा इसको सबमिट कर दे।
- तथा आवेदन की स्थिति बैंक के आधिकारिक वेब पोर्टल में देखी जा सकती है। तथा एक बार विवरण भर जाने के बाद बैंक यह तय करेगा कि Credit Card का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार पात्र है या नहीं उन्होंने जिसके लिए आवेदन किया है। तथा वह क्रेडिट कार्ड प्राप्त ग्राहक की पात्रता के आधार पर कर सकते है या नहीं कर सकते है। यह Bank of Baroda के विवेक पर होगा। तथा वह तय करे कि क्रेडिट कार्ड ग्राहक को दिया जाना है या नहीं।
BOB Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान पत्र का प्रमाण |
|
पता प्रमाण पत्र का प्रमाण |
|
आय प्रमाण पत्र का प्रमाण |
|
Bank of Baroda Credit Card का एप्लीकेशन कैसे ऑनलाइन स्टेटस देखे
यदि अपने Bank of Baroda Credit Card के लिए अप्लाई किया है तथा ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस आप चेक कर सकते है।
- आप सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर https://www.bobfinancial.com/track-applicaton-status.jsp जाना होगा।
- इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर भरें तथा ‘Get Details’ पर आपको क्लिक करना होगा।
- तथा इसके बाद सारी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
Bank of Baroda Credit Card login प्रक्रिया
यदि आपने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और आपके द्वारा की गई एप्लीकेशन बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अप्रूव हो गई है तब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड मिल जाता है और यदि आपको यह Bank of Baroda Credit Card मिल चुका है तब इसमें सबसे बड़ी समस्या आती है कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लोगिन किस प्रकार करें जिससे कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपका Due amount कितना है, आपने Purchasing कितनी कर रखी है, आपका credit limit कितनी बची हुई है, आपका बिल कब जनरेट होगा और आपको यह बिल कब तक जमा करना होता है।
तो friends इन सभी की जानकारी Bank of Baroda Credit Card login के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, तो दोस्तों आप बैंक ऑफ बड़ौदा लॉगिन किस प्रकार करेंगे उसके लिए भी हम बताने जा रहे है।
- दोस्तों यदि आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड को first time यूज कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा लॉगइन पोर्टल पर जाकर अपने कार्ड को रजिस्टर्ड करना होगा तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ रजिस्ट्री और कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- अब आपके सामने एक फोन कर आएगा उस फोन को सही से भरकर आपने प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- जैसे आप और उसी पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके मोबाइल और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा जिस और टीवी के द्वारा आपको अपने कार्ड का वेरिफिकेशन करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है. और अधिक जानकारी के लिए हमने एक विडिओ भी शेयर की है, आप उस विडिओ के माध्यम से याऑउर अधिक जनक्री प्राप्त कर सकते है।
- अब आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तब आपको फिर से बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लोगिन पर आना है और आप login पर क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे आपके सामने आपके बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के सभी इंफॉर्मेशन आपको दिखाई देने लगेगी।