Ayushman bharat golden card Download प्रक्रिया योजना लिस्ट पात्रता, चेक व रजिस्ट्रेशन 2023




सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (ABY) या आयुष्मान जन आरोग्य योजना 2023 केंद्र सरकार कि एक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य योजना भी मानी गई है। और जिसकी घोषणा बजट 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली की द्वारा भी कि गई थी। आर्थत इसे 1 April को देश भर में लागू भी किया गया था। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJY) भी कहा जाता है।  इस योजना का उद्देश्य समाज के गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध करवाना है।

Keyword Included….

aayushman bharat yojna list | aayushman bharat yojna | aayushman bharat yojna apply | ayushman bharat yojana | ayushman bharat card | ayushman bharat | how to get ayushman bharat card| what is ayushman bharat yojana | जन आरोग्य गोल्डन कार्ड योजना। PM-JAY। आयुष्मान भारत योजना कार्ड रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन फॉर्म | pmjay.gov.in login | PMJAY

Ayushman bharat golden card Download प्रक्रिया योजना लिस्ट पात्रता, चेक व रजिस्ट्रेशन 2023
Ayushman bharat golden card Download प्रक्रिया योजना लिस्ट पात्रता, चेक व रजिस्ट्रेशन 2023

Ayushman bharat golden card (2023):-

सरकार की योजना यह है कि BPL (Below poverty level) कार्ड धारक यानि कि 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को Ayushman bharat golden card  योजना के तहत मुफ़्त स्वास्थ्य लाभ भी दिलवाना है। बीपीएल कार्ड धारक के अलावा हमारे देश में भी कई ऐसे परिवार है जिनका बीपीएल का कार्ड भी नहीं है। ऐसे परिवारों को भी इस योजना के अंतर्गत लाने की योजना है । और प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा इसे 14 अप्रैल 2018 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर रांची से शुरूआत भी की गई थी।



Ayushman bharat golden card योजना (2023) के overview :-

  • इस योजना का नाम – पधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Ayushman bharat golden card)
  • योजना किसने शुरू की गई- केंद्र सरकार के द्वारा
  • योजना की शुरूआत कब की गई- अप्रैल 2018 को
  • योजना के उद्देश्य-  5 लाख का सालाना मुफ़्त इलाज
  • लाभार्थी कौन है- भारत के नागरिक

Ayushman bharat golden card योजना 2023 के उद्देश्य:-

भारत में एक बहुत बड़ी आबादी गरीबी में ही अपना सम्पूर्ण जीवन भी काट लेती है। ऐसे में यदि परिवार का कोई सदस्य बीमार भी को जाता है तो पूरे परिवार के ऊपर इतना कर्ज हो जाता है कि यदि पूरी जिंदगी भर भी उसे चुकाना चाहे तो नहीं चुका सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भारत में गरीव की समस्या को देखते हुए, प्रधानमंत्री Ayushman bharat golden card शुरू भी की है।

जिसमें सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार व ऐसे परिवार जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना 2011 की सूची में जिनका नाम है। व ऐसे सभी परिवार आयुष्मान कार्ड के लिए भी पत्र हो जाते है।



Ayushman bharat golden card योजना के लिए पात्रता:-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • BPL कार्ड धारक भी होना चाहिए।
  • परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी आवासीय योजना के तहत लाभ न लिया हो।
  • आवेस्क का नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना के अकड़ो में सम्मिलित भी हो।
  • किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति यदि ऊपर दी गई पात्रता को पूरी करता हो तो उम्र कोई बाधा भी नहीं बनती है।

Ayushman bharat golden card योजना का लाभ कैसे लें?

दोस्तों हम सभी लोग इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि भारत में आज भी एक बहुत बड़ी आबादी गरीबी रेखा से भी नीचे जीवन यापन कर रही है और गरीब परिवार मुश्किल से तो अपना खाना व अन्य सामान्य जरूरतों को भी पूरा कर पाता है। और यदि परिवार में से कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसकी  हालत बहुत खराब हो जाती है। जो इस प्रकार अस्पताल में गरीब की कमर टूट जाती है। गरीब ही नहीं बल्कि माध्यम वर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति भी अस्पताल में खराब हो जाती है।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के द्वारा 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये का सालाना  Free Insurance भी दिया जा रहा है। जो कि Ayushman bharat योजना क तहत आता है और इस योजना मे शामिल होने के लिए या लाभ लेने के लिए Ayushman bharat golden card वनवाना होता है जो कि आपइसे आपको अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर अपना पहचान पत्र /आधार कार्ड लेकर जाना है। और आप अपनी व परिवार के सदस्यों की पात्रता चेक भी करवा सकते है। यदि आपका परिवार इसके लिए पत्र है। तो जन सेवा केंद्र पर आपको इसके लिए आवेदन भी करना होगा।



Ayushman bharat golden card accept करने वाले Hospital List 2023 

यदि आपके पास Ayushman bharat health card है, और आपको नहीं पता है कि आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट में कौन –कौन से अस्पताल शामिल है, जो आपके घर के नजदीक में स्थित है। तो कुछ ही स्टेप करके आप बड़े आसानी से Ayushman Hospital की सूची भी देख सकते है।

  • ayushman card hospital list को देखने के लिए आपको pmjay की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • और उसके बाद Left side में , find hospital के विकल्प का चयन भी करें।
  • फाइंड हॉस्पिटल के विकल्प का चयन के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। और यहाँ आप सबसे पहले राज्य का नाम डालेगें।
  • उसके बाद आप अपने जिले का भी चयन करें।
  • इसके बाद हॉस्पिटल का टाइप व अन्य विवरण जैसे अस्पताल का प्रकार चयन करें।
  • स्पेशियलिटी का विवरण भरे।
  • अंतिम एक कैपचा कोड भरकर सबमिट बटन का दबाये ।

हमने यहाँ पर ayushman bharat hospital list pdf भी दी आप यहाँ से इसको Download कर सकते हैं । 

आयुष्मान भारत योजना मोदी की सरकार की महत्वकांशी योजना भी है। इस योजना को केंद्र सरकार ने देश के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ के लिए बनायीं गई है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा देश भर के अस्पतालों को इसमें शामिल भी किया गया है। प्रत्येक राज्य के मुख्य जिला अस्पतालों को इसमें शामिल किया गया है। पीएम आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट में शामिल करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम शर्ते भी निर्धारित की जाती है।

सरकार द्वारा निर्धारित सेवा शर्तों को पूरा करने पर ही अस्पताल को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अस्पताल सूची में कोई अस्पताल है। या नहीं इसे हम आयुष्मान भारत की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। आप ऑनलाइन घर पर बैठे –बैठे ही आयुष्मान हॉस्पिटल नाम को चेक भी कर सकते है।

प्रधानमंत्री Ayushman bharat golden card 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और कहाँ पर कराये?

आप यदि भारत देश के निवासी है और गरीब वर्ग से है तो आप आयुष्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। और आयुष्मान ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रक्रिया कि जानकारी नीचे दी गई है।


  • आपको सबसे पहले ये बता दें कि जो लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उसको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इसकी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक भी जानना जरूरी है।
  • आप सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र (CSC) में जाना होगा और सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति / फ़ोटोकॉपी भी जमा करनी होगी।
  • इसके बाद csc एजेंट उन छाया प्रति को असली दस्तावेजों से सत्यापन भी करेगा और जिसके बाद आपका पंजीकरण और आपको पंजीकरण संख्या प्रदान भी करेगा।
  • आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के पंजीकरण के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केंद्र द्वारा गोल्डन कार्ड भी मिल जायेगा। और यह तभी मिलेगा जब आप इस योजना के लिए योग्य भी होंगे और आप सही से आवेदन भी करगें।
  • आपको गोल्डन कार्ड मिलने पर आपका पंजीकरण सफल को जायेगा। और जिसके पश्चात आप आयुसहम्मन भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ भी लें सकेगे।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत golden card download करने की प्रक्रिया 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत golden card download करने के लिए आपको pmjay की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड करना होगा ध्यान रहे की आप अपना गोल्डन कार्ड बिना आधार कार्ड और बिना otp के नहीं डाउनलोड कर सकते है । आप सीधे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अप अपना गोल्डन कार्ड डाउनलोड कर सकते है । 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 के FAQs:-

1. आप आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट कहाँ से प्राप्त करें?

आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट / लाभार्थी की सूचि आप PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट से जाँच भी कर सकते है और सूची में देखने की जानकारी ऊपर भी दी गई है।

2. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया क्या है?

आपको बता दे की इस योजना के अंतर्गत आपको हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए कोई खर्च नहीं देना होगा। पैनल अस्पताल में आपको आयुष्मान मित्र भी मिलेगा यहाँ से मरीज आयुष्मान योजना से संबंधित मदद भी ले सकता है और हॉस्पिटल कि सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते है।



3. आयुष्मान भारत योजनस रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे करें?

आप यदि आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करना चाहते है, तो आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र से आवेदन भी करना होगा।

4. आयुष्मान भारत योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

Ayushman Bharat Toll Free Number 14555 / 1800111565  

5. आप आयुष्मान कार्ड कैसे बनवायें?

अब आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी पाँच लाख रुपये तक का बीमा कवर भी ले सकते है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको csc (कॉमन सर्विस सेंटर) पर आवेदन कर सकते है। और इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। और इससे पहले अपना नाम लाभार्थी सूची में भी देख ले, तभी आप आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवा सकते है।

Leave a Comment

Index