Baba Saheb Ambedkar Rojgar Protsahan Yojana 2022 के लिए कैसे आवेदन करें




दोस्तों आज हम आपके सामने एक और नई up government द्वारा चलाई जा रही बहुत ही अच्छी योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें युवाओं को रोजगार दिया जाता है, और यह up government की योजना किसी और नहीं आपके और हमारे जाने-माने व्यक्ति Dr. BR. Ambedkar के नाम पर है, तो दोस्तों आज की हमारी इस topic में हम बात करने जा रहे हैं Ambedkar vishesh rojgar yojana परिवर्तित नाम (Baba Saheb Ambedkar Rojgar Protsahan Yojana)  के बारे में की इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें और B R Ambedkar योजना में क्या-क्या benefits और किसी को मिल सकते हैं इन सभी टॉपिक के ऊपर आज हम चर्चा करने वाले हैं।

तो कृपया करके आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव या कुछ और आप अपनी तरफ से हमें बताना चाहते हैं तब आप हमें कमेंट के माध्यम से वह सभी चीजें शेयर कर सकते हैं।

Ambedkar Rojgar Protsahan yojana 2022 क्या है?

युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए up government द्वारा Ambedkar रोजगार योजना को शुरू किया गया है। जो युवा रोजगार के सिलसिले में इस योजना के तहत गाँव से शहर में जाने की तैयारी कर रहे है। dr. babasaheb ambedkar योजना ने उन युवाओं को रोजगार प्रोत्साहन योजना से जोड़कर तथा उन युवाओं को उनके कार्य के लिए training देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। और इन युवाओं को इस योजना के तहत दो लाख रुपये से लेकर पाँच लाख रुपये तक खुद का विजनेस चलाने के लिए ऋण भी दिया जाएगा। जिसमें 35 फीसदी SC को, OBC तथा General वर्ग के लोगों को 25 फीसदी सब्सिडी भी मिलेगी। और बाहर जाने वाले लोगों को इस योजना से रोजगार के सिलसिले में गाँव से पलायन नहीं करना पड़ेगा। आवेदन को संबंधित ब्लाक के कार्यालय में इस योजना का लाभ आवेदन करने पर प्राप्त होगा।



Ambedkar rojgar yojana 2022 के लाभ

यह योजना up government द्वारा उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को Ambedkar रोजगार योजना का लाभ प्राप्त होगा।

  • इस योजना के तहत लाभ उन लोगों को दिया जाएगा, जो शहर योजगार के सिलसिले में जाते हो।
  • बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत ट्रैनिंग दी जाएगी। ताकि दे व्यापार खुदका कर सकें।
  • इस योजना के तहत अपना व्यापार चलाने के लिए उन युवाओं को दो लाख रुपये से लेकर पाँच लाख रुपये तक का ऋण भी आपको दिया जाएगा।
  • बेरोजगार युवाओं को इस योजना से आत्म – निर्भर बनाया जाएगा।
  • बेरोजगार युवा को इस योजना से नौकरी के लिए अपने गाँव को छोड़कर बाहर नहीं जाएगे।
  • राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या पर इस योजना से लगाम लगेगी।
  • up government की इस योजना से उत्तरप्रदेश वासियों की आर्थिक स्थिति भी इस योजना से सुदृढ़ होगी।
  • यह योजना सभी धर्म, जाति तथा वर्ग के लोगों के लिए है।
Baba Saheb Ambedkar Rojgar Protsahan Yojana 2022
Baba Saheb Ambedkar Rojgar Protsahan Yojana Registration, 8000 Jobs, Loans

Ambedkar rojgar Protsahan yojana 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदक को अपने नजदीकी Block कार्यालय से Ambedkar रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए संपर्क करना होगा।

  • यहाँ आवेदक को आवेदन फॉर्म भरने के लिए Ambedkar रोजगार योजना का फार्म दिया जाएगा।
  • इस फॉर्म में आवेदक को मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदक को ये फॉर्म सबमिट करवाना है। सारी जानकारी भरने के बाद।
  • आवेदक को उसके बाद ट्रैनिंग दी जाएगी। तथा रोजगार करने योग्य उसे बनाया जाएगा।
  • दो लाख रुपये से लेकर पाँच लाख रुपये तक बिजनेस चलाने के लिए ऋण भी दिया जाएगा।
  • up government द्वारा आवेदक को उसके बाद इस योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

Dr. babasaheb ambedkar Rojgar Protsahan Yojana रोजगार योजना के उद्देश्य?

up government आजकल खासकर युवाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे उनका आने वाला समय उनके और उनके परिवार के लिए सरल बने इसीलिए बेरोजगार युवाओं को Training देकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है up government. और यही Ambedkar रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य है। ताकि वे युवा ट्रैनिंग लेने के बाद वे अपना खुद का बिजनेस चलाने में समर्थ बन सकें। तथा उन्हें बाहर रोजगार के लिए न जाना पड़ें।

Ambedkar Rojgar Yojana के लिए पात्रता

up government की इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो आगे लिखी है । 

    • युवा को बेरोजगार होना चाहिए
    • लाभार्थी को Uttar Pradesh का स्थायी निवासी होना चाहिए
    • उन युवाओं को पहले वरीयता दे जाएगी जिनको रोजगार आवश्यकता हो और वह किसी रोजगार की तलाश में है
    • लाभार्थी की अधिकतम आयु 65 वर्ष तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष होगी।




up government की Ambedkar Rojgar Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • बैंक खाता
  • Registered मोबाइल नंबर आधार कार्ड और बैंक कहते से
  • उत्तरप्रदेश का स्थायी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • Passport साइज़ फोटो
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज

Dr. babasaheb Ambedkar के अंतर्गत किन व्यक्तियों को मिलेगा

up government की इस योजना के अंतर्गत उन्हीं लाभार्थियों को ऋण प्राप्त हो सकेगा जो संशोधित व्यवस्था के अंतर्गत है। तथा जिनके परिवार की वार्षिक आय समस्त स्रोतों से 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी।

Ambedkar Rojgar Yojana से संबंधित कुछ तथ्य

    • उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में 11 नवंबर, 2019 को Ambedkar vishesh rojgar yojana का नाम परिवर्तित कर योजना के क्रियान्वयन हेतु तथा Dr. babasaheb ambedkar रोजगार प्रोत्साहन योजना में रखे जानें, वर्ष 1991 में निर्गत दिग्दर्शिका को अवक्रमित कर उसमें उल्लेखित मार्ग – दर्शी सिद्धांतों संबंधी प्रस्ताव को तथा नवीन दिग्दर्शिका को मंजूरी प्रदान की गयी थी ।
    • B R Ambedkar योजना का संचालन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा यह किया जा रहा है।
    • मुख्यमंत्री जी को अधिकृत, इस योजना के संदर्भ में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण हेतु किया गया है।
    • Dr. babasaheb ambedkar रोजगार प्रोत्साहन योजना का प्रमुख उद्देश्य समाज और राष्ट्र निर्माण हेतु उपयोगी बनाना, पहले की भांति उधमिता की ओर ग्रामीण क्षेत्रों के नवयुवकों को उन्मुख कर उनकी ऊर्जा को परिवार के जीविकोपार्जन, स्थानीय संसाधन को ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित कर सतत रोजगार उपलब्ध कराना, शहरी क्षेत्रों के संसाधनों पर पड़ने वाले अतिरिक्त भर में कमी लाना तथा ग्रामीण आबादी की शहरी क्षेत्र की ओर पलायन रोकना है।







  • इस योजना के अंतगर्त संशोधित व्यवस्था के तहत जनजाति/अनुसूचित जाति सामान्य जाति को 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 50,000 रुपये (जो भी कम हो) तथा दिव्यांग को 35 प्रतिशत अनुदान अथवा अधिकतम 70,000 रुपये (जो भी कम हो) तक ऋण अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • मुद्रा योजना यथा अन्य योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना इत्यादि के अंतर्गत लाभार्थी को ऋण प्राप्त इस योजना हेतु पात्र नहीं होगें।
  • जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा की जाएगी।
  • संशोधित व्यवस्था के तहत तथा इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादन आयुक्त के अथान पर टास्ट फोर्स का गठन ग्राम विकास की अध्यक्षता में किया जाएगा।
  • चालू वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये के बजट का प्राविधान योजना के क्रियान्वयन हेतु किया गया है।

अंबेडकर रोजगार योजना द्वारा रुक गया पलायन

up government की इस योजना से बहुत से इसे लोगों को बहुत ही फायदा हुआ है जो व्यक्ति रोजगार के सिलसिले में जिले भर के ऐसे युवा जो गाँव से शहर में जाने के लिए मजबूर थे। उन युवाओं को dr. babasaheb Ambedkar रोजगार प्रोत्साहन योजना से जोड़ा गया है । तथा उन सभी को ट्रैनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएगा। और उन युवाओं को दो लाख रुपये से लेकर पाँच लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।

हम आपको एक बार फिर से दोहरा दें कि तथा इसमें SC को 35 फीसद, OBC वर्ग व General वर्ग के लोगों को 25 फीसद सब्सिडी भी दी जाएगी। तथा यह योजना आजीविका में वृद्धि के लिए चलाई जा रही है। इसके पीछे यह मकसद यह है कि लोगों को गाँव से रोजगार के सिलसिले में पलायन न करना पड़े।


कैसे काम करती है dr. babasaheb Ambedkar रोजगार योजना

ऐसे युवा जिले की ग्राम पंचायतों में वृद्ध व अधेड़ जो रोजगार न पाने पर प्रदेश में जाने की मेहनत मजदूरी करने के लिए योजना बना रहें है। और उन युवाओं को dr. babasaheb Ambedkar जल्द ही रोजगार प्रोत्साहन योजना से जोड़ने की तैयारी में है। उनको इसके लिए ब्लाक के सम्बन्धित कार्यालय में आवेदन करना होगा।

आवेदकों द्वारा Ambedkar vishesh rojgar yojana में भरे गए आवेदन की जाँच इस योजना का लाभ लेने के लिए होगी। तथा इसमें संबंधित ब्लाक के बीडीओ, एडीओ पंचायत (आइएसबी) व एडीओ पंचायत (एसटी) इसकी जाँच करेगें। इसका साक्षात्कार बीडीओ की अध्यक्षता में ही होगा। तथा इसके बाद ही स्वीकृत ऋण होगा।

Ambedkar rojgar yojana में ट्रैनिंग देकर बनाएंगे हुनरमंद

कोई भी व्यवसाय करने का इरादा अगर किसी को बनाया है, लेकिन कोई जानकारी उसके बारे में नहीं है। तो इससे सम्बन्धित ब्लाक के अफसर को एक ट्रेनर के जरिये ट्रैनिंग दिलाएंगे। तथा सम्बन्धित व्यवसाय के बारे उनको जानकारियाँ देंगे। इसके बाद वह मिले हुए ऋण से व्यवसाय शुरू करेंगे। और गरीब लोगों को व बेरोजगारों को आत्मनिर्भर शासन की महत्वाकाक्षी बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना से बनाएगी। फिर ऋण से मिले उस व्यवसाय को कर सकेंगे। तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी।              

       

Leave a Comment

Index