Aayushman Bharat (PMJAY) योजना क्या है?
वैसे इसका पूरा नाम PMJAY (Pradhan Mantri jan arogya yojna ) है इस में लाभार्थियों को एक कार्ड मिलता है जिसे हम Aayushman card भी कहते है इस कार्ड के द्वारा लाभार्थी देश में कहीं भी और कभी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा सकते हैं l
भारत सरकार द्वारा अपने बजट सन 2018 में Aayushman Bharat (PMJAY) योजना की घोषणा की थी, जिसके दो मुख्य बिंदु है पहला बिंदु है की देश में एक लाख Health & Welness Center को बनाना और दूसरा बिंदु है कि देश में रहने वाले लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को ₹500000 (पाच लाख रूपये ) का स्वास्थ्य बीमा देना यानि की यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और वह हॉस्पिटल में भर्ती है तब वह ₹500000 (पाच लाख रूपये ) तक का इलाज मुफ्त Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के जरिए करा सकता हैl
यहां हम बात करें कि स्वास्थ्य बीमा कवच क्या होता है स्वास्थ्य बीमा कवच एक तरह से बीमा होता है जैसे कि हम अपने LIC का बीमा कराते हैं उसी तरह से स्वास्थ्य बीमा होता है जो खर्च अस्पताल में अपनी बीमारी में होता है उस खर्च को सरकार अपनी तरफ से देती है l
एक बात हमेशा याद रखें कि आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए कहीं भी, किसी भी अस्पताल या डॉक्टर या अन्य किसी को कोई पैसा देने की भी जरूरत नहीं है l
इसके लिए भारत सरकार ने जो लक्ष्य रखा था उसमें यदि हम बात करें कि अभी तक प्राइवेट हॉस्पिटलों की बात करें तो लगभग 487 प्राइवेट हॉस्पिटल आयुष्मान भारत से जुड़े हुए हैं जहां पर आप अपना इलाज ₹500000 (पाच लाख रूपये ) तक का फ्री में करा सकते हैं दूसरी बात करें सरकारी हॉस्पिटल की तो ऐसे ही 473 हॉस्पिटल भारत के अंदर इस योजना के अंतर्गत आ जाते हैं जिसमे भी आप अपना इलाज मुफ्त करा सकते हैं l
हम आपको आगे यह भी बताएंगे कि आप अपने इलाके के हॉस्पिटल का नाम कैसे पता कर सकते हैं कि कौन सा हॉस्पिटल Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के तहत आपको मुफ्त में इलाज दे सकता है….
यदि हम केवल Uttar pradesh की बात करे तो अभी तक कुल कितने व्यक्तियों को Aayushman Bharat (PMJAY) योजना में शामिल है तो इनकी संख्या 62517410 और Golden Card बात करें तो अभी तक Uttar Pradesh में Aayushman Bharat (PMJAY) के अंतर्गत 17791507 कार्ड जारी किये जा चुके हैं और 2873 अस्पतालों को Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के तहत इलाज करने हेतु EMPANELLED कर दिया गया है l
अस्पताल claim की बात करें तो अभी तक लगभग 829713 का claim submit हो चूका है जिसमे से लगभग 90% claim भी settle भी किये जा चुके हैं l
Aayushman Bharat (PMJAY)योजना के तहत अपना Aayushman card कैसे बनवाये ? How do I apply for PMJAY?
Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के तहत Aayushman card बनवाने के लिए सबसे पहले जो बहुत ही जरूरी है कि आपका नाम Aayushman Bharat (PMJAY) योजना की लिस्ट में होना चाहिए जोकि SECC – 2011 की रिपोर्ट द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया था जो गरीबी रेखा से नीचे या गरीब परिवार है उसी डाटा के आधार पर Aayushman card के लिए वही परिवार पात्र हैं जिनका नाम SECC – 2011 लिस्ट में आया हुआ है आप अपना नाम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://mera.pmjay.gov.in )पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं कि नहीं l
Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के अंतर्गत जो कार्ड मिलता है उसको Golden Card भी कहते है l
Aayushman Bharat योजना के तहत अपना नाम कैसे check करें?
- Aayushman Bharat (PMJAY) की ऑफिशियल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in जाए l
- अपना Mobile Number और captcha भरकर Generate OTP पर क्लिक करें l
- अगली स्क्रीन आने पर OTP भरकर Submit बटन पर क्लिक करें l
- अपना प्रदेश व Categary चुने जिस से की आप अपना नाम सर्च करना चाहते है l (हम यहाँ पर नाम दुआर सर्च करना वता रहें हैं )
- इसके बाद आप अपनी सभी जानकरी सही से भरकर search बटन पर क्लिक करें l
- यहाँ पर आपको इसकी जानकारी एक लिस्ट के माध्यम से मिल जाएगी और आप अपनी डिटेल्स के अनुसार family details भी check कर सकते है l
- फिर आप अपने HHD नंबर से किसी भी CSC center (ग्राहक सेवा केंद्र ) पर जाकर अपने Aayushman Bharat (PMJAY) कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है l
Aayushman Bharat (PMJAY) योजना मे पात्र परिवार में क्या किसी अन्य सदस्यों को जोड़ा जा सकता है?
Aayushman Bharat (PMJAY) योजना नीचे लिखे गए संबंधों के लिए Aayushman Bharat (PMJAY) पात्र परिवारों में नए सदस्यों को जोड़ने की अनुमति है-
- माता (Mother)
- पिता (Father)
- पुत्र (Son)
- पुत्री (Daughter)
- बहु (Daughter-in-law)
- पत्नि (Wife)
Aayushman Bharat (PMJAY) योजना कोई नया सदस्य कैसे जोड़ सकता है? How can I add my name in PMJAY ?
परिवार के किसी भी सदस्य को Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के तहत जोड़ने के लिए, परिवार के मौजूदा सदस्यों में से कम से कम सबसे पहले किसी एक को Adhaar Card द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए तभी हम अपने परिवार के किसी अन्य व्यक्तियों को Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के तहत जोड़ा जा सकता है l
Aayushman Bharat (PMJAY) योजना कोई नया सदस्य को जोड़ने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
यदि आपको Aayushman Bharat (PMJAY) योजना में आपने किसी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना है तब आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की बहुत ही आवश्यकता होती है ।
- मौजूदा सदस्य के साथ संबंध स्थापित करने वाला जन्म प्रमाण पत्र या
- मौजूदा सदस्य के साथ संबंध स्थापित करने वाला विवाह प्रमाण पत्र या
- मौजूदा सदस्य के साथ संबंध स्थापित Adoption प्रमाण पत्र
Aayushman Bharat (PMJAY) परिवारों के लिए इन संबंधों को जोड़ने के लिए कुछ अन्य दस्तावेजों को भी स्वीकार किया जा सकता है परंतु यह दस्तावेज केंद्र सरकार या राज्य सरकार या उसके समकक्ष प्राधिकरण द्वारा अनिवार्य रूप से पहचान उद्देश्य से जारी की गई हो तथा उन पर unique verification नंबर होना चाहिए l
ध्यान रहे मौजूदा Aayushman Bharat (PMJAY) पात्र परिवार को सदस्य जोड़ने की अनुमति केवल तभी दी जाती है जब जन्म तिथि/गोद लेने की तारीख/विवाह पंजीकरण की तारीख 01/04/2011 को या उसके बाद हो।
Aayushman Bharat (PMJAY) योजना का लाभ लेने के लिए अस्पताल की लिस्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले Aayushman Bharat (PMJAY) की ऑफिशल वेबसाइट को अपने इंटरनेट ब्राउजर में Open करें (https://pmjay.gov.in).
- Find Hspital tab पर क्लिक करें,
- जो फॉर्म ओपन होगा उसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारियां भरकर और साथ में कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक करें,
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे उसके कुछ समय तक proess होने के बाद आपको आपके हॉस्पिटल की जानकारी मिल जाएगी ।
क्या कोरोना (Covid-19) का इलाज ही Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के अंदर हो सकता है?
जी हां कोरोना का इलाज भी Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के अंतर्गत हो जाता है हम आपको यह बता दें कि जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तभी भारत सरकार ने कोरोना की जांच और इलाज को Aayushman Bharat (PMJAY) योजना में शामिल कर दिया था, कुछ राज्य सरकारों ने कोरोना के इलाज के लिए इस योजना के द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति एबं दबाई के खर्च को पूरा करने तक बढ़ा दिया है, आयुष्मान भारत Aayushman Bharat (PMJAY) योजना के तहत देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों परिवारों को इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलती है यानी के लगभग 50 करोड़ लोग सालाना ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है l
How can I check my PMJAY (Aayushman Bharat) card status?
- यदि आपको अपना आयुष्यमान कार्ड काstatus check करना है तो सबसे पहले आपको भारत की official वेबसाईट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा l
- इसके बाद आपको menu के साथ मे जो 3 लाइन दिखाई देंगी उन पर क्लिक करके जो लिस्ट show होगी उसमे से Village Level SECC data पर क्लिक करना होगा l
- फिर आपके सामने एक नया वेबपेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाईल नंबर भरकर उसको otp के माध्यम से सत्यापित करके अपने आप को लॉगिन करना होगा l
- आप अपना प्रदेश,जिला,ब्लॉक एबं अपने गाँव का नाम चुन कर सर्च पर क्लिक करेंगे जहां पर आपको आपके गाँव के सभी आयुष्मान कार्ड धारक की जानकारी मिल जाएगी l
अपना आयुष्मान कार्ड फ्री में कैसे डाउनलोड करें ? How do I download my Aayushman card for free?
यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपना Aayushman card किस तरह से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन उससे पहले हम आपको यहां बताते चलें कि आप अपना Aayushman card तभी डाउनलोड कर सकते हैं जब आपको आयुष्मान योजना के अंतर्गत आधार कार्ड के द्वारा इनरोलमेंट या KYC हो चुका हो ।
- सबसे पहले आप इसके ऊपर वेबसाइट पर जाएंगे जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है- https://bis.pmjay.gov.in
- इसके बाद आप डाउनलोड आयुष्मान कार्ड पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपका एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आधार कार्ड लिखा हुआ आएगा और वहां पर चेक बॉक्स को चेक करना है और जैसे ही आप आधार कार्ड वाले check box को चेक करेंगे तब नीचे एक लिस्ट खुल जाएगी जहां पर मांगी गई जानकारी आपको भरनी है और साथ में आधार कार्ड नंबर भरना है ।
- और साथ में दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़कर आपको अपना consent भी देना है जो चेक बॉक्स को चेक करके दिया जाएगा ।
- अब आप generate OTP पर क्लिक करेंगे आप और आपके registered आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा जिसको भरने के बाद आप Verify पर क्लिक करेंगे ।
अपना आयुष्मान कार्ड फ्री में कैसे डाउनलोड करें ? How do I download my Aayushman card for free? - Verify पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल नीचे show होने लगेगी और आगे आपको डाउनलोड कार्ड का ऑप्शन भी दिखने लगेगा जहां से आप क्लिक करके आप अपने आयुष्मान कार्ड का PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
highlights of Aayushman Bharat (PMJAY) Scheme | |
Scheme Name | Aayushman Bharat (PMJAY) |
Started by | Honorable Prime Minister shri Narendra modi ji |
Start year | 2018 |
Benificary | Citizen of India |
Mode of Application | Online (through CSC Center or Aayushman Mitra) |
Benifits | Rs. 5 Lac Health Insurance cover |
Help line Number | 14555, 180018004444 |
Mode of Treatment in Hoshpital | Cash Less |
Official Website | https://pmjay.gov.in |