फर्जी लोन ऐप लिस्ट fake loan app list
हम जानते है की अगर किसी व्यक्ति को लोन की ज़रूरत होती है तो बह ब्यक्ति पहले बैँक मै जाता है और बैंक क़ी सारी प्रक्रियाओं का पालन करता है और बैंक की इन सभी प्रक्रियाओं का पालन करने मै हमारा बहुत समय ख़राब हो जाता है इसी समय को बचाने के लिए बहुत से ब्यक्ति online loan app के चककर मै पड़ जाते है प्ले स्टोर पर बहुत सारी online loan app उपलब्ध है जहां से हम कुछ ही समय मै एक अच्छा लोन ले सकते है।
फर्जी लोन ऐप वाले हमारी साथ कैसे फ्रॉड करते है।
लोन लेते समय हम ये भूल जाते है प्ले स्टोर पर कुछ loan app फर्जी भी होती है जिन्हे हम नजर अंदाज कर देत है और ये ही हमारी सबसे बड़ी गलती होती है जी हा दोस्तों हमे ऐसी फर्जी application से दूर रहना चाइये ये हमारी साथ फ्रॉड करती है दिखाती कुछ और है और बताती कुछ और है ये हमे लोन देके हमसे ज्यादा पसे लेती है और अगर इन्हे ज्यादा पैसे ना दे तो ये हमारे फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट मै सरे नंबर ले लेते है और उनपर कॉल कर के परेशान करते है हमारे फ़ोन का सारा डाटा ये चुरालेते है इस लिए हमे ऐसी फर्जी application से साबधान रहना चाहिए।
अब आपके मन मै एक सबाल आ रहा होगा की हमे किस loan application से लोन लेना चाइये और किस application से लोन लेना नहीं चाइये तो इस सबाल का भी जबाप है हमारे पास हम आपको बताएंगे की आप को किस application से लोन लेना चाइये और किस application से लोन नहीं लेना चाहिए।
फर्जी लोन ऐप से क्यों नहीं लेना चाहिए, हमे लोन।
अगर हम बात करे तो प्ले स्टोर पर आज के समय मै बहुत सरे loan app उपलब्ध है जो कुछ ही समय मै मोबाइल से ही loan app इंसटाल करने के बाद kyc कर के लोन प्राप्त कर सकते है जब हमे बहुत ज्यादा पैसो की ज़रूरत होती है तो हम प्ले स्टोर पर एक अच्छी भरोसेमंद लोन ऐप ढूंढ़ते है लेकिन सारी application भरोसेमंद नहीं होती कुछ app फर्जी भी होते है जिनसे हमे साबधान रहना चाहिए ।
फर्जी लोन ऐप्प से कैसे बचे।
आज हम कुछ ऐसे ही फर्जी लोन ऐप (fake loan app ) के बारे मै आपको बताएंगे जिससे बचकर आप आपने आप को फर्जी लोन ऐप (fake loan app ) से बचा सकते है तो दोस्तों कुछ ऐसे ही फर्जी ऐप की सूची हमने निचे दी हुई है जिसे पढ़कर आप भी फर्जी लोन ऐप से बच सकते है इस सूचि को ध्यान से पढ़े ताकि आपको भी फर्जी लोन ऐप (fake loan app ) की जानकारी हो जाए।
फर्जी लोन ऐप लिस्ट fake loan app list
- स्काई लोन (Sky Loan)
फर्जी लोन ऐप लिस्ट fake loan app list रहे सबधान नहीं तो हो सकते बर्बाद और पड़ सकते है बड़ी मुसीबत में - लोन साथी (Loan Sathi)
- ऑरेंज लोन (Orange Loan)
- इजी क्रेडिट (Easy Credit)
- स्टोर लोन (Store Loan)
- मेट्रो फाइनेंस (Metro Finance)
- गोल्ड कैश (Gold Cash)
- रूपी स्मार्ट (Rupee Smart)
- मनी ट्री (Money Tree)
- लोन फॉर्च्यून (Loan Fortune)
- कैश कोल्ला (Cash Cola)
- फास्ट रूपी (Fast Rupee)
- इनकम ओके (Income Okay)
- कैश एडवांस (Cash Advance)
- एजिले लोन ऐप (Angel Loan App)
- रश लोन ऐप (Rush Loan App)
- क्विक लोन ऐप (Quick Loan App)
- क्रेज़ी कैश (Krezy Cash)
- कैश होस्ट (Cash Host)
- मोबाइल कैश (Mobile Cash)
- फ्रेंड लोन (Friend Loan)
- जोजो कैश (Jojo Cash)
- फ़्लैश रूपी (Flash Rupee)
- इनकम लोन (Income Loan)
- लाइव कैश (Live Cash)
- सन कैश (Sun Cash)
- मैजिक मनी (Magic Money
- वॉलेट पई (Wallet Pay)
- कैश होल (Cash Hole)
- ब्राइट कैश (Bright Cash)
- यूनिट कैश (Unit Cash)
- सन्नी लोन (Sunny Loan)
- रॉयल कैश (Royal Cash)
- मार्वेल कैश (Marvel Cash)
- शार्प कॉर्न (Sharp Cash)
- कैश फिश (Cash Fish)
- वॉयस लोन (Voice Loan)
- रूपीक फेंटा (Rupick Fenta)
- रुपीक बज्ज़ (Rupic Buzz)
- मनी पॉकेट (Money Pocket)
- एक्सप्रेस लोन (Express Loan)
- एप्पल कैश (Apple Cash)
- हू कैश (Hoo Cash)
- लोन ड्री (Loan Dream)
- कैंडी कैस (Candy cash)
- कोष ऐप (kosh loan app)
- थूप लोन (Toop loan)
- कैसगैन (Cashgain)
- पॉकेटली (Pocketly)
- लीजेंड रूपी (Legend Rupee)
- पर्सनल लोन ऐप्प (Personal Loan App)
- पायरूपिक इंस्टेंट पर्सनल लोन (Payrupik Instant Personal Loan App)
- लोन टैप (Loan Tap)
- माइ मनी इंस्टेंट लोन ऐप्प (Mymoney Instant Loan App)
- बुइनो लोन्स ऐप्प (Bueno Loan App)
- रुपीरेडी लोन ऐप्प (Rupeeredee loan app)
कुछ ऐसे ही और भी फेक लोन ऐप्प प्ले स्टोर पर अभी भी मौजूद है उन फेक लोन ऐप्प की पहचान करने के तरीके हमने नीचे की और बताए है एक नजर इन पर भी ध्यान दे।
फर्जी लोन ऐप की पहचान कैसे करे।
अब हम आपको बताते है की फेक लोन और रियल लोन ऐप्प की पहचान कैसे करते है तो हमने इनकी पहचान करने के लिए नीचे कुछ तरीके बताए है जिन्हे देख कर आप फेक लोन और रियल लोन ऐप्प का पता आसानी से लगा सकते है।
ऐप्प पर्मिशंन (App Permission)
आप अगर प्ले स्टोर से कोई भी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर मैं उस एप्लीकेशन के बारे मै जानना बहुत जरुरी है उस एप्लीकेशन में नीचे की और एक पर्मिशंन का ऑप्शन मिलेगा याद रखना अगर वो लोन एप्लीकेशन आपसे स्टोरेज और कांटेक्ट नंबर का एक्सेस ले रही है तो आप समझ जाना की वो लोन एप्लीकेशन फेक है।
आधार कार्ड लोन ( Aadhar Card Loan)
ध्यान रखे अगर आपको कोई भी लोन एप्लीकेशन सिर्फ आधार कार्ड से लोन देने का दाबा करती है या आधार कार्ड से लोन देती है तो आप ऐसी लोन एप्लीकेशन से साबधान हो जाये क्यो की एसी लोन ऐप्प आपके आधार कार्ड नंबर से आपका बैंक अकाउंट हेक कर के आपका सारा पैसा निकाल भी सकती है।
एन बी एफ सी रजिस्ट्रेशन ( NBFC Registration)
आप फिर भी अगर सोचते है की आपको बिना बैंक जाये लोन मिल जाये तो आप प्ले स्टोर पर कोई ऐसी एप्लीकेशन देख सकते है जो NBFC Registered हो RBI बैंक के अनुसार आपको वो ही संस्था लोन देगी जो NBFC Registered हो।
इन्हे भी पढ़े..
1.Unsecured Loan क्या है और अनसिक्योर्ड लोन के जोखिम से कैसे बचे।
2. क्रेडिट कार्ड क्या है और क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ होता है।
3. Small Business Loan प्राप्त करने के लिए 12 स्मार्ट टिप्स- Poonawalla Fincorp से करें आवेदन।
4. रिटायरमेंट के बाद एक व्यक्ति Home Loan कैसे प्राप्त कर सकता है।
5. Secured Loan क्या है , इस लोन की विशेषताएं, पात्रता और नुकसान।